गया से राजेश कुमार मिश्रा
आकाश टेक्नीकल क्लासेस के केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश :- 20 फरवरी 2020 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक )परीक्षा संचालन 2020के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कई परीक्षा केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम आकाश टेक्नीकल क्लासेस मे चल रही परीक्षा का जायजा लिया उन्होंने 1कमरा संख्या2 कमरा संख्या 3 कमरा संख्या कमरा संख्या 4 का औरत का निरीक्षण किया5 पांच कमरा संख्या निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वीक्षक को आईडी कार्ड नहीं रहने पर आई कार्ड पहनकर ड्यूटी करने कानिर्देश दिया कमरा संख्या 6के निरिक्षण के दौरान परीक्षार्थी रौशनी कुमारी कदाचार मे लिप्त पाई गई जिलाधिकारी ने वीक्षक में मिशन स्कूल गया के शिक्षक अनुराधा कुमारी कल्याणपुर मध्य विद्यालय के प्रतिभा कुमारी मध्य विद्यालय नीमा के टोला सेवक मिथिलेश कुमार से से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया अमृतसर का कार्यक्रम के दौरान खिड़की के सभी काफी सारे चिट्ठे पुर्जे के पाए गए उन्होंने वीक्षक मध्य विद्यालय सूरजपुरा बोधगया कि सुशील कुमार एवं मध्य विद्यालय प्रतिभा कुमारी मध्य विद्यालय नीमा के टोला सेवक मिथिलेश कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया कैमरा संख्या 12 के निरीक्षण के दौरान खिड़की के समीप काफी पुर्जे पाए गए जिलाधिकारी ने कहा काश टेक्निकल क्लासेस के रवैया खराब देखते हुए केंद्र अधीक्षक सतीश चंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया




0 comments: