गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 5 अप्रैल 2020 को भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार 9:00 बजे रात्रि 9:00 मिनट तक जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने आवास पर दीप जलाकर खुशियां जाहिर की और कोरोना रूपी अंधकार को दूर करने का संकल्प लिया श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज जिस तरह से पूरी दुनिया कोरोना रूपी अंधकार से ढक गई है आज उसे उजाला की आवश्यकता है यह उजाला खुशियां लेकर आएगा दीपक की रोशनी से क्रोना रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है आज जो सारा विश्व में इससे त्रस्त है इसे मिटाने का हम सभी जिले वासियों वह बिहार वासियों प्रण करते हैं कि हम अपने अपने घरों में रहेंगे बिना काम के बाहर न निकलेंगे साथ ही डिस्टेंसिंग बनाकर रहेंगे वही राजद के महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ़ नेताजी अरुण यादव ने कहा कि यह जो प्रधानमंत्री जी का कदम है बहुत ही सराहनीय है मैं उनकी प्रशंसा करूं तो बहुत कम है नेताजी अरुण यादव ने कहा कि आज जो हमारा भारत खतरे से मंडरा रहा है उसे बचाने के लिए हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं और इस संकल्प में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है




0 comments: