मालदा मंडल द्वारा 16 सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को ₹7.56 करोड़ की अंतिम वेतन भुगतान राशि प्रदान
संवाददाता - शाहिद आलम
*मालदा मंडल द्वारा 16 सम्मानित सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को ₹7.56 करोड़ का अंतिम भुगतान राशि प्रदान किया*
Malda, June 02.06.2025
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने अपने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए *"ऑन-डेट पेमेंट"* समारोह का आयोजन *मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन में DRM कार्यालय, मालदा स्थित मंदार कांफ्रेंस रूम में किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर *अपर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा श्री शिव कुमार प्रसाद* ने मई 2025 में *सेवानिवृत्त हुए 16 रेलवे कर्मचारियों को ₹7.56 करोड़* की अंतिम वेतन पर्चियाँ तथा स्मृति चिन्ह सौंपीं। ये सभी कर्मचारी कार्मिक, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, परिचालन, सुरक्षा तथा अन्य विभागों में वर्षों से समर्पणपूर्वक सेवा प्रदान कर चुके हैं।
समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती अनुपा घोष, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री इंद्रजीत तथा वरिष्ठ मंडल वित्त अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सहित अन्य कई रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन अपने कर्मचारियों को सम्मानजनक विदाई देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह पहल भारतीय रेलवे की "ऑन-डेट पेमेंट" नीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर और गरिमापूर्ण वित्तीय निपटान सुनिश्चित करना है। ऐसे आयोजन न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाते हैं, बल्कि सेवानिवृत्ति प्रक्रिया को सम्मानजनक और कर्मचारी-कल्याण उन्मुख बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास भी हैं।
मालदा मंडल इस परंपरा को निरंतर बनाए रखते हुए न केवल समय पर भुगतान सुनिश्चित करता है, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान को यथोचित सम्मान भी प्रदान करता है।







0 comments: