आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक आयोजित की गई
संवाददाता - शाहिद आलम
जिसकी अध्यक्षता इमामपुर पंचायत के मुखिया सरफराज उर्फ मिंटू ने किया जब के संचालन सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉक्टर फारूक अली ने किया जब के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सहसंयोजक महबूब आलम ने किया मीडिया प्रभारी मो तकी अहमद जावेद मुहर्रम त्योहार के लिए विस्तार से चर्चा की गई साथ ही सेंट्रल मोहर्रम कमेटी को मजबूत करने हेतु चार जोन में कमेटी बनाने की बात की गई इसी क्रम में सबसे पहले दक्षिणी क्षेत्र में गठन की बात की गई और हजरत लाल शाह रहमतुल्ला आलयह मजार समिति एवं इमामपुर के पंचायत के प्रतिनिधि एवं शाहजांगी पंचायत के प्रतिनिधि एवं दक्षिणी क्षेत्र के सभी आठ मोहल्ले के खलीफा एवं सदस्य को जोड़ने की बात की गई डा फारूक अली ने यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही सारी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन निगम प्रशासन के समक्ष आवेदन देकर पूरी समस्याओं के जानकारी दी जाएगी ताकि मोहर्रम की त्यौहार के पहले सड़क एवं नाला की पानी रोड पर बहन बिजली की तार जर्जर होना सारी समस्याओं को करने के लिए खासकर शाहजांगी एवं सराय में युद्ध स्तर साफ सफाई करने की बात की गई बैठक में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉक्टर फारूक अली कार्यकारी संयोजक वर्दी खान सहसंयोजक महबूब आलम मीडिया प्रभारी मोहम्मद तकी अहमद जावेद मोहम्मद हुमायूं शाहजांगी के प्रतिनिधि मुखिया मोहम्मद सिराज इमामपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद मिंटू जुम्मन अंसारी मिंटू कलाकार सैयद जोल हक सरपंच मोहम्मद रिंकू मोहम्मद फैयाज मोहम्मद जिम हमीदी मोहम्मद काबुल संरक्षक डॉक्टर मजहर अख्तर शकील हसनैन अंसारी मजार कमेटी के तिवारक हुसैन मोहम्मद आजम के अलावा काफी संख्या में मौजूद थे अगली मीटिंग दिनांक 29 जून 2025 समय 4:00 बजे स्थान मुर्तजा अली दरगाह केला घाट सराय में निर्णय लिया गया है.






























































