thumbnail

स्वास्थ्य पर जानकारी और समझ किशोरी के साथ साथ किशोरों को जानना जरूरी - शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" शीर्षक सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच ब्लॉक के कोराप ग्राम पंचायत के गोरीबीघा, परसांवा और काेराप पहुंची। आज दिनांक 21 फरवरी को किशोर-किशोरियों की उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और बाल विवाह व लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्दश्यों को लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक टीम कोराप, गोरीबिघा और परसावां पहुंची। जहाँ गांव के हजारों की संख्या में लोगों ने नुक्कड़ नाटक और वीडियो को देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। ब्रेकथ्रू की सामुदायिक कार्यकर्ता मंजू ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने शरीर और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जानकारी के अभाव में किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करते हैं और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को भी अपने बच्चों से स्वास्थ्य पर बातचीत करनी चाहिए ताकि वे अपनी समस्या को बताएं और अफवाओं और बीमारी से बच सके। एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से भेदभाव ना करने की अपील किया गया । इसके साथ ही लोगों को यह भी बताया गया की लडको और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान अवसर मिलने चाहिए क्योंकि यह उनकी जरूरत ही नहीं बल्कि उनका अधिकार भी है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। कूराप गांव के मुखिया जोगिंदर दास, वार्ड सदस्य मीणा देवी और रामधन दास, आशा कौशिल्य देवी, सेविका मंजू देवी, सहायिका रीभा देवी और वार्ड पंच क्रांति देवी और आशा देवी व अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहें। मुखिया जोगिंदर दास ने कहा कि ब्रेकथ्रू हमारे गाँव में पिछले कई वर्षो से लडके लड़कियों में भेदभाव को खत्म करने, कुरीतियों को मिटाने, हिंसा को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए काफी सराहनीय कार्य कर रही है। इसके साथ ही आपने बताया कि माहवारी को लेकर समाज में जो मिथक है उसको वास्तव में खत्म करने की जरूरत। इस दौरान ब्रेक थ्रू से कार्यकर्ता सरोज, मंजू और काजल और ग्रामीण लोग शामिल रहे। संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू 9671771841

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्वास्थ्य पर जानकारी और समझ किशोरी के साथ साथ किशोरों को जानना जरूरी -  शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" शीर्षक सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच ब्लॉक के कोराप ग्राम पंचायत के गोरीबीघा, परसांवा और काेराप पहुंची।
आज दिनांक 21 फरवरी को किशोर-किशोरियों की उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और बाल विवाह व लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्दश्यों को लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक टीम कोराप, गोरीबिघा और परसावां पहुंची। जहाँ गांव के हजारों की संख्या में लोगों ने नुक्कड़ नाटक और वीडियो को देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। ब्रेकथ्रू की सामुदायिक कार्यकर्ता मंजू ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने शरीर और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जानकारी के अभाव में किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करते हैं और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में  लोगों को भी अपने बच्चों से स्वास्थ्य पर बातचीत करनी चाहिए ताकि वे अपनी समस्या को बताएं और अफवाओं और बीमारी से बच सके।
  एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की उच्च शिक्षा के प्रति  जागरूक करते हुए लोगों से भेदभाव ना करने की अपील  किया गया । इसके साथ ही लोगों को यह भी बताया गया की लडको और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान अवसर मिलने चाहिए क्योंकि यह उनकी जरूरत ही नहीं बल्कि उनका अधिकार भी है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
कूराप गांव के मुखिया जोगिंदर दास, वार्ड सदस्य मीणा देवी और रामधन दास, आशा कौशिल्य देवी, सेविका मंजू देवी, सहायिका रीभा देवी और वार्ड पंच क्रांति देवी और आशा देवी व अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहें। मुखिया जोगिंदर दास ने कहा कि ब्रेकथ्रू हमारे गाँव में पिछले कई वर्षो से लडके लड़कियों में भेदभाव को खत्म करने, कुरीतियों को मिटाने, हिंसा को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए काफी सराहनीय कार्य कर रही है। इसके साथ ही आपने बताया कि माहवारी को लेकर समाज में जो मिथक है उसको वास्तव में खत्म करने की जरूरत। इस दौरान ब्रेक थ्रू से कार्यकर्ता सरोज, मंजू और काजल और ग्रामीण लोग शामिल रहे।
   संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू  9671771841



Read More»

thumbnail

*■ महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर प्रांगण में पुष्पक विमान से हुई पुष्प वर्षा....* *■ अद्भूत अलौकिक है, देवतुल्य श्रद्धालुओं की श्रद्धाः उपायुक्त....* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में देवतुल्य श्रद्धालुओं के सुलभ जलार्पण हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गए है। ऐसे में बाबा बैद्यनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का एक अनूठा संगम देवनगरी में देखने को मिल रहा है। देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक नयी अनुभूति प्रदान करने की दिशा में प्रशासन से अनुमति के पश्चात शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा चार्टर प्लेन से मंदिर प्रांगण में पुष्प की वर्षा श्रद्धालुओं व बाबा मंदिर पर की गयी। पहली बार देवघर में शिव बारात 1994 में निकाली गयी थी। इसके बाद से शिव बारात की भव्यवता और प्रसिद्धि बढ़ती चली गयी। गौरतलब है कि देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग एकमात्र बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग है, जहां शिव व शक्ति एक साथ विराजमान हैं। शिव-शक्ति के एक साथ विराजमान होने के कारण ही यहां महाशिवरात्रि की रात शिवलिंग पर सिंदूर दान होता है। महाशिवरात्रि के दिन पूरी रात मंदिर का कपाट खुला रहता है। इसके अलावा वर्ष में एक दिन संध्या समय में बाबा बैद्यनाथ का श्रृगांर पुजा नहीं होती है*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*■ महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर प्रांगण में पुष्पक विमान से हुई पुष्प वर्षा....*

*■ अद्भूत अलौकिक है, देवतुल्य श्रद्धालुओं की श्रद्धाः उपायुक्त....*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में देवतुल्य श्रद्धालुओं के सुलभ जलार्पण हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गए है। ऐसे में बाबा बैद्यनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का एक अनूठा संगम देवनगरी में देखने को मिल रहा है।
देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक नयी अनुभूति प्रदान करने की दिशा में प्रशासन से अनुमति के पश्चात शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा चार्टर प्लेन से मंदिर प्रांगण में पुष्प की वर्षा श्रद्धालुओं व बाबा मंदिर पर की गयी।
पहली बार देवघर में शिव बारात 1994 में निकाली गयी थी। इसके बाद से शिव बारात की भव्यवता और प्रसिद्धि बढ़ती चली गयी।
गौरतलब है कि देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग एकमात्र बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग है, जहां शिव व शक्ति एक साथ विराजमान हैं। शिव-शक्ति के एक साथ विराजमान होने के कारण ही यहां महाशिवरात्रि की रात शिवलिंग पर सिंदूर दान होता है। महाशिवरात्रि के दिन पूरी रात मंदिर का कपाट खुला रहता है। इसके अलावा वर्ष में एक दिन संध्या समय में बाबा बैद्यनाथ का श्रृगांर पुजा नहीं होती है*

Read More»

thumbnail

*SSP पटना उपेंद्र शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई, धनरुआ के थानेदार को किया सस्पेंड* *पटना-* राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में जहां एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धनरुआ थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। शराबी को पैसे लेकर छोड़ने के आरोप के बाद थानेदार पर यह कार्यवाई की गई है। आपको बता दें कि एक तरफ जहां शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिसवालों के ऊपर ही शराब माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के आरोप लग रहे हैं। जिसके बाद से पुलिस अधिकारी एक्शन में हैं। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धनरुआ थानाध्यक्ष और ड्राइवर पर पैसे लेकर शराबी को छोड़ने के आरोप के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ पटना से सनोवर की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*SSP पटना उपेंद्र शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई, धनरुआ के थानेदार को किया सस्पेंड*
 
*पटना-* राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में जहां एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धनरुआ थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। शराबी को पैसे लेकर छोड़ने के आरोप के बाद थानेदार पर यह कार्यवाई की गई है।
         आपको बता दें कि एक तरफ जहां शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिसवालों के ऊपर ही शराब माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के आरोप लग रहे हैं। जिसके बाद से पुलिस अधिकारी एक्शन में हैं। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धनरुआ थानाध्यक्ष और ड्राइवर पर पैसे लेकर शराबी को छोड़ने के आरोप के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ पटना से सनोवर की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मदरसों के फोकल टीचर को दी गयी प्रशिक्षण। सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना:पटना जिला अंतर्गत पटना युथ होस्टल में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा मदरसों के फोकल शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें टीचर ट्रेनर अब्दुल राहिल मजहर ने कहा कि बिहार राज्य सरकार ,बिहार मदरसा बोर्ड,यूनिसेफ के तहत सारे मदरसों के लिए अफात मैनेजमेंट ट्रेनिंग के तहत मदरसों के फोकल शिक्षकों को आपदा से बचने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इस पर प्रकाश डालते हुए मास्टर ट्रेनर अपराजिता कुमारी ने कहा है कि पूरे राज्य में बिहार राज्य एक ऐसा राज्य है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मदरसों के फोकल टीचर को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की बहुत ही अच्छी पहल है जिसने मदरसों के फोकल टीचरों के द्वारा अल्पसंख्यकों के बीच आपदा से संबंधित जागरूकता फैलेगी। मदरसों के फोकल टीचर को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिए जाने से मदरसा के फोकल टीचर के बीच जागरूकता पैदा की जा रही है जिससे मदरसे के टीचर अपने मदरसे में जाकर अपने बच्चों को आने वाले आपदा से किस तरह से बचा जा सके ये बता सके। मौके पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपराजिता कुमारी, रौशन आरा, अब्दुल राहिल मजहर एवं अन्य मास्टर के साथ मदरसों के फोकल टीचर भी मौजूद थे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मदरसों के फोकल टीचर को दी गयी प्रशिक्षण।          

  सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट                    

पटना:पटना जिला अंतर्गत पटना युथ होस्टल में  राज्य स्तरीय  मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम  के अंतर्गत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा मदरसों के फोकल शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें टीचर ट्रेनर अब्दुल राहिल मजहर ने कहा कि बिहार राज्य सरकार ,बिहार मदरसा बोर्ड,यूनिसेफ के तहत सारे मदरसों के लिए अफात मैनेजमेंट ट्रेनिंग के तहत मदरसों के फोकल शिक्षकों को  आपदा से बचने के लिए  दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इस पर प्रकाश डालते हुए मास्टर ट्रेनर अपराजिता कुमारी  ने कहा है कि पूरे राज्य में बिहार राज्य एक ऐसा राज्य है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मदरसों के फोकल टीचर  को दो दिवसीय  प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की बहुत ही अच्छी पहल है जिसने मदरसों के फोकल टीचरों के द्वारा अल्पसंख्यकों के बीच आपदा से संबंधित जागरूकता फैलेगी।  मदरसों के फोकल टीचर को दो दिवसीय प्रशिक्षण  दिए जाने से  मदरसा के फोकल टीचर के बीच जागरूकता पैदा की जा रही है जिससे  मदरसे के टीचर अपने मदरसे में जाकर अपने बच्चों को आने वाले आपदा से किस तरह से बचा जा सके ये बता सके।
मौके पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपराजिता कुमारी, रौशन आरा, अब्दुल राहिल मजहर एवं अन्य मास्टर के साथ मदरसों के फोकल टीचर भी मौजूद थे


Read More»

thumbnail

आज दिनांक 20,2,2020 को बोधगया जनता दल यू कार्यालय गया व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ विनोद यादव जिला महासचिव सह अत री विधानसभा प्रभारी अरुण रावत राज परिषद सदस्य ने भाग लिया और पंचायत अध्यक्ष और सचिव महासचिव के प्रमाण पत्र देते हुए विनोद यादव जिला महासचिव सह विधानसभा प्रभारी ने कहा 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हजारों हजार की संख्या में भाग लेंगे बोधगया से दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया और पार्टी को सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और बोधगया के सभी जदयू के नेताओं ने सभी गांव में जाकर सूचना बताते हुए पटना के लिए रवाना होंगे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 20,2,2020 को बोधगया जनता दल यू कार्यालय गया व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ विनोद यादव जिला महासचिव सह अत री विधानसभा प्रभारी अरुण रावत राज परिषद सदस्य ने भाग लिया और पंचायत अध्यक्ष और सचिव महासचिव के प्रमाण पत्र देते हुए विनोद यादव जिला महासचिव सह विधानसभा प्रभारी ने कहा 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हजारों हजार की संख्या में भाग लेंगे बोधगया से दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया और पार्टी को सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और बोधगया के सभी जदयू के नेताओं ने सभी गांव में जाकर सूचना बताते हुए  पटना के लिए रवाना होंगे

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरिक्षण गया से राजेश कुमार मिश्रा आकाश टेक्नीकल क्लासेस के केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश :- 20 फरवरी 2020 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक )परीक्षा संचालन 2020के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कई परीक्षा केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम आकाश टेक्नीकल क्लासेस मे चल रही परीक्षा का जायजा लिया उन्होंने 1कमरा संख्या2 कमरा संख्या 3 कमरा संख्या कमरा संख्या 4 का औरत का निरीक्षण किया5 पांच कमरा संख्या निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वीक्षक को आईडी कार्ड नहीं रहने पर आई कार्ड पहनकर ड्यूटी करने कानिर्देश दिया कमरा संख्या 6के निरिक्षण के दौरान परीक्षार्थी रौशनी कुमारी कदाचार मे लिप्त पाई गई जिलाधिकारी ने वीक्षक में मिशन स्कूल गया के शिक्षक अनुराधा कुमारी कल्याणपुर मध्य विद्यालय के प्रतिभा कुमारी मध्य विद्यालय नीमा के टोला सेवक मिथिलेश कुमार से से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया अमृतसर का कार्यक्रम के दौरान खिड़की के सभी काफी सारे चिट्ठे पुर्जे के पाए गए उन्होंने वीक्षक मध्य विद्यालय सूरजपुरा बोधगया कि सुशील कुमार एवं मध्य विद्यालय प्रतिभा कुमारी मध्य विद्यालय नीमा के टोला सेवक मिथिलेश कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया कैमरा संख्या 12 के निरीक्षण के दौरान खिड़की के समीप काफी पुर्जे पाए गए जिलाधिकारी ने कहा काश टेक्निकल क्लासेस के रवैया खराब देखते हुए केंद्र अधीक्षक सतीश चंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरिक्षण

गया से राजेश कुमार मिश्रा

आकाश टेक्नीकल क्लासेस के केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश :- 20 फरवरी 2020 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक )परीक्षा संचालन 2020के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कई परीक्षा केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम आकाश टेक्नीकल क्लासेस मे चल रही परीक्षा का जायजा लिया उन्होंने 1कमरा संख्या2 कमरा संख्या 3 कमरा संख्या कमरा संख्या 4 का औरत का निरीक्षण किया5 पांच कमरा संख्या निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वीक्षक  को आईडी कार्ड नहीं रहने पर आई कार्ड पहनकर ड्यूटी करने कानिर्देश दिया  कमरा संख्या 6के निरिक्षण के दौरान परीक्षार्थी रौशनी कुमारी कदाचार मे लिप्त पाई गई जिलाधिकारी ने वीक्षक में मिशन स्कूल गया के शिक्षक अनुराधा कुमारी कल्याणपुर मध्य विद्यालय के प्रतिभा कुमारी मध्य विद्यालय नीमा के टोला सेवक मिथिलेश कुमार से से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया अमृतसर का कार्यक्रम के दौरान खिड़की के सभी काफी सारे चिट्ठे पुर्जे के पाए गए उन्होंने वीक्षक मध्य विद्यालय सूरजपुरा बोधगया कि सुशील कुमार एवं मध्य विद्यालय प्रतिभा  कुमारी मध्य विद्यालय नीमा के टोला सेवक मिथिलेश कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया कैमरा संख्या 12 के निरीक्षण के दौरान खिड़की के समीप काफी पुर्जे  पाए गए जिलाधिकारी ने कहा काश टेक्निकल क्लासेस के रवैया खराब देखते हुए केंद्र अधीक्षक सतीश चंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया


Read More»

thumbnail

माहवारी के समय शर्माएं नहीं बल्कि आपस में हो बातचीत "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच प्रखंड के सिंधुआरी, विश्वनाथपुर और गौहरपुर गांव पहुंची - आज दिनांक 20 फरवरी को किशोर-किशोरियों में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर हो रही भेदभाव, बाल विवाह और लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए तीन अलग अलग उपरोक्त गांव पहुंची जहाँ पंचायत के मुखिया- अमित कुमार, वार्ड सदस्य रेखा देवी, सेविका अंजू देवी, सरपंच चंचल कुमार, वार्ड पंच मुन्नी देवी और काफी संख्या में गांव के लोग चंदा की उड़ान नुक्कड़ नाटक के साथ ही माहवारी पर एक वीडियो ' झोले वाली दीदी ' देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। सेविका अंजू देवी जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें लड़का लड़की में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, हमें दोनों को बराबर मौके देने चाहिए और साथ ही आपने बताया कि किशोरियों को माहवारी के दौरान घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमें और सावधानी बरतनी चाहिए जैसे साफ सफाई से रहना, 6 घंटे पर पैड बदलते रहना आदि । लेकिन यदि हम किशोर किशोरी को इन जानकारियों से वंचित रखेंगे तो जिज्ञासा के चलते किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करेंगे और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो सकते हैं। अपने शरीर व स्वास्थ्य की जानकारी न होने के कारण किशोरियां बहुत सी बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं। एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कि लड़कों और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान मौके मिलने चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू 9671771841

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माहवारी के समय शर्माएं नहीं बल्कि आपस में हो बातचीत "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच प्रखंड के सिंधुआरी, विश्वनाथपुर और गौहरपुर गांव पहुंची - आज दिनांक 20 फरवरी को किशोर-किशोरियों में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर हो रही भेदभाव, बाल विवाह और लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए तीन अलग अलग उपरोक्त गांव पहुंची जहाँ पंचायत के मुखिया- अमित कुमार, वार्ड सदस्य रेखा देवी, सेविका अंजू देवी, सरपंच चंचल कुमार, वार्ड पंच मुन्नी देवी और काफी संख्या में गांव के लोग चंदा की उड़ान नुक्कड़ नाटक के साथ ही माहवारी पर एक वीडियो ' झोले वाली दीदी '  देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। से


विका  अंजू देवी जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें लड़का लड़की में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, हमें दोनों को बराबर मौके देने चाहिए और साथ ही आपने बताया कि किशोरियों को माहवारी के दौरान घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमें और सावधानी
बरतनी चाहिए जैसे साफ सफाई से रहना, 6 घंटे पर पैड बदलते रहना आदि । लेकिन यदि हम  किशोर किशोरी को इन जानकारियों से वंचित रखेंगे तो जिज्ञासा के चलते किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करेंगे और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो सकते हैं। अपने शरीर व स्वास्थ्य की जानकारी न होने के कारण किशोरियां बहुत सी बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं।
  एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कि लड़कों और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान मौके मिलने चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
 
   संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू  9671771841
Read More»

thumbnail

माहवारी के समय शर्माएं नहीं बल्कि आपस में हो बातचीत "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच प्रखंड के सिंधुआरी, विश्वनाथपुर और गौहरपुर गांव पहुंची - आज दिनांक 20 फरवरी को किशोर-किशोरियों में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर हो रही भेदभाव, बाल विवाह और लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए तीन अलग अलग उपरोक्त गांव पहुंची जहाँ पंचायत के मुखिया- अमित कुमार, वार्ड सदस्य रेखा देवी, सेविका अंजू देवी, सरपंच चंचल कुमार, वार्ड पंच मुन्नी देवी और काफी संख्या में गांव के लोग चंदा की उड़ान नुक्कड़ नाटक के साथ ही माहवारी पर एक वीडियो ' झोले वाली दीदी ' देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। सेविका अंजू देवी जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें लड़का लड़की में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, हमें दोनों को बराबर मौके देने चाहिए और साथ ही आपने बताया कि किशोरियों को माहवारी के दौरान घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमें और सावधानी बरतनी चाहिए जैसे साफ सफाई से रहना, 6 घंटे पर पैड बदलते रहना आदि । लेकिन यदि हम किशोर किशोरी को इन जानकारियों से वंचित रखेंगे तो जिज्ञासा के चलते किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करेंगे और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो सकते हैं। अपने शरीर व स्वास्थ्य की जानकारी न होने के कारण किशोरियां बहुत सी बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं। एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कि लड़कों और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान मौके मिलने चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू 9671771841

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माहवारी के समय शर्माएं नहीं बल्कि आपस में हो बातचीत "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच प्रखंड के सिंधुआरी, विश्वनाथपुर और गौहरपुर गांव पहुंची - आज दिनांक 20 फरवरी को किशोर-किशोरियों में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर हो रही भेदभाव, बाल विवाह और लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए तीन अलग अलग उपरोक्त गांव पहुंची जहाँ पंचायत के मुखिया- अमित कुमार, वार्ड सदस्य रेखा देवी, सेविका अंजू देवी, सरपंच चंचल कुमार, वार्ड पंच मुन्नी देवी और काफी संख्या में गांव के लोग चंदा की उड़ान नुक्कड़ नाटक के साथ ही माहवारी पर एक वीडियो ' झोले वाली दीदी '  देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। सेविका  अंजू देवी जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें लड़का लड़की में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, हमें दोनों को बराबर मौके देने चाहिए और साथ ही आपने बताया कि किशोरियों को माहवारी के दौरान घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमें और सावधानी
बरतनी चाहिए जैसे साफ सफाई से रहना, 6 घंटे पर पैड बदलते रहना आदि । लेकिन यदि हम  किशोर किशोरी को इन जानकारियों से वंचित रखेंगे तो जिज्ञासा के चलते किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करेंगे और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो सकते हैं। अपने शरीर व स्वास्थ्य की जानकारी न होने के कारण किशोरियां बहुत सी बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं।
  एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कि लड़कों और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान मौके मिलने चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
 
   संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू  9671771841


Read More»

thumbnail

जीवन प्रमाण पत्र का कार्य प्रगति पर पटना :इन दिनों पटना नगर निगम के अंतर्गत जीवन प्रमाण पत्र का कार्य चल रहा है।पटना सदर प्रखंड के अंतर्गत पटना नगर निगम पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड नॉ 23 में वार्ड पार्षद कार्यालय में वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री जन वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन के लाभार्थी का कार्य अंचल पटना नगर निगम पाटलिपुत्र के निगम कर्मी निरंजन कुमार (जीतन कुमार ), पटना नगर निगम पाटलिपुत्र सहायक सूरज कुमार,वार्ड पार्षद 23 प्रभा देवी,वार्ड नॉ 09,12,13,23 के विकास मित्र पूर्णिमा कुमारी के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र का कार्य किया जा रहा है आज लगभग सैकड़ो लाभुकों का जीवनप्रमानिकरण किया जा चुका। इस तरह के कार्य से मृत हो गए पेंशन लाभार्थीयो के खाता पर पेंशन की राशि जाना बंद हो जायेग। पटना से सनोवर खान की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जीवन प्रमाण पत्र का कार्य प्रगति पर

पटना :इन दिनों पटना नगर निगम के अंतर्गत जीवन प्रमाण पत्र का कार्य चल रहा है।पटना सदर प्रखंड के अंतर्गत पटना नगर निगम पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड नॉ 23 में वार्ड पार्षद कार्यालय में वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री जन वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन के लाभार्थी का कार्य अंचल पटना नगर निगम पाटलिपुत्र के निगम कर्मी निरंजन कुमार (जीतन कुमार ), पटना नगर  निगम पाटलिपुत्र सहायक सूरज कुमार,वार्ड पार्षद 23 प्रभा देवी,वार्ड नॉ 09,12,13,23 के विकास मित्र पूर्णिमा कुमारी के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र का कार्य किया जा रहा है आज लगभग सैकड़ो लाभुकों का जीवनप्रमानिकरण किया जा चुका। इस तरह के कार्य से मृत हो गए पेंशन  लाभार्थीयो के खाता पर पेंशन की राशि जाना बंद हो जायेग।

पटना से सनोवर खान की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को राष्ट्रीय जनता दल महासचिव महानगर गया सीताराम प्रसाद उर्फ अरुण प्रसाद यादव नेताजी ने कहा कि आज हमारा हिंदू समाज अपनी सभ्यता को भूलते चला जा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भगवान शिव एक ऐसे भगवान हैं जिनमें शक्ति अपरंपार है भंडार की कमी उनके पास नहीं है तथा उनके प्रसाद में भोग लगाया जाता है भांग धतूरा जो कि भगवान शिव एक ऐसा..., भगवान है अपरंपार शक्ति होने के कारण वह नशे में हमेशा मदमस्त रहते हैं सीताराम प्रसाद यादव उर्फ़ नेताजी का कहना है कि आज स्त्रियां लोग भगवान शिव का पूजा करती है और उनसे यह मनकामना मांगती है कि हमारा घर संसार मैं यश का वृद्धि हूं धन का प्राप्ति हो और हिंदू समाज के लोग इस व्रत को निष्ठा पूर्वक करें साथ ही साथ में सीताराम यादव उर्फ अरुण यादव नेताजी महानगर महासचिव राष्ट्रीय जनता दल की ओर से समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि का हार्दिक शुभकामनाएं करता हूं साथ ही अपने समाज को कोटि-कोटि नमन भी करता हूं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को राष्ट्रीय जनता दल महासचिव महानगर गया सीताराम प्रसाद उर्फ अरुण प्रसाद यादव नेताजी ने कहा कि आज हमारा हिंदू समाज अपनी सभ्यता को भूलते चला जा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भगवान शिव एक ऐसे भगवान हैं जिनमें शक्ति अपरंपार है भंडार की कमी उनके पास नहीं है तथा उनके प्रसाद में भोग लगाया जाता है भांग धतूरा जो कि भगवान शिव एक ऐसा..., भगवान है अपरंपार शक्ति होने के कारण वह नशे में हमेशा मदमस्त रहते हैं सीताराम प्रसाद यादव उर्फ़  नेताजी का कहना है कि आज स्त्रियां लोग भगवान शिव का पूजा करती है और उनसे यह मनकामना मांगती है कि हमारा  घर संसार मैं यश का वृद्धि हूं धन का प्राप्ति हो और हिंदू समाज के लोग इस व्रत को निष्ठा पूर्वक करें साथ ही साथ में सीताराम यादव उर्फ अरुण यादव नेताजी महानगर महासचिव राष्ट्रीय जनता दल की ओर से समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि का हार्दिक शुभकामनाएं करता  हूं साथ ही अपने समाज को कोटि-कोटि नमन भी करता हूं

Read More»

thumbnail

उपायुक्त की अध्यक्षता में विधिक सेवा-सह-प्रदर्शनी एवं परिसंपत्ति वितरण मेला जमशेदपुर झारखंड समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी 23 फरवरी को धालभूम क्लब में जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं परिसंपति वितरण मेला के सफल आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं परिसंपति वितरण में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा जिसमें श्रम विभाग, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, कृषि, मत्स्य, आपूर्ति विभाग, जेसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, डीआरडीए, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, तीनों नगर निकाय, यूआईडी, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा। आगामी 23 फरवरी को जिला स्तरीय आयोजन धालभूम क्लब में किया जाएगा जबकि सभी प्रखंड मुख्यालय में भी विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं परिसंपति वितरण मेला का आयोजन किया जाएगा केवल गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड को छोड़कर। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर उपायुक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एन ई पी, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एलडीएम, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उपायुक्त की अध्यक्षता में विधिक सेवा-सह-प्रदर्शनी एवं परिसंपत्ति वितरण मेला

जमशेदपुर झारखंड समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी 23 फरवरी को धालभूम क्लब में जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं परिसंपति वितरण मेला के सफल आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं परिसंपति वितरण में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा जिसमें श्रम विभाग, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, कृषि, मत्स्य, आपूर्ति विभाग, जेसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, डीआरडीए, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, तीनों नगर निकाय, यूआईडी, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा। आगामी 23 फरवरी को जिला स्तरीय आयोजन धालभूम क्लब में किया जाएगा जबकि सभी प्रखंड मुख्यालय में भी विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं परिसंपति वितरण मेला का आयोजन किया जाएगा केवल गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड को छोड़कर। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर उपायुक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एन ई पी, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एलडीएम, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

डेल्हा थाना एवं जनता के सहयोग से सिकंदर कुमार को पटना बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। डेल्हा थाना कांड संख्या - 332/19 के अंतर्गत सिकंदर कुमार को गोली लगने के क्रम में घायल हो गया था। सिकंदर कुमार को हालत गंभीर रहने की वजह से पूर्व में इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। पैसा नहीं रहने के कारण आज दिनांक 19/02/2020 को डेल्हा परैया रोड में उनके परिवार के लोगों के द्वारा सहयोग मांगने का काम किया जिसमें डेल्हा थाना के द्वारा कई पदाधिकारियों ने अपने जेब से पैसा दिया। साथ ही साथ वार्ड नंबर 2 के पार्षद के प्रतिनिधि जगन गिरी के द्वारा भी सहयोग दिया गया। इसके बाद कई जनता के द्वारा वहाँ सहयोग राशि भी दिया गया। उसके बाद थाना के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर पटना में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डेल्हा थाना एवं जनता के सहयोग से सिकंदर कुमार को पटना बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। डेल्हा थाना कांड संख्या - 332/19 के अंतर्गत सिकंदर कुमार को  गोली लगने के क्रम में घायल हो गया था। सिकंदर कुमार को हालत गंभीर रहने की वजह से पूर्व में इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। पैसा नहीं रहने के कारण आज दिनांक 19/02/2020 को डेल्हा परैया रोड में उनके परिवार के लोगों के द्वारा सहयोग मांगने का काम किया जिसमें डेल्हा थाना के द्वारा कई पदाधिकारियों ने अपने जेब से पैसा दिया। साथ ही साथ वार्ड नंबर 2 के पार्षद के प्रतिनिधि जगन गिरी के द्वारा भी सहयोग दिया गया। इसके बाद कई जनता के द्वारा वहाँ सहयोग राशि भी दिया गया। उसके बाद थाना के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर पटना में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।
Read More»

thumbnail

समाहरणालय गया (ज़िला जन सम्पर्क शाखा) *जिलाधिकारी ने पीएचईडी का नल जल के कार्यों का जायजा लिया* गया, 19 फरवरी 2020, गया जिला अंतर्गत वैसे स्थल जहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है वहां एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिसके माध्यम से पानी के फ्लोराइड को छानकर शुद्ध पानी आपूर्ति की जाती है। उल्लेखनीय है कि पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक रहने पर शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है और दांत खराब हो जाते हैं गया जिले में कुल 497 स्थलों पर एफ0आर0यू0 यूनिट मशीन लगाया गया है। इस यूनिट के अंदर के सफाई करने वाले उपकरण को प्रत्येक 3 महीने एवं 6 महीने पर एक बार बदलना पड़ता है। आज चाकन्द एवं बेलागंज में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा जांच की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सदर प्रखंड अंतर्गत चाकन्द के रसलपुर पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने रसलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे नल जल योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 3 में पानी में फ्लोराइड की समस्या को देखकर उस वार्ड में एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिलाधिकारी ने पंप संचालक एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा किस तरह से फ्लोराइड युक्त पानी को प्यूरिफाई किया जाता है कि प्रोसेस की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पंप चालक से कितने समय पानी चलाया जाता है इसकी जानकारी ली। पंप चालक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से सुबह 7:00 से 9:00 एवं शाम को 4:00 से 6:00 मोटर को चलाया जाता है साथ ही सभी घरों के अंतिम बिंदु तक पानी आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि 10 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जलापूर्ति केंद्र से लगभग 200 घरों मैं पानी आपूर्ति होती है। वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया कि 10 से 15 घरों में इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति बाधित है। पीएचइडी के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि आपसी विवाद होने के कारण इन घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिला अधिकारी ने कन्या अभियंता को निर्देश दिया कि इस जलापूर्ति केंद्र से नजदीक के आंगनवाड़ी केंद्र एवं सरकारी विद्यालयों में पानी का कनेक्शन दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से बिजली कितने समय तक रहता है इसकी जानकारी ली ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में 17 से 18 घंटा बिजली रहती है। घर घर पानी के कनेक्शन जांच करने के क्रम में कई घरों में बिना मीटर की बिजली का प्रयोग होते देखा। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को रसलपुर पंचायत के सभी वार्डो में मीटर लगाने का निर्देश दिया। रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी टंकी वाले टावर में मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि पीएचईडी के द्वारा जितने भी पानी टंकी के टावर बनाए गए हैं उन सभी टावरों पर मोबाइल संख्या लिखवाना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 बंद पाया गया सेविका रोना कुमारी सुमन द्वारा बताया गया कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह आज केंद्र को बंद कर दिया है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की एवं संबंधित सेविका एवं सहायिका पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महादलित टोला के विनोद दास से भलीतर मांझी के घर तक पक्की गली का निर्माण नहीं किया गया। वार्ड सदस्य श्रीमती विजय कुमारी रंजन द्वारा बताया गया कि बैंक खाता में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण अब तक पक्की गली का निर्माण नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सर्वप्रथम महादलित टोला के गली नाली का निर्माण कराना है परंतु वार्ड संख्या पांच में यह अनियमितता देखी गई है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि यदि वार्ड सदस्य द्वारा अनियमितता पाया जाता है तो इन्हें स्पष्टीकरण पूछते हुए चयन मुक्त करने की प्रक्रिया की जाए। इसके उपरांत उन्होंने कई ग्रामीणों के राशन कार्ड की जांच किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि उस टोला के अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, जिलाधिकारी ने संबंधित अभिभावक को कहा कि यदि अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे तो सरकारी राशन बंद कर दिया जाएगा बिजली काट दी जाएगी एवं सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाते हैं वह सभी लाभ बंद कर दिया जाएगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बेलागंज प्रखंड अंतर्गत रिसौद पंचायत का निरीक्षण किया। जिला पंचायती राज द्वारा स्थानांतरित पीएचइडी डब्ल्यू0ए0एम0सी0 वार्ड कि जलापूर्ति योजना का जायजा लिया उन्होंने कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने रिसौद पंचायत अंत

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय गया
(ज़िला जन सम्पर्क शाखा)
*जिलाधिकारी ने पीएचईडी का नल जल के कार्यों का जायजा लिया*
गया, 19 फरवरी 2020, गया जिला अंतर्गत वैसे स्थल जहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है वहां एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिसके माध्यम से पानी के फ्लोराइड को छानकर शुद्ध पानी आपूर्ति की जाती है। उल्लेखनीय है कि पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक रहने पर शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है और दांत खराब हो जाते हैं गया जिले में कुल 497 स्थलों पर एफ0आर0यू0 यूनिट मशीन लगाया गया है। इस यूनिट के अंदर के सफाई करने वाले उपकरण को प्रत्येक 3 महीने एवं 6 महीने पर एक बार बदलना पड़ता है। आज चाकन्द एवं बेलागंज में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा जांच की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सदर प्रखंड अंतर्गत चाकन्द के रसलपुर पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने रसलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे नल जल योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 3 में पानी में फ्लोराइड की समस्या को देखकर उस वार्ड में एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिलाधिकारी ने पंप संचालक एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा किस तरह से फ्लोराइड युक्त पानी को प्यूरिफाई किया जाता है कि प्रोसेस की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पंप चालक से कितने समय पानी चलाया जाता है इसकी जानकारी ली। पंप चालक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से सुबह 7:00 से 9:00 एवं शाम को 4:00 से 6:00 मोटर को चलाया जाता है साथ ही सभी घरों के अंतिम बिंदु तक पानी आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि 10 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जलापूर्ति केंद्र से लगभग 200 घरों मैं पानी आपूर्ति होती है। वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया कि 10 से 15 घरों में इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति बाधित है। पीएचइडी के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि आपसी विवाद होने के कारण इन घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिला अधिकारी ने कन्या अभियंता को निर्देश दिया कि इस जलापूर्ति केंद्र से नजदीक के आंगनवाड़ी केंद्र एवं सरकारी विद्यालयों में पानी का कनेक्शन दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से बिजली कितने समय तक रहता है इसकी जानकारी ली ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में 17 से 18 घंटा बिजली रहती है। घर घर पानी के कनेक्शन जांच करने के क्रम में कई घरों में बिना मीटर की बिजली का प्रयोग होते देखा। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को रसलपुर पंचायत के सभी वार्डो में मीटर लगाने का निर्देश दिया।
रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी टंकी वाले टावर में मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि पीएचईडी के द्वारा जितने भी पानी टंकी के टावर बनाए गए हैं उन सभी टावरों पर मोबाइल संख्या लिखवाना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 बंद पाया गया सेविका रोना कुमारी सुमन द्वारा बताया गया कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह आज केंद्र को बंद कर दिया है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की एवं संबंधित सेविका एवं सहायिका पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महादलित टोला के विनोद दास से भलीतर मांझी के घर तक पक्की गली का निर्माण नहीं किया गया। वार्ड सदस्य श्रीमती विजय कुमारी रंजन द्वारा बताया गया कि बैंक खाता में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण अब तक पक्की गली का निर्माण नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सर्वप्रथम महादलित टोला के गली नाली का निर्माण कराना है परंतु वार्ड संख्या पांच में यह अनियमितता देखी गई है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि यदि वार्ड सदस्य द्वारा अनियमितता पाया जाता है तो इन्हें स्पष्टीकरण पूछते हुए चयन मुक्त करने की प्रक्रिया की जाए। इसके उपरांत उन्होंने कई ग्रामीणों के राशन कार्ड की जांच किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि उस टोला के अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, जिलाधिकारी ने संबंधित अभिभावक को कहा कि यदि अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे तो सरकारी राशन बंद कर दिया जाएगा बिजली काट दी जाएगी एवं सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाते हैं वह सभी लाभ बंद कर दिया जाएगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बेलागंज प्रखंड अंतर्गत रिसौद पंचायत का निरीक्षण किया। जिला पंचायती राज द्वारा स्थानांतरित पीएचइडी डब्ल्यू0ए0एम0सी0 वार्ड कि जलापूर्ति योजना का जायजा लिया उन्होंने कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने रिसौद पंचायत अंत


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top