thumbnail

जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का किया निरीक्षण*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का किया निरीक्षण*














संवादाता फैजुल शेख 

 भागलपुर दिनांक 06 मई 2025.  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिश मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है। 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता सैंडिश कंपाउंड के बैडमिंटन कोर्ट हाल में आयोजित किया जाना है।

   तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भागलपुर में की गई व्यवस्थाओं को लेकर स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कंपटीशन मैनेजर श्री सी. के. कुर्मी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 34 वर्ष से खेल विधा से जुड़े हुए हैं। लेकिन ऐसी उत्कृष्ट व्यवस्था अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही जूरी मेंबर तथा तीरंदाजी में 1981 में पहला अर्जुन पदक विजेता  पश्चिम बंगाल की श्रीमती कृष्णा घटक ने भी भागलपुर में की गई व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। बैडमिंटन प्रतियोगिता की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैडमिंटन कोर्ट हॉल का निरीक्षण किया गया।

     उन्होंने कोर्ट हाल के बाहरी दीवार पर खेलो इंडिया का पोस्टर बैनर लगाने, कोर्ट हाल के पश्चिम के खाली भाग को सजाने, संवारने, रंग रोगन करवाने का निर्देश नगर निगम भागलपुर तथा डीआरडीए,भागलपुर को संयुक्त रूप से दिया। 

   उन्होंने हाल के अंदर प्रकाश की व्यवस्था, कूलिंग की व्यवस्था को देखा। साथ ही आवाज की प्रतिध्वनि को कम करने करने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर को निर्देशित किया। 

     बैडमिंटन कोर्ट हाल में बने वॉशरूम, चेंजिंग रूम का अवलोकन किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट हाल के अंदर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ब्रांडिंग करने हेतु अधिकृत एजेंसी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी  ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आज से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया।

      इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री जतिन कुमार, श्री के. परीक्षित, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता,  जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार,  जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन, डीआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर प्रसाद।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की

संवाददाता - शाहिद आलम







पूर्व रेलवे ने आज (29.4.2025) आसनसोल में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिंद देउस्कर की उपस्थिति में आसनसोल और मालदा मंडल नेटवर्क पर माननीय सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। मंडल समिति की बैठक में मालदा और आसनसोल मंडल नेटवर्क के भीतर विभिन्न प्रमुख मुद्दों और विकासमूलक पहलों पर चर्चा की गई।


 


इस बैठक में पूर्व रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष अर्थात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), प्रधान मुख्य इंजीनियर, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण-आरएसपी), प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तथा पूर्व रेलवे के आसनसोल एवं मालदा मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक और उप महाप्रबंधक (सामान्य)/पूर्व रेलवे भी उपस्थित थे।


 


इस उच्च स्तरीय बैठक में श्री शत्रुघन प्रसाद सिन्हा - माननीय सांसद, श्री खलीलुर रहमान - माननीय सांसद, श्री गिरिधारी यादव - माननीय सांसद, श्री खगेन मुर्मू - माननीय सांसद, डॉ. सरफराज अहमद - माननीय सांसद और श्री नलिन सोरेन - माननीय सांसद उपस्थित थे।


 


उल्लेखनीय है कि इस बैठक में मालदा एवं आसनसोल मंडल के रेल नेटवर्क में अपने अधिकार क्षेत्र वाले अन्य संसद सदस्यों अर्थात श्री कीर्ति आजाद झा - माननीय सांसद, श्रीमती शताब्दी रॉय - माननीय सांसद, श्री अरुण भारती - माननीय सांसद, श्री चंद्र प्रकाश चौधरी - माननीय सांसद, श्री दुलु महतो- माननीय सांसद, डॉ. निशिकांत दुबे - माननीय सांसद, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी - माननीय सांसद एवं महिला और बाल विकास मंत्री, श्री ईशा खान चौधरी - माननीय सांसद, श्री अजय कुमार मंडल - माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण एवं श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह - माननीय सांसद एवं पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।


       


    माननीय सांसदों और माननीय सांसदों के विभिन्न प्रतिनिधियों का स्वागत पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, श्री मिलिंद देउस्कर ने किया। माननीय सांसद, श्री शत्रुघ प्रसाद सिन्हा को रेलवे में सर्वांगीण विकास, यात्री सुख-सुविधाओं एवं अन्य सुविधाओं के साथ-साथ आसनसोल और मालदा मंडल में रेल अवसंरचना के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक का अध्यक्ष (अध्यक्ष) चुना गया।


 


इसी क्रम में बैठक में मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और मंडल रेल प्रबंधक/मालदा ने माननीय सांसदों को हाल ही में किए गए कार्यों जैसे स्टेशन पुनर्विकास कार्य, अमृत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न स्टेशनों के विकास की प्रगति, जसीडीह और मधुपुर में बाईपास लाइन का निर्माण, विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की स्थापना, विभिन्न स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, नए ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का निर्माण और एफओबी का विस्तार, प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार, लंबी दूरी की ट्रेनों को एलएचबी रेक में परिवर्तित करना और अन्य यात्री अनुकूल पहलों के बारे में जानकारी दी।


 


इस अवसर पर बोलते हुए माननीय सांसद, श्री शत्रुघन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेल विकसित भारत की अवधारणा को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व रेलवे को स्थानीय मांगों को पूरा करने के लिए थोड़ी और पहल करके इस दिशा में काम करना चाहिए, साथ ही यात्रियों के लिए भोजन कक्ष, एस्केलेटर आदि जैसी अधिक सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए।


 


माननीय सांसद, श्री खगेन मुर्मू ने यात्री सुविधाओं के संबंध में रेलवे की समग्र पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और गौड़ एक्सप्रेस के मौजूदा एलएचबी रेक को एलएचबी कोच के उन्नत संस्करण से बदलने की सलाह दी। माननीय सांसद, श्री गिरिधारी यादव ने भागलपुर/जमालपुर क्षेत्र से दिल्ली के लिए और अधिक ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रखा और मुंबई तथा बेंगलुरु के लिए भी अधिक ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया।


  


माननीय सांसद, श्री खलीलुर रहमान ने स्थानीय औद्योगिक इनपुट और माल की आवाजाही को आसान बनाने के लिए क्रमश: धुलियान-गंगा और सुजनीपारा क्षेत्र में एक-एक ऊपरी सड़क पुलों (आरओबी) के निर्माण का अनुरोध किया। माननीय सांसद, श्री सरफराज अहमद ने हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन करने और हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के गिरिडीह में ठहराव की मांग की।


 


माननीय सांसद, श्री नलिन सोरेन ने विद्यासागर स्टेशन पर हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव तथा दुमका-आसनसोल-गिरिडीह आदि के रास्ते नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग की।


 


बैठक के दौरान अन्य सांसदों के प्रतिनिधियों ने भी कोविड महामारी के दौरान रद्द की गई ट्रेनों को फिर से शुरू करने, विभिन्न स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने, विभिन्न ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करने, विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव समय को बढ़ाने आदि सहित विभिन्न मांगें उठाईं।


 


आज की मंडल समिति की बैठक में माननीय सांसदों ने बुनियादी ढांचे में और सुधार तथा बेहतर सेवाओं तथा उन्नत यात्री सुख-सुविधाओं के बारे में अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया साझा की, जिसके लिए पूर्व रेलवे हमेशा समर्पित है। तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता विश्लेषण के लिए पूर्व रेलवे द्वारा माननीय सांसदों के सभी सुझावों को स्वीकार कर लिया गया।


 


पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिंद देउस्कर ने माननीय सांसदों को व्यवहार्यता विश्लेषण के आधार पर कार्यान्वयन के लिए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। पूर्व रेलवे अतिरिक्त सुविधाएं और सुख-सुविधाएं सृजित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी तथा बैठक में माननीय सांसदों द्वारा उठाए गए विकास संबंधी मुद्दों का सक्षम प्राधिकारी/रेलवे बोर्ड के अनुमोदन पर अनुपालन करेगी।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में मनाया गया 68वां रेल सप्ताह 2023 एवं 69वां रेल सप्ताह 2024 – "रेल सेवा पुरस्कार" वितरण समारोह....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में मनाया गया 68वां रेल सप्ताह 2023 एवं 69वां रेल सप्ताह 2024 – "रेल सेवा पुरस्कार" वितरण समारोह

संवाददाता - शाहिद आलम

 








पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा आज रेलवे इंस्टीट्यूट, मालदा में *68वां रेल सप्ताह 2023 एवं 69वां रेल सप्ताह 2024* के उपलक्ष्य में *"रेल सेवा पुरस्कार" (Rail Seva Puraskar)* समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के कर्मठ, अनुशासित एवं उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को सेवा, सुरक्षा एवं राजभाषा प्रोत्साहन के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


इस गरिमामय समारोह की *अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक, मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने की। उनके साथ *पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/मालदा की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता,* अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ( CMS) /मालदा श्रीमती अनुपा घोष एवं ERWWO के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे *DRM/मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं ERWWO/मालदा की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता* ने संयुक्त रूप से सम्पन्न किया। इसके उपरांत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। वरिष्ठ सहायक लोको पायलट द्वारा प्रस्तुत संगीतमय प्रस्तुति ने समारोह को एक भावनात्मक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण प्रदान किया।


कार्यक्रम में तीन प्रमुख श्रेणियों में कर्मचारियों को सम्मानित किया गया:

*• रेल सेवा पुरस्कार (Rail Seva Puraskar):* मंडल के विभिन्न विभागों जैसे परिचालन, यांत्रिक, वाणिज्यिक, विद्युत, इंजीनियरिंग एवं कार्मिक विभाग से *कुल 64* कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया।

*• सुरक्षा पुरस्कार (Safety Award):* विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर विशेष योगदान देने वाले *22 कर्मचारियों* को सुरक्षा पुरस्कार से नवाजा गया।

*• राजभाषा पुरस्कार (Rajbhasha Award):* हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयासों के लिए लेखा, कार्मिक, भंडार, वाणिज्यिक एवं विद्युत विभाग सहित क्षेत्रीय इकाइयों से जुड़े *43 कर्मचारियों* को राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया।


*मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने अपने संबोधन में समर्पित कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इन पुरस्कारों से न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि यह अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनता है।


पूर्व रेलवे, मालदा मंडल हमेशा से उत्कृष्ट कार्य संस्कृति, सुरक्षा, सेवाभाव एवं भाषा संवर्धन के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर इसे सिद्ध कर दिखाया।

Read More»

thumbnail

चंपानगर मिरगया चक के ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि का उर्स बड़े ही अकीदत से मनाया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चंपानगर मिरगया चक के ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि का उर्स बड़े ही अकीदत से मनाया गया।


संवादाता। फैजुल शेख 


भागलपुर के चंपानगर मिरगया चक वार्ड नंबर 1 नदी किनारे सदियों पुराने ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि के मज़ार पर हर साल की तरह इस साल भी चादरपोशी की गई। इस मौके पर हज़रत सैय्यद शाहबाज आलम मखदूमी लखनपुर शरीफ. नाथनगर थाना के एसआई मोहम्मद शकील. जिला शांति समिति के शाने अब्दुल करीम अंसारी. भवेश यादव. पार्षद निजाहत अंसारी. सिकंदर अंसारी. फैज़ अहमद. मोहम्मद इस्माईल. मोहम्मद कलीम. मोहम्मद नुरुल हुदा. पिंटू. मोहम्मद उमर. अहमद. मोहम्मद महताब. मोहम्मद टीपू और भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Read More»

thumbnail

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म "खेल पासपोर्ट का" का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म "खेल पासपोर्ट का" का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

संवाददाता - शाहिद आलम


मुंबई, 18 अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म "खेल पासपोर्ट का" का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर डी आर जे रिकॉर्ड म्यूजिक से रिलीज किया गया है । इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म जगत के जाने माने सितारे मौजूद थे जैसे अली खान ,पुष्प वर्मा ,ताहिर कमल खान ,संजय भूषण पटियाला ,सुनील पाल ,पप्पू यादव,राजू सिंह माही,गौरी शंकर ,डॉ सुशील मोरजकर दिलीप नाबेरा आदि।


निर्देशक अर्जुन राज ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए बताया की यह फिल्म बन कर तैयार है जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई शहर में हुई है। फिल्म में हेरम्ब त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है। फिल्म की कहानी आम आदमी के लाइफ से जुडी हुई है। एक लड़का इंडिया से बाहर जाना चाहता है नौकरी करने के लिए और मुंबई आकर पासपोर्ट ट्रैप" में फस जाता है ,इस पासपोर्ट ट्रैप" से जुड़ी कहानी पर आधारति है मेरी फिल्म "खेल पासपोर्ट का"।


फिल्म खेल पासपोर्ट का निर्माण हैप्पी क्राउड एंटरटेनमेंट, किंग केयान एंटरटेनमेंट और रजिया पठान के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म को राजवंत शर्मा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। अर्जुन राज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लेखक अर्जुन राज ,आनंद शर्मा ,रंजू साइकोलोनी और रजिया पठान है। इस फिल्म में हेरम्ब त्रिपाठी,राजवंत शर्मा,गौरी शंकर,आरिफ शहडोल,मेघा सक्सेना,आनंद शर्मा,जेबा खान,अर्जुन राज ने अहम भूमिका निभाई है। डीओपी शक्ति सोनी, लखिंदर शॉ ( लक्की ) हैं। फिल्म का संगीत हृजु रॉय ने तैयार किया हैं। रवि बॉसनेट के रचित गीतों को अरिंदम चक्रवर्ती मंजीरा गांगुली ने मधुर आवाज से सजाया है। 

Read More»

thumbnail

भागलपुर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रिज़वान ख़ान के छोटे भाई नाज के शादी का वलीमा का आयोजन शादी महल हुआ

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रिज़वान ख़ान के छोटे भाई नाज के शादी का वलीमा का आयोजन शादी महल हुआ 


भागलपुर, बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान के छोटे भाई नाज की शादी रूबी के संग संपन्न हुईं , बुधवार दिनांक 16 अप्रैल 2025 को वलीमा रिसेप्शन का आयोजन शादी महल, मोजाहिदपुर भागलपुर, बिहार में आयोजित किया गया, वलीमा के अवसर पर लड़के एवं लड़की की ओर के इलावा भागलपुर जिला ,शहर ,एवं  समाज के सम्मानित लोग भी नाज के वलीमा में शामिल हुए,समाज के सम्मानित सभी लोगों ने अपनी अपनी ओर से शादी के नये जोड़ों को  आशीर्वाद शुभ कामनाओं के साथ सदा दोनों को खुश रहने के लिये दुआ दिया , वलीमा के शुभ अवसर पर उपस्थित लोगों में शामिल, डॉक्टर फारुक अली, पूर्व कुलपति, छपरा यूनिवर्सिटी, डॉक्टर सलाहउद्दीन अहसन, डिप्टी मेयर नगर निगम, भागलपुर, डॉक्टर मजहर अख्तर शकील,अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड भागलपुर, रिज़वान ख़ान, समाजिक कार्यकर्ता भागलपुर,बदरउद्दीन चुनना पार्षद नगर निगम, भागलपुर, असद इकबाल रूमी,महबूब आलम, इरशाद अहमद, गुलाब आलम, परवेज खान, इरशाद आलम, तसनीम कौसर, मिन्हाज आलम, शमीउल्ला, सैयद ईनाम उद्दीन, मो ईनाम आलम, माज अली, मिंटू कलाकार, जीनी हमीदी, जियाउल हक, सरफराज, फैजुल शेख,qशाहीन अनीस, प्रिंसिपल ईडन फ्लोरा स्कूल, ईमाम हाफिज कैश,असगर पार्षद प्रतिनिधि, सननी अब्बास, गुलरेज, सलमान हिन्दी, अख्तर हुसैन, आसिफ खान इजाज नसीम प्रिंसिपल मॉडल पब्लिक स्कूल, हाजी मोकिम साहब, शहंशाह और भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

,

Read More»

thumbnail

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मालदा मंडल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मालदा मंडल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित

संवाददाता - शाहिद आलम





मालदा मंडल द्वारा संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।


*मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।*


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) श्रीमती अनुपा घोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक (CPM/GSU) श्री आर. वी. नागराले सहित अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संघ के प्रतिनिधियों ने भी डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।


सभा को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने डॉ. अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान, सामाजिक समरसता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा वंचित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर का जीवनदर्शन समता, बंधुता एवं न्याय के मूल्यों को समर्पित रहा है, जो आज भी सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

Read More»

thumbnail

Creative Wall Painting Drive Inspires Environmental Awareness Across Malda Division.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Creative Wall Painting Drive Inspires Environmental Awareness Across Malda Division

Reporter - Shahid Alam






In a remarkable initiative to promote environmental consciousness and beautify public spaces, the Malda Division of Eastern Railway organized a *Creative Wall Painting Drive* today at Eco Park, Malda. The one day campaign aimed to encourage conservation of nature, improve greeneries of environment and foster eco- friendly values among the citizen.


The event was held under the leadership of *Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager, Malda, and Smt. Manisha Gupta, President of Eastern Railway Women’s Welfare Organisation (ERWWO), Malda*. Shri Sheo Kumar Gupta, Additional Divisional Railway Manager, along with other senior branch officers, their families, and children also took enthusiastic part in this vibrant and meaningful initiative.


Participants painted the walls near Eco Park with vibrant and meaningful artwork. The paintings included themes such as Gautam Buddha meditating under a tree, a sunrise, a butterfly, dustbins encouraging proper waste disposal, and a dolphin leaping into a river—all symbolizing harmony with nature and the importance of environmental conservation.


*On the occasion, Shri Manish Kumar Gupta, DRM/Malda, stated,“Malda Division has always remained committed to promoting cleanliness and sustainability. These creative artworks carry strong messages about waste segregation, the harmful effects of littering, and the importance of environmental protection, especially among children and youth. We hope this initiative inspires everyone to connect with nature and take small but meaningful steps towards a greener future.”*


This creative initiative, aligned with the vision of *Swachh Bharat Abhiyan*, not only enhances the visual appeal of the area but also serves as a powerful educational tool, inspiring the next generation to respect and protect the environment. Malda Division remains dedicated to continuing such efforts to spread awareness and promote eco-conscious living.

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने सबौर में की फसल कटनी*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने सबौर में की फसल कटनी* 





संवादाता।फैजुल शेख 

भागलपुर,04 अप्रैल 2025,  जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा आज 4 अप्रैल 2025 के पूर्वाह्न में सबौर प्रखंड के सरधो पंचायत के सरधो ग्राम में किसान उत्तम कुमार के खेत में रबी फसल गेहूँ का फसल कटनी प्रयोग किया गया।

     इस संबंध में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री दुर्गेश रंजन ने बताया कि प्रयोग कर्ता सह किसान सलाहकार श्री संजीव कुमार सुमन तथा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सबौर श्री राकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रेम शंकर की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने निर्धारित विभागीय मापदंड के अनुरूप 10 मी लंबा 5 मीटर चौड़े खेत में गेहूं फसल की कटनी प्रयोग की, जिसका वजन 21 किलोग्राम प्राप्त हुआ है।

   श्री दुर्गेश रंजन ने बताया कि प्रत्येक फसल के उत्पादन दर अभिलेख के लिए फसल कटनी प्रयोग किया जाता है। जिसके आधार पर सुखाड़, बाढ़ या अन्य आपदा के अवसर पर फसल क्षति मुआवजा का आकलन किया जाता है।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की*

संवादाता।



फैजुल शेख 

 भागलपुर 4 अप्रैल 2025, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में जिले में निर्माणाधीन सभी पंचायत सरकार भवन की स्थिति की समीक्षा बैठक की गई। 

     उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जिले के वरीय पदाधिकारीयों को विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन विभिन्न पंचायत सरकार भवन की जांच करने हेतु भेजा गया था। बैठक में पदाधिकारियों ने अपने अपने आबंटित पंचायतों के पंचायत सरकार भवन की वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया।

     जांच स्थल पर संबंधित अभियंता या पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के पदाधिकारियों के फीडबैक पर जिलाधिकारी ने कहा कि अब से जांच के एक दिन पूर्व ही संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जाएगा। यदि जांच के दौरान संबंधित विभाग का प्रखंड स्तरीय अभियंता या पदाधिकारी जांच स्थल पर उपस्थित नहीं पाया जाता है तो उनका वेतन बंद किया जाएगा साथ ही जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी का अपने क्षेत्रीय पदाधिकारी पर नियंत्रण नहीं रखने के लिए भी वेतन बंद किया जाएगा।

     उन्होंने उप विकास आयुक्त तथा सभी अपर समाहर्ता को अपने-अपने आवंटित विभाग के पदाधिकारी के कार्य की समीक्षा पूर्व में कर लेने हेतु निर्देशित किया।

     बैठक में सभी जांच पदाधिकारी से बारी- बारी से उनके आवंटित पंचायत के पंचायत सरकार भवन की स्थिति का विस्तार से फीडबैक लिया गया।

     बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

         भागलपुर।

Read More»

thumbnail

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से भागलपुर से दिल्ली के लिये जन साधारण ट्रेन चलाने की मांग रिज़वान ख़ान ने किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से भागलपुर से दिल्ली के लिये जन साधारण ट्रेन चलाने की मांग रिज़वान ख़ान ने किया 


संवादाता।फैजुल शेख 

भागलपुर, बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने रेल श्री अश्विनी वैष्णव जी से 

निवेदन करते हुए कहा है कि भागलपुर बिहार का दूसरा सब से बड़ा शहर होने के साथ पूर्व रेल मालदा डिविजन का भागलपुर जंक्शन अकेला सब से ज्यादा पैसा देने वाला स्टेशन है,लेकिन इस बाबजूद भीं भागलपुर में रेल सुविधा की बहुत कमी है, भागलपुर से चलने वाली ज्यादातर दूर तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रैनों में लोगों को महीनों पहले का यात्रा टिकट कन्फर्म नहीं मिलता है,जिस से भागलपुर की जनता को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, रिज़वान ख़ान ने कहा कि महोदय भागलपुर से दिल्ली के लिये चलने वाली विक्रमशिला ट्रेन में जनरल डब्बा बहुत कम हैं,जब की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है,जिस कारण हर दिन इस ट्रेन से दिल्ली जाने वाले गरीब मजदूर काम करने के लिये दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जनरल डब्बा में सीट लेने के लिये लम्बी लाइनों में घंटों पहले खड़े हो जाना पड़ता है,यह समस्या एक दिन की नहीं है, बल्की दशकों से चलता आ रहा है, अब गर्मी की दिनों में और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है, इन गरीब रेल यात्रियों की परेशानी को देखने वाला कोई नहीं है, रिज़वान ख़ान ने आगे कहा कि महोदय भागलपुर से दिल्ली के लिये रोजाना एक जन साधारण ट्रेन चलाने की बहुत ज्यादा जरूरत हो गई है,ताकि गरीब एवं मध्यम वर्ग के रेल यात्रियों को स्लीपर कोच में लंबी वेटिंग एवं जनरल डब्बा में सीट लेने के लिये हर दिन लंबी लाइनों में खड़े रहने की परेशानियों से निजात मिल सके,इस कार्य के लिये हम आप के सदा आभारी बने रहेंगे,

Read More»

thumbnail

सोनी मराठी वाहिनी सादर करीत आहे कीर्तनावर आधारित भारताचा पहिला रिअ‍ॅलिटी शो....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोनी मराठी वाहिनी सादर करीत आहे कीर्तनावर आधारित भारताचा पहिला रिअ‍ॅलिटी शो









संवाददाता - शाहिद आलम

*‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार'*


*मा.मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस यांनी केले वीणेच्या आकारातल्या चांदीच्या आकर्षक ट्रॉफीचं अनावरण…!*


‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार' या भारतातील पहिल्या रिअॅलिटी शोची घोषणा करत सोनी मराठी वाहिनीने महाराष्ट्राच्या कीर्तन परंपरेला या शोच्या माध्यमातून अनोखी मानवंदना दिली आहे. महाराष्ट्रातील सर्व ३६ जिल्ह्यांमधून १०८ सहभागींसह, सुरु होणारा हा शो महाराष्ट्राचा धार्मिक-सामाजिक-सांस्कृतिक असा अनमोल ठेवा अभिमानाने रसिकांसमोर आणणार आहे. 'कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार' या रिअ‍ॅलिटी शोचा शुभारंभ आणि पु.ना. गाडगीळ यांनी हस्तनिर्मित केलेल्या वीणेच्या रूपातल्या चांदीच्या आकर्षक ट्रॉफीचं अनावरण महाराष्ट्राचे माननीय मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस यांच्या उपस्थितीत नुकतच संपन्न झालं. याप्रसंगी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडियाचे एमडी आणि सीईओ गौरव बॅनर्जी, विविध संतांचे वंशज, या रिअ‍ॅलिटी शोचे सूत्रसंचालक गीतकार ईश्वर अंधारे आणि परीक्षक ह.भ.प. जगन्नाथ महाराज पाटील आणि ह.भ.प. राधाताई सानप आणि अनेक मान्यवर उपस्थित होते. 


ह.भ.प. राधाताई सानप यांनी त्यांच्या कीर्तनातून शिक्षण आणि इतर सामाजिक क्षेत्रात सामाजिक जागरूकता निर्माण करून महासांगवी संस्थानला वैभव आणि प्रतिष्ठा मिळवून दिली आहे. तर ह.भ.प. जगन्नाथ महाराज पाटील यांनी कीर्तनातून शिक्षण आणि सामाजिक जागरूकता आणण्यासाठी प्रामाणिक प्रयत्न केले आहेत. भक्तीचे पावित्र्य जपत ते अबाधित ठेवण्याची जबाबदारी आणि परंपरा जपल्याबद्दल महाराष्ट्रातील आदरणीय संतांच्या सर्व वंशजांचा सन्मान मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते याप्रसंगी करण्यात आला.


ह.भ.प. माधव महाराज नामदास, पंढरपूर (संत नामदेव महाराजांचे वंशज), ह.भ.प. रविकांत महाराज वसेकर, ह.भ.प. जब्बार महाराज शेख (संत शेख महंमद यांचे वंशज), ह. भ. प. बापूसाहेब महाराज देहूकर, देहू (संत तुकाराम महाराजांचे वंशज), ह.भ.प. जनार्दन महाराज जगनाडे, सुदुंबरे (संताजी जगनाडे महाराजांचे वंशज), ह.भ.प. गोपाळबुवा मकाशिर, पिंपळनेर (निळोबाराय महाराजांचे वंशज), ह.भ.प. प्रमोद पाठक, शिऊर (संत बहिणाबाईंचे वंशज) आदि मान्यवरांच्या उपस्थितीमुळे या कार्यक्रमाला अध्यात्मिक अधिष्ठान प्राप्त झाले.    

 

*याप्रसंगी बोलताना माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस म्हणाले:*

मला अतिशय आनंद आहे की, सोनी मराठी वाहिनीने अतिशय अभिनव अशाप्रकारची संकल्पना मांडली आहे. आज या संकल्पनेला मूर्त रूप देण्यासाठी उपस्थित सर्व मान्यवरांचे आशीर्वाद महत्तवाचे असून या सगळ्यांचे मनापासून आभार की या अतिशय सुंदर संकल्पनेला या सर्वांचा पाठिंबा लाभला आहे. आमची समृद्ध अशी जुनी कीर्तन परंपरा आहे. आजच्या कीर्तनकारांनी आपल्या निरूपणातून, कीर्तनातून समाजाला चांगले विचार देत केलेलं समाजप्रबोधन हे खऱ्या अवर्णनीय आहे. जग इतक्या झपाट्याने पुढे चाललं आहे त्यावेळेस लोकांना प्रश्न पडायचा आपली समृद्ध परंपरा जिवंत राहील का ? पण ज्यावेळेस मी अशा प्रकारचे अतिशय तरुण कीर्तनकार पाहतो, त्यावेळेस मला खात्री वाटते की आमची सनातन परंपरा कधीच संपू शकत नाही, तिचा नाश होऊ शकतं नाही. “महाराष्ट्राचा समृद्ध आध्यात्मिक वारसा ही महाराष्ट्राची ताकद आहे आणि कीर्तन या परंपरेचा आत्मा आहे. कीर्तन परंपरेने भक्तिरसपूर्ण आणि रसाळ कथाकथनाच्या माध्यमातून पिढ्यान् पिढ्या लोकांचे प्रबोधन केले आहे, त्यांचे उत्थान केले आहे आणि त्यांना एकत्र आणले आहे. या परंपरेचा सन्मान करून ती नव्या पिढीपर्यंत पोहोचवणारा मंच सादर केल्याबद्दल मी सोनी मराठी वाहिनीचे मनापासून कौतुक करतो. ‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ हा केवळ एक शो नाही तर ती एक सांस्कृतिक चळवळ आहे, जी महाराष्ट्राचा पवित्र वारसा जिवंत ठेवेल आणि त्याची भरभराट करेल.”


*याप्रसंगी बोलताना सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडियाचे एमडी आणि सीईओ गौरव बॅनर्जी म्हणाले:*


"सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडियाने कायमच खोलवर परिणाम साधणाऱ्या प्रामणिक कथा सांगण्याचा प्रयत्न केला आहे. ‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ हा केवळ एक कार्यक्रम नाही तर हा महाराष्ट्राचा अध्यात्मिक वारसा सांगणारा अनोखा उत्सव आहे. कीर्तन हे तमाम भारतीयांच्या सांस्कृतिक व अध्यात्मिक जीवनाचे भरणपोषण करणारे महत्त्वाचे केंद्र आहे. 'विणुया अतुट नाती' या आमच्या ब्रीदवाक्याशी साधर्म्य सांगत ‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ हा शो आमच्या प्रेक्षकांशी असलेला भावनिक बंध अधिक दृढ करत भक्तीचे पावित्र्य जपत, ते अबाधित ठेवण्याचा प्रयत्न करणारा असेल. कीर्तनाची अवीट गोडी आणि संस्कृतीचा वारसा पुढच्या पिढीपर्यंत पोहोचावा या उद्देशानं आम्ही हे अनोखं पाऊल उचलल्याचं सांगताना ‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार' या आगळ्यावेगळ्या रिअ‍ॅलिटी शोच्या माध्यमातून कीर्तनाचा वसा आणि वारसा प्रत्येक घराघरांत पोहोचवण्यास मदत होणार आहे.


महाराष्ट्राच्या राजकारणाचे, समाजकारणाचे आणि धर्मकारणाचे अभ्यासक, संशोधक, प्रवचनकार आणि कीर्तनकार डॉ.सदानंद मोरे यांचं मोलाचं मार्गदर्शन या कार्यक्रमासाठी लाभणार आहे. टेलिव्हिजनच्या इतिहासात पहिल्यांदाच कीर्तनकारांवर आधारित रिअ‍ॅलिटी शो प्रेक्षकांच्या भेटीला येत आहे. 'कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार...' हा नवाकोरा रिअ‍ॅलिटी शो १ एप्रिलपासून सोमवार ते शनिवार, रात्री ८.०० वाजता सोनी मराठीवर प्रसारित होणार आहे.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top