प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सैयद शाहनबाज हुसैन को राज्य सभा का सदस्य बना कर केंद्र में मंत्री बनाने की मांग रिजवान खान ने किया,
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिख कर उन से आग्रह करते हुए जनाब सैयद शाहनबाज हुसैन साहब को राज्य सभा सांसद बना केन्द्र में मंत्री बनाने का आग्रह किया है, रिज़वान खान ने कहा कि जनाब शाहनबाज हुसैन साहब सभी वर्गों में लोक प्रिय नेता है, भागलपुर के सांसद रहते हुए इन्होंने सभी वर्गों के लिये काम किया है,आज भी भागलपुर की जनता के लिये काम करने में लगे हुए हैं, भागलपुर की जनता के हर दुख सुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं, ऐसे जनता के प्रतिनिधि लाखों में एक देखने को मिलते हैं,सैयद शाहनबाज हुसैन साहब भागलपुर की जनता के दिलों में बसे हुए और राज कर रहे हैं, सैयद शाहनबाज हुसैन साहब भागलपुर लोक सभा क्षेत्र के इतिहास में ऐसे सांसद रहे हैं,जो जनता के बीच हमेशा साथ रहे है, इन से जनता बे हिचक अपनी समस्याओं के समाधान के लिये आसानी मिल कर करवा लेती है,जो शायद इन से पहले किसी में देखने को नहीं मिला,,सैयद शाहनबाज हुसैन साहब
केंद्र और राज्य में मंत्री रहते हुए शानदार और बेहतरीन काम किये हैं, हम भागलपुर के लोगों के साथ देश की जनता भी चाहती हैं कि जनाब सैयद शाहनबाज हुसैन साहब को राजसभा का सदस्य बना कर इन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जाय,










































