( बालू माफियाओ के हौसले बुलंद)
बांदा- शहर मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर के अंदर , मव ई बाईपास बालू माफिया के हौसले बुलंद खनिज विभाग कार्यालय के नाक के नीचे से रात और दिन में लगातार बालू भरे ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है , आपको बता दे कही ना कही जिम्मेदार भी इसमें शामिल नजर आ रहे हैं , आखिर कब इन पर कार्रवाही होगी जानकारी के मुताबिक हर रोज बालू माफियाओं के गुर्गे कारो में अपनी देख रेख में ट्रक पुलिस चौकीयो से आगे निकलवाने का काम करते नजर आते है . जिम्मेदार इस ओर नहीं दे रहे है ध्यान . ओवरलोड ट्रक से क ई लोगों की अब तक जाने जा चुकी ना शासन प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही करता है.और ना ही पुलिस!
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट


0 comments: