भागलपुर, दिनांक 01.02.2024. इन्टर इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक-01.02.2024 से 12.02.2024 तक (दिनांक 04.02.2024 एवम 11.02. 2024 को छोड़कर) दो पालियों यथा-09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं 2.00 बजे अपराहन से 05.15 बजे अपराहन तक किया जा रहा है। वैसे बच्चे जो किसी कारणवश इन्टर इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 में सम्मलित नही हो सके, उनके लिए बी.एस.ई.बी. द्वारा अप्रैल 2024 में विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और उनका परीक्षा फल का प्रकाशन अप्रैल 2024 के अन्तिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में कर दी जायेगी। अतः जो बच्चे परीक्षा में किसी कारणवश सम्मलित नही हो सके, उन्हें चिन्तित होने या परेशान होने की जरूरत नही है। वे मार्च माह में विशेष परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरेंगे और परीक्षा में भाग लेंगे। इससे उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित नही होगा। उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दी गई है।
1/1


0 comments: