thumbnail

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर मालदा मंडल द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर मालदा मंडल द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 









संवाददाता - शाहिद आलम

*मालदा मंडल के 15 प्रमुख स्थलों पर 25,000 पौधों का रोपण*


Malda, June 05, 2025:


*विश्व पर्यावरण दिवस 2025, जिसकी थीम "प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें" है,* के अवसर पर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" राष्ट्रीय अभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन *मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर समेत 15 प्रमुख स्थलों तथा महत्वपूर्ण मालगोदाम क्षेत्रों* में किया गया। इसका उद्देश्य स्वच्छ, हरित और टिकाऊ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना था।


*मालदा टाउन स्टेशन* पर इस अभियान का आयोजन पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा महानंदा रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनीष कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा मंडल* ने की। इस अवसर पर *पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO)/मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता,* मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति श्री आर.वी. नागरले, वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।


मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व तथा सतत विकास की आवश्यकता पर बल दिया। *मालदा टाउन में कुल 2,000 पौधे स्थानीय स्वयंसेवी संस्था “मा आनंदमयी सेवा आश्रम, मालदा”* के सहयोग से लगाए गए।


*अन्य स्थलों पर प्रमुख वृक्षारोपण गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं:*


*• साहिबगंज में 5,000 पौधे “संजीवनी गंगा, साहिबगंज”*  संस्था के सहयोग से और AEN/साहिबगंज के पर्यवेक्षण में लगाए गए।


*• भागलपुर में 5,000 पौधे*  बाराहाट, टिकानी एवं मंदार हिल स्टेशन क्षेत्रों में लगाए गए। यह कार्य AEN/भागलपुर की देखरेख में अडानी पावर के सहयोग से संपन्न हुआ।


*• जमालपुर डीजल शेड* में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री कृष्ण कुमार दास ने कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।


*• जमालपुर कार्यशाला,* दौलतपुर माल साइडिंग व अकरा नगर स्टेशन पर AEN/जमालपुर के नेतृत्व में *कुल 3,250 पौधे* रोपे गए।


*• मुंगेर रेलवे स्टेशन पर 1,000 पौधे स्थानीय NGO “मुंगेर सेवा मंच”* के सहयोग से लगाए गए, जिसने स्टेशन गार्डन के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली।


पूरे मालदा मंडल में *कुल पच्चीस हज़ार (25,000) पौधों का रोपण*  किया गया। इस वृक्षारोपण में जापानी वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित *‘मियावाकी पद्धति’* का उपयोग किया गया, जो कम समय में घने, देशज जंगल विकसित करने की तकनीक के लिए प्रसिद्ध है।


*इस अवसर पर DRM मालदा ने कहा:*

*"आज हम मियावाकी तकनीक द्वारा घने वन लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। यह तकनीक अल्प समय में जैव विविधता को बढ़ावा देती है। इस वर्ष की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ के अनुरूप, हम प्लास्टिक उपयोग को कम करने के लिए भी प्रयासरत हैं। वृक्ष हमारे सच्चे मित्र हैं — जितने अधिक पेड़ होंगे, लोग उतने ही स्वस्थ और प्रसन्नचित्त होंगे।”*


यह आयोजन मालदा मंडल की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और एक हरित भविष्य के निर्माण में सक्रिय योगदान का प्रमाण है।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल द्वारा 16 सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को ₹7.56 करोड़ की अंतिम वेतन भुगतान राशि प्रदान....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल द्वारा 16 सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को ₹7.56 करोड़ की अंतिम वेतन भुगतान राशि प्रदान

संवाददाता - शाहिद आलम








*मालदा मंडल द्वारा 16 सम्मानित सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को ₹7.56 करोड़ का अंतिम भुगतान राशि प्रदान किया*


Malda, June 02.06.2025


पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने अपने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए *"ऑन-डेट पेमेंट"* समारोह का आयोजन *मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन में DRM कार्यालय, मालदा स्थित मंदार कांफ्रेंस रूम में किया गया।


इस कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर *अपर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा श्री शिव कुमार प्रसाद* ने मई 2025 में *सेवानिवृत्त हुए 16 रेलवे कर्मचारियों को ₹7.56 करोड़* की अंतिम वेतन पर्चियाँ तथा स्मृति चिन्ह सौंपीं। ये सभी कर्मचारी कार्मिक, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, परिचालन, सुरक्षा तथा अन्य विभागों में वर्षों से समर्पणपूर्वक सेवा प्रदान कर चुके हैं।


समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती अनुपा घोष, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री इंद्रजीत तथा वरिष्ठ मंडल वित्त अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सहित अन्य कई रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन अपने कर्मचारियों को सम्मानजनक विदाई देने के लिए प्रतिबद्ध है।


यह पहल भारतीय रेलवे की "ऑन-डेट पेमेंट" नीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर और गरिमापूर्ण वित्तीय निपटान सुनिश्चित करना है। ऐसे आयोजन न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाते हैं, बल्कि सेवानिवृत्ति प्रक्रिया को सम्मानजनक और कर्मचारी-कल्याण उन्मुख बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास भी हैं।


मालदा मंडल इस परंपरा को निरंतर बनाए रखते हुए न केवल समय पर भुगतान सुनिश्चित करता है, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान को यथोचित सम्मान भी प्रदान करता है।

Read More»

thumbnail

दूसरी बार बने राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जगदीशपुर मोहम्मद कौसर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments











दूसरी बार बने राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जगदीशपुर मोहम्मद कौसर 


संवादाता। फैजुल शेख 

आज जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत पंचायत बलुआचक पुरैनी के ग्राम मखना में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष का चुनाव प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद बसारुल हक़ एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कि उपस्तिथि में बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में जगदीशपुर प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष के रुप में मोहम्मद कौसर उर्फ लाल का चुनाव सर्वसम्मति प्रखण्ड अध्यक्ष के रुप में किया गया 

सभी पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष को भी प्रमाण पत्र दिया गया

इस कार्यक्रम में उपस्थित मरग़ुबुल हसन अरविंद यादव, नट बिहारी, हेमयू भाई, हारून बबलू सिद्दीक, शहादत, अफजल हुसैन मुमताज़, तारीख, आसिफ, मिंटू, कासिम, रेहान, शाकिब अंसारी, मुख्तार, पिंटू यादव, धर्मेन्द्र महतो, जितेन्द्र यादव, सुरेश पासवान, रहवर, जकी, सोहराब, अमित आर्यन, शम्भु यादव, पप्पु यादव, शंकर मंडल, मंजीत कालिया, मोती, जावेद, गोपाल मंडल, प्रदीप मंडल,प्रदीप यादव , खुर्शीद आलम, दानिश सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

Upasana Kamineni Konidela Redefines Luxury with a Conscience....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Upasana Kamineni Konidela Redefines Luxury with a Conscience

Reporter - Shahid Alam 



Entrepreneur, philanthropist, and modern changemaker Upasana Kamineni Konidela has partnered with sustainable fashion platform Kuro India for a unique initiative that blends luxury with purpose. Through this collaboration, Upasana is reselling curated pieces from her personal wardrobe — with all proceeds directed to charity. Known for her unwavering commitment to social impact, this move adds another dimension to her mission-driven life.


Upasana’s fashion choices reflect a fusion of timeless elegance and modern sophistication. From intricately detailed Sabyasachi saris to contemporary Anamika Khanna gowns, her closet is a showcase of India’s finest couture. Now, fashion lovers can access these coveted pieces at the exclusive Celebrity Closet Sale on Kuro — a rare opportunity to own pieces worn by one of the country’s most graceful public figures.


This initiative is also a powerful statement on sustainability. Her association with Kuro is not just about recycling fashion; it’s about reimagining it with responsibility, empathy, and lasting impact.


With her deep-rooted belief in giving back to the community, Upasana continues to lead by example. Whether it's through healthcare initiatives, environmental causes, or fashion with purpose, she is redefining what it means to be a socially responsible public figure.

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को गुणवत्ता प्रबंधन सेवा (QMS) के अंतर्गत ISO 9001:2015 और 5S प्रमाणन प्राप्त करने वाला पूर्व रेलवे का पहला कार्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को गुणवत्ता प्रबंधन सेवा (QMS) के अंतर्गत ISO 9001:2015 और 5S प्रमाणन प्राप्त करने वाला पूर्व रेलवे का पहला कार्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ

संवाददाता - शाहिद आलम

Malda, May 30, 2025







पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मालदा ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ISO 9001:2015 एवं 5S प्रमाणन प्राप्त किया।


ISO 9001:2015 प्रमाणन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (QMS) का मानक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि कार्यालय की सेवाएं और प्रक्रियाएं उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करती हैं और ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरती हैं। वहीं, 5S प्रमाणन कार्यस्थल के संगठन एवं मानकीकरण की एक वैज्ञानिक प्रणाली है, जिसका उद्देश्य एक स्वच्छ, व्यवस्थित एवं दक्ष कार्य वातावरण का निर्माण करना है।


यह उपलब्धि मालदा मंडल की संचालन उत्कृष्टता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और निरंतर सुधार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मालदा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *ग्लोवेल कंसल्टेंट (Glowell Consultant) के वरिष्ठ सलाहकार श्री अजीत कुमार ने उपस्थित होकर प्रमाण पत्र औपचारिक रूप से मंडल रेल प्रबंधक, मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता को प्रदान किया।*


इस अवसर पर *मंडल रेल प्रबंधक, मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि दर्शाती है कि एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ कार्य वातावरण न केवल समय की बचत करता है, बल्कि उत्पादकता भी बढ़ाता है। प्रणालीबद्ध प्रबंधन से अनुशासन और सतत सुधार की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।”


श्री शिव कुमार प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा , श्री प्रदीप दास, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधक, तथा अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण भी इस उपलब्धि की सराहना करने हेतु उपस्थित रहे।


यह प्रमाणन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की स्थिरता, गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने की तत्परता, तथा संगठनात्मक एवं पर्यावरणीय प्रदर्शन में उच्च मानकों की स्थापना की दिशा में इसके सक्रिय दृष्टिकोण का प्रमाण है।

Read More»

thumbnail

अरहम ट्रस्ट नशा मुक्त भागलपुर भाषण पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर होंगे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरहम ट्रस्ट नशा मुक्त भागलपुर भाषण पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर होंगे


,

संवादाता।फैजुल शेख 

अरहम ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्त भागलपुर बनाने के लिये चलाए जारहे जागरुकता अभियान को लेकर अलग अलग कार्यक्रम चलाया जारहा है,ताकि हमारे भागलपुर नशा मुक्त बन सके, नशा मुक्त भागलपुर बनाने का यह अभियान निरन्तर चल रहा है,अरहम ट्रस्ट नशा मुक्त भागलपुर बनाने के अभियान में समाज के सभी लोगों का सहयोग ले रही है, नशा मुक्त भागलपुर बनाने के अभियान में हमें डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, स्कूल, कॉलेज, सरकारी एवं प्राइवेट संस्था का सहयोग मिल रहा है, अरहम ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्त भागलपुर बनाने के लिये चलाये जारहे जागरुकता अभियान के लिये आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देने के लिये कार्यक्रम का आयोजन रविवार 1 जून 2025 दोपहर 4,30 बजे, रॉयल पब्लिक स्कूल कबीरपुर भागलपुर बिहार में किया जारहा है, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सलाहउद्दीन अहसन साहब भागलपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर को बनाया गया है,जब की इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर बुरराक साहब, हबीब मुर्शीद खान साहब, मास्टर फारूक साहब, दाऊद अली अजीज साहब होंगे,

Read More»

thumbnail

महिला संवाद में निकली आवाज, सुन रही सरकार*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महिला संवाद में निकली आवाज, सुन रही सरकार*

संवादाता।












फैजुल शेख 

*1215 स्थानों पर आयोजित हो चुका है महिला संवाद का कार्यक्रम*


*23365 आकांक्षाओं को मोबाइल एप में किया जा चुका है दर्ज*   


भागलपुर 28 मई 2025, महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित अनेक योजनाओं की गूँज महिला संवाद कार्यक्रमों में सुनाई दे रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने वाली महिलाएँ संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपना अनुभव साझा कर रही हैं। दूसरी तरफ, इन संवाद कार्यक्रमों में महिलाएँ अपनी आकांक्षाओं एवं मंतव्यों को भी समाने रख रही हैं। महिलाओं से प्राप्त आकंक्षाओं से न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार होगा बल्कि इससे नीति निर्धारण में भी मदद मिलेगी। यही कारण है कि सरकार राज्य की आधी आबादी से संवाद स्थापित कर रही है।   

    राज्य भर में पिछले 40 दिनों से लगातार महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज भी जिल के विभिन्न प्रखंडों में कुल 30 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस प्रकार अब तक कुल 1215 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन सम्पन्न हो चुका है, जिससे कुल करीब 2 लाख 61 हजार से अधिक महिलाएँ हिस्सा ले चुकी हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक दिन करीब 7 हजार से अधिक महिलाएं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर संवाद स्थापित कर रही हैं। संवाद कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं से प्राप्त होने वाली आकांक्षाओं को मोबाइल के माध्यम से दर्ज किया जा रहा है। अब तक कुल 23 हजार 365 आकंक्षाओं को दर्ज किया गया है। सरकार महिलाओं की आकंक्षाओं पर त्वरित संज्ञान ले रही है। यही कारण है कि इन आकंक्षाओं को विभागवार वर्गीकृत करते हुए संबंधित विभागों के पास निष्पादन हेतु भेजा जा रहा है। 

   महिला संवाद के दौरान महिलाएं अपनी निजी मांगों के अलावा सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार, बुनियादी ढांचे में गुणात्मक सुधार के अलावा रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दे रही हैं। अधिकांश महिलाओं का कहना है कि सरकार के प्रयास से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है। लेकिन इस तरह के और भी प्रयास की जरूरत है। संवाद कार्यक्रमों में महिलाओं ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में अपनी बातें भी रखीं। इसी क्रम में भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित साधना देवी ने कहा, ‘मैंने पहले कभी अपने घर के बाहर कदम नहीं रखा था, लेकिन आज मैं धड़ल्ले से अपना सारा काम करती हूँ। जीविका ने मुझे इतनी हिम्मत, हौसला और साधन दिया है कि आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हो सकी हूँ।’ इसी तरह बिहपुर प्रखंड की रहने वाली काजल कुमारी आज सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। वह शिक्षक बनना चाहती है, जिससे लड़कियों में शिक्षा का प्रसार कर समाज में ज्ञान की रौशनी फैला सकें।


संयुक्त निदेशक जनं संपर्क,

         भागलपुर।

Read More»

thumbnail

खराब प्रदर्शन वाले राजस्व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खराब प्रदर्शन वाले राजस्व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई।

संवादाता। फैजुल शेख 

  भागलपुर, दिनांक 27 मई 2025. मुख्य सचिव,बिहार की समीक्षा बैठक में भागलपुर का राजस्व विभाग का प्रदर्शन अन्य जिलों की तुलना में काफी नीचे रहा।





दाखिल खारिज वाद निस्तारण, परिमार्जन, अभियान बसेरा में स्थिति और भी नीचे पाई गई। 

     बैठक के उपरांत जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी द्वारा राजस्व विभाग के कार्यों का आंचलवार एवं हल्कावार समीक्षा की गई। 

   अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम द्वारा बताया गया कि राजस्व कर्मचारी 7 मई से हड़ताल पर हैं। यह भी पाया गया की अनेक कर्मचारी द्वारा दाखिल खारिज के अधिकांश वाद को रद्द किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को हड़ताल से लौटने का अल्टीमेट देने का निर्देश दिया। साथ ही वैसे कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश दिया जिनके द्वारा अधिकांश आवेदनों को बिना जांचे परखे रद्द किया गया है। 

    तत्काल पंचायत सचिव एवं अमीन से कार्य लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कर्मचारियों से लैपटॉप जमा करवाने का निर्देश दिया गया है। अपर समाहर्ता ने बताया कि लैपटॉप अंचलाधिकारी  के पास कर्मचारियों ने जमा करवा दिया है।

     जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी अंचलाधिकारी या डीसीएलआर द्वारा राजस्व कार्यों की निगरानी एवं अनुश्रवण ठीक से नहीं किया जा रहा है तो उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव बढ़ाया जाए।



संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान से दिल्ली में मुलाकात की लोजपा के भागलपुर के जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान से दिल्ली में मुलाकात की लोजपा के भागलपुर के जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने।






संवादाता फैजुल शेख 


भागलपुर 


केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान से मिले भागलपुर के लोजपा के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान. सौरभ तिवारी और पीयूष कुमार दिल्ली में पंचशील भवन में और मिल कर बधाई दी। आभार भी प्रकट किया।भागलपुर में सिल्क उद्योग का हब बनाने को लेकर चिराग पासवान ने जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा था उसको लेकर इनलोगों ने चिराग पासवान को बधाई दी के भागलपुर के लिए आप इतना सोचते हैं और भी कई मामलों को लेकर चर्चा भी हुई ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top