(ज़िला जन सम्पर्क शाखा)
*जिलाधिकारी ने पीएचईडी का नल जल के कार्यों का जायजा लिया*
गया, 19 फरवरी 2020, गया जिला अंतर्गत वैसे स्थल जहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है वहां एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिसके माध्यम से पानी के फ्लोराइड को छानकर शुद्ध पानी आपूर्ति की जाती है। उल्लेखनीय है कि पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक रहने पर शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है और दांत खराब हो जाते हैं गया जिले में कुल 497 स्थलों पर एफ0आर0यू0 यूनिट मशीन लगाया गया है। इस यूनिट के अंदर के सफाई करने वाले उपकरण को प्रत्येक 3 महीने एवं 6 महीने पर एक बार बदलना पड़ता है। आज चाकन्द एवं बेलागंज में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा जांच की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सदर प्रखंड अंतर्गत चाकन्द के रसलपुर पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने रसलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे नल जल योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 3 में पानी में फ्लोराइड की समस्या को देखकर उस वार्ड में एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिलाधिकारी ने पंप संचालक एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा किस तरह से फ्लोराइड युक्त पानी को प्यूरिफाई किया जाता है कि प्रोसेस की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पंप चालक से कितने समय पानी चलाया जाता है इसकी जानकारी ली। पंप चालक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से सुबह 7:00 से 9:00 एवं शाम को 4:00 से 6:00 मोटर को चलाया जाता है साथ ही सभी घरों के अंतिम बिंदु तक पानी आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि 10 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जलापूर्ति केंद्र से लगभग 200 घरों मैं पानी आपूर्ति होती है। वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया कि 10 से 15 घरों में इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति बाधित है। पीएचइडी के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि आपसी विवाद होने के कारण इन घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिला अधिकारी ने कन्या अभियंता को निर्देश दिया कि इस जलापूर्ति केंद्र से नजदीक के आंगनवाड़ी केंद्र एवं सरकारी विद्यालयों में पानी का कनेक्शन दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से बिजली कितने समय तक रहता है इसकी जानकारी ली ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में 17 से 18 घंटा बिजली रहती है। घर घर पानी के कनेक्शन जांच करने के क्रम में कई घरों में बिना मीटर की बिजली का प्रयोग होते देखा। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को रसलपुर पंचायत के सभी वार्डो में मीटर लगाने का निर्देश दिया।
रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी टंकी वाले टावर में मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि पीएचईडी के द्वारा जितने भी पानी टंकी के टावर बनाए गए हैं उन सभी टावरों पर मोबाइल संख्या लिखवाना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 बंद पाया गया सेविका रोना कुमारी सुमन द्वारा बताया गया कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह आज केंद्र को बंद कर दिया है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की एवं संबंधित सेविका एवं सहायिका पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महादलित टोला के विनोद दास से भलीतर मांझी के घर तक पक्की गली का निर्माण नहीं किया गया। वार्ड सदस्य श्रीमती विजय कुमारी रंजन द्वारा बताया गया कि बैंक खाता में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण अब तक पक्की गली का निर्माण नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सर्वप्रथम महादलित टोला के गली नाली का निर्माण कराना है परंतु वार्ड संख्या पांच में यह अनियमितता देखी गई है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि यदि वार्ड सदस्य द्वारा अनियमितता पाया जाता है तो इन्हें स्पष्टीकरण पूछते हुए चयन मुक्त करने की प्रक्रिया की जाए। इसके उपरांत उन्होंने कई ग्रामीणों के राशन कार्ड की जांच किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि उस टोला के अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, जिलाधिकारी ने संबंधित अभिभावक को कहा कि यदि अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे तो सरकारी राशन बंद कर दिया जाएगा बिजली काट दी जाएगी एवं सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाते हैं वह सभी लाभ बंद कर दिया जाएगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बेलागंज प्रखंड अंतर्गत रिसौद पंचायत का निरीक्षण किया। जिला पंचायती राज द्वारा स्थानांतरित पीएचइडी डब्ल्यू0ए0एम0सी0 वार्ड कि जलापूर्ति योजना का जायजा लिया उन्होंने कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने रिसौद पंचायत अंत




0 comments: