भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मालदा मंडल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित
संवाददाता - शाहिद आलम
मालदा मंडल द्वारा संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
*मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।*
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) श्रीमती अनुपा घोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक (CPM/GSU) श्री आर. वी. नागराले सहित अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संघ के प्रतिनिधियों ने भी डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सभा को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने डॉ. अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान, सामाजिक समरसता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा वंचित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर का जीवनदर्शन समता, बंधुता एवं न्याय के मूल्यों को समर्पित रहा है, जो आज भी सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”





0 comments: