केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान से दिल्ली में मुलाकात की लोजपा के भागलपुर के जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने।
संवादाता फैजुल शेख
भागलपुर
केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान से मिले भागलपुर के लोजपा के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान. सौरभ तिवारी और पीयूष कुमार दिल्ली में पंचशील भवन में और मिल कर बधाई दी। आभार भी प्रकट किया।भागलपुर में सिल्क उद्योग का हब बनाने को लेकर चिराग पासवान ने जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा था उसको लेकर इनलोगों ने चिराग पासवान को बधाई दी के भागलपुर के लिए आप इतना सोचते हैं और भी कई मामलों को लेकर चर्चा भी हुई ।





0 comments: