thumbnail

कोरोना वायरस से जंग में जदयू महानगर उपाध्यक्ष आएं आगे, सीएम रिलीफ फंड में डालें 21 हजार रुपए गया। पूरे देश में फैले कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आम लोगों से रिलीफ फंड में मदद करने का आह्वान किया जा रहा है। ताकि उक्त पैसों का उपयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज सहित नागरिकों को कोरोना से बचने के लिए बचाव उपकरण भी मुहैया कराया जा सके। सरकारों के इस आह्वान के बाद लोग बढ़-चढ़ कर इस महामारी से लड़ने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ताकि इस महामारी में लोगों की मदद हो सके। इसी क्रम में रविवार को गया महानगर जदयू के उपाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपए की सहयोग राशि जमा की। श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में फैली इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सभी समर्थ लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने भी अपनी ओर से एक छोटी सी राशि सीएम रिलीफ फंड में डाली है, ताकि इससे लोगों को सहायता मुहैया कराई जा सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सीएम रिलीफ फंड में सहायता करने की अपील की है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना वायरस से जंग में जदयू महानगर उपाध्यक्ष आएं आगे, सीएम रिलीफ फंड में डालें 21 हजार रुपए

गया। पूरे देश में फैले कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आम लोगों से रिलीफ फंड में मदद करने का आह्वान किया जा रहा है। ताकि उक्त पैसों का उपयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज सहित नागरिकों को कोरोना से बचने के लिए बचाव उपकरण भी मुहैया कराया जा सके। सरकारों के इस आह्वान के बाद लोग बढ़-चढ़ कर इस महामारी से लड़ने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ताकि इस महामारी में लोगों की मदद हो सके। इसी क्रम में रविवार को गया महानगर जदयू के उपाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपए की सहयोग राशि जमा की। श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में फैली इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सभी समर्थ लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने भी अपनी ओर से एक छोटी सी राशि सीएम रिलीफ फंड में डाली है, ताकि इससे लोगों को सहायता मुहैया कराई जा सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सीएम रिलीफ फंड में सहायता करने की अपील की है।
Read More»

thumbnail

*सांसद विजय मांझी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपये।* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया गया के गया के लोगों और देश के लिए सोच रखने वाले सांसद विजय माँझी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपया, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने की सैलरी दी है गया सांसद विजय माँझी ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये वैश्विक महामारी से उपजे कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सांसद निधि से दिया गया है सांसद माँझी ने कहा कि कोरोना वायरस से देश को बचाने केंद्र और राज्य की सरकारे तमाम कोशिश कर रही है।केन्द्र और बिहार सरकार की मदद के लिए सामाजिक संगठन और सक्षम लोग सामने आए है।आज इस दोर में गया सांसद विजय माँझी ने एक करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में एवं एक महीने की सैलरी सीएम राहत कोष में देने की घोषणा किया गया है।आज पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है।प्रधानमंत्री मोदी की अपील के चलते बरती गई है ऐतिहातन सतर्कता ने जन जागरूक का संचार किया गया है।बिहार और गया कि सजग जनता की जागरूकता का ही परिणाम है इस वक्त महामारी को बनने से रोकने में सफलता मिल रही है।प्रकोप को रोकने में फिलहाल हम सफलता की ओर है लेकिन उसके लिए उठाये गए संख्त कदम के कारण जनता की जरूरतें बढ़ गई है।समूचा देश आज इस महामारी के खिलाफ खड़ा है इस संकट को दूर भगाने में कई दिक्कत भी आ रही है।इस दौर में लोन्गो के समक्ष रोटी और दूसरी जरूरी आवश्यकता की पूर्ति बिना किसी व्यवधान से मिल सके! सांसद ने गया जिला वासियो से हाथ जोड़कर आदर पुर्वक निवेदनकिया और कहा कि लॉक डाउन का पालन करेऔर इस वैश्विक कोरोना वायरस जैसे महामारी से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की बात कहे है विजय मांझी ने!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सांसद विजय मांझी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपये।*
 धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया

गया के  गया के लोगों और  देश के लिए सोच रखने वाले सांसद विजय माँझी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपया, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने की सैलरी दी है गया सांसद विजय माँझी ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये वैश्विक महामारी से उपजे कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सांसद निधि से दिया गया है सांसद माँझी ने कहा कि कोरोना वायरस से देश को बचाने केंद्र और राज्य की सरकारे तमाम कोशिश कर रही है।केन्द्र और बिहार सरकार की मदद के लिए सामाजिक संगठन और सक्षम लोग सामने आए है।आज इस दोर में गया सांसद विजय माँझी ने  एक करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में एवं एक महीने की सैलरी सीएम राहत कोष में देने की घोषणा किया गया है।आज पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है।प्रधानमंत्री मोदी की अपील के चलते बरती गई है ऐतिहातन सतर्कता ने जन जागरूक का संचार किया गया है।बिहार और गया कि सजग जनता की जागरूकता का ही परिणाम है इस वक्त महामारी को बनने से रोकने में सफलता मिल रही है।प्रकोप को रोकने में फिलहाल हम सफलता की ओर है लेकिन उसके लिए उठाये गए संख्त कदम के कारण जनता की जरूरतें बढ़ गई है।समूचा देश आज इस महामारी के खिलाफ खड़ा है इस संकट को दूर भगाने में कई दिक्कत भी आ रही है।इस दौर में लोन्गो के समक्ष रोटी और दूसरी जरूरी आवश्यकता की पूर्ति बिना किसी व्यवधान से मिल सके! सांसद ने गया जिला वासियो से हाथ जोड़कर आदर पुर्वक निवेदनकिया और कहा कि लॉक डाउन का पालन करेऔर इस वैश्विक कोरोना वायरस जैसे महामारी से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की बात कहे है विजय मांझी ने!
Read More»

thumbnail

प्रकाश पर्व पर डीएम सहित सभी लोगों ने जलाया दिया कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता को किया प्रदर्शन। मुज़फ़्फ़रपुर :- कोरोना वाइरस के खिलाफ देश ने जहां दिखाई शानदार एकता,लोगो ने पीएम मोदी के प्रकाश संकल्प के आज 9 मिनट के पर्व को दिया बेहतर अनुभव वाला व विश्वास का रूप।वही मुज़फ़्फ़रपुर जिला में भी इसका उत्साह और कोरोना के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई के इस आह्वान पर साथ दिख रहा है।जिला के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी अपने घर मे दिया जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का समर्थन किया है वही शहर के ही सभी गलियों मुहल्ले में घर घर मे जलाई गई दिया मोमबत्ती और टॉर्च और मोबाइल की फ़्लैश लाइट।देश ने मनाई कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ।भारत ही नही बल्कि दुनिया भर में इसको मिला है बेहतर समर्थन। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रकाश पर्व पर डीएम सहित सभी  लोगों ने जलाया दिया कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता को किया प्रदर्शन।

मुज़फ़्फ़रपुर :- कोरोना वाइरस के खिलाफ देश ने जहां दिखाई शानदार एकता,लोगो ने पीएम मोदी के प्रकाश संकल्प के आज 9 मिनट के पर्व को दिया बेहतर अनुभव वाला व विश्वास का रूप।वही मुज़फ़्फ़रपुर जिला में भी इसका उत्साह और कोरोना के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई के इस आह्वान पर साथ दिख रहा है।जिला के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी अपने घर मे दिया जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का समर्थन किया है वही शहर के ही सभी गलियों मुहल्ले में घर घर मे जलाई गई दिया मोमबत्ती और टॉर्च और मोबाइल की फ़्लैश लाइट।देश ने मनाई कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ।भारत ही नही बल्कि दुनिया भर में इसको मिला है बेहतर समर्थन।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*जिले में 208 मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन* पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर राज्य में घोषित लॉक डाउन की अवधि में जिला प्रशासन द्वारा JSLPS के माध्यम से पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। JSLPS द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों के कुल 231 पंचायत में से 208 जगहों पर मुख्यमंत्री दीदी किचन शुरू किया जा चुका है जहाँ पर आजीविका समूह की दीदी द्वारा प्रतिदिन दो वक्त का भोजन जरूरतंमदों को दिया जा रहा हैI भोजन वितरण के दौरान स्पष्ट रूप से सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान असहाय, निराश्रित, विशिष्ट जनजाति समूह के बीच भोजन कराने का कार्य किया जा रहा हैI उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित पंचायत स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन का जायजा लेने पहुंच रहे हैं तथा ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले का कोई भी निवासी भूखा ना रहे, भूखा ना सोये। जे.एस.एल.पी.एस के डीपीएम श्री जेवियर एक्का के मुताबिक सभी प्रखंडों में प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि का भोजन जरूरतमंदों को आजीविका महिला समूह के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे लॉक डाउन की अवधि तक संचालित किया जाएगाI 06 अप्रैल तक प्रखंडवार संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन की संख्या निम्नांकित है- डुमरिया-10, घाटशिला-18, जमशेदपुर सदर- 39, धालभूमगढ़- 11, बहरागोड़ा- 23, मुसाबनी- 19, पोटका- 34, चाकुलिया- 19, पटमदा- 15, बोड़ाम- 12, गुड़ाबांदा- 8 बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिले में 208 मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन*

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर राज्य में घोषित लॉक डाउन की अवधि में जिला प्रशासन द्वारा JSLPS के माध्यम से पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। JSLPS द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों के कुल 231 पंचायत में से 208 जगहों पर मुख्यमंत्री दीदी किचन शुरू किया जा चुका है जहाँ पर आजीविका समूह की दीदी द्वारा प्रतिदिन दो वक्त का भोजन जरूरतंमदों को दिया जा रहा हैI भोजन वितरण के दौरान स्पष्ट रूप से सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान असहाय, निराश्रित, विशिष्ट जनजाति समूह के बीच भोजन कराने का कार्य किया जा रहा हैI उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित पंचायत स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन का जायजा लेने पहुंच रहे हैं तथा ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले का कोई भी निवासी भूखा ना रहे, भूखा ना सोये। जे.एस.एल.पी.एस के डीपीएम श्री जेवियर एक्का के मुताबिक सभी प्रखंडों में प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि का भोजन जरूरतमंदों को आजीविका महिला समूह के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे लॉक डाउन की अवधि तक संचालित किया जाएगाI

06 अप्रैल तक प्रखंडवार संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन की संख्या निम्नांकित है-

डुमरिया-10, घाटशिला-18, जमशेदपुर सदर- 39, धालभूमगढ़- 11, बहरागोड़ा- 23, मुसाबनी- 19, पोटका- 34, चाकुलिया- 19, पटमदा- 15, बोड़ाम- 12, गुड़ाबांदा- 8

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा दीप जलाने के आवाहन के समर्थन में गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने परिवार के साथ दीप जलाए गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 5 अप्रैल 2020 को भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार 9:00 बजे रात्रि 9:00 मिनट तक जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने आवास पर दीप जलाकर खुशियां जाहिर की और कोरोना रूपी अंधकार को दूर करने का संकल्प लिया श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज जिस तरह से पूरी दुनिया कोरोना रूपी अंधकार से ढक गई है आज उसे उजाला की आवश्यकता है यह उजाला खुशियां लेकर आएगा दीपक की रोशनी से क्रोना रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है आज जो सारा विश्व में इससे त्रस्त है इसे मिटाने का हम सभी जिले वासियों वह बिहार वासियों प्रण करते हैं कि हम अपने अपने घरों में रहेंगे बिना काम के बाहर न निकलेंगे साथ ही डिस्टेंसिंग बनाकर रहेंगे वही राजद के महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ़ नेताजी अरुण यादव ने कहा कि यह जो प्रधानमंत्री जी का कदम है बहुत ही सराहनीय है मैं उनकी प्रशंसा करूं तो बहुत कम है नेताजी अरुण यादव ने कहा कि आज जो हमारा भारत खतरे से मंडरा रहा है उसे बचाने के लिए हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं और इस संकल्प में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा दीप जलाने के आवाहन के समर्थन में गया जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह ने अपने  परिवार के साथ दीप जलाए

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 5 अप्रैल 2020 को भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार 9:00 बजे रात्रि 9:00 मिनट तक जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने आवास पर दीप जलाकर खुशियां जाहिर की और कोरोना रूपी अंधकार को दूर करने का संकल्प लिया श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज जिस तरह से पूरी दुनिया  कोरोना रूपी अंधकार से ढक गई है आज उसे उजाला की आवश्यकता है यह उजाला खुशियां लेकर आएगा दीपक की रोशनी से क्रोना रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है आज जो सारा विश्व में इससे त्रस्त है इसे मिटाने का हम सभी जिले वासियों वह बिहार वासियों प्रण करते हैं कि हम अपने अपने घरों में रहेंगे बिना काम के बाहर न निकलेंगे साथ ही डिस्टेंसिंग बनाकर रहेंगे वही राजद के महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ़ नेताजी अरुण यादव ने कहा कि यह जो प्रधानमंत्री जी का कदम है बहुत ही सराहनीय है मैं उनकी प्रशंसा करूं तो बहुत कम है नेताजी अरुण यादव ने कहा कि आज जो हमारा भारत खतरे से मंडरा रहा है उसे बचाने के लिए हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं और इस संकल्प में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है


Read More»

thumbnail

*गया। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ने जरूरत मंदो के बीच बटा राशन ।* गया युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने कोंच प्रखंड के साहगंज गाँवएबं आजाद बीघा दलित टोला में जाकर गरीब,आशय तथा जो आनाज के लिये तरश रहें थे।श्री शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए उनके घरों में जाकर लगभग 80 परिवारों को पांच दिनों का सूखा राशन मुहैया कराया राशन में चावल, आटा, आलू,तेल सभी में नामक और साबुन आदि का वितरण किया। श्री शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं उसको हराने का एक मात्र उपाय है।उन्होंने गया वासियों से अपील भी की है कि सभी को लॉक डॉन का पालन करें एवं कहीं पर कोई व्यक्ति भूखा रहे तो हमें इन्फॉर्म करें या हमारे नंबर पर संपर्क कर हमें बताएं।आनाज लेने के क्रम में गरीब आशय लोगों में उनके प्रति उत्साह दिख रही थी और सभी को दिल से आशीर्वाद दिया ।उक्त मौके पर युवा जदयू के उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दसरथ दास समाजसेवी प्रिंस कुमार, संजय कुमार सिंह एबं केर पंचायत के महिला सरपंच एबम स्थानिय वार्ड सदस्य, एवमं पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ने जरूरत मंदो के बीच बटा राशन ।*                                        गया युवा जदयू  के  जिलाध्यक्ष  कमलेश कुमार शर्मा  ने कोंच प्रखंड के साहगंज  गाँवएबं आजाद बीघा दलित टोला में जाकर गरीब,आशय तथा जो आनाज के लिये तरश रहें थे।श्री शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए  उनके घरों में जाकर लगभग 80 परिवारों को पांच दिनों  का सूखा राशन मुहैया कराया राशन में चावल, आटा, आलू,तेल सभी में नामक और साबुन आदि का वितरण किया। श्री शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं उसको हराने का एक मात्र उपाय है।उन्होंने गया वासियों से अपील भी की है कि सभी को लॉक डॉन का पालन करें एवं कहीं पर कोई व्यक्ति भूखा रहे तो हमें इन्फॉर्म करें या हमारे नंबर पर संपर्क कर हमें बताएं।आनाज लेने के क्रम में गरीब आशय लोगों में उनके प्रति उत्साह दिख रही थी और सभी को दिल से आशीर्वाद दिया ।उक्त मौके पर युवा जदयू  के उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दसरथ दास समाजसेवी प्रिंस कुमार, संजय कुमार सिंह एबं केर पंचायत के महिला सरपंच एबम  स्थानिय वार्ड सदस्य, एवमं पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चेतावनी, क्वॉरेंटाइन में उपद्रव करनेवाले जायेगें जेल सोशल साईट के दुरुपयोग करने वाले भी जेल जाने के लिए रहें तैयार पटना (बिहार) : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन के पालन को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपील कर रहे हैं ।गौरतलब है कि लोग उनकी बात मान भी रहे हैं ।जो लोग प्यार से सलाह नहीं मान रहे हैं,उनके साथ सख्ती से पेश आने का संकेत भी उन्होंने दे दिया है ।5 मार्च को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने क्वारेंटाइन में उपद्रव करने वाले को साफ चेतावनी दी है और कहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में तमाशा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा ।डीडीपी ने कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।डीजीपी ने क्वारेंटाइन सेंटर में उपद्रव करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,उन्हें जेल भेजा जाएगा ।डीजीपी ने कहा कि सिवान में 4 मार्च को क्वारंटाइन सेंटर में उपद्रव की बात सामने आई थी ।हालांकि वह कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन जिन लोगों ने भी हंगामा किया है उन पर केस दर्ज कर लिया गया है ।क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होते ही उन सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा ।सूबे के सभी डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मीडिया से बातचीत करने के क्रम में गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जो लोग भी उपद्रव करेंगे, आईपीसी की धारा के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत,उनपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पांच मिलियन से ज्यादा लोग डीजीपी को देख रहे हैं और उनके संदेशों को सून रहे हैं ।उनकी अपील पर लोग अमल करने का आश्वासन भी दे रहे हैं । लेकिन कई जगहों से कुछ मनचलों द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन की खबरें भी,तेजी से आ रही हैं ।डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए,कठोर एक्शन लेने की चेतावनी दे दी है ।वैसे भी डीजीपी पहले प्यार से समझाते हैं और उसके बाद ही सख्ती दिखाते हैं ।इसी कड़ी में डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले और बिना सत्यापित किये बेबसाईट और अन्य जरिये से खबर चलाने वालों को भी डीजीपी ने अपने निशाने पर लिया और कहा कि बिना आधिकारिक पुष्टि और जानकारी के कोई भी ऐसी सूचना का प्रसारण नहीं करें,जिसमें सत्यता नहीं हो ।अफवाह तो बिल्कुल नहीं फैलाएं ।जो लोग ऐसा कर रहे हैं,उन्हें भी कानून के चाबुक लगेंगे ।ऐसे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज करते हुए,उन्हें जेल भेजा जाएगा ।समय और परिस्थिति, गलत संवाद प्रेषण और अफवाह फैलाने का नहीं है ।लोग पुलिस और प्रशासन की मदद करें ।गलत खबर दिखा और लिखकर,वे खुद से अपने जेल यात्रा की पटकथा नहीं लिखें ।सोशल साईट का इस्तेमाल सही दिशा और ऊर्जावान कार्यों में करें ।डीजीपी ने साफ कर दिया है कि सोशल साईट पर किसी भी तरह से आपसी भाईचारा,प्रेम,सौहार्द्र और मिल्लत को तोड़ने वाले संवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।ऐसे तत्वों की असली जगह सिर्फ जेल होगी । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चेतावनी, क्वॉरेंटाइन में उपद्रव करनेवाले जायेगें जेल

सोशल साईट के दुरुपयोग करने वाले भी जेल जाने के लिए रहें तैयार

पटना (बिहार) : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन के पालन को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपील कर रहे हैं ।गौरतलब है कि लोग उनकी बात मान भी रहे हैं ।जो लोग प्यार से सलाह नहीं मान रहे हैं,उनके साथ सख्ती से पेश आने का संकेत भी उन्होंने दे दिया है ।5 मार्च को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने क्वारेंटाइन में उपद्रव करने वाले को साफ चेतावनी दी है और कहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में तमाशा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा ।डीडीपी ने कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।डीजीपी ने क्वारेंटाइन सेंटर में उपद्रव करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,उन्हें जेल भेजा जाएगा ।डीजीपी ने कहा कि सिवान में 4 मार्च को क्वारंटाइन सेंटर में उपद्रव की बात सामने आई थी ।हालांकि वह कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन जिन लोगों ने भी हंगामा किया है उन पर केस दर्ज कर लिया गया है ।क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होते ही उन सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा ।सूबे के सभी डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मीडिया से बातचीत करने के क्रम में गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जो लोग भी उपद्रव करेंगे, आईपीसी की धारा के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत,उनपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पांच मिलियन से ज्यादा लोग डीजीपी को देख रहे हैं और उनके संदेशों को सून रहे हैं ।उनकी अपील पर लोग अमल करने का आश्वासन भी दे रहे हैं । लेकिन कई जगहों से कुछ मनचलों द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन की खबरें भी,तेजी से आ रही हैं ।डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए,कठोर एक्शन लेने की चेतावनी दे दी है ।वैसे भी डीजीपी पहले प्यार से समझाते हैं और उसके बाद ही सख्ती दिखाते हैं ।इसी कड़ी में डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले और बिना सत्यापित किये बेबसाईट और अन्य जरिये से खबर चलाने वालों को भी डीजीपी ने अपने निशाने पर लिया और कहा कि बिना आधिकारिक पुष्टि और जानकारी के कोई भी ऐसी सूचना का प्रसारण नहीं करें,जिसमें सत्यता नहीं हो ।अफवाह तो बिल्कुल नहीं फैलाएं ।जो लोग ऐसा कर रहे हैं,उन्हें भी कानून के चाबुक लगेंगे ।ऐसे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज करते हुए,उन्हें जेल भेजा जाएगा ।समय और परिस्थिति, गलत संवाद प्रेषण और अफवाह फैलाने का नहीं है ।लोग पुलिस और प्रशासन की मदद करें ।गलत खबर दिखा और लिखकर,वे खुद से अपने जेल यात्रा की पटकथा नहीं लिखें ।सोशल साईट का इस्तेमाल सही दिशा और ऊर्जावान कार्यों में करें ।डीजीपी ने साफ कर दिया है कि सोशल साईट पर किसी भी तरह से आपसी भाईचारा,प्रेम,सौहार्द्र और मिल्लत को तोड़ने वाले संवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।ऐसे तत्वों की असली जगह सिर्फ जेल होगी ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे 2020 में,बिहार के डीजीपी ने हासिल किया प्रमुख स्थान देश के चार हजार आईपीएस में से,फेम इंडिया मैगजीन के सर्वे में,निकाले गए हैं 25 नगीने पटना (बिहार) : फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के सर्वे में, देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का जो अपने उत्कृष्ट कार्यों और बेहतरीन प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने,समाज में शांति,मिल्लत और सोहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ।"उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020" का यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,जज्बा, जागरूकता,कानून व्यवस्था, जनता से जुड़ाव, प्रभाव,छवि और कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर किया गया है ।वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारियों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था ।सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया ।25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे " 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020" कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है-- प्रभावशाली--अरविंद कुमार , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच) असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच) अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच) शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच) आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच) चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच ) विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच) क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच) दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच) शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच) योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब (1987 बैच) बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच) शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच) जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच) कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच) सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच) कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच) प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड (1990 बैच) कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच) जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1991 बैच) कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच) लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच) ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1992 बैच) सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच। ये सारे नगीने,बेहद गम्भीर विचार-विमर्श,बहस और उल्लेखित मानदंडों की कसौटी पर कसकर निकाले गए हैं ।बिहार डीजीपी 1987 बैच के आईपीएस पदाधिकारी हैं ।ये जिस समय बेगूसराय के एसपी थे,उस समय अपराधियों के बीच इनका खौफ यमराज की तरह का था ।हालिया वर्षों में शराबबन्दी के लिए इनके जागरूकता अभियान और बड़ी शख्ती ने इनके कार्यशैली के महात्म्य को आसमानी फलक दिया ।बतौर डीजीपी इनके कार्य करने की शैली बेहद भिन्य रही है ।इन्होंने,एकतरफ जहाँ पुलिस सिस्टम में भारी बदलाव किए हैं,वहीँ दूसरी तरफ पुलिस को आमलोगों के साथ जुड़ने और शालीनता से पेश आने की नई परिपाटी की शुरुआत की है ।इन्होंने पुलिस वालों का सीधा, सेवक बताया है ।पुलिस वालों पर कई बड़ी कारवाई कर के,इन्होंने पारदर्शिता और पूर्वाग्रह से मुक्त होकर,राज्य और जनता हित में पुलिस की ड्यूटी को स्थापित किया है । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे  2020 में,बिहार के डीजीपी ने हासिल किया प्रमुख स्थान

देश के चार हजार आईपीएस में से,फेम इंडिया मैगजीन के सर्वे में,निकाले गए हैं 25 नगीने


पटना (बिहार) : फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के सर्वे में, देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का जो अपने उत्कृष्ट कार्यों और बेहतरीन प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने,समाज में शांति,मिल्लत और सोहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ।"उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020" का यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,जज्बा, जागरूकता,कानून व्यवस्था, जनता से जुड़ाव, प्रभाव,छवि और कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर किया गया है ।वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारियों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था ।सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया ।25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे " 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020" कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है--
प्रभावशाली--अरविंद कुमार  , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच)
असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच)
अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच)
शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच)
आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच)
चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच )
विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच)
क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच)
दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच)
शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच)
योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब  (1987 बैच)
बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच)
शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच)
जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच)
कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच)
सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच)
कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच)
प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड  (1990 बैच)
कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच)
जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश  (1991 बैच)
कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच)
लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच)
ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश  (1992 बैच)
सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच।
ये सारे नगीने,बेहद गम्भीर विचार-विमर्श,बहस और उल्लेखित मानदंडों की कसौटी पर कसकर निकाले गए हैं ।बिहार डीजीपी 1987 बैच के आईपीएस पदाधिकारी हैं ।ये जिस समय बेगूसराय के एसपी थे,उस समय अपराधियों के बीच इनका खौफ यमराज की तरह का था ।हालिया वर्षों में शराबबन्दी के लिए इनके जागरूकता अभियान और बड़ी शख्ती ने इनके कार्यशैली के महात्म्य को आसमानी फलक दिया ।बतौर डीजीपी इनके कार्य करने की शैली बेहद भिन्य रही है ।इन्होंने,एकतरफ जहाँ पुलिस सिस्टम में भारी बदलाव किए हैं,वहीँ दूसरी तरफ पुलिस को आमलोगों के साथ जुड़ने और शालीनता से पेश आने की नई परिपाटी की शुरुआत की है ।इन्होंने पुलिस वालों का सीधा, सेवक बताया है ।पुलिस वालों पर कई बड़ी कारवाई कर के,इन्होंने पारदर्शिता और पूर्वाग्रह से मुक्त होकर,राज्य और जनता हित में पुलिस की ड्यूटी को स्थापित किया है ।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा दीप जलाने के आवाहन के समर्थन में गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने परिवार के साथ दीप जलाए गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 5 अप्रैल 2020 को भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार 9:00 बजे रात्रि 9:00 मिनट तक जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने आवास पर दीप जलाकर खुशियां जाहिर की और कोरोना रूपी अंधकार को दूर करने का संकल्प लिया श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज जिस तरह से पूरी दुनिया कोरोना रूपी अंधकार से ढक गई है आज उसे उजाला की आवश्यकता है यह उजाला खुशियां लेकर आएगा दीपक की रोशनी से क्रोना रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है आज जो सारा विश्व में इससे त्रस्त है इसे मिटाने का हम सभी जिले वासियों वह बिहार वासियों प्रण करते हैं कि हम अपने अपने घरों में रहेंगे बिना काम के बाहर न निकलेंगे साथ ही डिस्टेंसिंग बनाकर रहेंगे वही राजद के महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ़ नेताजी अरुण यादव ने कहा कि यह जो प्रधानमंत्री जी का कदम है बहुत ही सराहनीय है मैं उनकी प्रशंसा करूं तो बहुत कम है नेताजी अरुण यादव ने कहा कि आज जो हमारा भारत खतरे से मंडरा रहा है उसे बचाने के लिए हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं और इस संकल्प में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा दीप जलाने के आवाहन के समर्थन में गया जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह ने अपने  परिवार के साथ दीप जलाए

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 5 अप्रैल 2020 को भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार 9:00 बजे रात्रि 9:00 मिनट तक जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने आवास पर दीप जलाकर खुशियां जाहिर की और कोरोना रूपी अंधकार को दूर करने का संकल्प लिया श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज जिस तरह से पूरी दुनिया  कोरोना रूपी अंधकार से ढक गई है आज उसे उजाला की आवश्यकता है यह उजाला खुशियां लेकर आएगा दीपक की रोशनी से क्रोना रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है आज जो सारा विश्व में इससे त्रस्त है इसे मिटाने का हम सभी जिले वासियों वह बिहार वासियों प्रण करते हैं कि हम अपने अपने घरों में रहेंगे बिना काम के बाहर न निकलेंगे साथ ही डिस्टेंसिंग बनाकर रहेंगे वही राजद के महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ़ नेताजी अरुण यादव ने कहा कि यह जो प्रधानमंत्री जी का कदम है बहुत ही सराहनीय है मैं उनकी प्रशंसा करूं तो बहुत कम है नेताजी अरुण यादव ने कहा कि आज जो हमारा भारत खतरे से मंडरा रहा है उसे बचाने के लिए हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं और इस संकल्प में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है


Read More»

thumbnail

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राहुल कुमार एवं जावेद कुमार ने शहरवासियों से की अपील-- रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा शेखपुरा जिला वासियों एवं बिहार वासियों से अपील राहुल कुमार ने बताया है कि इस आपदा के घड़ी में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहने की सलाह दी लोगों ने परिवार के लोगों से बाहर से आए हुए लोगों की सूचना पर प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की ताकि ऐसे प्रशासन ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की जांच करा सकें। इस विकट के घड़ी में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री साथ रहकर सहयोग करें 5 अप्रैल दिन रविवार रात नों बजे से 9 मिनट तक सभी लोग अपने अपने घरों में लाइट बंद कर दीपक,मोमबत्ती, मोबाइल जला कर अपनी एकजुटता प्रर्दशित कर इस वैश्विक महामारी से बच सकें गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर हम लोग साथ सभी को महामारी को झेलना पड़ेगा एक साथ रहकर कोरोना वायरस भगाना है देश को बचाना है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राहुल कुमार एवं जावेद कुमार ने शहरवासियों से की अपील--

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला वासियों एवं बिहार वासियों से अपील राहुल कुमार ने बताया है कि इस आपदा के घड़ी में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहने की सलाह दी लोगों ने परिवार के लोगों से बाहर से आए हुए लोगों की सूचना पर प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की ताकि ऐसे प्रशासन ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की जांच करा सकें। इस विकट के घड़ी में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री साथ रहकर सहयोग करें 5 अप्रैल दिन रविवार रात नों बजे से 9 मिनट तक सभी लोग अपने अपने घरों में लाइट बंद कर दीपक,मोमबत्ती, मोबाइल जला कर अपनी एकजुटता प्रर्दशित कर इस वैश्विक महामारी से बच  सकें गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर हम लोग साथ सभी को महामारी को झेलना पड़ेगा एक साथ रहकर कोरोना वायरस भगाना है देश को बचाना है।
Read More»

thumbnail

*प्रधानमंत्री का करोना लोकडाउन में एक बडा फैसला* गया पुरे भारत में में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक फिर देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के नौ दिन हो गए और देश में अनुशासन दिखा है देश में सामूहिकता नजर आ रही है। प्रशासन ने हालात को अच्छे से संभाला है।प्रधानमंत्री ने अपने विडियो संदेश में लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दिया , टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइटें 9 मिनट तक जरूर जलाएं। *आइए जानते हैं मोदी के भाषण की बड़ी बातें..* 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है।इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। *5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है* प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। देशवासियों को महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा कि हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं। कोई अकेला नहीं, गलियों या मोहल्लों में इकट्ठा नहीं होना है प्रधानमंत्री ने कहा किहम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं। कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प करें। साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में ,गलियों में या मोहल्लों में नहीं जाना है। अपने घर के दरवाजे या बलाकनी से ही इसे करना है। *5 अप्रैल रविवार को मां भारती को करिए याद* प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात में अकेले बैठकर मां भारती को याद करिए, ये हमें संकट की इस घड़ी से लड़ने की ताकत दे और जीतने का आत्मविश्वास भी,हमारे यहां कहा गया है कि हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाएं।सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी है प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। किसी भी हालत में सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।प्रधानमंत्री ने किया देश को विजयी बनाने का आह्वान सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी नहीं लांघना नहीं है। आइए साथ आकर, साथ मिलकर कोरोना को हराएं ! *भारत को विजयी बनाएं।* लॉकडाउन में देशवासियों ने दिया सेवा भाव का परिचय प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशावासियों के सेवा भाव की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देशवासी लॉकडाउन के 9 दिन हो गए हैं आपलोगों ने जिस तरह सेवा भाव का परिचय दिया है। *शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर स्थिति को अच्छे ढंग से संभाला है।* *जनता कर्फ्यू और थाली बजाना मिसाल बनगया है* जनता कर्फ्यू और थाली बजाना लोगों के लिए मिसाल बन गया है उन्होंने 22 मार्च रविवार को दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वह भी आज कई देशों के लिए मिसाल बन गया है जनता कर्फ्यू, या थाली बजाने का कार्यक्रम हो, इन्होंने इसकी सामूहिक शक्ति का असहास कराया। इससे पता चला कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है।लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आती हैप्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में देश की और आप सभी की ये सामूहिकता नजर आ रही है आज जब देश करोड़ों लोग घरों में है, तो किसी को लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा। ये सवाल भी मन में आते होंगे कि कितने दिन और रुकना पड़ेगा। हम अपने घरों में जरूर हैं लेकिन हममे से कोई भी अकेला नहीं है।130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। समय समय पर देशवासियों की इस सामूहिक शक्ति कि विराटता और इसकी दिव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है। *बड़ी लड़ाई हमें लक्ष्य देता है* प्रधानमंत्री ने कहा कि देश जब इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो बार-बार जनता रूपी विराट शक्ति का साक्षात्

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रधानमंत्री का करोना लोकडाउन में एक बडा फैसला*

गया पुरे भारत में में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक फिर देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के नौ दिन हो गए और देश में अनुशासन दिखा है देश में सामूहिकता नजर आ रही है। प्रशासन ने हालात को अच्छे से संभाला है।प्रधानमंत्री ने अपने विडियो संदेश में लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दिया , टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइटें 9 मिनट तक जरूर जलाएं।
*आइए जानते हैं मोदी के भाषण की बड़ी बातें..*
5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है।इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।
*5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है* प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। देशवासियों को महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट
 के लिए मोमबत्ती, दीया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक
 दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा कि हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं।
कोई अकेला नहीं, गलियों या मोहल्लों में इकट्ठा नहीं होना है प्रधानमंत्री ने कहा किहम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं। कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ
कृतसंकल्प करें। साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में ,गलियों में
या मोहल्लों में नहीं जाना है। अपने घर के दरवाजे या  बलाकनी से ही इसे करना है।
*5 अप्रैल रविवार को मां भारती को करिए याद*
प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात में अकेले बैठकर मां भारती को याद करिए, ये हमें संकट की इस घड़ी से लड़ने की ताकत दे और जीतने का
आत्मविश्वास भी,हमारे यहां कहा गया है कि हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है। दुनिया में ऐसा कुछ भी
नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाएं।सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी है प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। किसी भी हालत में सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।प्रधानमंत्री ने किया देश को विजयी बनाने का आह्वान सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी नहीं लांघना नहीं है। आइए साथ आकर, साथ मिलकर कोरोना को हराएं !
*भारत को विजयी बनाएं।*
लॉकडाउन में देशवासियों ने दिया सेवा भाव का परिचय प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशावासियों के सेवा भाव की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देशवासी लॉकडाउन के 9 दिन हो गए हैं आपलोगों ने जिस
तरह सेवा भाव का परिचय दिया है। *शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर स्थिति को अच्छे ढंग से संभाला है।*
*जनता कर्फ्यू और थाली बजाना मिसाल बनगया है* जनता कर्फ्यू और थाली बजाना लोगों के लिए मिसाल बन गया है उन्होंने 22 मार्च रविवार को दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वह भी आज  कई देशों के लिए मिसाल बन गया है जनता कर्फ्यू, या थाली बजाने का कार्यक्रम हो, इन्होंने इसकी सामूहिक शक्ति का असहास कराया। इससे पता चला कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है।लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आती हैप्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में देश की और आप सभी की ये सामूहिकता
नजर आ रही है आज जब देश करोड़ों लोग घरों में है, तो किसी को  लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा। ये सवाल भी मन में आते होंगे कि कितने दिन और रुकना पड़ेगा। हम अपने घरों में जरूर हैं लेकिन हममे से कोई भी अकेला नहीं है।130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। समय समय पर देशवासियों की इस सामूहिक शक्ति कि विराटता और इसकी दिव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है।
*बड़ी लड़ाई हमें लक्ष्य देता है* प्रधानमंत्री ने कहा कि देश जब इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो बार-बार जनता रूपी विराट शक्ति का साक्षात्
Read More»

thumbnail

*जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए भोजन सामग्री का गया जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया जा रहा हैै * . *आज फिर 150* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया जिला प्रशाशन के कार्य बहुत साहर्निये हो हो रही हैै ट्रस्ट द्वारा और लोगों द्वारा दिया गया भोजन सामग्री सही जगह जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैै . गया जिला अधिकारी पूरे गया वासियों के लिए 24 घंटा एक्टिव है उनको धन्यवाद देता हू .कोरोना वाइरस के महामारी से पूरे भारत मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दीया जिससे बहुत लोग को खाने का दिक्कत हो रही हैै *जिससे गया जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए भोजन सामग्री का गया जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया जा रहा हैै * . *आज फिर 150 पेकेट तैयार कर के जिला एलेक्शन अधिकारी श्री मथुरा वैराईक को दीया गया* ताकि सही जगहों पर जरूरतमंद लोगों को दीया जा सके,आज उनके द्वारा ऊरैल और टिकाबिघा के मांझी टोला मे वितरण किए , अभी तक ट्रस्ट और कल्याण परिवार द्वारा 350 पेकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंच गयी हैै! जिसमें सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के दान दाता हैं Bhikkhuni Thiện Ý Bhikkhuni Blue Lotus Dr Hy Phung Ngo , Dang Thi Hao ( pd Tu Tam ), Hung Quy Nguyên Thanh’s family Phuong Tanh Quang Phuoc Hương Le And Vietnamese - American Buddhist Community कल्याण परिवार . जिसमें खाद्य सामग्री चावल 5,kg,नमक 1kg आलू 1kg,दाल 1kg ,सरसों तेल 1kg,मास्क 1pic,साबुन 1pic,बिस्किट 1packet,चोकोलेट दस झोला एक, इस कार्य मे . *सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण*.अजय कल्याण , मुरारी सिंह चंद्रवंशी ,जेणीमीतभ स्कूल के सचिव आनन्द विक्रम, विजय कल्याण , विकाश कल्याण , बबन चंद्रवंशी,जय परीक्षित कल्याण .राहुल कल्याण ,चक्रधर सिंह अनुराग कुमार ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया  के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए  भोजन सामग्री का गया  जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया  जा रहा हैै * .  *आज फिर 150*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया जिला प्रशाशन के कार्य बहुत साहर्निये हो हो रही हैै ट्रस्ट द्वारा और लोगों द्वारा दिया गया भोजन सामग्री सही जगह जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैै . गया जिला अधिकारी पूरे गया वासियों  के लिए 24 घंटा एक्टिव है  उनको धन्यवाद देता हू .कोरोना वाइरस के महामारी से पूरे भारत मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दीया जिससे बहुत लोग को खाने का दिक्कत हो रही हैै *जिससे गया जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया  के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए  भोजन सामग्री का गया  जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया  जा रहा हैै * .  *आज फिर 150   पेकेट तैयार कर के जिला एलेक्शन  अधिकारी श्री मथुरा वैराईक    को दीया गया* ताकि सही जगहों पर जरूरतमंद लोगों को दीया जा सके,आज उनके द्वारा ऊरैल और टिकाबिघा के मांझी टोला मे वितरण किए , अभी तक ट्रस्ट और कल्याण परिवार द्वारा 350 पेकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंच गयी हैै!
जिसमें सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के दान दाता  हैं Bhikkhuni Thiện Ý
Bhikkhuni Blue Lotus
 Dr Hy Phung Ngo ,
Dang Thi Hao ( pd Tu Tam ), Hung Quy
Nguyên Thanh’s family
Phuong Tanh
 Quang Phuoc
Hương Le
And Vietnamese - American Buddhist Community
कल्याण परिवार .
जिसमें खाद्य सामग्री
चावल  5,kg,नमक  1kg आलू  1kg,दाल  1kg ,सरसों तेल  1kg,मास्क 1pic,साबुन  1pic,बिस्किट 1packet,चोकोलेट दस
झोला एक, इस कार्य मे .  *सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण*.अजय कल्याण , मुरारी सिंह चंद्रवंशी ,जेणीमीतभ स्कूल के सचिव आनन्द विक्रम, विजय कल्याण , विकाश कल्याण , बबन चंद्रवंशी,जय परीक्षित  कल्याण .राहुल कल्याण ,चक्रधर सिंह अनुराग कुमार ।
Read More»

thumbnail

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी गायघाट को तात्कालिक प्रभाव से किया गया निलंबित । खाद्दान्न वितरण मे लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जिलाधिकारी खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले बख्शे नही जाएंगे-डीएम मुज़फ़्फ़रपुर गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं लाभुकों से मार्च 2020 के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के संबंध में बड़ी संख्या में प्राप्त शिकायत के आलोक में जिलाधिलारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला स्तर से पदाधिकारियों के टीम गठित कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करवाई गई थी ।गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्राप्त जांच प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बड़ी संख्या में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता बरती गई एवं निर्धारित दर से अधिक मूल्य भी लिया गया एवं मार्च 2020 के खाद्यान्न की कालाबाजारी भी की गई ।इसे स्पष्ट होता है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारीप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गायघाट श्री जयप्रकाश मौर्य तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारु मिथिलेश कुमार झा द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के भंडार का सत्यापन एवं खाद्दानों में वितरण पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा गया ।इस तरह दोनों ही प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण में घोर लापरवाही बरती गई। साथ ही उनकी संलिप्तता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई है। वही औराई प्रखंड में आधार सीडिंग आरसी -01 77.99 एवं RC-02 में 64.02 प्रतिशत है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। फरवरी माह में के अंतिम सप्ताह में जिलाधिकारी द्वारा औराई प्रखंड के भ्रमण के क्रम में सैकड़ों लाभुकों के द्वारा इस आशय की शिकायत भी की गई थी कि हजारों राशन कार्ड बिना किसी कारण के रद्द कर दिए गए है।इस संबंध में संबंधित प्रखंड आपूर्ति अधिकारी को इस समस्या के निराकरण करने का निर्देश दिया गया था। परंतु उनके द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई ।वही पारू प्रखंड में आधार सीडिंग आर सी 01 -82.66एवं RC-02. 69.32 प्रतिशत है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। अतः उक्त दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा कार्य एवं अनुश्रवण में घोर लापरवाही एवं अनियमितता में संलिप्त होने के कारण सरकारी सेवक वर्गीकरण एवं अपील नियमावली 2005 के नियम 9 (1)(क) के तहत तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के अवधि में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी औराई -सह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारीका गायघाट का मुख्यालय अनुमंडल पूर्वी में होगा वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू का मुख्यालय अनुमंडल पश्चिमी में होगा। दोनों ही अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इनके विरुद्ध एक सप्ताह में प्रपत्र क गठित करते हुए जिला आपूर्ति प्रशाखा मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू एवं  प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी गायघाट को तात्कालिक प्रभाव से किया गया निलंबित ।

    खाद्दान्न वितरण मे लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जिलाधिकारी   खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले बख्शे नही जाएंगे-डीएम

मुज़फ़्फ़रपुर  गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं लाभुकों से मार्च 2020 के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के संबंध में बड़ी संख्या में प्राप्त शिकायत के आलोक में जिलाधिलारी  डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला स्तर से पदाधिकारियों के टीम गठित कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करवाई गई थी ।गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्राप्त जांच प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बड़ी संख्या में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता बरती गई एवं निर्धारित दर से अधिक मूल्य भी लिया गया एवं मार्च 2020 के खाद्यान्न की कालाबाजारी भी की गई ।इसे स्पष्ट होता है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारीप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गायघाट श्री जयप्रकाश मौर्य  तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारु मिथिलेश कुमार झा द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के भंडार का सत्यापन एवं खाद्दानों में वितरण पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा गया ।इस तरह दोनों ही प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण में घोर लापरवाही बरती गई। साथ ही उनकी संलिप्तता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई है। वही औराई प्रखंड में आधार सीडिंग आरसी -01 77.99 एवं RC-02 में 64.02 प्रतिशत है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। फरवरी माह में के अंतिम सप्ताह में जिलाधिकारी द्वारा औराई प्रखंड के भ्रमण के क्रम में सैकड़ों लाभुकों के द्वारा इस आशय  की शिकायत भी की गई थी कि  हजारों राशन कार्ड बिना किसी कारण के रद्द कर दिए गए है।इस संबंध में संबंधित प्रखंड आपूर्ति अधिकारी को इस समस्या के निराकरण करने का निर्देश दिया गया था। परंतु उनके द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई ।वही पारू प्रखंड में आधार सीडिंग आर सी 01 -82.66एवं RC-02. 69.32 प्रतिशत  है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। अतः उक्त दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा कार्य एवं अनुश्रवण में घोर लापरवाही एवं अनियमितता में   संलिप्त होने  के कारण सरकारी सेवक वर्गीकरण एवं अपील नियमावली 2005 के नियम 9 (1)(क) के तहत तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के अवधि में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी औराई  -सह  प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारीका गायघाट का मुख्यालय अनुमंडल पूर्वी में होगा वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू  का मुख्यालय अनुमंडल पश्चिमी में होगा। दोनों ही अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इनके विरुद्ध एक सप्ताह में प्रपत्र क गठित करते हुए जिला आपूर्ति प्रशाखा मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top