🇭🇹 *अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन का 5 वाँ स्थापना दिवस समारोह*
♎ *हरिद्वार में मनाया जायेगा संगठन का स्थापना दिवस, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, इंटरनेशनल अवार्ड समारोह ,इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2021, इंटरनेशनल कोरोना योद्धा अवार्ड 2021 एवं इंटरनेशनल नारी शक्ति सम्मान अवार्ड भी आयोजित किया जा रहा है॥*
● *पूर्व की तरह भी इस बार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन रजि0 नई दिल्ली अपना पांचवा स्थापना दिवस 17 जनवरी मे हरिद्वार में मना रहा है।*
● *कार्यक्रम में देश एवं विदेश के सम्मानित अतिथि एवं देश की जानी मानी हस्ती शामिल होंगी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्री एवं आयोग के चेयरमैन, कई न्यायधीश एवं IAS व IPS तथा बॉलीवुड की अभिनेत्री, प्रसिद्ध सिंगर एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रसिद्ध टी0 वी0 कलाकार एवं पत्रकारिता के प्रसिद्ध पत्रकार तथा अनेक जनप्रतिनिधि इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।*
🥗 *कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण~*
● *1: जिन लोगो ने समाज एवँ देश की सेवा की है, उनको संगठन के दुवारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।*
● *2:-इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2021~ इंटरनेशनल लेवल पे काम करने वालों को संगठन की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।*
● *3: इंटरनेशनल कोरोना योद्धा अवार्ड 2021~ उनको दिया जायेगा, जिन्होंने समाज की सेवा की है कोरोना काम मे ।*
● *5: इंटरनेशनल नारी शक्ति सम्मान अवार्ड 2021~ उन महिलाओं को दिया जायेगा जिन्होने समाज मे अपनी सेवाएं दी है*
⚫ *कार्यक्रम में देश भक्ति के कार्यक्रम एवं,रंगा रंग कार्यक्रम~ बॉलीवुड सितारों द्वारा एवं संगीत की शाम आदि का कार्यक्रम होंगे।*
⚫ *कार्यक्रम में एक और दो दिन का स्टे एवँ 2 टाइम वेलकम ड्रिंक, टी, कॉफी, स्नेक्स, डिनर, स्मृति चिन्ह, सार्टिफिकेट, रिटनर्स गिफ्ट तथा विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार मे माँ गंगा की आरती एवं कुम्भ मेला दर्शन भी संगठन की और दी जा रही है।*
*इस कार्यक्रम में कोई भी भाग ले सकता है।*
● *इस इंटरनेशनल कार्यक्रम में जो भी व्यक्ति हिस्सा बनना चाहता है, 10 सितम्बर से कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है और 30 नवम्बर अंतिम तिथि है क्योकि कार्यक्रम के 70% रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं॥*
● *रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें ~*
9410561500 / 9411122275 8881266691
🎋 *कार्यक्रम संयोजक:~*
*पँ मोहिंत नवांनी*
*ब्रांड एम्बेसडर एवँ चेयरमैन*
*अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवँ अपराध नियंत्रण संगठन रजि0 नीति आयोग*
नई दिल्ली























