धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया
गया के गया के लोगों और देश के लिए सोच रखने वाले सांसद विजय माँझी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपया, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने की सैलरी दी है गया सांसद विजय माँझी ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये वैश्विक महामारी से उपजे कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सांसद निधि से दिया गया है सांसद माँझी ने कहा कि कोरोना वायरस से देश को बचाने केंद्र और राज्य की सरकारे तमाम कोशिश कर रही है।केन्द्र और बिहार सरकार की मदद के लिए सामाजिक संगठन और सक्षम लोग सामने आए है।आज इस दोर में गया सांसद विजय माँझी ने एक करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में एवं एक महीने की सैलरी सीएम राहत कोष में देने की घोषणा किया गया है।आज पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है।प्रधानमंत्री मोदी की अपील के चलते बरती गई है ऐतिहातन सतर्कता ने जन जागरूक का संचार किया गया है।बिहार और गया कि सजग जनता की जागरूकता का ही परिणाम है इस वक्त महामारी को बनने से रोकने में सफलता मिल रही है।प्रकोप को रोकने में फिलहाल हम सफलता की ओर है लेकिन उसके लिए उठाये गए संख्त कदम के कारण जनता की जरूरतें बढ़ गई है।समूचा देश आज इस महामारी के खिलाफ खड़ा है इस संकट को दूर भगाने में कई दिक्कत भी आ रही है।इस दौर में लोन्गो के समक्ष रोटी और दूसरी जरूरी आवश्यकता की पूर्ति बिना किसी व्यवधान से मिल सके! सांसद ने गया जिला वासियो से हाथ जोड़कर आदर पुर्वक निवेदनकिया और कहा कि लॉक डाउन का पालन करेऔर इस वैश्विक कोरोना वायरस जैसे महामारी से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की बात कहे है विजय मांझी ने!


0 comments: