बागुनहातू में 13 अक्टूबर को होगा 30 फ़ीट का रावण दहन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागुनहातू में धूमधाम के साथ रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 1995 से लगातार बागुनहातू फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाता है जिसमे हजारो की संख्या में लोग आते है
कमिटी के अध्यक्ष श्री शशिवीर राणा , संरक्षक श्री अनुभव सिन्हा , सचिव लालटू दे , उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मास्टर ,हरदीप सिंह , रविन्द्र मिश्रा ,पंचानन सेन ,सह सचिव कमल नमाता, सलाहकार मछिन्दर निषाद , बब्बन मजूमदार ,सुभाष प्रामाणिक ,सक्रिय सदस्य राजू कालिंदी , रविन्द्र मास्टर , नागेश्वर राव , सबूर दास एवं काफी सारे सदस्य गण मिलकर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करते है।


0 comments: