thumbnail

मुख्यमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, प्रदेशवासियों को किया संबोधित.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, प्रदेशवासियों को किया संबोधित


संवददाता - शाहिद आलम 

पटना, 15 अगस्त 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड की सलामी लेने के पश्चात् 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया।


इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, मैं समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। आज के दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी, उनके उच्च आदर्श आज भी हम सबों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। मैं उन वीर जवानों को भी नमन करता हूँ, जो बहादुरी से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश की रक्षा करनेवाले भारतीय सेना का हम अभिनन्दन करते हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी। बिहार के लोगों ने हमेशा राष्ट्रनिर्माण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जबसे हमलोगों को काम करने का मौका मिला है तबसे राज्य में कानून का राज है। राज्य में कानून का राज बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आयामों पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। वर्ष 2005 में जब हमारी सरकार बनी तो पता चला कि बिहार में पुलिस बल की संख्या मात्र 42 हजार 481 है, जो जरूरत के हिसाब से बहुत कम थी, इसलिए उसी समय पुलिस की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए नये पदों का सृजन किया गया और पुलिस में बहाली की गयी। अब पुलिस बल की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गयी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में हमने सुझाव दिया कि हमारी जरूरतों के हिसाब से पुलिस की संख्या को और बढ़ाया जाय। तब पदों की संख्या को बढ़ाकर 2 लाख 27 हजार तय किया गया है और बहाली का काम भी शुरू हो गया है। इसी अगस्त माह में पुलिस के 21 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है। उम्मीद है कि इस साल और अगले साल में पुलिस के सभी पदों पर बहाली पूरी कर ली जायेगी। पुलिस के लिए वाहन एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं ताकि विधि-व्यवस्था संधारण तथा अनुसंधान में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पहले बहुत कम स्कूल थे और शिक्षकों की काफी कमी थी जिसके कारण स्कूलों में ठीक से पढ़ाई नहीं होती थी। गरीबी के कारण 5वीं कक्षा के बाद लड़कियाँ भी पढ़ नहीं पाती थी। सबसे पहले अनेक नये स्कूल खोले गये और कई स्कूलों में नये क्लास रूम बनाये गये। वर्ष 2006-07 में लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू की गयी। वर्ष 2008 में 9वीं क्लास की लड़कियों को विद्यालय जाने के लिए साईकिल योजना चलायी गयी, बाद में वर्ष 2010 से लड़कों को भी साईकिल दी गयी। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय (10+2 स्कूल) खोले गये। लड़कियों को बारहवीं पास करने पर पहले 10 हजार मिलते थे जिसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है, वहीं ग्रेजुएट पास होने पर 25 हजार से बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अब लड़कियाँ भी खूब पढ़ रही हैं और स्कूलों में लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो गयी है। उन्होंने कहा कि 2005 में जब हमारी सरकार आयी तो विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुये वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बहाली की गयी। कई चरणों में लगभग पौने चार लाख शिक्षकों को नियोजित किया गया। स्कूलों में पढ़ाई अच्छे ढंग से हो, इसलिए अब निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की बहाली सरकारी तौर पर की जाय। वर्ष 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 2 लाख 20 हजार सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, शेष पदों पर भी बहाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक भी हमेशा चाहते थे कि उन्हें सरकारी शिक्षक बनाया जाय। इसे देखते हुए इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के माध्यम से सरकारी शिक्षक बनने के अवसर दिये जा रहे हैं। पहली सक्षमता परीक्षा में पास होकर लगभग 1 लाख 80 हजार नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन गये हैं। जो शिक्षक अब बच गये हैं उन्हें भी सरकारी शिक्षक बनने के लिए और मौंके दिये जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार 2005 में आयी थी उस समय स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खराब थी, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी थी। अस्पतालों में दवा एवं अन्य सुविधाएँ भी नहीं थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तो इलाज के लिए प्रतिमाह मात्र 39 मरीज ही आते थे यानी प्रतिदिन 1 या 2 मरीज आते थे। वर्ष 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा, स्वास्थ्य जाँच एवं एम्बुलेंस की सुविधा दी गई। साथ ही डॉक्टरों की बहाली की गयी और अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाई गयी। अब सुविधाएँ काफी अच्छी हो गयी हैं जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर महीने औसतन 11 हजार से अधिक मरीज पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे, इस कारण यहाँ के छात्र डॉक्टर की पढ़ाई करने राज्य के बाहर जाया करते थे और डॉक्टर की कमी होने के कारण यहाँ के लोग इलाज के लिए भी राज्य के बाहर जाते थे। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाय। अब मेडिकल कॉलेज की संख्या 6 से बढ़कर 11 हो गयी है। इसके अतिरिक्त 15 और नये मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल (पी०एम०सी०एच०) को 5 हजार 462 बेड की क्षमता वाले आधुनिक विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जा रहा है। साथ ही पुराने सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ायी जा रही है। कैंसर के रोगियों के ईलाज के लिए टाटा मेमोरियल के सहयोग से मुजफ्फरपुर में आधुनिक कैंसर अस्पताल विकसित किया गया है। सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में भी कैंसर रोगियों के प्रारंभिक जाँच एवं ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों के खाने के लिए "दीदी की रसोई" शुरू की गयी है। अब जिला अस्पतालों में साफ-सफाई का कार्य भी जीविका दीदी के द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है। मुझे याद है कि वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में एम्स, पटना बनाने की स्वीकृति दी गयी, जो अब पूरी तरह संचालित है जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिल रहा है। इसके अलावा वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा दरभंगा में दूसरे एम्स की स्वीकृति दी गयी। इसका निर्माण जल्द ही शुरू हो रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। राज्य के सुदूर क्षेत्रों से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुँचने का लक्ष्य वर्ष 2016 में ही पूरा कर लिया गया है। इसके बाद सरकार ने इस लक्ष्य को 5 घंटे करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बड़ी संख्या में सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके मेंटेनेंस का भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पटना सहित कई जिलों में एलिवेटेड रोड एवं फ्लाईओवर आदि का निर्माण कराया जा रहा है। पटना में पाटलि पथ एवं अटल पथ का निर्माण कराया गया है। साथ ही पटना में गंगा नदी के किनारे दीघा से दीदारगंज जे०पी० गंगा पथ का निर्माण कराया जा रहा है जो दीघा से कंगन घाट तक चालू हो गया है। आगे दीदारगंज तक का काम दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा इसे पटना के कच्ची दरगाह में बन रहे 6 लेन पुल से जोड़ा जा रहा है। इन पथों के निर्माण से यहाँ के लोगों को काफी सुविधाएँ हो रही है एवं पटना की सुन्दरता भी बढ़ी है। आगे जे०पी० गंगा पथ को पश्चिम की तरफ आरा में बने वीर कुँवर सिंह सेतु तक तथा पूरब की तरफ मोकामा में गंगा नदी पर सबसे पहले बने राजेन्द्र सेतु तक विस्तारित करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में सात निश्चय-1 के तहत हर घर तक बिजली, हर


घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। यह भी देखा गया है कि कुछ नयी बसावटें एवं घर बन गये हैं इसलिए इन नये आवासों तथा छूटे हुए घरों में इन योजनाओं के निर्माण का काम मार्च, 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा। वर्ष 2020 से सात निश्चय-2 के तहत सभी योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें से मुख्य योजनाएँ जैसे- "हर खेत तक सिंचाई का पानी" का कार्य प्रगति पर है जिसे जून, 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सात निश्चय-2 के तहत टेलीमेडिसिन योजना शुरू की गयी है जिसमें गाँव में ही रहकर डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में टेलीमेडिसिन की सुविधा 9 हजार 50 स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर उपलब्ध है जहाँ से अब तक 1 करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत वर्ष 2021 से हृदय में छेद से पीड़ित बच्चों को अहमदाबाद के सत्यसाई अस्पताल भेजकर 650 बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया गया। इसमें बच्चों एवं उनके माता-पिता को भेजने का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। अब इन बच्चों काईलाज पटना के आई०जी०आई०एम०एस० तथा आई०जी०आई०सी० में भी शुरू हो गया है। अब जिन बच्चों को बाहर भेजना होता है उन्हीं बच्चों को भेजा जाता है। बाकी बच्चों का इलाज पटना में ही हो रहा है। इसके तहत अब तक 1 हजार 457 बच्चों का इलाज कराया जा चुका है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया है और महिलाओं को रोजगार देने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। महिलाओं के लिए वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं एवं वर्ष 2007 में नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण से शुरूआत की गयी। उन्होंने कहा कि अब तक पंचायतों एवं नगर निकायों के चार चुनाव हो चुके हैं जिनमें महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। वर्ष 2013 में पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। अब बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार है, इससे पुलिस में महिलाओं की भागीदारी पूरे देश में सबसे अधिक है। वर्ष 2016 से महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। पहले बिहार में स्वयं सहायता समूह की संख्या बहुत कम थी। हमने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर राज्य में स्वयं सहायता समूह का गठन किया जिसे "जीविका" नाम दिया। अब स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 51 हजार हो गयी है जिसमें "जीविका दीदियाँ" की संख्या 1 करोड़ 31 लाख हो गयी है। अब इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का गठन शुरू करा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध


कराया जा रहा है। वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख


रोजगार देने के बारे में तय किया गया। सरकार इस पर लगातार काम कर रही है। अब तक


5 लाख 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त लगभग 2


लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अब तय कर दिया गया है कि इस साल और


अगले साल में युवाओं को 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरी दी जायेगी जिसके


लिए पदों का सृजन एवं बहाली का काम लगातार जारी है। जहाँ तक रोजगार की बात है,


पिछले 4 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में 24 लाख लोगों को रोजगार दे दिया गया है तथा इस साल


और अगले साल में 10 लाख और लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। इस प्रकार 10 लाख


रोजगार की जगह 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी धर्म एवं जाति के लोगों के लिए काम किया है। चाहे


हिन्दू हो, मुस्लिम हो, दलित हो, महादलित हो, पिछड़ा हो या अति पिछड़ा हो या अपर कास्ट


हो- सभी के लिए काम किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा अति


पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी संख्या में आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों का


निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के


लिए 91 आवासीय विद्यालय संचालित हैं। राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की 50 हजार


से अधिक आबादी वाले 40 प्रखंडों में नये आवासीय विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है


जिसमें से 20 आवासीय विद्यालय का निर्माण चल रहा है। अगले वर्ष तक सभी आवासीय


विद्यालयों का निर्माण करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अति पिछड़ा वर्ग के


लिए जननायक कर्पूरी छात्रावास का निर्माण कराया गया है। सभी जिलों में पिछड़े एवं अति


पिछड़े वर्ग के लिए कन्या आवासीय विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है। अब 11 जिलों


में कन्या आवासीय विद्यालय संचालित है, 27 जिलों में नये कन्या आवासीय विद्यालय का


निर्माण कार्य जारी है। साथ ही इन सभी वर्गों के युवक-युवतियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन,


ग्राम परिवहन योजना एवं उद्यमी योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम


समुदाय के लिए भी वर्ष 2005 के बाद सरकार ने काफी काम किया है। इस वर्ग के युवाओं


के लिए विद्यार्थी प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति, मुफ्त कोचिंग आदि योजनाएँ चलायी जा रही है।


मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है एवं मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के


बराबर वेतन दिया जा रहा है। वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की गयी। पहले


8 हजार से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबन्दी की गयी। बाद में 1 हजार 273 कब्रिस्तानों को


और चिन्हित किया गया, जिसमें से 746 कब्रिस्तानों की घेराबन्दी पूर्ण कर ली गयी है और


151 कब्रिस्तानों की घेराबंदी अंतिम चरण में है तथा 376 प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि वर्ष


2016 से 60 वर्ष से पुराने हिन्दू मंदिरों की घेराबंदी की जा रही है जिससे मंदिरों में


यदा-कदा मूर्ति चोरी आदि की घटनाएँ न हों। अब कोई झगड़ा झंझट नहीं होता है। राज्य


में प्रेम, भाईचारा एवं शांति का माहौल है। राज्य सरकार सभी धर्मों हिन्दू, मुस्लिम, सिख,ईसाई, बौद्ध एवं जैन का ख्याल रखती है और उनकी आस्था से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का सौंदर्याकरण एवं यहाँ पर लोगों के लिए सुविधाओं का विकास किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से बिहार का विकास तेजी से किया जा रहा है। वर्ष 2005-06 में हमारी सरकार बनने के बाद राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये ही था जिसे वर्ष 2006-07 में बढ़ाकर 34 हजार करोड़ रुपये किया गया और यह बढ़ते-बढ़ते अब 2 लाख 78 हजार करोड़ रुपये हो गया है जो लगभग 10 गुणा है। हमलोग वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद जितना काम किया है उसके बारे में सभी लोग जानते है, लेकिन उसके पहले बिहार की क्या स्थिति थी उसके बारे में भी सभी को जानना चाहिये। बिहार का विकास और तेजी से हो, इसके लिए हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जाया विशेष आर्थिक सहयोग की माँग करते रहे हैं। मुझे खुशी है कि केन्द्र सरकार ने इस बार के बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण आदि के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की है। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और आशा है कि भविष्य में भी बिहार को इसी तरह आवश्यकतानुसार सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कामना है कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारा का माहौल कायम रहे। सभी चुनौतियों के बावजूद, हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारा अतीत गौरवशाली और विरासत समृद्ध है। हम उसी ऊँचाई को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं। आइये, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि बिहार को एक खुशहाल राज्य के रूप में विकसित करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एक बार पुनः सभी बिहारवासियों को शुभकामनाएँ देता हूँ। जय हिन्द। जय हिन्द। जय हिन्द।


इस अवसर पर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, उद्योग विभाग (उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान), बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जीविका, कृषि विभाग, विधि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा झांकियां निकाली गईं। इसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जीविका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि उद्योग विभाग (उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान) एवं बिहार अग्निशमन सेवा को संयुक्त रूप से झांकी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शनिवार 10 अगस्त को चैंबर कार्यालय में युवा व्यवसायी रौनक केडिया हत्याकांड को लेकर शरद सालारपुरिया की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर



बैठक में चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी एवं अध्यक्षता कर रहे शरद सालारपुरिया ने उपस्थित सदस्यों के बीच कल चैंबर कार्यालय में आहूत पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में हुई बातों को विस्तार से रखा साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अनुसंधान जारी है साथ ही दो दिनों के अंदर रौनक केडिया हत्याकांड से जुड़े अपराधी की गिरफ्तारी की आश्वासन  सुनकर उपस्थित व्यावसायिक सदस्य कुछ सुकून महसूस कर रहे हैं कि जल्द ही हत्याकांड से जुड़े अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा एवं उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से होगी। 


बैठक में चैम्बर पीआरओ दीपक शर्मा ने बताया कि चैंबर कार्यालय में आहुत पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में पुलिस प्रशासन ने व्यवसायी एवं प्रशासन के बीच सामंजस्य को और मजबूती प्रदान करने हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप के निर्माण की बात कही है,जिसका कार्य जारी है ऐसा होने से व्यापारी एवं पुलिस प्रशासन में आपसी जुड़ाव बना रहेगा एवं व्यवसायी गण किसी भी घटना की जानकारी त्वरित रूप से पुलिस प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा एक मासिक बैठक नियमित रूप से करने का सुझाव चैम्बर कार्यालय में दिया गया जिसे हर माह के पहले या दूसरे शनिवार को होना तय हुआ है ऐसे नियमित बैठक से बाज़ार और व्यापारियों की समस्याओं को पुलिस प्रशासन आसानी से जान सकेगी।


चेंबर कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक के पश्चात चेंबर के पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों ने मृतक रौनक केडिया के निवास स्थान पर जाकर उनके पिता श्री बलराम केडिया से शोक संवेदना व्यक्त किया, और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि आपके इस असहानिय दुख में पूरा चैंबर परिवार आपके साथ है। जिसमें चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया,अजीत जैन सचिव सुरेश कुमार मोहता,अनिल खेतान,पीआरओ दीपक शर्मा आशीष सर्राफ़ सम्मानित सदस्य रमन शाह अनिल कड़ेल सहित कई अन्य व्यवसायी सदस्य शामिल रहे।

Read More»

thumbnail

Comprehensive Security Arrangements for Independence Day Celebrations....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Comprehensive Security Arrangements for Independence Day Celebrations


Kolkata, 13 August 2024


Reporter - Shahid Alam





As India prepares to celebrate its 78th Independence Day, the Railway Protection Force (RPF) has put in place comprehensive security arrangements to ensure a safe and secure environment for passengers and railway property. In light of the prevailing security scenario, the RPF has intensified its efforts to prevent and respond to potential security threats. In Eastern Railway all the security personnel and field staff has been sensitised to keep themselves on high alert to prevent any disruptive activities.


The RPF of Eastern Railway has implemented a range of security measures before Independence Day, including:

- Enhanced deployment of RPF personnel at stations and railway premises to ensure high-visibility policing and rapid response to any security breaches

- Functional X-ray baggage scanners at sensitive locations to detect and prevent the carriage of prohibited items

- Random checking of packages and parcels to prevent the transportation of suspicious items

- Intensive CCTV monitoring to provide real-time surveillance and rapid response to any security incidents

- Anti-sabotage checks of empty rakes with sniffer dogs to detect and prevent the placement of explosive devices

- Regular interaction with railway employees and other stakeholders to gather intelligence and prevent security breaches

- Dissemination of security awareness among passengers and railway staff to promote vigilance and report suspicious activity.


In continuation with regular checks conducted at important and big railway stations like Howrah, Sealdah, Kolkata, Durgapur, Bhagalpur, Malda, and Asansol, special security checks have been conducted at other stations to ensure the seamless and safe journey of passengers. Anti-sabotage checks were conducted at various railway stations on August 13, 2024, at the following times:


- Katwa station: 10:30 hrs to 11:45 hrs

- Khagraghat station: 08:30 hrs to 09:30 hrs

- Azimganj station: 11:00 hrs to 11:30 hrs

- Rampurhat station: 12:00 hrs to 13:15 hrs

- Bandel station: 10:20 hrs to 11:20 hrs

- Barrackpore and Palta Railway Station: 10:00 hrs to 11:00 hrs

- Baruipur station of Sealdah South section and many more.


These measures are designed to prevent and respond to potential security threats, ensuring the safety and security of passengers, railway property, and national assets. The RPF is working in close coordination with state police and intelligence agencies to ensure a comprehensive and effective security arrangement.


Passengers are requested to cooperate with the RPF personnel and report any suspicious activity or item to the authorities immediately. With these comprehensive security arrangements in place, the RPF is committed to ensuring a safe and secure Independence Day celebration for all.

Read More»

thumbnail

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने तथा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने तथा




अन्य मुद्दों पर दिनांक 13/08/2024 को प्रातः 11बजे से प्रखंड मुख्यालय आजमनगर में एक दिवसीय धरना और प्रेस कांफ्रेंस का कार्यक्रम रखा गया है।आप सभी कांग्रेस जनों,कार्यकताओं,कांग्रेस के संगठन पदाधिकारियों और आम जनता से गुज़ारिश,अनुरोध है कि समय पर आजमनगर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।       

निवेदक;प्रखंड कांग्रेस कमिटी आजमनगर कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव मो. तौकीर आलम साहब,

Read More»

thumbnail

EASTERN RAILWAY ENHANCES PASSENGER COMFORT WITH NEW ESCALATORS.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

EASTERN RAILWAY ENHANCES PASSENGER COMFORT WITH NEW ESCALATORS


Kolkata, August 13,  2024:


Reporter - Shahid Alam




In its ongoing commitment to improving passenger convenience and accessibility, Eastern Railway has made significant strides in enhancing the ease of movement across its station premises. As part of its efforts to minimize physical exertion and improve accessibility, Eastern Railway has successfully installed escalators at various stations under its jurisdiction.


*Installed Capacity of Escalators*-

As of March 2024, a total of 71 escalators have been installed across 31 stations. These include 4 stations in Asansol Division, 10 stations in Howrah Division, 4 stations in Malda Division, and 13 stations in Sealdah Division. 


*Plan for more Escalators during 2024-25*-

Eastern Railway has announced the installation of 10 escalators at four major stations during the 2024-25 fiscal year - Simultala, Andal, Jamalpur, and New Farakka - across Asansol and Malda Divisions. These new installations will be strategically placed at key stations, including 4 escalators at New Farakka, 2 at Jamalpur, 2 at Andal, and 2 at Simultala. These escalators are expected to significantly ease movement within station premises, reducing the physical strain on passengers and enhancing overall travel experience.


*Passenger Benefit*-

  The installation of escalators will have a transformative impact on the travel experience, particularly for, elderly passengers, who will no longer have to navigate stairs with difficulty, women with infant babies or strollers, who will appreciate the ease of movement and Divyangjan (persons with disabilities) individuals who will benefit from barrier-free access. These escalators will also save time, with continuous and swift transportation, reduce fatigue, eliminating the need for physical exertion, enhance safety, minimizing the risk of accidents and injuries. Moreover, they will occupy less space, making them ideal for stations with limited area and will operate continuously, with low maintenance and energy efficiency. 


The introduction of these escalators aligns with Eastern Railway’s vision of making rail travel more accessible and comfortable for all passengers, ensuring a smoother and more convenient journey. By harnessing cutting-edge technology and innovative solutions, Eastern Railway is poised to set new standards in passenger amenities, further solidifying its position as a leader in the rail transport sector.

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी के ‘अटल‘ और ‘भीमा‘ में देखिये जबरदस्त ड्रामा.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एण्डटीवी के ‘अटल‘ और ‘भीमा‘ में देखिये जबरदस्त ड्रामा 


संवददाता - शाहिद आलम 

इस सप्ताह एण्डटीवी के शोज ‘अटल‘ और ‘भीमा‘ में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, इन दोनों शोज की कहानियां दर्शकों को बांधकर रखेंगी और उनका भरपूर मनोरंजन करेंगी। एण्डटीवी के ‘अटल‘ के बारे में बताते हुये कृष्णा देवी का किरदार निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘अटल को परीक्षा में शामिल होने के लिये दूसरे पैरेंट्स का भी सपोर्ट मिलने के बाद, स्कूल प्रिंसिपल परेशान होकर एक ब्रिटिश अधिकारी से इस घटना के बारे में चर्चा करता है। ब्रिटिश अधिकारी स्कूल प्रिंसिपल और तोमर को एक क्रूर योजना के बारे में बताता है, ताकि अटल विचलित हो जाये और मोहल्ला में हंगामा मच जाये। सुशीला को इस योजना के बारे में पता चल जाता है और वह सरस्वती को बताती है कि बहुत जल्द कुछ महत्वपूर्ण एवं दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है। अगली सुबह, मोहल्ले में सिपाही आते हैं और सभी लोगों को अपना घर खाली करके वहां से चले जाने का आदेश सुनाते हैं, क्योंकि सरकार की वहां पर अब एक डाक बंगला बनाने की योजना है। अटल शुरूआत में सिपाही से अचानक इस फैसले का कारण पूछता है और फिर सभी लोगों से एविक्शन नोटिस (घर खाली करने का नोटिस) जमा करवाता है, उसे जला देता है और ब्रिटिश सरकार के फैसले के खिलाफ एक कड़ा कदम उठाता है। इस बीच कृष्णा देवी अटल को स्कूल की परीक्षायें देने के लिये प्रोत्साहित करती है। स्कूल में अटल का सामना उस ब्रिटिश अधिकारी से होता है और वह अटल को चुनौती देता है कि वह उसे चैन से नहीं रहने देगा और उसे बेघर करके रहेगा। वहीं, तोमर मोहल्ले के सभी लोगों से एक जगह जमा होने के लिये कहता है, जहां वह एक बड़ी घोषणा करने वाला है। ब्रिटिश अधिकारी मोहल्ले के लोगों से कहता है कि उनकी इस स्थिति के लिये अटल जिम्मेदार है और यदि उन्होंने एक हफ्ते के भीतर अपनी मर्जी से घर खाली नहीं किया, तो उन्हें धक्के मारकर वहां से बाहर कर दिया जायेगा और उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा।‘‘ एण्डटीवी के ‘भीमा‘ के बारे में बताते हुये धनिया का किरदार निभा रहीं स्मिता साबले ने कहा, ‘‘भीमा स्कूल में दाखिला करवाने पर अड़ जाती है, जिसके बाद कैलाशा बुआ और कलिका सिंह उसे और उसकी मां धनिया को कमरे में बंद करने की योजना बनाते हैं और उन पर हमला करने के लिये अपने आदमियों को भेजते हैं। हालांकि, भीमा के चाचा छबीला उनकी मदद करने के लिये पहुंच जाते हैं, लेकिन उनपर एक गंभीर आरोप लग जाता है। इस बीच धनिया बेहोश हो जाती है और कैलाशा बुआ इसे एक अवसर के रूप में देखती है। वह भीमा को धमकाती है कि धनिया की देखभाल तभी की जायेगी, जब भीमा उनकी चुनौती को पूरा करेगी और पढ़ाई करने की जिद हमेशा के लिये छोड़ देगी।‘‘   





देखिये ‘अटल‘ रात 8ः00 बजे और ‘भीमा‘ रात 8ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार,

 सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

It took me 16 years to get a prominent role: Amit Bhardwaj of new show, Bheema.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

It took me 16 years to get a prominent role: Amit Bhardwaj of new show, Bheema


Reporter -


Shahid Alam 

Actor Amit Bhardwaj, renowned for his work in theatre, film, and television, is now playing a significant part of &TV’s new social drama, Bheema. Amit is seen as Mewa, the father of the title character Bheema. In this exclusive interview, Amit talks about the show, his character, his journey in the entertainment industry and his love for traditional Bihari cuisine.

1. How did you land the role of Mewa in Bheema?

I found out about Bheema through a friend. He informed me about the auditions organised by Raj Khatri Productions for a character from Uttar Pradesh. I was intrigued, sent in my profile, and was shortlisted. After a successful mock test and audition, I was thrilled to be cast as the lead in Bheema.

2. Tell us about your journey so far.

This is the first time in 16 years of my career that I have bagged a prominent role. Earlier, I would audition for a bigger role but only end up with smaller parts. My career started in 2008 with a cameo in Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo. Despite the challenges, including a stint as an assistant director to sustain myself, I never gave up. I am deeply grateful to the production house and channel for believing in me and helping me realize this dream.

3. Can you share insights into your work as a dubbing artist?

I spent about eight years as a dubbing artist, starting with my role in Chakravyuh where I dubbed for a coach. I also worked on numerous Hindi and South Indian films, which helped me refine my skills and broaden my industry experience.

4. What do you like the most about Bheema?

The concept of the show is interesting and engaging. Set in the 1980s, "Bheema" follows the story of a young girl named Bheema. It is a social drama focusing on her struggles and her journey toward equal rights. Audiences will witness her courageous journey as she battles adversities stemming from her family, society, and economic conditions. Despite facing numerous injustices and discrimination, she fearlessly strives to overcome these obstacles.

5. Tell us about your character in the show.

Mewa is a humble and innocent man who is empathetic towards others, and always ready to lend a helping hand. Mewa radiates warmth and compassion. His weakness lies in his inability to speak up against injustice.

6. How did you prepare for this role?

Being from Bihar, I am familiar with the language. As soon as I was briefed about the character, I started getting into the skin of Mewa and conduct like him even when I was not shooting. This method helps me to portray the character authentically.

7. Where are you from?

I am from the Gaya district in Bihar, where my family lives. I cherish evenings spent in Bodh Gaya seeking blessings and peace. I love the traditional Bihari cuisine. Aloo ke parathe, Sattu ke parathe, Litti chokha, and Champaran chicken curry are close to my heart. I could live on these dishes forever. My time in Patna with Nirman Kalamanch and Hajju Musical Theater also holds many fond memories.

8. What can viewers expect from Bheema?

Bheema is a social drama that delves into the life of a young girl. The show highlights her struggles for equal rights. Audiences will witness a powerful story of resilience and hope, as Bheema navigates the complexities of family, society, and economic challenges. I’m confident the show will be both compelling and emotionally impactful.

Watch Amit Bhardwaj as Mewa in Bheema, airing every Monday to Friday at 8:30 pm on &TV

Read More»

thumbnail

नाथनगर अंचल पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं बीडीओ शालिनी कुमारी को किया गया सम्मानित।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


नाथनगर अंचल पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं बीडीओ शालिनी कुमारी को किया गया सम्मानित।






संवादाता। फैजुल शेख 

नाथनगर प्रखंड में जिला शांति समिति सदस्य अब्दुल करीम अंसारी संजय कुमार यादव ने यहां नाथनगर प्रखंड के सीओ और विडिओ को सम्मानित किया नाथनगर में आपका स्वागत है वेलकम है हम लोग सभी फेस्टिवल को प्रशासन के साथ मिलकर निकालते हैं आपके साथ भी काम करने का मौका मिलेगा हम लोग आपके सहयोगी दल हैं को सीओ रजनीश कुमार बीडीओ शालिनी कुमारी ने भी मिलजुल कर काम करने की बातें कही।

Read More»

thumbnail

शाहजंगी मेला मैदान में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं मजार कमेटी के द्वारा चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित की गई जिस

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शाहजंगी मेला मैदान में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं मजार कमेटी के द्वारा चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित की गई ।



संवादाता । फैजुल शेख 

शाहजंगी मेला मैदान में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं मजार कमेटी के द्वारा चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित की गई जिस बैठक में सभी अखाड़े के खलीफा एवं मोहल्ले के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ विस्तार से चर्चा की गई साथ ही सभी लोगों ने चेहल्लुम महत्वपूर्ण त्यौहार को देखते हुए सभी समस्याओं पर विस्तार से लोगों ने बताया नगर निगम के द्वारा साफ सफाई एवं टैंकर द्वारा टैंकर जलापूर्ति एवं लाइटिंग की व्यवस्था एवं साजन की तालाब में बारगेटिंग एवं अखाड़े रूट में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सड़क की मर्मती से विस्तार से चर्चा की गई है साथ ही सारी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन में के समक्ष सभी बिंदुओं पर लिखित रूप में आवेदन दिया जाएगा ताकि त्योहार के पहले सभी चीजों पर कार्य हो सके साथ ही सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के अखाड़े के खलीफा के साथ बैठक का भी निर्णय लिया गया और साथ ही सभी अखाड़े के जुलूस का थाना द्वारा एस्कॉर्ट करने की मांग की गई  मजार कमेटी के सदर आफताब वारसी की अध्यक्षता मैं बैठक रखी गई मुख अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली और डॉक्टर मजार अख्तर शकील ने किया मनसंचालन महबूब आलम ने की धन्यवाद ज्ञापन मो तकी अहमद जावेद  ने किया उपस्थित लोगों में भोला खान,  रिजवान खान ,मोहम्मद रिंकू मोहम्मद तनवीर मोहम्मद जावेद, जिमी हमीदी,  प्रोफेसर एजाज अली रोज ,मिंटू कलाकार ,मोहम्मद इम्तियाज, सैयद जिया उल हक  ,मोहम्मद तनवीर मोहम्मद इमरान साथी साथ यह निर्णय लिया गया की अगली बैठक मुस्लिम एजुकेशन कमिटी हॉल में 18 अगस्त 2024 दिन रविवार संध्या 3:00 बजे रखी गई है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने पवित्र गंगा में स्नान कर अपने गंतव्य मंदिरों तक जा रहे कांवरियों की सेवा की। इस क्रम में कांवरिया के बीच शुद्ध पेयजल एवं विभिन्न फलों, पेड़ा इत्यादि का वितरण किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने पवित्र गंगा में स्नान कर अपने गंतव्य मंदिरों तक जा रहे कांवरियों की सेवा की। इस क्रम में कांवरिया  के बीच शुद्ध पेयजल एवं विभिन्न फलों, पेड़ा इत्यादि  का वितरण किया

संवादाता । फैजुल शेख 



फैजुल शेख 


पवित्र सावन माह की चौथी सोमवारी के पूर्व संध्या पर आज कचहरी चौक भागलपुर पर आयोजित बोल बम कमरिया सेवा शिविर में शामिल होकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने पवित्र गंगा में स्नान कर अपने गंतव्य मंदिरों तक जा रहे कांवरियों की सेवा की। इस क्रम में कांवरिया  के बीच शुद्ध पेयजल एवं विभिन्न फलों, पेड़ा इत्यादि  का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि सावन के इस पवित्र मास में भगवान शिव की आराधना के लिए जा रहे कमरिया बंधुओ की शुभ एवं सफल यात्रा की मैं कामना करता हूं, भगवान भोले शंकर तमाम कमरिया बंधुओ की मनोकामना पूर्ण करें इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। इस कार्यक्रम के अवसर पर जयशंकर ठाकुर, प्रवीण कुमार, रविंद्र नाथ यादव, सोइन अंसारी, अभिषेक किशोर, उषा रानी, पूजा पांडे, खुशबू देवी, राजीव यादव, प्रवीण तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

बच्चों को कुपोषणमुक्त करने को लेकर बैठक हुई*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बच्चों को कुपोषणमुक्त करने को लेकर बैठक हुई*


संवादाता।फैजुल शेख 






भागलपुर, दिनांक 10 अगस्त 2024. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिले के अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकलने को लेकर आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं), स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।

     बैठक में बताया गया की अति कुपोषित बच्चों को, जिन्हें रेफर किया जाता है उन्हें सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में रखकर उनके शरीर में जो कमी होती है, उसके आधार पर प्रोफाइल तैयार की जाती है, तदनुसार आहार एवं दवा देकर उन्हें 45 दिनों में कुपोषण से बाहर निकाल कर पूर्णत: स्वस्थ कर उन्हें घर भेजा जाता है। उनके अभिभावक को भी संतुलित आहार देने हेतु काउंसलिंग की जाती है।         जिलाधिकारी ने कहा कि 10000 बच्चों को कुपोषण से बाहर निकलना है तो केवल NRC से काम नहीं चलेगा। इसके लिए विभाग को पत्र लिखा जाए कि अनुमंडल स्तर पर पोषण पुनर्वास केंद्र का निर्माण कराया जाए और उनमें बेडों की संख्या अधिक रखी जाए। तत्काल शहरी क्षेत्र में 50 बेड का अस्थाई पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए उनके घर पर ही संतुलित आहार एवं वांछित दवा देकर कुपोषण से बाहर निकाला जाए। इसके लिए तीन श्रेणी में कुपोषित बच्चों को रखा जाए, अति कुपोषित, कुपोषित एवं अस्वस्थ।  इसके लिए पहले जिला स्तर पर तदुपरांत प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिनमें स्वास्थ्य विभाग, जीविका, समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) को शामिल किया जाए। इसके लिए पोस्टर, पंपलेट एवम् आवश्यक प्रचार सामग्री की तैयारी कर ली जाए। साथ ही शिशु चिकित्सक को संवेदनशील बनाया जाए।

            बैठक में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।



   संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर हुई बैठक* *बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने की हुई समीक्षा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर हुई बैठक।



बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने की हुई समीक्षा।

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर, दिनांक 10 अगस्त 2024. जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सामान्य परिवाद एवं वरीय कार्यालय से प्रेषित परिवाद के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। 

    राजस्व शाखा द्वारा बताया गया लंबित पत्रों में सामान्य परिवाद के मामले अधिक हैं। अभी भी जगदीशपुर, पीरपैंती अंचलमें लंबित पत्रों की निष्पादन की गति धीमी है। जिलाधिकारी ने वैसे सभी कार्यालय जिनके यहां लंबित पत्रों के निष्पादन की गति धीमी रही है, उन्हें रविवार को कार्यालय खोलकर लंबित पत्रों के निष्पादन का आदेश दिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालय के लंबित पत्रों का निष्पादन सोमवार तक कर लें। 

    बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोग शिकायत निवारण सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

            बैठक में सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने की स्थिति की समीक्षा की गई। आईटी मैनेजर ने बताया कि 229 निकासी एवम् व्ययन पदाधिकारी(डीडीओ) के कार्यालय में से 207 कार्यालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जा रही है। जिन विभागों में अभी तक बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं की गई जा रही है उसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व के कई क्षेत्रीय कार्यालय, समाज कल्याण, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि, नगर निकाय के सात कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नवगछिया का कार्यालय शामिल है। 

    जिलाधिकारी ने सभी से स्पष्टीकरण की मांग करने तथा पुलिस अधीक्षक नवगछिया को बायोमैट्रिक प्रणाली संस्थापित करवाने हेतु पत्र प्रेषित करने को निर्देशित किया।



   संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

संवादाता । फैजुल शेख 




भागलपुर के चर्चित दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया का दिनांक 07.08.2024 बुधवार की रात को आज्ञात अपराधियों द्वारा नृशंस रूप से हत्या किये जाने पर भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने शोक व्यक्त करते हुए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को अपराधियों के अविलम्ब गिरफ्‌तार करने एवं इस केश में स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को शख्त से शख्त सजा दिलवाने हेतु पत्र लिखा है एवं पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु भी निर्देशित किया है। विधायक श्री शर्मा ने पत्र में लिखा है कि भागलपुर के चर्चित दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया का दिनांक 07.08.2024 दिन बुधवार की रात को करीब 10:00 बजे एमपी द्विवेदी रोड स्थित शनिदेव मन्दिर वाली गली में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी गई है। जो जिले के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जिससे व्यापारी वर्ग व आम लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है एवं आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। ज्ञात हो कि घटना स्थल से कोतवाली थाना की दूरी महज 200 मीटर की है, लेकिन वह क्षेत्र वहाँ से लगभग दो किलोमीटर दूर ततारपुर थाना अन्तर्गत पड़ता है। जिसकी वजह से पुलिस की गश्ती नहीं के बराबर होती है तथा घटना स्थल वाली गली भी काफी संकीर्ण है जिसमें लोगों का आवागमन काफी कम होता है एवं शाम ढलते हीं इस गली में नशेड़ियों व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे प्रतीत होता है कि उनमें पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नही है। साथ हीं साथ विधायक श्री शर्मा आज बलराम केडिया जी के आवास पर जाकर उनके परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top