दलीय प्रत्याशी संग रालोसपा ने भी झोंकी अपनी ताकत
बाँका । बाँका जिला में चुनाव प्रचार परवान चढ़ चुका है । दलीय प्रत्याशी ,क्षेत्रीय दल प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी सभी ने अपनी -अपनी ताकतें अपने-अपने क्षेत्रों में झोंक दिया है।
प्रारंभिक दौर में तो मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राम नारायण मंडल और राजद प्रत्याशी डा.जावेद इकबाल अंसारी के बीच ही नजर आ रहा है ।लेकिन रालोसपा गठबंधन के सुलझे एवं तेज तर्रार नेता कौशल कुमार सिंह ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का भरसक प्रयास में जुट गये हैं ।
रालोसपा नेता श्री आज बाराहाट प्रखंड के पथरा ,गोरटिया ,कुनौनी ,भंगा ,कुल्हड़िया ,राजबांध ,धरहरा ,पचटकिया सहित लगभग एक दर्जन गाँव का दौरा कर वापस लौटने के बाद इस संवाददाता को बताया कि क्षेत्र में हमें जनता का काफी सहयोग मिल रहा है ।वे हमे आश्वस्त कर है कि आप एक वार यहाँ आ गए और जनता से मिल लिए ,काफी है ।उपस्थित ग्रामीणों ने उनसे पार्टी का चुनावी कागजात वगैरह लेकर उन्हें अन्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए आग्रह किया ।श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हमें काफी सहयोग मिल रहा है और हम चुनाव जीत रहे
हैं । उन्होंने कहा कि कई लोगों ने स्वयं अपनी टोली बनाकर रालोसपा का प्रचार - प्रसार कर रहे हैं
चुनाव प्रचार -प्रसार में जिला परिषद सदस्य विजय सिंह ,शंभू सिंह ,संजय कुमार झा ,राम स्वरूप दास ,मंगु दास ,दिनेश कापरी ,बाबू लाल दास सहित अन्य लोग भी थे ।
* के पी चौहान बाँका ।

0 comments: