मुज़फ़्फ़रपुर :- कोरोना वाइरस के खिलाफ देश ने जहां दिखाई शानदार एकता,लोगो ने पीएम मोदी के प्रकाश संकल्प के आज 9 मिनट के पर्व को दिया बेहतर अनुभव वाला व विश्वास का रूप।वही मुज़फ़्फ़रपुर जिला में भी इसका उत्साह और कोरोना के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई के इस आह्वान पर साथ दिख रहा है।जिला के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी अपने घर मे दिया जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का समर्थन किया है वही शहर के ही सभी गलियों मुहल्ले में घर घर मे जलाई गई दिया मोमबत्ती और टॉर्च और मोबाइल की फ़्लैश लाइट।देश ने मनाई कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ।भारत ही नही बल्कि दुनिया भर में इसको मिला है बेहतर समर्थन।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: