अरहम ट्रस्ट नशा मुक्त भागलपुर भाषण पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर होंगे
,
संवादाता।फैजुल शेख
अरहम ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्त भागलपुर बनाने के लिये चलाए जारहे जागरुकता अभियान को लेकर अलग अलग कार्यक्रम चलाया जारहा है,ताकि हमारे भागलपुर नशा मुक्त बन सके, नशा मुक्त भागलपुर बनाने का यह अभियान निरन्तर चल रहा है,अरहम ट्रस्ट नशा मुक्त भागलपुर बनाने के अभियान में समाज के सभी लोगों का सहयोग ले रही है, नशा मुक्त भागलपुर बनाने के अभियान में हमें डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, स्कूल, कॉलेज, सरकारी एवं प्राइवेट संस्था का सहयोग मिल रहा है, अरहम ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्त भागलपुर बनाने के लिये चलाये जारहे जागरुकता अभियान के लिये आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देने के लिये कार्यक्रम का आयोजन रविवार 1 जून 2025 दोपहर 4,30 बजे, रॉयल पब्लिक स्कूल कबीरपुर भागलपुर बिहार में किया जारहा है, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सलाहउद्दीन अहसन साहब भागलपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर को बनाया गया है,जब की इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर बुरराक साहब, हबीब मुर्शीद खान साहब, मास्टर फारूक साहब, दाऊद अली अजीज साहब होंगे,


0 comments: