इटवा तहसील के अंतर्गत ग्राम मद्रहवा में पूना से चल के आये 19 लोगों को कोरेंटीन किया गया जब इसकी खबर सिद्धार्थनगर जिले के पूर्ब अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मोईद को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने लोगों को इटवा एसडीएम को सौंपा बाहर से आये लोगों से जब हमने पूछा तो उनलोगों ने बताया कि वहां पे हम एक सप्ताह से भूखे थे । फिर हम सभी ने अपने घर चले आये । मौलाना अब्दुल मोईद ने बताया कि उनलोगों को घर पर न जाने के बजाय सभी को समझा कर 14 दिन का कोरेंटीन करवाया गया इटवा पहुंचने पर उन लोगों को बिस्कुट और खाने की सामग्री वितरित किया गया जिससे पूरे छेत्र में चर्चा का विषय बना है ।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


0 comments: