गया। पूरे देश में फैले कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आम लोगों से रिलीफ फंड में मदद करने का आह्वान किया जा रहा है। ताकि उक्त पैसों का उपयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज सहित नागरिकों को कोरोना से बचने के लिए बचाव उपकरण भी मुहैया कराया जा सके। सरकारों के इस आह्वान के बाद लोग बढ़-चढ़ कर इस महामारी से लड़ने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ताकि इस महामारी में लोगों की मदद हो सके। इसी क्रम में रविवार को गया महानगर जदयू के उपाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपए की सहयोग राशि जमा की। श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में फैली इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सभी समर्थ लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने भी अपनी ओर से एक छोटी सी राशि सीएम रिलीफ फंड में डाली है, ताकि इससे लोगों को सहायता मुहैया कराई जा सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सीएम रिलीफ फंड में सहायता करने की अपील की है।


0 comments: