thumbnail

एम एम सी बौंसी ने डी एस सी बाराहाट को 69 रनों से रौंदा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एम एम सी बौंसी ने डी एस सी बाराहाट को 69 रनों से रौंदा 



  रिपोर्ट- के पी चौहान, 

    बाँका। बाराहाट प्रखंडान्तरगत भेड़ामोड़ मैदान पर खेले जा रहे बाँका जिला क्रिकेट लिग मैच में एम एम सी बौंसी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर खेलते हुए 9 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया, इसमें    

 गुलफराज अंसारी 58 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 75 रन बनाया।

        " कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स"द्वारा प्रायोजित इस मैच को जितने के खयाल से उतरी बाराहाट की टीम के खिलाड़ी "तूँ चल मैं आया " की तर्ज पर खेलते हुए 23 ओवर में मात्र 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इस प्रकार एम एम सी बौंसी की टीम 69 रन से यह मैच जीत गया। बौंसी के गुलफराज अंसारी को सबसे अधिक 75 रन बनाने के एवज में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुनीत कुमार सिंह एवं विरजू यादव द्वारा सराहनीय अंपायरिंग किया गया।

           इसके पूर्व बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीएसए बाराहाट के सचिव सुरेश कुमार यादव मुखिया निजाम दुर्रानी, ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुभारंभ किया।इस अवसर पर विश्वजीत कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, अनबार खाँ,मनोज कुमार सिंह, विद्या वर्मा, मो• चाँद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी के ‘एक महानायक-बी. आर. आम्बेडकर‘ ने 1000 एपिसोड्स पूरे किये!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी के ‘एक महानायक-बी. आर. आम्बेडकर‘ ने 1000 एपिसोड्स पूरे किये! 


संवाददाता शाहिद आलम 

एण्डटीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर को दिसंबर 2019 में लाॅन्च किया गया था और हाल ही में इस शो ने 1000 एपिसोड्स पूरे कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस शो के प्रमुख किरदारों भीमराव (अथर्व), रमाबाई (नारायणी महेश वरणे), रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे) और मीरबाई (फाल्गुनी दवे) ने अन्य कलाकारों एवं तकनीशियनों के साथ शो के सेट पर इस कामयाबी का जश्न मनाया। भीमराव का किरदार निभा रहे अथर्व ने कहा, ‘‘हर उपलब्धि का जश्न मनाया जाना चाहिये, क्योंकि यह हमारी सफलताओं की पुष्टि करता है। आज हमें इस शो की विभिन्न उपलब्धियों पर बेहद गर्व हो रहा है। डाॅ. आम्बेडकर का किरदार निभाना मेरे कॅरियर की एक प्रमुख उपलब्धि है, क्योंकि इसने मुझे बेइंतहा प्यार, सम्मान और पहचान दिलाने में मदद की है। यह सफर पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह से फायदेमंद रहा है। इस शो के 1000 एपिसोड्स पूरे होने के अवसर पर, मैं इससे जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। हमारा सफर यूं ही जारी रहेगा, क्योंकि हमारा लक्ष्य आने वाले दिनों में कई नये मानक स्थापित करने और कामयाबी हासिल करना है।‘‘ रामजी सकपाल का किरदार अदा कर रहे जगन्नाथ निवानगुणे ने कहा, ‘‘बतौर कलाकार हर नई उपलब्धि के साथ हमारे मन में कुछ हासिल कर लेने का भाव उत्पन्न होता है, क्योंकि यह बताती है कि हम सही रास्ते पर हैं। हमारी टीम एक ऐसे विजन के साथ काम कर रही है, जो बाबासाहेब की अडिग दृढ़ता, विकसित दृष्टिकोण और स्थायी दर्शन को चित्रित करती है, जिसने पूरे भारत के लोगों के साथ गहराई से जुड़ाव बनाया है। बाबासाहेब के पिता रामजी, जोकि अपने महत्वकांक्षी व दूरदर्शी बेटे भीमराव की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण आधार रहे हैं, का किरदार निभाने पर मुझे बहुत गर्व है। 1000 एपिसोड्स पूरे करना जश्न मनाने का एक बेमिसाल मौका है और इससे हमें अपना सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते रहने की प्रेरणा मिली है।‘‘ 


 

फाल्गुनी दवे, जोकि मीराबाई की भूमिका में हैं, ने कहा, ‘‘शो की शुरूआत से ही इसका हिस्सा होने के नाते, मैंने कई बेहतरीन एपिसोड्स के साथ शो को विकसित होते और एक दिलचस्प कहानी को दर्शकों के साथ जुड़ाव बनाते देखा है। इस टीम का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है; हम एक बड़े परिवार की तरह बन गये हैं। 1000 एपिसोड्स पूरे करने के इस सफर में, हर पल हमारे सामूहिक प्रयासों और जुनून का प्रतीक है। उन खूबसूरत यादों को ढ़ेर सारा प्यार, जो हमने साथ मिलकर बनाई हैं। हम मनोरंजक कहानियों और दमदार किरदारों के साथ आगे ऐसे ही कई और एपिसोड्स बनाते रहेंगे।‘‘ नारायणी महेश वरणे, जोकि रमाबाई की भूमिका अदा कर रही हैं, ने कहा, ‘‘एक महानायक-डाॅ बी. आर. आम्बेडकर का अनुभव आनंददायक रहा है और 1000 एपिसोड्स पूरे करने पर मुझे बहुत ज्यादा खुशी एवं गर्व हो रहा है। मैं सभी कलाकारों और क्रू, एण्डटीवी की टीम एवं अपने सभी दर्शकों को शो की कामयाबी के लिये धन्यवाद देना चाहूंगी। रमाबाई का किरदार निभाना एक संतोषजनक सफर रहा है और इस किरदार को दर्शकों से जो प्यार एवं सम्मान मिला, उसकी तो मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी।‘‘ शो के 1000 एपिसोड्स पूरे करने की कामयाबी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये स्मृति सुशील कुमार शिंदे, जोकि एस बी फिल्म्ज़ की डायरेक्टर हैं, ने कहा, ‘‘1000 एपिसोड्स पूरे कर लेना एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके लिये हमारी क्रिएटिव टीम, सभी कलाकारों व तकनीशियनों और एण्डटीवी की टीम को बधाईयां, जिन्होंने अपने समर्पण एवं कड़ी मेहनत से इसे संभव बनाया है। मैं खासतौर से दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया एवं हमारी प्रशंसा की, जिससे हमें निरंतर प्रेरणा मिली है।‘‘ 


देखते रहिये ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

किरदारों पर मंडरायेगा भूतों का साया!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किरदारों पर मंडरायेगा भूतों का साया! 



संवाददाता शाहिद आलम 


एण्डटीवी के पसंदीदा शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने अपनी मजेदार कहानियों और हास्यप्रद किरदारों से हमेशा से ही लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट किया है। हालांकि, इस बार इन शोज के क्रिएटर्स ने एक नये एवं रोमांचक सफर पर जाने का फैसला किया है, जो आपको हंसाने के साथ ही डरायेगा भी। ये दोनों ही शोज दर्शकों को भुतहा सफर पर ले जायेंगे, जो उन्हें हंसी और सस्पेंस से भरपूर डरावनी कहानियां दिखायेगा। इन मजेदार कहानियों में इमोशन्स का भी तड़का लगेगा, जो निश्चित रूप से आपको हंसाने के साथ ही रूह कंपाने वाला अनुभव भी देगा।


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह ने इस दिलचस्प कहानी के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘जब ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (ज़ारा वारसी) और रणबीर (सोमया आज़ाद) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को बताते हैं कि उनके एक दोस्त के पापा बहुत अजीब हरकतें कर रहे हैं, क्योंकि उन पर एक डांसर का भूत सवार हो गया है, तो हप्पू इस बात को हंसी में उड़ा देता है। हप्पू कहता है कि यदि किसी भूत में हिम्मत है, तो उसके जैसे किसी बहादुर इंसान के शरीर में घुस कर दिखाये। उस रात वह एक मास्क पहनकर राजेश (गीतांजलि ठाकुर) और बच्चों को डरा देता है और जब डर के मारे उनकी हालत खराब हो जाती है, तो खूब हंसता है। अगले दिन, बच्चे हप्पू को एक रात कब्रिस्तान में बिताने का चैलेंज देते हैं। वह मान जाता है और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को अपने साथ लेकर आता है। कब्रिस्तान में रात बिताने के बजाय, हप्पू कब्रिस्तान के गेट पर एक वीडियो रिकाॅर्ड करता है और सोने के लिये पुलिस स्टेशन चला जाता है। वह इस बात से बेखबर है कि पुलिस स्टेशन में शाकाल की मौत हो गई है। मनोहर (नितिन जाधव) धोखे से शाकाल को काॅकरोच के जहर वाली बिरयानी खिलाता है, जिसे खाकर उसकी मौत हो जाती है। पुलिस स्टेशन पहुंचने पर एक रहस्यमय हाथ हप्पू को छूता है। हप्पू के जागने के बाद शाकाल की आत्मा उसके शरीर में घुस जाती है और वह अजीब हरकतें करने लगता है। हप्पू के इस बदले हुये व्यवहार से हैरान, राजेश को एक आईने के जरिये हप्पू के शरीर में घुसी हुई किसी दूसरे शख्स की आत्मा के बारे में पता चलता है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी हाॅरर कहानी के बारे में बताते हुये, विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के बीच बार-बार होने वाले झगड़ों को सुलझाने के लिये डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) उन्हें देर रात मिलने का प्रस्ताव देते हैं। दोनों मान जाते हैं और अपने झगडे़ को घने जंगल में दो खास पेड़ों के नीचे निपटाने की योजना बनाते हैं। इसी के साथ, सक्सेना (सानंद वर्मा) भी गुरू मां (साहेब दास मानिकपुरी) के निर्देश पर उन्हें पेड़ों के नीचे किसी तांत्रिक क्रिया को अंजाम देने की चर्चा कर रहा है। पता चलता है कि भोला और भोली नाम के एक प्रेमी-प्रेमिका की आत्माओं का उन पेड़ों में वास है। मीटिंग से पहले, विभूति और तिवारी उन पेड़ों के नीचे पेशाब कर देते हैं और अनजाने में उनपर उनकी आत्माओं का साया आ जाता है। जब चाचा उन्हें अपना झगड़ा मिटाने के लिये कहते हैं, तो वे एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि तिवारी अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) के बजाय विभूति को पसंद करने लगता है और वहीं, विभूति भी अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को छोड़कर तिवारी को चाहने लगता है। उनके व्यवहार से हैरान-परेशान अनीता और अंगूरी टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम ज़ैदी) को उनकी जासूसी करने के लिये उनके पीछे लगा देती हैं। विभूति और तिवारी को रोमांटिक बातें करते हुये देखकर टीका और टिल्लू दोनों ही हैरान हो जाते हैं।‘‘



तो हंसने के लिये हो जाइये तैयार, क्योंकि आपके पसंदीदा किरदारों पर होने वाला है भूत सवार; देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, 

सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

भागलपुर, दिनांक 05.02.2024. को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments









 जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 


भागलपुर, दिनांक 05.02.2024. को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में यातायत प्रबंधन / जाम की समस्या से निपटने एवं शहर के समेकित विकास की संभावना पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। उक्त अवसर पर बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रबुध नागरिकों को जाम की समस्या से निदान हेतु प्रस्तावित तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया। जानकारी दी गई कि सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों के 100 मीटर के परिधि में लाल मार्किंग से चिन्हित किया जायेगा। जिसमें कोई ठेला नही लगेगा। सुझाव दिया गया कि 100 मीटर को घटा कर 70 मीटर के आस-पास किया जाय। जिस पर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है। ट्रेफिक सिगनल 45 सकेंड की अवधि का होगा। जानकारी दी गई कि बस पड़ाव हेतु जगदीशपुर से संबंधित रिक्साडी में बस पड़ाव हेतु 02 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिसका स्थल निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया है, जिसके संबंध में शीघ्र ही यथोचित निर्णय लिया जायेगा। जानकारी दी गई कि यातायत के सुचारू प्रबंधन निमित ढ़का हुआ नाला को पैदल यात्री पट्टी के रूप में उपयोग किया जाना प्रस्तावित है। शहर के समेकित विकास, जाम की


समस्या के स्थाई निदान के संदर्भ में बैठक में उपस्थित प्रबुध नागरिकों द्वारा उपयोगी एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। सुझाव दिया गया कि कचड़ा उठाव/नाला सफाई संबंधि कार्य यदि रात्रि में किया जाय तो जाम की समस्या से बचा जा सकता है। प्रदूषन से बचाव हेतु प्रभावकारी निदान के रूप में निर्धारित अवधि को पूर्ण कर चूके पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक के संबंध में सुझाव दिया गया, तदनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए अविलम्ब यथोचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में प्रबुध नागरिकों ने शहर के पर्यटकीय क्षेत्रों यथा महिर्षी मेंही आश्रम, बुढ़ नाथ मंदिर एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के विकास की संभावना पर कार्य करने के संबंध में सुझाव दिया है। जिसके संबंध में अविलम्ब यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। विचार विमर्श क्रम में यह संज्ञान में लाया गया कि व्यवसायिक वाहनों यथा- टोटो परिचालन क्रम में कभी-कभी एम्बुलेंस को रोकना पड़ता है, परिणाम स्वरूप असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है। तदनुसार इसके ठोस निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय को विभिन्न संगठनों का प्रबुध नागरिकों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया गया।बैठक में आई.एम.ए. के प्रतिनिधि डॉ० डी.पी. सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि, जि... स्तरीय शांति समिति के प्रतिनिधिगण सहित अपर समाहर्त्ता, विधि व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, डी.एस.पी. विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रेफिक डी.एस.पी. अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

भागलपुर के सैंडिस कॉम्पाउंड में कल होगा खादी मेला सह उद्यमी बाज़ार का उद्घघाटन।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर के सैंडिस कॉम्पाउंड में कल होगा खादी मेला सह उद्यमी बाज़ार का उद्घघाटन।

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 




बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना एवं उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा निरंतर खादी मेला के माध्यम से बिहार से जुड़े हुए खादी एवं अन्य उद्यमियों को बढ़ावा देने का संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।


इसी क्रम में इस बार राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाज़ार बिहार के भागलपुर जिला में लगाया जा रहा है।


10 दिनों तक चलने वाला यह मेला भागलपुर के सैंडिस कॉम्पाउंड में लगाया जाएगा जिसमें पूरे राज्य की 100 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाएं भाग लेंगी। यह मेला 6 फरवरी से एक 15 फरवरी 2024 तक चलेगा। उपभोक्ता मेला में सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खरीदारी कर सकते है।


खादी संस्थानों के अलावा हैंडलूम और हथकरघा, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जीविका आदि योजनाओं के तहत अपना उद्योग चला रहें उद्यमियों को भी मेला में अपनी सामग्रियों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर प्रदान किया गया है। उद्यमी बाजार में भागलपुर जिला के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को भी अपने द्वारा तैयार माल को प्रदर्शित एवं बिक्री करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, पूर्णिमा, सहरसा, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।


इस राज्य स्तरीय मेले के आयोजन का मुख्य उदेश्य जिले समेत पूरे राज्य में खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के साथ खादी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का है। मेले से होने वाले लाभ से भी लोगों को अवगत कराते हुए रोज़गार के नए-नए अवसर की जानकारी दी जाएगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री शरद चंद्रजी पवार साहेब यांच्या आशीर्वादाने माननिय श्री जयंत पाटील साहेबांच्या मान्यतेने, वाहतूक विभागाचे प्रदेशाध्यक्ष माजी आमदार व उत्तर मध्य मुंबई जिल्हाध्यक्ष श्री मिलिंद अण्णा कांबळे साहेबांच्या नेतृत्व खाली श्री पाशा जमादार यांना राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीच्या वाहतूक विभागाच्या महाराष्ट्र राज्य सचिव पदी निवड करुन निष्ठावंत कार्यकर्त्याला न्याय दिला.

सोबत .श्री प्रशांत पालवनकर साहेब, श्री अभिजीत खरे जी ,

श्री प्रशांत खानविलकर जी,

श्री अक्षय हिरे जी,श्री आशिष उमासरे जी ,


व नेहमी मला पाठबळ देणारे माझे सहकारी श्री इम्तियाज गुंडकल्ली उर्फ मुन्नाभाई ,श्री संजीव उपाध्याय जी ,श्री युसुफ पटेल जी, श्री विजय शर्मा जी,

व मार्गदर्शन करणारे श्री जैनुद्दिन काझी जी आणि अजय समगीर जी..... व अन्य अनेक संख्या ने माझे सहकारी व कार्यकर्ते शामिल होते.


Read More»

thumbnail

DIGITAL TICKETING CAMPAIGN AT SAHIBGANJ STATION .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DIGITAL TICKETING CAMPAIGN AT SAHIBGANJ STATION



Today on 02.02.2024, on the direction of DRM/MALDA, Sri Vikas Chaube, a digital ticketing campaign was conducted at Sahibganj Railway Station of Malda Division to reduce passengers queues at the ticket counters. 

The campaign was conducted by involving Commercial inspectors, Booking supervisor and commercial staff where they guided the public how to buy tickets through ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) and use UTS on mobile app. Passengers were provided with basic information and live demonstration to help them understand the working of the UTS app and ATVM Machine by which they can get daily, platform and season tickets avoiding queues and rush at the booking counters saving their precious time. 

Similar campaigns were conducted earlier at MaldaTown, New Farakka, Bhagalpur, Pirpainti and other stations of Malda division to popularise the use of ATVMs.


At present, Malda Division has installed total 33 numbers of ATVM at various stations under its jurisdiction. 

In this regard, Indian railways appoints retired Railway employees or their wards/spouse as facilitators for issuing unreserved tickets through ATVMs to help such passengers who can't operate on their own .

Desirable persons can apply for the facilitators scheme at Divisional Office, Malda and can get 3% bonus as per rule on selling tickets through ATVMs.


Recently QR based scan module for UTS app has also been pasted at 42 stations of Malda Division.


As per Sr.DCM/Malda, Sri Sudeb Bhattacharya- "These type of campaigns will be organised at all the stations in future also to promote the UTS on Mobile App and ATVMs that is a step towards making the passengers smarter by avoiding themselves to stand in long queues. This will eventually minimise th counter rush/pressure also.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर, दिनांक 01.02.2024. इन्टर इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक-01.02.2024 से 12.02.2024 तक (दिनांक 04.02.2024 एवम 11.02. 2024 को छोड़कर) दो पालियों यथा-09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं 2.00 बजे अपराहन से 05.15 बजे अपराहन तक किया जा रहा है। वैसे बच्चे जो किसी कारणवश इन्टर इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 में सम्मलित नही हो सके, उनके लिए बी.एस.ई.बी. द्वारा अप्रैल 2024 में विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और उनका परीक्षा फल का प्रकाशन अप्रैल 2024 के अन्तिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में कर दी जायेगी। अतः जो बच्चे परीक्षा में किसी कारणवश सम्मलित नही हो सके, उन्हें चिन्तित होने या परेशान होने की जरूरत नही है। वे मार्च माह में विशेष परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरेंगे और परीक्षा में भाग लेंगे। इससे उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित नही होगा। उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दी गई है।


1/1

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने इन्टर स्तरीय श्याम सुन्दर विद्या निकेतन भागलपुर भ्रमण क्रम में वर्णित विद्यालय में संचालित इन्टरमीडियएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा 2024 का निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने इन्टर स्तरीय श्याम सुन्दर विद्या निकेतन भागलपुर भ्रमण क्रम में वर्णित विद्यालय में संचालित इन्टरमीडियएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा 2024 का निरीक्षण किया।

संवादाता . फैजुल शेख 




भागलपुर 

भागलपुर, आज दिनांक 01.02.2024. को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने इन्टर स्तरीय श्याम सुन्दर विद्या निकेतन भागलपुर भ्रमण क्रम में वर्णित विद्यालय में संचालित इन्टरमीडियएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा 2024 का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी महोदय वर्णित विद्यालय के विभिन्न वर्ग कक्षों में गये एवं परीक्षा कार्य को देखा। उक्त अवसर पर परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुमार भी उपस्थित थे। आज से शुरू हुए परीक्षा का आयोजन 12.02.2024 (केवल दिनांक-04.02.2024 एवं 11.02.2024 को छोड़कर) तक किया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित होता पाया गया। उक्त वर्णित परीक्षा का आयोजन दिनांक-01.02.2024 से 12.02.2024 तक (दिनांक-04.02.2024 एवम 11.02.2024 को छोड़कर) दो पालियों यथा-09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं 2.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सदर अनुमंडल अंतर्गत 38 परीक्षा केंद्रों, नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्रों एवं कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा-2024 के सुचारु संचालन निमित समेकित रूप से 50 स्टेटिक दंडाधिकारी, 15 गश्तीदल सह- जोनल दंडाधिकारी एवम 10 उड़नदस्ता दल-सह- सुपर जोनल दंडाधिकारी एवम पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Read More»

thumbnail

अतरिम बजट स्वागत योग्य, इस बजट मे समाज के सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल : अजीत।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

अतरिम बजट स्वागत योग्य, इस बजट मे समाज के सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल : अजीत।



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन द्वारा संसद  मे पेश किए गए अंतरिम बजट का भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने स्वागत करते हुए इस बजट को देश हित में बताया है। उन्होंने कहा है कि यह अंतरिम बजट विकसित भारत के नवनिर्माण में हम भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस बजट को युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु संकल्पित, सकारात्मक और उत्साहवर्धक बताते हुए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री कुमार ने कहा कि  वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री जी के बिजन से प्रेरित बजट भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है । उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो बेहद सराहनीय है।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

आज के जीत से जगतपुर की टीम पहुंची सेमीफाइनल में .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज के जीत से जगतपुर की टीम पहुंची सेमीफाइनल में



रिपोर्ट- के पी चौहान, 

   बाँका। बाँका जिला क्रिकेट लिग के चौथे मैच में आज जगतपुर ( बाँका) की टीम ने एचीवर क्लब भैरोगंज को रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

   कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित इस मैच में जगतपुर क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 202 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें राज कुमार योगदान सबसे अधिक 50 रन का रहा।

  जबावी पारी खेलने को उतरी एचीवर क्लब भैरोगंज की टीम 17 ओवर में मात्र 87 रन पर ही ढेर हो गई। 

    इसके पूर्व आज के मुख्य अतिथि कांग्रेस के बरीष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की, तत्पश्चात खेल प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद यादव,महेन्द्र सिंह, विद्या वर्मा, अनवार अंसारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। छोटु कुमार सिनियर और छोटु कुमार जूनियर ने आज बेहतरीन अंपायरिंग कर पब्लिक की बाहबाही लूटी।

Read More»

thumbnail

हेमंत सोरेन के घर में गृह क्लेश! भाभी सीता सोरेन का बगावती तेवर कल्पना सोरेन के लिए बना बड़ा खतरा”

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हेमंत सोरेन के घर में गृह क्लेश! भाभी सीता सोरेन का बगावती तेवर कल्पना सोरेन के लिए बना बड़ा खतरा”


झारखंड सियासी संकट की ओर बढ़ रहा है. सीएम हेमंत सोरेन को अंदेशा है कि प्रवर्तन निदेशालय जमीन घोटाले में उन्हें गिरफ्तार कर सकता है. इसलिए मंगलवार को हेमंत ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायकों की बैठक की. गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी योजना अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की है. लेकिन घर में ही फूट पड़ गई है।

रांची : झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले में पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले में दोबारा पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी के बीच कोई समय देने की मांग की थी। सीएम ने ई-मेल के जरिए बुधवार को ईडी के सामने उपस्थित होने का समय दिया है। इस बीच वे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली चले गए थे। उनके दिल्ली जाने की भनक पर ईडी की टीम उनके दिल्ली आवास पर भी पहुंच गई थी। हालांकि वे नहीं मिले, पर ईडी अफसरों ने उनके घर की तलाशी ली। बताते चलें कि उनके लाकर से करीब 36 लाख कैश ईडी के हाथ लगे। उनकी कार और नकद मिली रकम ईडी ने जब्त कर ली है। नाटकीय ढंग से हेमंत सड़क मार्ग से तकरीबन 40 घंटे बाद रांची लौटे और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की।

Read More»

thumbnail

हेमंत सोरेन को लगने लगा है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकता है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हेमंत सोरेन को लगने लगा है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकता है।


इसलिए सरकार चलाने के लिए वे वैकल्पिक तैयारी में भी जुट गए हैं। उनकी योजना है कि वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठा दें। ईडी ने 20 जनवरी को जब उनसे पूछताछ की थी, तब भी उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा किया था। उनकी योजना है कि उनके गिरफ्तार होने पर पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी मिल जाए, ताकि बिहार के पूर्व सीएम चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तरह वे जेल से ही सरकार चला सकें।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top