शाहजंगी मेला मैदान में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं मजार कमेटी के द्वारा चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित की गई ।
संवादाता । फैजुल शेख
शाहजंगी मेला मैदान में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं मजार कमेटी के द्वारा चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित की गई जिस बैठक में सभी अखाड़े के खलीफा एवं मोहल्ले के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ विस्तार से चर्चा की गई साथ ही सभी लोगों ने चेहल्लुम महत्वपूर्ण त्यौहार को देखते हुए सभी समस्याओं पर विस्तार से लोगों ने बताया नगर निगम के द्वारा साफ सफाई एवं टैंकर द्वारा टैंकर जलापूर्ति एवं लाइटिंग की व्यवस्था एवं साजन की तालाब में बारगेटिंग एवं अखाड़े रूट में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सड़क की मर्मती से विस्तार से चर्चा की गई है साथ ही सारी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन में के समक्ष सभी बिंदुओं पर लिखित रूप में आवेदन दिया जाएगा ताकि त्योहार के पहले सभी चीजों पर कार्य हो सके साथ ही सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के अखाड़े के खलीफा के साथ बैठक का भी निर्णय लिया गया और साथ ही सभी अखाड़े के जुलूस का थाना द्वारा एस्कॉर्ट करने की मांग की गई मजार कमेटी के सदर आफताब वारसी की अध्यक्षता मैं बैठक रखी गई मुख अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली और डॉक्टर मजार अख्तर शकील ने किया मनसंचालन महबूब आलम ने की धन्यवाद ज्ञापन मो तकी अहमद जावेद ने किया उपस्थित लोगों में भोला खान, रिजवान खान ,मोहम्मद रिंकू मोहम्मद तनवीर मोहम्मद जावेद, जिमी हमीदी, प्रोफेसर एजाज अली रोज ,मिंटू कलाकार ,मोहम्मद इम्तियाज, सैयद जिया उल हक ,मोहम्मद तनवीर मोहम्मद इमरान साथी साथ यह निर्णय लिया गया की अगली बैठक मुस्लिम एजुकेशन कमिटी हॉल में 18 अगस्त 2024 दिन रविवार संध्या 3:00 बजे रखी गई है।



0 comments: