thumbnail

SPECIAL MAGISTRATE TICKET CHECKING DRIVE AT BHAGALPUR STATION.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SPECIAL MAGISTRATE TICKET CHECKING DRIVE AT BHAGALPUR STATION





Reporter - Shahid Alam

Under the guidance of *Divisional Railway Manager (DRM),Malda, Sri Manish Kumar Gupta*, a series of rigorous ticket checking drives are being conducted across the division.In this line a Special Magistrate Ticket Checking drive was conducted today on January 21, 2024, from 08:00 hrs to 16:00 hrs at Bhagalpur station under the direction of *Senior Divisional Commercial Manager(Sr.DCM)/Malda Miss Anjan*. The intensive ticket Checking drive was led by the *Railway Magistrate Smt. Rinki kumari* along with *Area Officer/Bhagalpur Shri Praveen Kumar* and was supported by a well-coordinated team comprising Commercial Inspector(CMI)/Bhagalpur Shri Phool Kumar Sharma,ticket-checking staff, and Railway Protection Force (RPF) personnel.This initiative highlights the division's unwavering commitment to promoting responsible travel and enhancing passenger convenience.


The objective of the drive was to ensure adherence to railway rules, discourage ticketless travel, and promote a culture of accountability among passengers. During the Eight-hour operation, A total of *319 cases* were identified, generating a significant revenue of *₹1,87,510* for the division. The successful execution of this drive also resulted in an increase in counter ticket sales at Bhagalpur station, reflecting a positive impact on revenue generation.


This initiative underscores Malda Division’s commitment to ensuring smooth and lawful travel for passengers while deterring malpractices. Such special drives will be conducted periodically to enhance passenger experience and bolster revenue, contributing to the overall efficiency of the Indian Railways.

Read More»

thumbnail

मुंबई सैफ अली खान पर चाकू से हमला 6 चोटें आईं, 1 रीढ़ की हड्डी के करीब...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई  सैफ अली खान पर चाकू से हमला 6 चोटें आईं, 1 रीढ़ की हड्डी के करीब....



बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा उपनगर स्थित उनके आवास पर डकैती के प्रयास में घायल होने के बाद गुरुवार तड़के अस्पताल ले जाया गया। कथित तौर पर अभिनेता को छह चोटें लगी हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं और फिलहाल उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ पर 15 जनवरी और 16 जनवरी की मध्यरात्रि को लगभग 2:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। हाथापाई के दौरान घुसपैठिए ने उन पर कई बार चाकू से हमला किया और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सैफ को छह चोटों के साथ सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया और सुबह 5:30 बजे सर्जरी शुरू हुई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, "उनमें से दो चोटें गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के करीब है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं।"

अभिनेता का ऑपरेशन न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है।

पत्नी करीना कपूर खान और अभिनेता के परिवार के अन्य सदस्य इस समय अभिनेता के पास अस्पताल में हैं। एक आधिकारिक बयान में, परिवार ने कहा, "श्री सैफ अली खान के आवास पर चोरी का प्रयास किया गया था। वह इस समय अस्पताल में सर्जरी के दौर से गुजर रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह एक पुलिस मामला है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सब तब शुरू हुआ जब एक अज्ञात व्यक्ति बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में स्थित सैफ और करीना के आवास में घुस गया, लेकिन अभिनेता के कर्मचारियों ने उसे रोक दिया। जब घुसपैठिये और कर्मचारियों के बीच बहस हुई तो सैफ ने हस्तक्षेप किया और तभी उन पर कई बार चाकू से वार किया गया।

बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी तो करीना घर पर नहीं थीं।

Read More»

thumbnail

प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण





*

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 15 जनवरी 2025, माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार की भागलपुर में संभावित प्रगति यात्रा को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

      सर्वप्रथम सबौर के बरारी पंचायत के उच्च विद्यालय बहादुरपुर एवं खेल मैदान बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया। वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को अपेक्षित कार्य शीघ्र संपन्न करवाने हेतु आदेश दिए गए। तत्पश्चात वहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, मध्य विद्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के समीप ही अवस्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। वहां साफ सफाई शीघ्र कराने हेतु संबंधित अभियंता को निर्देशित किया गया।

     इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल ने 100-दिन अभियान के तहत तपेदिक उन्मूलन रैली का आयोजन किया...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल ने 100-दिन अभियान के तहत तपेदिक उन्मूलन रैली का आयोजन किया

संवाददाता - शाहिद आलम





चल रहे 100-दिन तपेदिक उन्मूलन अभियान के तहत, मालदा मंडल के मंडल रेलवे अस्पताल (DRH) ने तपेदिक (TB) के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके उन्मूलन को बढ़ावा देने के लिए एक रैली का आयोजन किया।


यह रैली मालदा के *मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई। रैली में रेलवे समुदाय के विभिन्न वर्गों से उत्साही भागीदारी देखने को मिली। मालदा की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) श्रीमती अनुपा घोष और अन्य शाखा अधिकारियों ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जो टीबी के खिलाफ एकजुट संघर्ष का प्रतीक था।


भारत स्काउट्स और गाइड्स की टीम, नर्सों, डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने भी इस रैली में सक्रिय भूमिका निभाई। रैली मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा के परिसर से शुरू होकर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा कार्यालय में समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने टीबी की रोकथाम, जल्दी पहचान और समय पर इलाज के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बैनर और तख्तियां उठाई थीं।


यह रैली भारतीय रेलवे की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत भारत सरकार के टीबी-मुक्त भारत के दृष्टिकोण का समर्थन किया जा रहा है। मालदा मंडल इस तरह की पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों को संबोधित करते हुए अपनी कार्यबल और समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाता है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे पीके और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी घोरनिंदनीय-- सुजाता 

  रिपोर्ट  - के पी चौहान, 


 बाँका। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पटना गाँधी मैदान में राष्ट्रपिता बापू के मूर्ति के समक्ष आमरण  अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को पटना के पुलिस प्रशासन द्वारा रात के 4बजे गिरफ्तार करना और उन पर बुरी तरह लाठी बरसाना घोरनिंदनीय कार्य है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इन  कृत्यों पर मुख्य मंत्री नितीश कुमार सहित उनके कुनवे के किसी मंत्री तक ने भी अब तक अपना मुँह नहीं खोला है। 

    जन सुराज के आला नेता सह बाँका नप के पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह ने कहा की नितीश कुमार  के इसारे पर ही वहाँ के पुलिस प्रशासन ने यह कुकृत्य किया है अन्यथा सरकार द्वारा उनपर जरूर कार्रवाई की जाती। 

   जन सुराज पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य काशीनाथ चौधरी ने कहा की पुलिस प्रशासन के इस निंदनीय कार्य पर पार्टी समर्थक रोज धरना-प्रदर्शन करेंगे। अन्यथा उन पुलिस कर्मियों पर शीघ्रता-शीघ्र कार्रवाई करे। 

         इस के पूर्व जन सुराज के समर्थकों द्वारा मशाल जुलूस भी निकाला गया। 

        इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अविनाश यादव, मुन्ना मुन्ना कुमार, रणवीर यादव, मोहम्मद, रवी सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail

भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने आज वार्ड संख्या 33 के इस्लामनगर में गरीब परिवारों के बीच इस भीषण ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता । फैजुल शेख 

भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने आज वार्ड संख्या 33 के इस्लामनगर में गरीब परिवारों के बीच इस भीषण ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया



। इस क्रम में विधायक श्री शर्मा ने सैकड़ो परिवारों को कंबल उपलब्ध कराया इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि इस भीषण ठंड में कंबल का वितरण मानव सेवा की तरह है। मेरी कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जाए। इस अवसर पर उनके साथ मोo नियाज, मोo परवेज, दुलारी खातून, डॉo जयशंकर ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

सस्पेंस और काॅमेडी से भरा सप्ताह एण्डटीवी पर....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सस्पेंस और काॅमेडी से भरा सप्ताह एण्डटीवी पर 

संवाददाता - शाहिद आलम





एण्डटीवी के शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी कहानियों में मनोरंजन का और भी तड़का लगेगा। एण्डटीवी के ‘अटल‘ के बारे में बताते हुये, कृष्णा देवी ऊर्फ नेहा जोशी ने कहा, ‘‘सेठ और सेठानी बाजार में दरोगा भाटिया से मिलते हैं और उसे चेतावनी देते हैं कि ठेकेदार से दूर रहे। उनकी सलाह के बावजूद, दरोगा भाटिया ठेकेदार के साथ हाथ मिलाता है और अटल के खिलाफ एक साजिश रचता है। इस बीच, जब अटल और भावना मंदिर में दर्शन करने जाते हैं, तो दो गुंडे  अटल को किडनैप कर लेते हैं।‘‘ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आगे की कहानी के बारे में बताते हुये हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने कहती हैं, ‘‘हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) अपनी जिंदगी में किसी चमत्कारी बदलाव का सपना देखता है। कहानी में मोड़ तब आता है जब हप्पू को उसके साथी मनोहर (नितिन जाधव) से एक रहस्यमयी बाबा के बारे में पता चलता है, जिसने मनोहर की लंबे समय से अधूरी इच्छा को पूरा कर उसे पिता बना दिया। उत्सुक हप्पू उस बाबा के पास जाता है और उन्हें अपनी परेशानियां बताता है। बाबा उसे एक जादुई हरी दवा देते हैं और दावा करते हैं कि यह उसकी जिंदगी बदल देगी। दवा सचमुच कमाल कर देती है। हप्पू की जिंदगी में अप्रत्याशित बदलाव आता है और उसे प्रमोशन मिल जाता है। लेकिन कहानी में मजेदार और हंसी से भरपूर उथल-पुथल तब शुरू होती है जब राजेश (गीतांजलि मिश्रा) इस बात को लेकर नाराज हो जाती हैं कि हप्पू ने यह जादुई दवा खुद तक सीमित क्यों रखी। वह हप्पू पर दबाव डालती है कि वह परिवार के लिए भी यह दवा लेकर आए। राजेश के दबाव में आकर, हप्पू बाबा के पास से दवा चुरा लाता है और परिवार के साथ बांट देता है। लेकिन इससे सुकून की बजाय घर में अफरा-तफरी मच जाती है! राजेश और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) लड़ने लगती हैं, मल्लिका (सोनल पंवार) डेट पर चली जाती है, बच्चे बदतमीजी करने लगते हैं, और बिमलेश (सपना सिकारवर) एक पान वाले के साथ फिल्म देखने चली जाती है।‘‘ 


एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी कहानी के बारे में बताते हुये, रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘अंगूरी (शुभांगी अत्रे) बेहद खुश होकर तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को नये साल की भव्य पार्टी आयोजित करने का सुझाव देती है, लेकिन तिवारी इसे सिरे से खारिज कर देता है। दूसरी ओर, अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) वही सुझाव विभूति (आसिफ शेख) को देती है, लेकिन वह भी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं देती है। अपने-अपने पतियों के इस ठंडे रवैये से परेशान होकर, अंगूरी और अनीता एक-दूसरे से शिकायत करती हैं। लेकिन तभी, अचानक तिवारी और विभूति अपना रुख बदल लेते हैं और घोषणा करते हैं कि वे नये साल की एक शानदार पार्टी आयोजित करेंगे, जिसमें हर कोई एक अनोखा प्रदर्शन करेगा। विभूति, भीड़ को प्रभावित करने के लिए सक्सेना (सानंद वर्मा) से जादू के गुर सीखता है, जबकि तिवारी बहुत उम्मीद से अनीता के साथ कपल डांस करने का प्रस्ताव रखता है। अनीता इसे स्वीकार कर लेती है, लेकिन वह चतुराई से एक सीक्रेट परफाॅर्मेंस की ओर भी इशारा करती है, जिससे पार्टी के दिन को लेकर तिवारी की उत्सुकता बनी रहती है। जैसे ही पार्टी शुरू होती है, पूरे मोहल्ले में हंसी-खुशी का माहौल छा जाता है। टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम ज़ैदी) एक भिखारी का मजेदार नाटक करते हैं, जबकि दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) अपने अनोखे डांस मूव्स से सबको चैंका देते हैं। इसके बाद अनीता और तिवारी मंच पर आते हैं, जहां अनीता एक मजेदार सेल्फ-डिफेंस डेमोन्स्ट्रेशन दिखाती है और अपने एक्ट में मजाकिया ढंग से तिवारी की पिटाई करती है। ग्रैंड फिनाले में विभूति का जादुई शो होता है, जिसमें अंगूरी उसकी असिस्टेंट बनती है। भीड़ अंगूरी के गायब होने के जादू को देखकर हैरान हो जाती है, लेकिन आश्चर्य जल्दी ही घबराहट में बदल जाता है जब अंगूरी वापस नहीं लौटती!‘‘ 



देखिये ‘अटल‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


 PG में पुनः पोर्टल खोलने और सभी के दाखिला सुनिश्चित करने के मांग को लेकर एक दिवसीय धरना। 


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई विद्यार्थियों का नेतृत्व करते हुए 

स्नातकोत्तर के सीट बढ़ाने की मांग को कारण  

प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया गया ज्ञात हो विगत कई दिनों से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया जा रहा था लेकिन कोई उचित कदम न लिए जाने के कारण आज विद्यार्थी परिषद वर्कर्स कॉलेज इकाई के द्वारा धरना दिया गया जिसके फलस्वरूप सभी छात्रों को कुलसचिव के द्वारा अस्वस्थ किया गया है कि कल पर्याप्त संख्या में दाखिला लिया जाएगा।


जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शुभम राज, सौरभ ठाकुर,कृष्ण महतो, आदित्य भूमिज, राही गोप, अनुष्का कुमारी, आदि लोग उपस्थित थे।


एस एफ डी सौरव ठाकुर ने कहा विश्व विद्यालय में कुलपति न होने के कारण काफी परेशानी हो रही है बिना किसी कारण के पिछले साल से काफी कम दाखिला इस बार लिया गया, जब हम लोगों ने इसका विरोध दर्ज किया तब दाखिला लेने की बात किए। भूगोल विषय पर काफी छात्र है लेकिन एक मात्र वर्कर्स कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होती है अब उस में भी कम कर दिया सीट


Read More»

thumbnail

कहानी की तलाश में सनोज मिश्रा पहुंचे मणिपुर, वीडियो शेयर कर दिखाई वहां की सच्चाई....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कहानी की तलाश में सनोज मिश्रा पहुंचे मणिपुर, वीडियो शेयर कर दिखाई वहां की सच्चाई 

संवाददाता - शाहिद आलम


पिछले साल की सबसे कंट्रोवर्सी फिल्म ‘द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा अब ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ बनाने जा रहे हैं। पिछले दिनों मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के लेखक-निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र ने फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की घोषणा की है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं।


डायरेक्टर सनोज मिश्रा की खासियत यह है कि किसी भी फिल्म को बनाने से पहले रियल लोकेशन पर जाकर रिसर्च करते हैं। फिल्म की कहानी को सच्चाई से पेश करने के लिए पूरी तरह से तह में जाते हैं। ताकि सिनेमा के जरिए पूरी सच्चाई को परदे पर पेश कर सकें।


फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की कहानी की तलाश करते-करते सनोज मिश्रा मणिपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया है। जिसे आप देखकर चौक जाएंगे कि मणिपुर में क्या हो सकता है? 


बता दें कि सनोज मिश्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। चाहें उनकी फिल्म 'काशी टु कश्मीर' हो या फिर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' हो। अब वो मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म ‘'द डायरी ऑफ मणिपुर’ बनाने जा रहे हैं। 



सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के को- प्रोड्यूसर यामीन खान, जावेद देवरियावाले संजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी एक खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन जारी है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर जिला के जिला शांति समिति सदस्य ने 2/1(2025/को जिला के नए कप्तान एस एसपी हृदय कांत जी एवं सिटी एसपी शुभांक मिश्रा जी का भागलपुर में बुके एवं अंग बस्तर भागलपुरी चादर से स्वागत किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता । फैजुल शेख 

भागलपुर जिला के जिला शांति समिति सदस्य ने 2/1(2025/को जिला के नए कप्तान एस एसपी हृदय कांत जी एवं सिटी  एसपी शुभांक मिश्रा जी का भागलपुर में बुके एवं अंग बस्तर भागलपुरी चादर से स्वागत किया





  जिला के सभी क्षेत्र से अवगत भी कराया और कहां-कहां क्या-क्या त्रुटि है उन सभी चीजों के बारे में जानकारी भी दिया एसपी साहब सिटी एसपी साहब ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता है क्राइम को कंट्रोल करना और जाम की समस्याओं से निपटना।

जिला शांति समिति सदस्य शान ए अब्दुल करीम अंसारी मिंटू कलाकार जिनी हमीदी रूप जी त्रिलोक प्रदर्शित जी और भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

भागलपुर के एस एस पी एवं भागलपुर के सिटी एसपी को जिला शांति समिति के सदस्य एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता ।



फैजुल शेख 

भागलपुर के एस एस पी एवं भागलपुर के सिटी एसपी को जिला शांति समिति के सदस्य एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया सभी सदस्यों ने कहा कि भागलपुर में पूर्ण रूप से विकास होगी और विधि व्यवस्था  बेहतर होगा भागलपुर सिल्क सिटी में इन दोनों का स्वागत है स्वागत करने वाले में श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष गांधी शांति  प्रतिष्ठान केंद्र महबूब आलम सदस्य जिला शांति समिति एवं सहसंयोजक सेंट्रल मोहर्रम कमेटी भागलपुर एवं मोहम्मद तकी अहमद जावेद सदस्य जिला शांति समिति एवं सदस्य गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र और हाजी इम्तियाज जिला शांति समिति सदस्य एवं बुनकर समिति के सदस्य एवं  सदस्य जिला शांति समिति संजय कुमार यादव एवं सैयद अहमद हुसैन साथ में  सैयद जिया-उल-हक के अलावा काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे

Read More»

thumbnail

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संवादाता। फैजुल शेख 

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया



। बैठक में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में परामर्श दातृ  समिति में नव चयनित आमंत्रित किया गया सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर निर्णय किया गया कि दिनांक 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह भी निर्णय किया गया कि दिनांक 23 फरवरी 2025 को समन्वय समिति भागलपुर प्रमंडल का रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में समन्वय समिति के सभी पुराने सदस्य  और संगठन आमंत्रित किए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रकाश चंद्र गुप्ता, मोहम्मद महबूब आलम, मोहम्मद शाहबाज ,गौरव जैन, सुभाष कुमार ,संजय कुमार, वासुदेव भाई, बिना सिन्हा, अनीता शर्मा ,रिजवान खान, डॉक्टर मनोज कुमार, अरविंद कुमार रामा ,मोहम्मद तकी अहमद जावेद, आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

राजस्व से संबंधित लंबित कार्यों की हुई समीक्षा*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


*राजस्व से संबंधित लंबित कार्यों की हुई समीक्षा*














संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 03 जनवरी 2025, भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित लंबित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

     बैठक में बारी बारी से सभी अंचलाधिकारियों से 35 एवं 75 दिन से अधिक के लंबित दाखिल खारिज वाद के मामलों की समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा 15 जनवरी तक सभी लंबित वादों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।

   ई मापी को लेकर की गई समीक्षा में यह बात उभर कर सामने आई की मापी के दौरान पक्षकारों के द्वारा विवाद करने के कारण मापी बाधित होती है। जिससे समय मापी नहीं हो पा रहे हैं। जिलाधिकारी ने विवाद करने वाले को अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट में तलब करवाने हेतु निर्देशित किया गया। 

     कई अंचल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके चौकीदारों द्वारा समय पर नोटिस तामिला न करवाने के कारण भूमि विवाद, ई मापी तथा दाखिल खारिज वाद के निष्पादन में विलंब होता है । 

    इसके लिए जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित करें की दाखिल खारिज, ई मापी, भू विवाद जैसे अर्द्ध न्यायिक कार्यों में ग्रामीण पुलिस यानी चौकीदार समय पर नोटिस तामिला करावें।

    जमाबंदी आधार सीडिंग में खरीक, सन्हौला एवं पीरपैंती अंचल की उपलब्धि 50% से कम रही। शेष अंचलों की उपलब्धि 50% से अधिक रही।

     बैठक में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने तथा एनओसी उपलब्ध कराने, अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के लिए भूमि चिन्हित करने तथा उन्हें उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की गई।

   अभियान बसेरा में रंगरा चौक, गोपालपुर एवं शाहकुंड अंचल की स्थिति असंतोष जनक पाई गई।

 जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के लिए भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

    परिमार्जन के संबंध में बताया गया कि जिले में 7000 केस लंबित हैं, सबसे ज्यादा मामले सन्हौला अंचल में लंबित हैं। इसके लिए जिला राजस्व प्रभारी की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव को शामिल करते हुए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है, जो जांच करेगी कि सन्हौला अंचल में इतने मामले लंबित कैसे हुआ।

     बैठक में अंचलाधिकारी सन्हौला द्वारा बताया गया की उनके अंचल में खरिक अंचल का प्रतिनियुक्त कर्मचारी विनोद सिंह लगातार गायब रहते हैं तथा उपस्थित बना लेते हैं। आज अग्रिम उपस्थिति बनाकर चले गए। वे सभी भू अभिलेख भी अपने पास रख बंद कर चले जाते हैं। 

      जिलाधिकारी में विनोद सिंह कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग भी करने हेतु निर्देशित किया कि वे सरकारी दस्तावेज को अपने पास रख बंद करके कैसे चले जाते हैं।

      दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के मामले को रिवॉर्ड करने के संबंध में अंचलाधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया कि साइबर कैफे के संचालक द्वारा आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज 

संलग्न नहीं करने अथवा जानकारी अंकित नहीं करने के कारण दाखिल खारिज तथा परिमार्जन के आवेदन को वापस रिवर्ट करना पड़ता है।

     जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के साइबर कैफे संचालक को बुलाकर प्रशिक्षित करने तथा कैंप लगाकर परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया।

   भागलपुर के 410 आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए वांछित भूमि में से 331 लंबित बताया गया। इस संबंध में कई अंचलाधिकारियों ने बताया कि संबंधित सीडीपीओ द्वारा सही जमीन चिन्हित कर नहीं दिया गया है।

    जिलाधिकारी में सभी अंचलाधिकारी को अपने सीडीपीओ के साथ बैठकर भूमि से संबंधित इस मामले को सुलझाने हेतु निर्देशित किया गया।

   बैठक में भूमि से संबंधित अन्य कई मामलों की व्यापक समीक्षा की गई।

    बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अँचलाधिकारी उपस्थित थे।

    

     


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

      भागलपुर।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top