नाथनगर अंचल पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं बीडीओ शालिनी कुमारी को किया गया सम्मानित।
संवादाता। फैजुल शेख
नाथनगर प्रखंड में जिला शांति समिति सदस्य अब्दुल करीम अंसारी संजय कुमार यादव ने यहां नाथनगर प्रखंड के सीओ और विडिओ को सम्मानित किया नाथनगर में आपका स्वागत है वेलकम है हम लोग सभी फेस्टिवल को प्रशासन के साथ मिलकर निकालते हैं आपके साथ भी काम करने का मौका मिलेगा हम लोग आपके सहयोगी दल हैं को सीओ रजनीश कुमार बीडीओ शालिनी कुमारी ने भी मिलजुल कर काम करने की बातें कही।





0 comments: