रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से भागलपुर से दिल्ली के लिये जन साधारण ट्रेन चलाने की मांग रिज़वान ख़ान ने किया
संवादाता।फैजुल शेख
भागलपुर, बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने रेल श्री अश्विनी वैष्णव जी से
निवेदन करते हुए कहा है कि भागलपुर बिहार का दूसरा सब से बड़ा शहर होने के साथ पूर्व रेल मालदा डिविजन का भागलपुर जंक्शन अकेला सब से ज्यादा पैसा देने वाला स्टेशन है,लेकिन इस बाबजूद भीं भागलपुर में रेल सुविधा की बहुत कमी है, भागलपुर से चलने वाली ज्यादातर दूर तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रैनों में लोगों को महीनों पहले का यात्रा टिकट कन्फर्म नहीं मिलता है,जिस से भागलपुर की जनता को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, रिज़वान ख़ान ने कहा कि महोदय भागलपुर से दिल्ली के लिये चलने वाली विक्रमशिला ट्रेन में जनरल डब्बा बहुत कम हैं,जब की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है,जिस कारण हर दिन इस ट्रेन से दिल्ली जाने वाले गरीब मजदूर काम करने के लिये दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जनरल डब्बा में सीट लेने के लिये लम्बी लाइनों में घंटों पहले खड़े हो जाना पड़ता है,यह समस्या एक दिन की नहीं है, बल्की दशकों से चलता आ रहा है, अब गर्मी की दिनों में और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है, इन गरीब रेल यात्रियों की परेशानी को देखने वाला कोई नहीं है, रिज़वान ख़ान ने आगे कहा कि महोदय भागलपुर से दिल्ली के लिये रोजाना एक जन साधारण ट्रेन चलाने की बहुत ज्यादा जरूरत हो गई है,ताकि गरीब एवं मध्यम वर्ग के रेल यात्रियों को स्लीपर कोच में लंबी वेटिंग एवं जनरल डब्बा में सीट लेने के लिये हर दिन लंबी लाइनों में खड़े रहने की परेशानियों से निजात मिल सके,इस कार्य के लिये हम आप के सदा आभारी बने रहेंगे,


0 comments: