भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने पवित्र गंगा में स्नान कर अपने गंतव्य मंदिरों तक जा रहे कांवरियों की सेवा की। इस क्रम में कांवरिया के बीच शुद्ध पेयजल एवं विभिन्न फलों, पेड़ा इत्यादि का वितरण किया
संवादाता । फैजुल शेख
फैजुल शेख
पवित्र सावन माह की चौथी सोमवारी के पूर्व संध्या पर आज कचहरी चौक भागलपुर पर आयोजित बोल बम कमरिया सेवा शिविर में शामिल होकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने पवित्र गंगा में स्नान कर अपने गंतव्य मंदिरों तक जा रहे कांवरियों की सेवा की। इस क्रम में कांवरिया के बीच शुद्ध पेयजल एवं विभिन्न फलों, पेड़ा इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि सावन के इस पवित्र मास में भगवान शिव की आराधना के लिए जा रहे कमरिया बंधुओ की शुभ एवं सफल यात्रा की मैं कामना करता हूं, भगवान भोले शंकर तमाम कमरिया बंधुओ की मनोकामना पूर्ण करें इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। इस कार्यक्रम के अवसर पर जयशंकर ठाकुर, प्रवीण कुमार, रविंद्र नाथ यादव, सोइन अंसारी, अभिषेक किशोर, उषा रानी, पूजा पांडे, खुशबू देवी, राजीव यादव, प्रवीण तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।



0 comments: