भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर मांगी वोट
बाँका। बाँका नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर भाजपा के झंडे एवं बैनर लिए भाजपा के दर्जनो कार्यकर्ताओं द्वारा ' नरेन्द्र मोदी जिंदा बाद, राम नारायण मंडल जिंदा बाद ' के गगनभेदी नारे लगाते हुए भ्रमण कर रहे थे। इस बीच कार्यकर्ताओं द्वारा घर-परिवार से मिलकर एक पम्पलेट देते हुए भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान मंत्री राम नारायण मंडल को विजयी बनाकर एनडीए को मजबूत बनाने की गुजारिश भी कर रहे थे।
भ्रमणशील दल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गुप्ता, कमल घोष, मृत्युजंय मिश्रा, मुकेश सिन्हा, राम किशुन दास, राहुल गुप्ता, सुभाष पाण्डेय सहित अन्य लोग सरीक थे।
ज्ञात हो कि बाँका विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के विधानसभा चुनाव की तरह ही मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और राजद प्रत्याशी के बीच ही होने वाला है। वैसे अन्य दलीय तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने-अपने भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवार भी अपने को चुनावी रेस में बताकर अपने-अपने जीत के दावे ठोक रहे हैं। अब तो यह वक्त ही बताएगा कि किसकी जीत होती है और किसकी हार। * के पी चौहान बाँका।


0 comments: