जालंधर से
(विशाल )आज एलडिगो ग्रीन रेजीडैन्शियल वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने थाना लांबड़ा की पुलिस को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, पीपीई किटें और ग्लब्ज वितरित किये इस मौके पर थाना लांबड़ा के प्रभारी रमनदीप सिंह ने सोसायटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा लोगो से काह की कि घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।सोसायटी के प्रेजीडेंट डा. वीके खुल्लर, सैक्टरी जेपी सिंह, दलजीत सिंह, संजीव वर्मा व अन्य सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि प्रशासन का साथ दें और कर्फयू के दौरान नियमो का पालन करें, ताकि कोरोना से जारी जंग को जीता जा सके


0 comments: