thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव, पटना एम्स में भर्ती*


पटना, 22 अक्टूबर । भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के बाद  बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। सुशील मोदी ने गुरुवार दोपहर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सांसद राजीव प्रताप रूडी आइसोलेशन में हैं।


सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। सबकुछ नॉर्मल है। इसकी शुरुआत शरीर के तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ हुई थी। बीते दो दिन से शरीर का तापमान भी सही है। मैं पटना एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती हूं। फेफड़े का सीटी स्कैन भी बिल्कुल सामान्य है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए लौटूंगा।' गौरतलब है  कि बिहार विधासनभा चुनाव 2020 के लिए जमकर प्रचार चल रहा है। इस दौरान जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद शाहनवाज हुसैन और अब सुशील मोदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दलीय प्रत्याशी संग रालोसपा ने भी झोंकी अपनी ताकत 


                    बाँका । बाँका जिला में  चुनाव प्रचार परवान चढ़ चुका है ।  दलीय प्रत्याशी ,क्षेत्रीय दल प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी सभी ने अपनी -अपनी ताकतें अपने-अपने क्षेत्रों में झोंक दिया है।

               प्रारंभिक दौर में तो मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राम नारायण मंडल और राजद प्रत्याशी डा.जावेद इकबाल अंसारी के बीच ही नजर आ रहा है ।लेकिन रालोसपा गठबंधन के सुलझे एवं तेज तर्रार नेता कौशल कुमार सिंह ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का भरसक प्रयास में जुट गये हैं ।

             रालोसपा नेता श्री आज बाराहाट प्रखंड के पथरा ,गोरटिया ,कुनौनी ,भंगा ,कुल्हड़िया ,राजबांध ,धरहरा ,पचटकिया सहित लगभग एक दर्जन गाँव का दौरा कर वापस लौटने के बाद इस संवाददाता को बताया कि क्षेत्र में हमें  जनता का काफी सहयोग मिल रहा है ।वे हमे आश्वस्त कर है कि आप एक वार यहाँ आ गए और  जनता से मिल लिए ,काफी है ।उपस्थित ग्रामीणों ने  उनसे पार्टी का चुनावी कागजात वगैरह लेकर उन्हें अन्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए आग्रह किया ।श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हमें काफी सहयोग मिल रहा है और हम चुनाव जीत रहे 

हैं । उन्होंने कहा कि कई लोगों ने स्वयं अपनी टोली बनाकर रालोसपा का प्रचार - प्रसार कर रहे हैं 

          चुनाव प्रचार -प्रसार में जिला परिषद सदस्य विजय सिंह ,शंभू सिंह ,संजय कुमार झा ,राम स्वरूप दास ,मंगु दास ,दिनेश कापरी ,बाबू लाल दास सहित अन्य लोग भी थे ।

     * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार का सफाया होने वाला है। इस मर्तबा बिहार में थर्ड फ्रंट ( जी डी एस एफ) की सरकार बनने जा रही है, जो बिहार का त्वरित विकास करेगा। उपरोक्त बातें स्थानीय पी बी एस काॅलेज में रालोसपा द्वारा आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा। 

              उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर बिहारवासी को ठगा है। छात्रों के लिए  उच्चतर शिक्षा की कमी है, बिहार के छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दुसरे राज्यों की रूख करते हैं। बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए उद्योग नहीं लगे और किसानों की समस्या तो कोई सुनने वाला ही नहीं है। 

         थर्ड फ्रंट की सरकार बनते ही छात्रों के लिए उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे, बड़े-बड़े उद्योग  लगाए जाएंगे ताकि पढ़े- अनपढ़ को भी रोजगार मिल सके। किसानों के लिए अच्छे बाजार की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उचित मूल्य उनके सामानों का उचित मूल्य मिल सके। 

 उन्होंने रालोसपा के कर्मठ और जुझारू  उम्मीदवार कौशल किशोर सिंह को जिताने की अपील की। 

          इस मौके पर रालोसपा प्रत्याशी कौशल किशोर सिंह, संजय कुमार झा ,चन्दन कुमार, सदन जी, संजीव कुमार चौधरी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अंजना सिंह और अमरीश सिंह की फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ का हुआ भव्‍य मुहूर्त


भोजपुरी के ख्‍यातिप्राप्‍त निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु इंडस्‍ट्री में अलग तरह की फिल्‍म बनाने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि अब वे एक और बेहतरीन धार्मिक फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ लेकर आ रहे हैं। इसका मुहूर्त आज सफलता के साथ मुंबई में संपन्‍न हुआ। फिल्‍म में भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ फिल्‍म में अमरीश सिंह भी मेल लीड में होंगे। इस फिल्‍म को जय सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने 2 नवंबर से होगी।


श्रद्धा साईं प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म के बारे में विष्‍णु शंकर बेलु ने खुद बताया कि ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ धार्मिक मानदंडों की उत्‍कृष्‍ट सिनेमा होगी। इसके लिए हम हमने काफी तैयारियां की हैं। हम इस फिल्‍म को बड़े पैमाने पर शूट करने वाले हैं। फिल्‍म का आयाम अब तक बनी धार्मिक फिल्‍मों से अलग और नई होगी। आधुनिक तकनीक से नया ग्राफिकल प्रजेंटेशन भी फिल्‍म में मुख्‍य आकर्षण होगा। हम फिल्‍म के शूट को आगामी 2 नवंबर से जायेंगे।  फिल्‍म की शूटिंग हंडिया प्रयागराज में की जायेगी और इसमें 8 गाने होंगे।


उन्‍होंने बताया कि इस फिल्‍म में अंजना सिंह और अमरीश सिंह के साथ प्रकाश जैश, विनोद मिश्रा, के के गोस्‍वामी, उमाकांत राय, रिंकी भारती, सम्राट चतुर्वेदी, रश्मि शर्मा और आम्रपाली दुबे भी होंगी। फिल्‍म के भक्तिमय सुरीले गीत – संगीत मुन्‍ना दुबे के होंगे। पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे। कार्यकारणी निर्माता उमाकांत राय हैं .

संवाददाता. शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले में केसीसी करतालपुर गोपालगंज जिले के करतालपुर में क्रिकेट क्लब का सर्त2020 21 का  शुरुआती मैच  भलुही  जामो सिवान   मैं आयोजित   टि   टोवनटी  मैं से शुभ आरंभ कर रही है  क्रिकेट के कोच विजय कुमार भास्कर  उर्फ कैप्टन सलमान खान से विशेष चर्चाएं हुई गोपालगंज से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर मांगी वोट 


बाँका। बाँका  नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर भाजपा के झंडे एवं बैनर लिए भाजपा के दर्जनो कार्यकर्ताओं द्वारा ' नरेन्द्र मोदी जिंदा बाद, राम नारायण मंडल जिंदा बाद ' के गगनभेदी नारे लगाते हुए भ्रमण कर रहे थे। इस बीच कार्यकर्ताओं द्वारा घर-परिवार से मिलकर एक पम्पलेट देते हुए भाजपा  प्रत्याशी सह निवर्तमान मंत्री राम नारायण मंडल को विजयी बनाकर एनडीए को मजबूत बनाने की गुजारिश भी कर रहे थे। 

         भ्रमणशील दल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गुप्ता, कमल घोष, मृत्युजंय मिश्रा, मुकेश सिन्हा, राम किशुन दास, राहुल गुप्ता, सुभाष पाण्डेय सहित अन्य लोग सरीक थे। 

             ज्ञात हो कि बाँका विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के विधानसभा  चुनाव की तरह ही मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और राजद प्रत्याशी के बीच ही होने वाला है। वैसे अन्य दलीय तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने-अपने भाग्य आजमाने वाले  उम्मीदवार भी अपने को चुनावी रेस में बताकर अपने-अपने जीत के दावे ठोक रहे हैं। अब तो यह वक्त ही बताएगा कि किसकी जीत होती है और किसकी हार।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के मशहूर त्रिलोकपुर में बाला सुंदरी मेले में आष्विन नवरात्र के तीसरे दिन 3500 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्षन


त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के तीसरे दिन लगभग 3500 श्रद्वालुओं ने माता के चन्द्रघण्टा स्वरूप  में दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने बताया कि माता के दरबार मे आज 4 लाख 56 हजार 877 रूपये नगद राशि  और 850 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

        उन्होेेंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते भण्डारें के आयोजन की अनुमति नहीं है। उन्होने श्रद्वालुओं से आग्रह किया कि मन्दिर परिसर में मास्क लगा कर रखे तथा सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से करें।  

             


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के नाहन में आशा कार्यकर्ताओं का आठ दिवसीय प्रारम्भिक मॉड्यूल प्रशिक्षण शिविर का समापन


स्वास्थ्य विभाग द्धारा जिला में नई भर्ती आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित आठ दिवसीय प्रारम्भिक मॉड्यूल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज  नाहन के होटल संगम में हुआ। इस प्रशिक्षण श्वििर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. के. पराशर बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे।

इस शिविर में आशा कार्यकर्ताओं को उनकी  भूमिका, आशा की गतिविधियों, स्वास्थ्य सम्बन्धी आम समस्याओं से निपटना, संक्रमण रोग जैसे टी. बी., मलेरिया, कुष्ठ रोग तथा धात्रि माता का स्वास्थ्य, नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, किशोर स्वास्थ्य और यौन संचारित संक्रमण आदि के बारे में बताया गया। इस  प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन 12 अक्तूबर कोे शुरू किया गया,

          इस शिविर में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षक शशिपाल ठाकुर और राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षक इन्द्र सिंह पुण्डीर द्वारा प्रशिक्षित किया गया

    इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. एन. के. भारद्वाज, जिला आशा समन्वयक जिला सिरमौर राजेश चौहान, विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के अन्तिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. के. के. पराशर द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।

 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना साहिब महागठबंधन चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान दिखाया अपना छवि। 


 कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथों में दिखा हॉकी।



सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ राजा कुमार पुट्टू की रिपोर्ट। 



पटना सिटी :महागठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह  कुशवाहा का चुनाव कार्यालय पटना सिटी स्टेशन के सामने शीतला मैरैज हॉल में खोला  गया।  उसके बाद कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फीता काट कर किया। 184 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होंगी। 

184 पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र  के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपने विधान सभा क्षेत्र का विकास कराने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता,सुजीत कसेरा, परवेज आलम,देवरत्न प्रसाद,पूर्व पार्षद बलराम चौधरी,अजीत कुशवाहा पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद थीं। दूसरी ओर महागठबंधन कार्यालय  उद्घाटन के दौरान कोरोना जैसी महामारी बीमारी के समय भारत सरकार के द्वारा गाइडलाइन  निकाला गया था की सभी लोग सोशल डिस्टेंशन का पालन करे मास्क पहन कर चले।  लेकिन महागठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय सीधा उल्टा दिखा ना ही मास्क दिखा ना ही सोशल डिजिटल का पालन किया गया। गाइडलाइनो का किया गया आदेशो का अवहेलना। लेकिन जिला प्रशासन पटना के द्वारा लगातार लगातार मास्क चेकिंग  अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन मास्क चेकिंग  को लेकर सख्त लेकिन  महागठबंधन कार्यालय में नेता मस्त.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ( बालू माफियाओ के हौसले बुलंद) 


बांदा-  शहर  मुख्यालय से महज  4  किलोमीटर  के अंदर ,  मव ई  बाईपास बालू माफिया के हौसले बुलंद  खनिज विभाग कार्यालय के नाक के  नीचे से  रात और  दिन में लगातार बालू भरे ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है  , आपको बता दे  कही ना कही  जिम्मेदार  भी इसमें  शामिल नजर आ रहे हैं  , आखिर कब इन पर कार्रवाही होगी  जानकारी के  मुताबिक हर रोज बालू माफियाओं के गुर्गे कारो में अपनी देख रेख में ट्रक पुलिस चौकीयो  से आगे  निकलवाने  का काम करते नजर आते है  .  जिम्मेदार  इस ओर नहीं दे रहे है ध्यान  .  ओवरलोड ट्रक से क ई लोगों की अब तक जाने जा चुकी  ना शासन प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही करता है.और ना ही पुलिस! 

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रवि पांडेय ने किया विधानसभा 102  के क्षेत्र का दौरा किया 

...कुचायकोट में दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों की  सुनाई बातें

संवाददाता, दीपक दुबे


 कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी के  प्रत्याशी  रवि पांडेय  ने  लोहरपट्टी गांव  जलालपुर बाजार दया छापर   जगदवली  होते हुए  करमैनी गांव होते हुए अपने काफिलो 

के साथ दूसरे गांव के लिए निकल पड़े

 अन्य लोग उपस्थित रहे। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार विधानसभा चुनाव का सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने के क्रम में डीईओ सह डीएम ने बाढ़ एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्र के  अधिकारियों के साथ एएनएस कालेज बाढ़ में की बैठक।* 


 *आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप  चुनाव संबंधी सभी कार्यों का कार्ययोजना एवं टीम वर्क के आधार पर जवाबदेही से निष्पादन करने का दिया निर्देश।* 



*सहज, सुगम एवं सुरक्षित मतदान के तहत कोविड-19 प्लान, सैनिटाइजेशन प्लान , डिस्पैच प्लान के अनुरूप कार्य करने तथा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।*


 *स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सेक्टर पदाधिकारी को भ्रमणशील रहकर प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने का दिया निर्देश।* 


 *न्यूनतम मतदान वाले  केंद्रों को फोकस कर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करने तथा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित करने का दिया निर्देश।*


--------------------------------------------------------------------------------

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने हेतु बाढ़ एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों के साथ एएनएस कालेज बाढ़ में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।


बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ  एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।



जिलाधिकारी ने बाढ़ / मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने हेतु पुरुष महिला एवं वृद्ध जन हेतु तीन पंक्ति में गोला बनाने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान के दिन प्रवेश द्वार पर मतदाताओं का थर्मल स्कैनिंग करने एवं सेनीटाइज करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त ग्लब्स उपलब्ध कराने तथा उसे डस्टबिन में सुरक्षित डालने तथा प्रत्येक मतदाताओं एवं कर्मियों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।



सैनिटाइजेशन प्लान के तहत मतदान केंद्रों एवं भवनों की संख्या के आधार पर टीम का गठन करने तथा टीम के कर्मी को आवश्यक संसाधन के साथ कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। इसके लिए आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कोविड-19 के संदर्भ में सभा जुलूस नुक्कड़ सभा रोड शो आदि के लिए स्थल चयन करने तथा सूची तैयार करने का निर्देश दिया।


 डिस्पैच प्लान के अनुसार केंद्र पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने तथा कर्मियों को अपेक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।



सेक्टर पदाधिकारी  कोआदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु सतत भ्रमणशील रहने तथा मतदान के पूर्व , मतदान के दिन एवं मतदान बाद के कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


 पीसीसीपी तथा मतदान दल के लिए मार्ग तालिका का निर्माण करने तथा कम्युनिकेशन प्लान तैयार रखने का निर्देश दिया।


 फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही जांच, नगदी की बरामदगी, अवैध शराब शस्त्र की जब्ती वाहन जांच एवं जुर्माना वसूली का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान,पोलिंग पार्टी ,पीसीसीपी डेस्पैच सेंटर आदि की स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, पेयजल हेतु चापाकल, विद्युत व्यवस्था, रैंप ,शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु संकेतक के रूप में  केंद्रों पर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया।



जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने न्यूनतम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों को फोकस करते हुए मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित कर अपने मताधिकार का प्रयोग कराने का निर्देश दिया।


बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा  , मोकामा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ श्री सुमित कुमार,  निर्वाची पदाधिकारी बाढ़ सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बाढ़ तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष सहित चुनाव कार्य से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिंदवारी (बांदा) 18 अक्टूबर

दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष में 1939 में संस्थापित कस्बे की पुरातन, पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर श्री रामलीला का शुभारंभ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए गणेश पूजन, मुकुट पूजन के साथ किया गया।

     कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को कस्बे के श्री रामलीला मैदान में उत्तर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संचालित श्री रामलीला का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा मुकुट पूजन, गणेश पूजन तथा रामायण पूजन के साथ किया गया। यहां उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा राम जन्म की लीला का सुंदर मंचन किया गया। व्यास के रूप में राजेश कुमार पचनेही , तबला वादक अंकित पांडे पैलानी तथा पैड की संगत में विनीत कुमार बबेरू  ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नित्य कार लखनलाल अतर्रा तथा पूजा रानी ने समा बांधी वहीं कॉमेडी कलाकार ललित बांदा द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया गया । राम जन्म की लीला मंचन के दौरान राम के अभिनय में देवेंद्र कुमार तथा राजा दशरथ की भूमिका में पप्पू गंज ने सभी को भावविभोर कर दिया।

    इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अनिल लखेरा, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता सहित दीपू सोनी, रमाकांत यादव, श्यामू गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, राजा गुप्ता पप्पू ,अखिलेश गुप्ता आदि कमेटी के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top