चंपानगर मिरगया चक के ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि का उर्स बड़े ही अकीदत से मनाया गया।
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर के चंपानगर मिरगया चक वार्ड नंबर 1 नदी किनारे सदियों पुराने ऐतिहासिक दरगाह शरीफ़ हज़रत मखदूम अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैहि के मज़ार पर हर साल की तरह इस साल भी चादरपोशी की गई। इस मौके पर हज़रत सैय्यद शाहबाज आलम मखदूमी लखनपुर शरीफ. नाथनगर थाना के एसआई मोहम्मद शकील. जिला शांति समिति के शाने अब्दुल करीम अंसारी. भवेश यादव. पार्षद निजाहत अंसारी. सिकंदर अंसारी. फैज़ अहमद. मोहम्मद इस्माईल. मोहम्मद कलीम. मोहम्मद नुरुल हुदा. पिंटू. मोहम्मद उमर. अहमद. मोहम्मद महताब. मोहम्मद टीपू और भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



0 comments: