thumbnail

मालदा मंडल के बड़हरवा स्टेशन पर "विशेष अभियान 4.0" के तहत रेल चौपाल का आयोजन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल के बड़हरवा स्टेशन पर "विशेष अभियान 4.0" के तहत रेल चौपाल का आयोजन

संवाददाता - शाहिद आलम




आज बड़हरवा स्टेशन पर केंद्र सरकार के विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत "स्वच्छता ही संस्कार" विषय पर 'रेल चौपाल' का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक, रेलवे कर्मचारी, और सफाई कर्मियों ने मिलकर यात्रियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।


रेल चौपाल का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिए, जिससे संवाद का एक सकारात्मक माहौल बना। यात्रियों ने यह सुझाव दिया कि स्टेशन परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित सफाई कार्य और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।


मालदा मंडल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा, ताकि स्वच्छता को एक सांस्कृतिक मूल्य के रूप में विकसित किया जा सके। सभी कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित किया गया है।


इसके साथ ही मालदा मंडल के अंतर्गत कहलगाँव, नाथनगर, और बांका स्टेशन पर विशेष अभियान 4.0 के तहत सफाई कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे यात्रियों के साथ सक्रिय संवाद स्थापित करें। रेलवे का लक्ष्य है कि हर यात्री एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में यात्रा करे, और सभी मिलकर स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाएं।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता

संवाददाता - शाहिद आलम


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने किया समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली: भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु आपसी सहमति हुई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने किया समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया ।


कार्यक्रम में सबसे पहले स्विट्ज़रलैंड में भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने फेडरल काउंसलर और DETEC के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि को एक शॉल भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में अल्बर्ट रोएस्टि ने अपने संबोधन में भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच रेलवे के क्षेत्र में सहयोग के महत्व पर जोर दिया तथा इस बात को स्पष्ट किया कि स्विट्ज़रलैंड की उन्नत रेलवे तकनीक भारत में रेलवे के विकास में हर प्रकार से मददगार सिद्ध हो सकती हैं। भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम में विचार साझा करते हुए कहा कि पूरे देश में सुरक्षित एवं तीव्र गति का रेल परिचालन भारत सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। रेलवे के समग्र विकास के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी उन्नयन और संरक्षण हेतु अथक प्रयास किए गए हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय रेल और स्विट्जरलैंड की रेल के बीच आपसी सहयोग हेतु समझौता पत्र हस्ताक्षर हो जाने से तकनीकी, पटरियों के रख-रखाव, प्रबंधन और निर्माण के क्षेत्र में दोनों देशों को लाभ होगा और एक दूसरे की विशेषताओं और विशेषज्ञाताओं से दोनों देश लाभान्वित होंगे। स्विट्जरलैंड के तकनीकी सहयोग से टर्न आउट और दूसरे तकनीकी मामलों में भारतीय रेल की दक्षता में और वृद्धि होगी।

समझौता पत्र के माध्यम से दोनों देशों के बीच ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक, ईएमयू और ट्रेन सेट,ट्रैक्शन प्रोपल्शन उपकरण,माल और यात्री गाड़ियां,टिल्टिंग ट्रेनें, रेलवे विद्युतीकरण उपकरण,ट्रेन शेड्यूलिंग और संचालन सुधार, रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण, मल्टीमॉडल परिवहन और टनलिंग तकनीक के मामले में एक दूसरे को सहयोग प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के दौरान सहमति बनी कि भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को अधिक मजबूती प्रदान की जाए। यह समझौता पत्र रेलवे प्रणाली में नवीनतम तकनीकों के समावेश के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।

यह समझौता दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित पहले समझौते की निरंतरता है, जो रेल क्षेत्र में दोनों देशों के बीच तकनीकी विकास और नवाचार के लिए किया गया था। आज के इस समारोह के माध्यम से, दोनों देशों ने अपने मजबूत सहयोग को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

साथ ही यह कार्यक्रम भारत और स्विट्जरलैंड के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के सहयोग से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। यह न केवल दो राष्ट्रों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर रेलवे को एक नई दिशा भी प्रदान करेगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail

Observance of Vigilance Awareness Week 2024 in Malda Division....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Observance of Vigilance Awareness Week 2024 in Malda Division


Reporter - Shahid Alam




The Vigilance Awareness Week 2024 was observed today at the DRM Office, Malda with great enthusiasm and a commitment to uphold integrity. Sri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager (DRM) of Malda, marked the beginning of the observance by lighting the ceremonial lamp. He also administered the Integrity Pledge to the officers and staff, emphasizing the importance of ethical conduct and transparency in every aspect of work.


As a part of event , DRM/Malda paid floral tributes to the portrait of Sardar Vallabhbhai Patel, honoring the legacy of the Iron Man of India. His contributions to nation-building serve as a source of inspiration for the values of integrity and dedication. Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager (ADRM), along with other branch officers of Malda Division, were present at the occasion and also offered their respects to Sardar Patel’s portrait.


The theme for this year's Vigilance Awareness Week is "Culture of Integrity for Nation’s Prosperity," highlighting the crucial role of integrity in the nation’s progress. The Integrity Pledge aims to inspire all to maintain probity and the rule of law in their daily lives, to refrain from offering or accepting bribes, to conduct all tasks honestly and transparently, to act in the public interest, and to set an example of integrity in personal conduct. 


The observance of Vigilance Awareness Week aims to foster transparency, accountability, and integrity, promoting a corruption-free environment. The week-long activities intend to raise awareness among railway employees, encouraging their active participation in the fight against corruption.

 As a part of observance of Vigilance Awareness Week, various events like Seminar, Nukkad Natak Cultural programme,Walkathon, Quiz Competition, Essay/Poster making/Slogan writing Competition etc. will be organised over Malda Division.

Read More»

0 comments:

thumbnail

Fortress Ticket Checking Drive at Bhagalpur....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Fortress Ticket Checking Drive at Bhagalpur


Reporter - Shahid Alam



Under the guidance of Divisional Railway Manager (DRM), Malda Division, Sri Manish Kumar Gupta, rigorous ticket checking drives are being conducted across the division. 

Today a fortress ticket-checking drive was carried out today at Bhagalpur Railway station under the direction of the Senior Divisional Commercial Manager, Sri Sudeb Bhattacharya. 

 

The drive was led by Sri Praveen Kumar/Area Officer/Bhagalpur alongwith active participation of Commercial Inspector/Bhagalpur, Sri Phool Kumar Sharma, Ticket Checking Staff and RPFs . 


As part of the drive, public announcements were made at nearby stations to inform passengers about the ongoing ticket-checking operations.


During the intensive fortress check at BGP today, a total of 188 penalty cases were done and an amount of Rs. 54,655/- were realised as fine.


The drive resulted in a significant number of passengers being checked for valid tickets, with increased vigilance and enforcement. The initiative also led to a noticeable surge in ticket sales, both at booking counters and through the UTS mobile app.   


Passengers were also reminded of the importance of purchasing valid tickets for their journeys, with a clear message that strict action will be taken against defaulters.


Such fortress ticket-checking drives will continue in the future to ensure fair and safe travel for all passengers.

Read More»

0 comments:

thumbnail

Closure of Milk Stall at Malda Town Station due to Selling of Expired Products. ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Closure of Milk Stall at Malda Town Station due to Selling of Expired Products. 

Reporter - Shahid Alam 

The milk stall awarded to GCMMF (Siddiqui Caterers) at PF 04/05 of Malda Town Station has been closed immediately. This decisive action follows the discovery of 16 expired Parle Marie biscuits during an inspection on 19.10.2024, which had an expiry date of 23.10.2023 (almost one year back)


Laxman Paul (stall on duty staff) was present at the time of the seizure conducted by Sri Abinash Kumar, CMI/Malda, and Sri Somesh Dutta, Chief Parcel Supervisor/Parcel/Malda.


Railway administration will not tolerate any laxity in adhering to health and safety regulations.  

All vendors were warned to regularly check the expiry dates of their products and maintain high-quality standards. 

Consumer safety is Railways' top priority, and it will ensure that all vendors respect this commitment.

Read More»

0 comments:

thumbnail

Malda Division Organizes Media Tour to Showcase Upgradation of Passenger Amenities at Sabour and Sultanganj Stations under “Amrit Bharat Station Scheme”

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division Organizes Media Tour to Showcase Upgradation of Passenger Amenities at Sabour and Sultanganj Stations under “Amrit Bharat Station Scheme”

Reporter - Shahid Alam







Malda Division of Eastern Railway organized a media tour today to provide updates on the ongoing upgradation of passenger amenities at Sultanganj and Sabour Railway Stations under the “Amrit Bharat Station Scheme.” The initiative aims to elevate the travel experience for passengers and improve station infrastructure, contributing to the overall development of the region.


During the event at Sultanganj Railway Station, the Assistant Engineer/Jamalpur provided detailed briefings on the progress of the modernization efforts. He highlighted the achievements of both completed and ongoing projects, focusing on improvements that enhance passenger convenience and safety. The media tour included a walkthrough of Sultanganj Station, where various aspects of the upgradation work were showcased to the media representatives.


Sultanganj Station, situated along the banks of the Ganges River in Bhagalpur district, holds great significance for pilgrims, especially during the month of Shravan, due to the ancient Shiva temple nearby. The station’s redevelopment aims to integrate local heritage with modern amenities.The station’s façade design draws inspiration from the ancient Shiva temple, and local art themes are reflected in the interior paintings. Major elements of the redevelopment include a grand portico, a 12-meter roof plaza, a spacious concourse area, separate blocks for arrivals and departures, pedestrian pathways, and striking sculptures, all designed to offer a seamless and enjoyable experience for passengers. Additionally, aesthetic façade lighting and large video walls are being installed to create a visually engaging environment. The station is designed to be fully accessible for differently-abled passengers, ensuring a Divyangjan-friendly infrastructure.


*Redevelopment Progress at Sultanganj Station:* 


The redevelopment of Sultanganj Station is being carried out in two phases:


• Phase 1: This phase, with a sanctioned cost of approximately Rs. 24.22 crore, focuses on civil, electrical, and signal & telecommunication (S&T) works. Key components include the development of the façade, circulating area, waiting halls and lounges, Divyangjan facilities, concourse area, assembly building, and arrival block. The architectural design merges modern aesthetics with inspirations from local art and historical landmarks. Current progress stands at about 80% physically and 65% financially.


Similar modernization efforts are underway at *Sabour Railway Station.* The Assistant Engineer (AEN)/Gati Shakti Unit provided updates during the media tour, focusing on completed and ongoing projects that enhance passenger safety and convenience.


With a sanctioned cost of approximately Rs. 19 crore, the Sabour Station upgrades include separate blocks for arrivals and departures, high-quality interior finishes, and a 12-meter roof plaza. The station’s design emphasizes aesthetics with advanced façade lighting and large video walls to create a welcoming atmosphere. The station is designed to be fully accessible for differently-abled passengers, ensuring a Divyangjan-friendly infrastructure.


*Redevelopment Progress at Sabour Station:*


The redevelopment of Sabour Station is also being conducted in two phases:


*• Phase 1:* This phase covers civil, electrical, and S&T works, including the construction of a 12-meter foot-over bridge (FOB)/roof plaza. Key elements include the development of the façade, circulating area, waiting halls and lounges, Divyangjan facilities, concourse area, and a central command office. The architectural design is a blend of modern elements with local art influences. Current progress for Phase 1 stands at about 65% physically and 60% financially, with major facilities in the finishing stages. The soft upgrade work is expected to be completed by December 2024.


The media tour provided an insightful overview of the Malda Division’s commitment to enhancing railway infrastructure and improving passenger experience through the “Amrit Bharat Station Scheme.”

Read More»

0 comments:

thumbnail

योगेश त्रिपाठी ने ताजमहल में ‘आइकाॅनिक पोज़’ क्लिक कराने का अपना सपना किया पूरा!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

योगेश त्रिपाठी ने ताजमहल में ‘आइकाॅनिक पोज़’ क्लिक कराने का अपना सपना किया पूरा!

संवाददाता - शाहिद आलम


योगेश त्रिपाठी एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह के रूप में मशहूर हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के समृद्ध इतिहास को एक्सप्लोर करने के लिए अपने शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लिया। दशहरा से पहले राम बारात उत्सव में भाग लेने के लिये वह आगरा पहुँचे थे और इसी दौरान उन्हें विश्व प्रसिद्ध ताजमहल देखने का भी मौका मिल गया। कई पर्यटकों की तरह उन्होंने भी लोकप्रिय ‘होल्डिंग द फिनियल’ पोज़ क्लिक किया। यह एक मजेदार आॅप्टिकल इल्युज़न होता है, जिसमें व्यक्ति को गुंबद का शिखर छूते दिखाया जाता है। योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने अपने इस अनुभव के बारे में बताया कि ‘‘वह जादुई था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ताजमहल को अपने सामने देखना एक सपने के सच होने जैसा था। उसकी भव्यता के साथ खुद को दिखाने लिये कोई तस्वीर या कहानी मुझे तैयार नहीं कर सकती थी। भीतर जाते ही जगमगाते सफेद संगमरमर के गुंबद ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया। ताजमहल के बेहद प्रेरक वास्तुशिल्प और उसे छूते हुए ‘सिग्नेचर पोज़’ लेने की मेरी इच्छा ने इस दौरे को यादगार बना दिया।’’


उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं बचपन में ताजमहल जा चुका था, लेकिन उस समय के बारे में मुझे थोड़ा ही याद था। उसके बाद मैंने ताजमहल की खूबसूरती को सिर्फ फिल्मों, तस्वीरों और पेंटिंग्स में देखा था। ‘सिग्नेचर पोज़’ मेरे लिये सबसे बड़ा आकर्षण था, जिसमें ऐसा लगता है कि आप ताजमहल को पकड़कर खड़े हैं। मैंने खुद से वादा किया था कि मैं अपने अगले दौरे में ऐसी तस्वीर जरूर खींचूंगा। और जनकपुरी की राम बारात के लिये प्यार के इस शहर में जाने पर मेरा वादा पूरा हुआ। आपको यकीन नहीं होगा कि परफेक्ट शाॅट लेने के लिये मैंने कितनी बार कोशिश की! इल्युजन बनाने के लिये बिलकुल सही जगह पर खड़ा होना बड़ा मजेदार था। उस तस्वीर में पर्यटन और इतिहास के लिये मेरा जुनून दिखता है।’’ यह चुलबुली तस्वीर लेने के अलावा योगेश को ताजमहल की शांति भी बहुत पसंद आई। उन्होंने बताया, ‘‘माहौल बेहद शांतिपूर्ण था, ऐसा लगा कि ताजमहल ने ही मुझे शांति के साथ अपने भीतर झांकने की प्रेरणा दी हो। बगीचों में घूमते हुए मुझे लगा कि यह दौरा मुझे लंबे वक्त तक याद रहेगा। मेरे द्वारा ‘होल्डिंग द फिनियल’ की वह एक तस्वीर मुझे हमेशा इस शानदार जगह मिली खुशी, उसकी खूबसूरती और इतिहास की याद दिलाती रहेगी।’’


योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका में देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में, सोमवार से शुक्रवार रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

0 comments:

thumbnail

Malda Division Organizes Media Tour to Showcase Upgradation of Passenger Amenities at Malda Town, New Farakka,Jamalpur and Munger Station under the “Amrit Bharat Station Scheme....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division Organizes Media Tour to Showcase Upgradation of Passenger Amenities at Malda Town, New Farakka,Jamalpur and Munger Station under the “Amrit Bharat Station Scheme


Reporter - Shahid Alam 













The Malda Division of Eastern Railway organized a media tour today to provide an update on the upgradation of passenger amenities at Malda Town Station as part of the “Amrit Bharat Station Scheme.” This initiative aims to enhance the overall travel experience for passengers and boost the station's infrastructure.

During the event, Divisional Engineer/Gati Shakti Unit, Shri Pankaj Kumar, briefed the media on the progress of the modernization efforts at Malda town Station. He shared updates on both completed and ongoing projects, emphasizing the improvements aimed at boosting passenger convenience and safety. The tour included a walkthrough of Malda Town Station, where various aspects of the upgradation work were showcased.


*Project Progress*

The redevelopment of Malda Town Station is being executed in two phases:

• *Phase 1:* With a sanctioned cost of approximately Rs. 35.2 crore, Phase 1 covers civil, electrical, and S&T works, along with the construction of a 12-meter FOB/Roof Plaza. Key elements include the development of the façade, circulating area, waiting halls and lounges, Divyangjan facilities, concourse area, central command office, and other ancillary buildings. The architectural design combines modern aesthetics with inspirations from local art and nearby historical monuments. Current progress for Phase 1 stands at about 75% physically and 65% financially, with key facilities like the 1st class waiting hall, reserved lounge, concourse area, and central command building in the finishing stages, expected to be completed by October 2024. The overall target completion date for this phase is December 2024.

• *Phase 2:* This phase focuses on developing a new arrival block, future expansion for commercial and office spaces, and a second entry with an additional circulating area. This phase aims to support future growth and further enhance passenger services.


*Similar Tours Conducted at New Farakka, Jamalpur, and Munger Railway Stations*


*New Farakka Station:* The Assistant Engineer (AEN/New Farakka) emphasized the station’s ongoing transformation aimed at elevating passenger comfort and security. With a sanctioned cost of approximately Rs. 32 crore, the upgrades include the creation of separate blocks for arrivals and departures, high-quality interior finishes, and a 12-meter roof plaza. The development also features pedestrian pathways and sculptures to enhance the station's visual appeal. Advanced aesthetic façade lighting and large video walls are being installed to create an engaging atmosphere. The station’s design ensures full compliance with Divyangjan standards, making it accessible for differently-abled passengers.


*Jamalpur Station:* Jamalpur Station’s redevelopment focuses on accessibility and passenger convenience. The Assistant Engineer (AEN/Jamalpur) briefed the media on the progress of the modernization efforts at Jamalpur station, which include upgraded signage for easier navigation, enhanced waiting areas, and better sanitation facilities. The project also introduces a grand concourse area, a central command office, and a 12-meter roof plaza integrated with a commercial building. With a sanctioned cost of approximately Rs.34 crore, the upgrades aim to create separate zones for arrivals and departures, high-quality interiors, and a pedestrian-friendly environment with aesthetic sculptures. The station will also feature advanced lighting and large video walls, providing a visually enriching experience while ensuring it is fully accessible for differently-abled passengers.


*Munger Station:* The Assistant Engineer (AEN/Jamalpur) provided details on Munger Station’s modernization efforts, highlighting the focus on creating a comfortable and welcoming environment. With a sanctioned cost of approximately Rs. 20 crore, the project includes the construction of a new, striking façade, a grand portico, a spacious 12-meter roof plaza, and a large concourse area. The upgrades are designed to optimize passenger flow with separate arrival and departure blocks and high-quality interiors. Aesthetic façade lighting and large video displays are being installed to enhance the station’s atmosphere. Munger Station will be fully compliant with Divyangjan standards, ensuring accessibility and convenience for differently-abled passengers.

Read More»

0 comments:

thumbnail

विधायक अजीत शर्मा ने आज अपनी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वार्ड संख्या 50 के सूर्यलोक कॉलोनी बागबाड़ी में सुनील यादव के घर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने आज अपनी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वार्ड संख्या 50 के सूर्यलोक कॉलोनी बागबाड़ी में सुनील यादव के घर


से संजय चौधरी के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। विधायक श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मैं भागलपुर के विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ, आपकी सेवा ही हमारा परम कर्त्तव्य और धर्म है। इस मुहल्ले के निवासियों ने भी विधायक श्री शर्मा को इस सड़क के निर्माण हेतु अपनी ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, डा० जयशंकर ठाकुर, राजेश सिंह, नवीन कु० गुप्ता, अनिरूद्ध यादव इत्यादि उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

नरगाकोठी में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रारंभ.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नरगाकोठी में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रारंभ

दिनांक 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के आयोजकत्व में पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद का उद्घाटन वरीय आरक्षी अधीक्षक भागलपुर आनंद कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा ,प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ, खेलकूद मार्गदर्शक एवं गया के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

संवाददाता - शाहिद आलम




आनंद कुमार ने कहा कि खेलकूद की उपयोगिता खेल के मैदान के साथ-साथ जीवन के मैदान में है। वैश्विक स्तर पर खेल का बड़ा महत्व है। खेल में हम जीतते हैं किंतु हारने के बाद हमें कमियों का विश्लेषण करने का मौका मिलता है। जीवन को जीने की कला उसमें सहूलियत प्रदान करने वाला यह खेल के मैदान का अनुभव होगा। हमें अपने ईश्वर जिनकी पूजा करते हैं उनके गुणों को आत्मसात करना है। 

ख्यालीराम ने कहा कि खेल के माध्यम से एकत्रित हुए हैं। खेलकूद के माध्यम से निर्माण शारीरिक, मानसिक दृष्टि से करना है बौद्धिक अपने आप आ जाएगा। खेल की दृष्टि से कैरियर बनाया जा सकता है। खेल खेल के माध्यम से सीख कर समाज जीवन के अन्य क्षेत्र में जाकर कार्य कर सकते हैं। प्रत्येक भैया बहन से आग्रह है खेल खेलते समय शरीर का अनुशासन बनाकर रखना है।

 नकुल कुमार शर्मा द्वारा खेल की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। 

प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा दक्षिण बिहार भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के अंतर्गत निकलने वाले वार्षिक पत्रिका अर्चना के विमोचन पश्चात पत्रिका के बारे में बताया गया कि दक्षिण बिहार के 200 विद्यालय के अंतर्गत चलने वाले शिशु/ विद्या मंदिर के भैया बहनों की गतिविधि आधारित पत्रिका है। नंदकुमार इंदु द्वारा आगंतुक अतिथि एवं भैया बहन और आचार्य का आभार ज्ञापन किया गया। मंच संचालन खेलकूद के मार्गदर्शक एवं गया के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा तथा परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया। मशाल प्रज्वलित क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर भागलपुर विभाग के प्रमुख विनोद कुमार ,विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, परमेश्वर कुमार, डॉ पूजा, डॉ मधुसूदन झा, राकेश पांडे ,ममता जायसवाल, गौरी शंकर मिश्र ;डॉ अजीत दुबे एवं शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे।

 मीडिया प्रभारी 

शशि भूषण मिश्रा एवं डॉ अजीत दुबे

Read More»

0 comments:

thumbnail

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (महिला) गौरव यात्रा का मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (महिला) गौरव यात्रा का मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ


संवाददाता - शाहिद आलम



• राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में 11 से 20 नवंबर तक आयोजित होनेवाली विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी टीम हिस्सा ले रही हैं हिस्सा।


• बिहार में पहली बार आयोजित होनेवाली विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के संदर्भ में आयोजित की जा रही है ट्रॉफी गौरव यात्रा।


• ट्रॉफी गौरव यात्रा का उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति का विकास, खेल के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ साथ भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी के गौरव के प्रति लोगों को जागरूक कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाना है।


14 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और झारखण्ड राज्यों के अलावा बिहार के सभी 38 जिलों से गुजरेगी ट्रॉफी गौरव यात्रा।


• खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, हॉकी इंडिया और एशियन हॉकी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024


पटना, 14 अक्टूबर 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग में आयोजित


समारोह में हरी झंडी दिखाकर एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (महिला) गौरव यात्रा का शुभारंभ


किया।


मुख्यमंत्री ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके


पश्चात् ट्रॉफी गौरव यात्रा के बस में साथ जानेवालीं एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल की बच्चियों को मुख्यमंत्री ने ट्रॉफी सौंपा। मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, खेल मंत्री एवं उपस्थित वरीय


पदाधिकारियों को एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल की बच्चियों ने हॉकी स्टीक भेंटकर उनका अभिनंदन


किया। मुख्यमंत्री ने हॉकी गौरव यात्रा के लिये तैयार की गयी बस का मुआयना किया। इसके


पश्चात् मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को विदा कर यात्रा का शुभारंभ किया। ज्ञातव्य है कि बिहार में पहली बार 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक आयोजित होनेवाली अंतर्राष्ट्रीय 'विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024' के संदर्भ में ट्रॉफी गौरव यात्रा 14 अक्टूबर से 10 नवंबर तक निकाली जा रही जो हरियाणा, पंजाब, ओडिशा और झारखंड राज्यों के अलावा बिहार के सभी 38 जिलों से होकर गुजरेगी।


विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी टीम हिस्सा ले रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय राजगीर खेल परिसर के हॉकी ग्राउंड में प्रतियोगिता के सभी मैच खेले जाएंगे। भारत 2023 का विजेता है इसलिए ट्रॉफी भारत के पास ही है जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। ट्रॉफी गौरव यात्रा का उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति का विकास और खेल के क्षेत्र में राज्य की महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी के गौरव के प्रति लोगों को जागरूक कर पहली बार बिहार में होनेवाली इस प्रतियोगिता को सफल बनाना है।


जहां-जहां ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंचेगी वहां स्थानीय प्रशासन के सहयोग से वहां ट्रॉफी के स्वागत और सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ताकि बिहार में पहली बार होने वाली इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और निरंतर प्रयास के सकारात्मक परिणाम के रूप में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता 'विमेंस एशियन चौंपियंस ट्रॉफी 2024' की मेजबानी करने का गौरव बिहार को प्राप्त हुआ है। गौरतलब है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 29 अगस्त को राजगीर खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय खेल अकादमी और एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड का उद्घाटन किया था और 5 अक्टूबर को विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के शुभंकर और लोगो का अनावरण भी किया था।


इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ० बी० राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, खेल विभाग के निदेशक श्री महेन्द्र कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

Reopening of Murli Halt Station Between Tinpahar-Rajmahal Section of Malda Division....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Reopening of Murli Halt Station Between Tinpahar-Rajmahal Section of Malda Division


Reporter - Shahid Alam



The Murli Halt station, situated between the Tinpahar-Rajmahal section of the Malda Division, has officially reopened, bringing immense joy and relief to local residents. The reopening ceremony was graced by the presence of hon’ble MLA Shri Anant Kumar Ojha, ADRM/Malda Shri Sheo Kumar Prasad, and other senior railway officials. The event marks a significant step forward in regional connectivity and fulfills a long-standing demand of the local community.


Speaking on the occasion, ADRM Malda, Shri Sheo Kumar Prasad, highlighted the importance of the reopening of Murli Halt station for the community, emphasizing the railway’s commitment to improving the connectivity and convenience of passengers. 


Hon’ble MLA Shri Anant Kumar Ojha also addressed the gathering, expressing his gratitude to the railway authorities for recognizing the needs of the local community and taking steps to address them. He praised the collaboration between the community and the railway officials, which made the reopening of Murli Halt possible.


The station will now serve all 8 pairs of passenger trains operating on the Tinpahar-Rajmahal route, providing a much-needed boost to the travel options available to local residents and visitors. The new stoppage is expected to ease the daily commute for many passengers, contributing to the socio-economic development of the region.


Local residents have expressed their happiness and gratitude over this development, recognizing it as a significant achievement that will benefit the community for years to come.

 The reopening of Murli Halt is a step forward development and it is hoped that it will pave the way for even more positive developments in the near future.

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुंबई में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की।गोली मारकर हत्या

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंबई में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की।गोली मारकर हत्या

मुंबई 


बिहार के रहने वाले मुंबई में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की।गोली मारकर हत्या किये जाने की ख़बर बेहद दुखद है, सिद्दीकी पूर्व मंत्री व वर्तमान में विधायक थे हाल ही में कांग्रेस छोड़ अजीत पवार गुट की NCP का दामन थामा था, उन्हें कुछ समय पहले धमकी दी गई थी जिसकी उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया!

#BabaSiddiqui

Read More»

0 comments:

thumbnail

महापौर डाक्टर वसुंधरालाल को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महापौर डाक्टर वसुंधरालाल को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया



संवादाता। फैजुल शेख 


भागलपुर /बिहार। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत के दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन नई दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में बिहार के तीन महापौर को आमंत्रण देकर सम्मानित किया किया गया।

जिस में नगर निगम भागलपुर बिहार की महापौर डॉक्टर वसुंधरालाल को भी आमंत्रण देकर सम्मानित किया गया। महापौर डॉक्टर वसुंधरालाल ने

कहा की मुझे भी सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए हम आभारी हैं।

उन्हों ने कहा की महात्मा गांधी ने हमें स्वच्छता का महत्व सिखाया और स्वच्छ भारत का सपना दिखाया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत किया था। जिस का उद्देश्य स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है। महापौर ने सभी देशवासियों एवं नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर स्वच्छ भारत का निर्माण करें और महात्मा गांधी के सपने को साकार करे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

बी.एन कॉलेज भागलपुर मे गांधी जयंती के अवसर पर एन एस एस इकाई के द्वारा महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 2/10/24 को बी.एन कॉलेज भागलपुर मे गांधी जयंती के अवसर पर एन एस एस इकाई के द्वारा महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री  की जयंती मनाई गई

संवादाता । फैजुल शेख 


।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो(डॉ) अशोक कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलन करते हुए, गांधी एवम शास्त्री जी के विचारो से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार रंजन और डा अमलेंदु कुमार अंजन ने गांधी जी के समग्र योगदान से बच्चों  को अवगत कराया। कार्यक्रम पदाधिकारी डा मो इर्शाद अली ने इस अवसर पर कहा की जिस तरह से समाज एवम अंतरराष्ट्रीय जगत हिंसा के जद में है वैसे में भारत अहिंसा और शांति के गांधी के विचार से विश्व को शांति के नए मार्ग दिखा सकता है।आज भारत इस महा पुरुष को सम्पूर्ण विश्व नमन कर रहा है और संपूर्ण विश्व आज अहिंसा दिवस मना रहा है।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय एवम कार्यक्रम पदाधिकारी ने मिलकर एक पेड़ गांधी के नाम से वृक्षारोपण किया। एन एस एस इकाई ने बी.एन कॉलेज से गांधी विचार विभाग तक पदयात्रा कर गांधी एवम शास्त्री के विचार से  आम जनता को जागृत किया।इस अवसर पर स्वयंसेविका एवम स्वयंसेवकों ने गांधी विचार विभाग के आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी किया एवम राष्ट्र गान गाकर इनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित 13 जिलों के परिवारों के खाते में आनुग्रहिक राहत की राशि का किया शुभारंभ, बाढ़ के दौरान चलाये गये राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय समीक्षा की, अधिकारियों को दिये निर्देश....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित 13 जिलों के परिवारों के खाते में आनुग्रहिक राहत की राशि का किया शुभारंभ, बाढ़ के दौरान चलाये गये राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय समीक्षा की, अधिकारियों को दिये निर्देश


संवाददाता - शाहिद आलम

मुख्यमंत्री के निर्देश


• प्रथम चरण की बाढ़ से प्रभावित परिवारों के खाते में आज 7-7 हजार रूपये की आनुग्रहिक राहत राशि हस्तांतरित की गयी है। द्वितीय चरण के बाढ़ से प्रभावित परिवारों को दुर्गा पूजा के पूर्व (9 अक्टूबर तक) उनके खाते में राशि अवश्य हस्तांतरित करा दें।


• बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसल क्षति का आकलन करायें और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करायें।


• बाढ़ के दौरान जिन बांधों को क्षति पहुंची है, उनका शीघ्र पुनस्थापन कार्य करायें। साथ ही पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनस्थापन कार्य भी जल्द से जल्द कराये।


• बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संभावित बीमारियों को लेकर चिकित्सा सेवा की पूरी व्यवस्था रखें।


पटना, 04 अक्टूबर 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में


आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2024 में राज्य में 13 जिलों में आयी बाढ़ (प्रथम चरण) से प्रभावित


4.39 लाख परिवारों को डी०बी०टी० (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के द्वारा सीधे उनके खाता में


7 हजार रूपये प्रति परिवार की दर से कुल 307 करोड़ रूपये की आनुग्रहिक राहत की राशि


के भुगतान का माऊस क्लिक कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ 2024 के दौरान चलाये गये राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि 20 सितम्बर से 29 सितम्बर के बीच गंगा नदी के जलस्तर में हुयी वृद्धि से 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हुये। प्रथम चरण में 28.34 लाख की आबादी प्रभावित हुयी। द्वितीय चरण में 29 सितम्बर से नेपाल एवं उत्तर


बिहार के समीपवर्ती जिलों में हुयी भारी वर्षापात के कारण गंडक, कोशी आदि नदियों में 

जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से राज्य के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी। बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ बाढ़ आपदा प्रबंधन मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी कार्रवाई की जा रही है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।


समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में आयी बाढ़ से 16 जिले के 67 प्रखण्ड और 645 पंचायत का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है। दूसरे चरण में आयी बाढ़ के कारण हुयी फसल क्षति का आकलन कराया जा रहा है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ० एन० विजयलक्ष्मी ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी देते हुये बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु शिविर लगाये गये हैं। पशु चिकित्सक, पशु चारा एवं दवा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।


समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराते रहें। सरकार में आने के बाद से आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये हमलोग लगातार तत्पर रहते हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसल क्षति का आकलन करायें और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करायें। आज प्रथम चरण में आयी बाढ़ से प्रभावित परिवारों के खाते में राशि हस्तांतरित की गयी है।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि द्वितीय चरण में आये बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 9 अक्टूबर तक उनके खाते में राशि अवश्य हस्तांतरित करा दें। प्रथम चरण में आये बाढ़ से हुयी फसल क्षति को लेकर किसानों के बीच यथाशीघ्र राशि का भुगतान करायें। बाढ़ के दौरान जिन बांधों को क्षति पहुंची है, उनका शीघ्र पुनस्थापन कार्य करायें। साथ ही पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनस्थापन कार्य भी जल्द से जल्द कराये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़जनित बीमारियों को लेकर चिकित्सा सेवा की पूरी व्यवस्था रखें।


बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदय कांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती साहिला सहित आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बाढ़ राहत फूड पैकेजिंग सेंटर एवं कम्युनिटी किचेन का लिया जायजा....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बाढ़ राहत फूड पैकेजिंग सेंटर एवं कम्युनिटी किचेन का लिया जायजा


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना, 04 अक्टूबर 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के इंडोर स्टेडियम में बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किये जा रहे बाढ़ राहत फूड पैकेजिंग सेंटर का जायजा लिया और फुड पैकेट में दिये जा रहे सामानों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटने से प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में 9 अक्टूबर से पहले 7-7 हजार रुपये की दर से आनुग्रहिक अनुदान दिये जाने का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री की उपलब्धता एवं उसका वितरण, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स / फूड पैकेट्स समय पर लोगों को उपलब्ध हो इसका ध्यान रखें। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से चलाए जा रहे राहत कार्यों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई।


दरभंगा के लहेरियासराय के इंडोर स्टेडियम में फूड पैकेजिंग सेंटर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने किरतपुर कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बाढग्रस्त इलाके का भी दौरा किया। मुख्यमंत्री ने बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र के पूनाँच में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए चलाये जा रहे कम्युनिटी किचेन का जायजा लिया। पूनाँच गाँव में चल रहे सामुदायिक रसोई घर का निरीक्षण किया जहाँ बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भोजन, दूध सहित अन्य व्यवस्थायें की गई है। मुख्यमंत्री ने खाने का स्थल, रसोई घर, वाटर ए०टी०एम०, स्वास्थ्य कैंप, पशु चिकित्सा केन्द्र आदि का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने भोजन के बारे में बाढ़ पीड़ित परिवारों से फीडबैक प्राप्त किया, जहाँ बाढ़ पीड़ितों ने भोजन की गुणवत्ता और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यों की सराहना की।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सूखा राहत और फूड पैकेट की आपूर्ति बाढ़ पीड़ितों के बीच लगातार करते रहें। मुख्यमंत्री ने राहत कैंप में जन्म लेने वाले नवजात बच्चें की माँ को 10 हजार रूपये का चेक / प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।


निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, विधायक श्री मुरारी मोहन, विधायक श्री संजय सरावगी, विधायक श्री विनय चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री मनीष कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश कुमार, दरभंगा जिले में आपदा राहत को लेकर विशेष प्रतिनियुक्ति पर गये बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, दरभंगा के पुलिस अधीक्षक श्री जगुन्नाथ रेड्डी सहित आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

बागुनहातू में 13 अक्टूबर को होगा 30 फ़ीट का रावण दहन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बागुनहातू में 13 अक्टूबर को होगा 30 फ़ीट का रावण दहन


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागुनहातू में धूमधाम के साथ रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा।

यह कार्यक्रम 1995 से लगातार बागुनहातू फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाता है जिसमे हजारो की संख्या में लोग आते है

कमिटी के अध्यक्ष श्री शशिवीर राणा , संरक्षक श्री अनुभव सिन्हा , सचिव लालटू दे , उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मास्टर ,हरदीप सिंह , रविन्द्र मिश्रा ,पंचानन  सेन ,सह सचिव कमल नमाता, सलाहकार मछिन्दर निषाद , बब्बन मजूमदार ,सुभाष प्रामाणिक ,सक्रिय सदस्य राजू कालिंदी , रविन्द्र मास्टर , नागेश्वर राव , सबूर दास एवं काफी सारे सदस्य गण मिलकर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करते है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला गोरखपुर क्षेत्र की घटना है



तीन फंदे बनाए...पहले बेटी को मारा, 1 घंटे बाद भतीजी को लटकाया, तीसरा अपने गले में डाला; मगर बच गई सनकी मां



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के पार्वतीपुरम में दो बच्चियों की हत्या की आरोपी बिंदू पर इस कदर सनक सवार था कि उसने मासूम बच्चियों को फंदे से लटकाकर मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों से पता चला कि बिंदू ने साड़ी से तीन फंदे बनाए। दो पर बच्चियों को एक घंटे के अंतराल में लटकाकर मार डाला। तीसरे फंदे पर खुद लटकने की कोशिश की, लेकिन बच गई।


देवर खुशवन ने बताया कि भाभी ने सबसे पहले एक फंदे पर लटकाकर अपनी बेटी नैना को मार डाला। इसके एक घंटे बाद चक्सा हुसैन स्थित घर से उनकी बेटी शीतल को लाकर फंदे से लटका दिया। खुद फंदे पर लटकी पर वह टूट गया। इसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की 

घर में शटर के ऊपर लगे लोहे के रॉड पर तीन फंदे बांधे गए थे, वहां कैंची भी रखी थी। पुलिस खुशवन के बयान को नोट करने के साथ ही अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा। बड़े भाई रवि हैदराबाद में रहते हैं। सूचना मिलने पर वह भी गोरखपुर रवाना हो गए हैं। पिता शिव प्रसाद और खुशवन शहर के नामी प्लंबर हैं। काफी समय से यही काम कर रहे हैं।

 खुशवन ने बताया कि पिता शिव प्रसाद बहन नेहा के साथ चक्सा हुसैन में रहते हैं। जबकि बड़े भाई रवि और उनका परिवार आठ साल पहले बने पार्वतीपुरम स्थित दो मंजिला घर में अलग-अलग रहते हैं। नीचे बड़े भाई और ऊपर छोटे भाई का परिवार रहता है। खुशवन ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे शीतल को लेकर घर से काम पर निकले। रास्ते में चक्सा हुसैन वाले घर पर बहन नेहा के पास शीतल को छोड़ दिया। शीतल रोजाना वहीं पर खेलती है। दिन में पत्नी सरिता जाकर उसे घर लाती है।

छत पर सोई थी शीतल की मां, नहीं जान पाई

खुशवन ने बताया कि सुबह नौ बजे भाभी बिंदू ने बेटी नैना को पहले आमलेट खिलाया था, इसके बाद घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह चक्सा हुसैन स्थित घर गई। वहां पिता और बहन सफाई कर रहे थे। इसलिए बेटी शीतल को पत्नी सरिता के पास पहुंचाने के लिए भाभी बिंदू के साथ भेज दिए। भाभी ने घर आकर शीतल को भी मार दिया। उस समय उनकी पत्नी सरिता दूसरी मंजिल पर थी, लेकिन भाभी के कमरे में कूलर चलने की वजह से कुछ भी सुनाई नहीं दिया।


ऊपर से बाहर निकलने के दो रास्ते हैं। एक भाभी के कमरे से होकर और दूसरा सड़क की तरफ से है। हमलोग सड़क वाली सीढ़ी का इस्तेमाल करते हैं। दिन के समय भाभी डेली शटर में ताला लगाकर निकल जाती है। नैना के स्कूल की छुट्टी के समय वह घर आती थी।

शहर में खोज रहे थे, घर पर मिला बेटी का शव

शिवप्रसाद ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि बहू बिंदू नकहा क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरा कर घायल हो गई है। हमलोग उसे घायल अवस्था में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां पर सिर और अन्य जगहों पर चोट लगने की वजह से वह अचेत थी। हम लोग सोच रहे थे कि बहू होश में आएगी तो बच्चियों के बारे में पूछा जाएगा।


देर होने लगी तो हम लोग खोजने निकले। सरिता और खुशवन रेलवे स्टेशन की तरफ गए। दोनों कहीं नहीं मिलीं। तीन घंटे बाद अपराह्न तीन बजे हमलोग पार्वतीपुरम स्थित घर गए। वहां शटर का ताला तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो बेड पर मच्छर दानी लगी थी। अंदर नैना और शीतल बेड पर लेटी पड़ी थी। उनके गले में साड़ी का फंदा बंधा था।

 *तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत या फिर कोई और वजह तो नहीं?* 


पुलिस का कहना है कि बिंदू मानसिक रोगी है। उसने तीन पर बार खुदकुशी का प्रयास किया था। जबकि परिजन का कहना है कि बिंदू ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया कि उसे पागल माना जाए। वह पागलों की तरह हरकत करके पागल बनने का नाटक करती थी। वहीं आस-पास जुटे लोगों का कहना है कि कहीं बिंदू तंत्र मंत्र और भूत प्रेत के चक्कर में तो नहीं पड़ गई थी।


तांत्रिकों के चक्कर में पड़कर इस घटना को अंजाम देने की भी चर्चा होती रही। वहीं पुलिस भी हर पहलू पर जांच कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार बिंदू की हालत गंभीर है। होश में आने पर काफी कुछ स्पष्ट हो सकता है। पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है।

पहली बार ऐसी घटना कॉलोनी में हुई है। हर कोई हतप्रभ है, आखिर कोई मासूम बच्चियों को इस तरह कैसे मार सकता है। घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं।










Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित बापू टावर का किया लोकार्पण....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित बापू टावर का किया लोकार्पण


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना, 02 अक्टूबर 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गर्दनीबाग में नवनिर्मित बापू टावर का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल, तीसरा तल एवं पांचवें तल पर जाकर विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शों का अवलोकन किया। लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने भूतल तल पर ही बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) का भी जायजा लिया और ओरियेंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा पर आधारित फिल्म का अवलोकन किया।


नवनिर्मित बापू टावर के विभिन्न तलों एवं निर्मित 5 रैम्पों के निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने हेतु कार्यों के प्रदर्शन के लिये दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक


सुविधायें एवं अन्य संरचनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्शों का अवलोकन करते हुये कहा कि बापू टावर बहुत ही भव्य बना है, यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा। बापू टावर में आकर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी। यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनायें, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया गया है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सकें। इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है।


इसके पश्चात् बापू टावर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 'बापू टावर' बेवसाइट का लोकार्पण किया। इसके माध्यम से बापू टावर के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने 'बापू टावर के लोकार्पण' से संबंधित प्रति का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के निर्माण कार्य से जुड़े अभियंताओं एवं तकनीकी विशेषज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बापू टावर पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। अहमदाबाद से आये श्री विजय चारू एवं उनके सहयोगी ने बापू के प्रिय गीत 'वैष्णव जन तो तेने कहिये जो पीड़ पराई जाने रे' भजन की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने


बापू टावर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत में भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त, पटना प्रमण्डल श्री मयंक बरबड़े, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त श्री अनिमेष परासर सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।


ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा 10 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2018 तक चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पटना में संग्रहालय के स्वरूप में बापू टावर के निर्माण की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि बापू टावर में गांधी जी के विचार प्रदर्शित होंगे और लोग घूम-घूमकर बापू के बारे में विस्तार पूर्वक जान सकेंगे। उन्होंने कहा था कि पूरी योजना पर काम चल रहा है और यह अद्वितीय होगा। इसे देखने के लिए देश भर के लोग आयेंगे। मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप भवन निर्माण विभाग द्वारा गर्दनीबाग, पटना में कुल 7 एकड़ भूमि पर बापू टावर भवन के लिए कुल 84.49 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2018 में दी गयी। मुख्यमंत्री द्वारा बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को बापू टावर


भवन का शिलान्यास किया गया, जिसका आज लोकार्पण किया गया। बापू टावर जी प्लस


सिक्स बनाया गया है, जिसके दो भाग हैं- आयताकार भवन एवं शंकुकार भवन। आयताकार


भवन में तीन प्रदर्श गैलरी, प्रेक्षागृह, अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा, कार्यालय कक्ष, प्रतीक्षालय,


म्यूजियम शॉप एवं जलपान गृह अवस्थित है। आयताकार भवन के प्रथम गैलरी में महात्मा


गांधी के आरंभिक जीवन से लंदन एवं दक्षिण अफ्रीका प्रवास तथा भारत आगमन की कहानी


वर्णित की गई है।


द्वितीय गैलरी में गांधी जी के रचनात्मक कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा


निभाये गये नेतृत्व की गाथा है। तृतीय गैलरी में मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2017 को


प्रारंभ हुए चम्पारण शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी संकलित की


गयी है। इस गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों यथा गांधी दर्शन पर राष्ट्रीय विमर्श, स्वतंत्रता


सेनानियों का सम्मान, बापू आपके द्वार, हेरिटेज वॉक, बापू की वर्णमाला, गांधी कथावाचन,


मोहन से महात्मा (पपेट शो) आदि को प्रमुखता से दिखाया गया है। इसके साथ-साथ बिहार


राज्य में बापू के विचारों के आधार पर प्रारंभ की गयीं योजनाएं / अभियान यथा पूर्ण नशाबंदी,


बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित जानकारी


प्रदर्शित की गयी है। साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा सभी विद्यालयों में वाचन हेतु तैयार


किताब 'बापू की पाती' एवं 'मोहन से महात्मा' को भी डिजीटल रूप में बच्चों की सुलभ


जानकारी हेतु प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री की गांधी की चम्पारण यात्रा से संबंधित


महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण की जानकारी भी नक्शे के माध्यम से दिखायी गयी है। बापू की


150 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित गांधी विचार समागम की जानकारी भी प्रदर्शित की


गयी है। बापू के विचारों से प्रभावित राज्य के कार्यक्रम यथा जीविका स्वावलंबन से


स्वाभिमान, सशक्त नारी सशक्त बिहार, पर्यावरण के लिए प्रतिबद्धता को प्रमुखता से प्रदर्शित


किया गया है। वर्ष 2017 में शराबबंदी हेतु, वर्ष 2018 में बाल विवाह पर रोक एवं दहेज प्रथा


उन्मूलन हेतु तथा वर्ष 2020 में जल-जीवन-हरियाली हेतु आयोजित मानव श्रृंखला से संबंधित


जानकारियों एवं चित्रों को भी इस दीर्घा में प्रदर्शित किया गया है।

102 फीट ऊंचे शंकुकार भवन बापू टावर को आकर्षक और भव्य बनाता है। इसमें लगातार क्रम में निर्मित 5 रैम्प हैं, जिस पर गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्ट आदि के माध्यम से प्रदर्शित की गयी है। शंकुकार भवन के बाहरी सतह पर गांधी जी के आकृति का निर्माण किया गया है। प्रथम रैम्प (पांचवां तल से चौथा तल) चम्पारण सत्याग्रह की गाथा दर्शायी गई है। इस रैम्प पर महात्मा गांधी के बिहार आगमन एवं द्वितीय रैम्प (चौथा तल से तृतीय तल) इस रैम्प पर द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसका भारतवर्ष पर प्रभाव, भारत छोडो आंदोलन में बिहार की भागीदारी की जानकारी दी गयी है। तृतीय रैम्प (तृतीय तल से द्वितीय तल) इस रैम्प पर गांधी-जिन्ना वार्ता, शिमला सम्मेलन, 1946 के चुनाव, कलकत्ता दंगे, गांधीजी की नोआखली यात्रा, बिहार में दंगे के दौरान गांधीजी के कार्य को दर्शाया गया है। चतुर्थ रैम्प (द्वितीय तल से प्रथम तल) इस रैम्प पर बिहार में गांधीजी, प्रार्थना सभा में गांधीजी, माउण्टबेटन के साथ गांधीजी की मुलाकात, गांधीजी की कश्मीर यात्रा, देश विभाजन हेतु बातचीत, गांधीजी की कलकत्ता यात्रा, गांधीजी के उद्धरण को प्रदर्शित करने हेतु प्रदर्श लगाये गये हैं। पंचम रैम्प (प्रथम तल से भूतल) इस रैम्प पर गांधीजी एक प्रेरणा श्रोत, गांधीजी-एक व्यक्तित्व, गांधीजी के आदर्शों पर आधारित शपथ हेतु प्रदर्श अधिष्ठापित किये गये हैं।


बापू टावर के लगभग 50,000 वर्गफीट की बाहरी सतह पर 40 टन ताँबे का आकर्षक आवरण किया गया है जो वर्तमान समय में इस प्रकार का देशभर में पहला भवन है। ताँबे का उपयोग इसके टिकाऊपन, निरंतरता एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए किया गया है जो पर्यावरणीय जिम्मेदारी के संबंध में गांधीजी के सिद्धांत को बल प्रदान करता है। समय के साथ बापू टावर के बाहरी आवरण में लगे ताँबे का रंग वातावरण के साथ संपर्क में आकर पहले भूरा / काला रंग तथा लंबे समय के बाद यह रंग पेटिना के रूप में बदल जायेगा जो इसको और भी सुंदर करने के साथ-साथ सुरक्षात्मक कोटिंग का भी काम करेगा।


बापू टावर की अवधारणा से आगंतुकों को परिचित कराने हेतु भूतल पर 60 लोगों की


क्षमता का एक ओरिएन्टेशन हॉल का निर्माण किया गया है। इस हॉल में में 'टर्न टेबल


थिएटर शो' (घूमने वाले पर्दे) की भी व्यवस्था की गई है। इस हॉल में लगी कुर्सियों पर


बैठकर दर्शक बापू टावर के बारे में बने फिल्म का अवलोकन कर पायेंगे। बापू टावर के


आयताकार भवन की बाहरी सहत पर सात सामाजिक पापकर्मों को बड़े-बड़े अक्षरों में मजबूती


से अधिष्ठापित किया गया है जो आगन्तुकों को दूर से ही दिख सकेगा। इस भवन में 100


किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है। आगंतुकों को सबसे ऊपरी तल पर ले


जाने के लिए 20 व्यक्तियों की क्षमता वाले 3 आधुनिक लिफ्ट का भी अधिष्ठापन किया गया


है। इसके साथ-साथ प्रत्येक तल पर पुरूष, महिला एवं दिव्यांग शौचालय की भी सुविधा


प्रदान की गयी है। परिसर के बाहरी हिस्से में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण भी किया गया है तथा


भवन की आकर्षक लाईटिंग भी की गयी है।


बापू टावर के निर्माण प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं दिनांक 27.09.2023, 04.02.2024, 23.06.2024 एवं 24.09.2024 को बापू टावर का स्थल निरीक्षण किया गया तथा इसके निर्माण कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक मे पूरे परिसर में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दर्शकों की सुविधा हेतु परिसर के बगल में लगभग 5000 वर्गफीट भूमि चिन्हित की गई है जहाँ दर्शक परिसर में प्रवेश के पूर्व शेड में प्रतीक्षा कर सकेंगे। उक्त भूमि में जन सुविधा हेतु टॉयलेट, टिकट काउन्टर, कुर्सी आदि की व्यवस्था हेतु भवन निर्माण विभाग के द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है।


दिनांक 01.10. 2024 को राज्य कैबिनेट द्वारा बापू टावर समिति के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस समिति के माध्यम से बापू टावर का मेन्टेनेन्स एवं संचालन भवन निर्माण विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस समिति के शासी निकाय के अध्यक्ष विकास आयुक्त होंगे तथा कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सचिव, भवन निर्माण विभाग होंगे। बापू टावर के दैनिक संचालन हेतु निदेशक की नियुक्ति की जाएगी जो भारतीय प्रशासनिक सेवा या बिहार प्रशासनिक सेवा के जानकार वरीय अधिकारी होंगे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों के सहायता कार्य में लगे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराये जाने पर पायलट एवं उनके सहयोगियों को बहादुरी के लिये दिया धन्यवाद....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों के सहायता कार्य में लगे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराये जाने पर पायलट एवं उनके सहयोगियों को बहादुरी के लिये दिया धन्यवाद, एस०डी०आर०एफ० तथा स्थानीय ग्रामीणों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कराने के लिये दिया धन्यवाद


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना, 02 अक्टूबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा फूड पैकेट गिराये जाने के क्रम में इंजन


फेल हो जाने के कारण सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिये भारतीय वायुसेना के पायलट


स्क्वाड्रन लीडर श्री प्रवीण एवं उनके सभी सहयोगियों को उनकी बहादुरी के लिये धन्यवाद


दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीण एवं एस०डी०आर०एफ० टीम के सभी सदस्यों को


भी धन्यवाद दिया, जिनकी तत्परता एवं बहादुरी के कारण वायुसेना के पायलट एवं उनके


सहयोगियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।


ज्ञातव्य है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य किया जा रहा है। आज एयर ड्रॉपिंग कार्य के दौरान एक हेलीकॉप्टर का इंजन फेल हो जाने के कारण मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखण्ड के अन्तर्गत राजखण्ड दक्षिणी पंचायत के मधुबन बैसी ग्राम अवस्थित लखनदेई नदी में पायलट के द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। लैंडिंग के पश्चात् वहां उपस्थित एस०डी०आर०एफ० टीम के द्वारा पायलट स्क्वाड्रन लीडर श्री प्रवीण एवं अन्य तीन सहयोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सभी को तुरंत जांच एवं इलाज हेतु श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर भेजा गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुये भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य जारी रहेगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया


पटना, 02 अक्टूबर 2024 :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनायी गयी तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना के शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शास्त्रीनगर पार्क में स्थापित स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अब्बास, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


पटना, 02 अक्टूबर 2024 :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल आदमकद प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया।


संवाददाता - शाहिद आलम

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर


यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री


श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती


लेशी सिंह, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला


कुमारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर, विधान


पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ०


एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल


अब्बास, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल


अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं


राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें


शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गांधी जी की वेशभूषा में पधारे श्री सुरेश कुमार हज्जू से भी मुलाकात की।

Read More»

0 comments:

thumbnail

SWACHHATA PAKHWADA’CAMPAIGN OBSERVED IN MALDA DIVISION....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SWACHHATA PAKHWADA’CAMPAIGN OBSERVED IN MALDA DIVISION


Reporter - Shahid Alam







The Ministry of Railways has launched the Swachhata Pakhwada campaign from 1st October to 15th October 2024, as part of the Swachh Bharat Abhiyan. In Malda Division, Divisional Railway Manager Shri Manish Kumar Gupta inaugurated the campaign by administering the Swachhata Pledge at the DRM Office, Malda. Branch officers of Departments and officials joined in taking the pledge to contribute 100 hours per year, or two hours per week, towards cleanliness.


The Swachhata Pledge was also administered at Bhagalpur, Jamalpur, and Jangipur Road stations, where officers and staff actively participated.


As part of the Swachhata Pakhwada activities, a human chain was formed by Diesel Shed, Jamalpur, in collaboration with Sri Shastri Madhya Vidyalaya, Mungraura, Jamalpur. Students participated enthusiastically in taking the cleanliness pledge.


This fortnight-long campaign is being observed across Malda Division with a focus on cleaner trains, stations, workplaces, tracks, and other railway areas. The initiative aims to raise awareness among railway staff and passengers and reaffirm the Railways' commitment to maintaining a carbon-neutral and clean environment.

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top