जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया
संवादाता . फैजुल शेख
भागलपुर
भागलपुर, दिनांक 05.02.2024. को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में यातायत प्रबंधन / जाम की समस्या से निपटने एवं शहर के समेकित विकास की संभावना पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। उक्त अवसर पर बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रबुध नागरिकों को जाम की समस्या से निदान हेतु प्रस्तावित तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया। जानकारी दी गई कि सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों के 100 मीटर के परिधि में लाल मार्किंग से चिन्हित किया जायेगा। जिसमें कोई ठेला नही लगेगा। सुझाव दिया गया कि 100 मीटर को घटा कर 70 मीटर के आस-पास किया जाय। जिस पर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है। ट्रेफिक सिगनल 45 सकेंड की अवधि का होगा। जानकारी दी गई कि बस पड़ाव हेतु जगदीशपुर से संबंधित रिक्साडी में बस पड़ाव हेतु 02 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिसका स्थल निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया है, जिसके संबंध में शीघ्र ही यथोचित निर्णय लिया जायेगा। जानकारी दी गई कि यातायत के सुचारू प्रबंधन निमित ढ़का हुआ नाला को पैदल यात्री पट्टी के रूप में उपयोग किया जाना प्रस्तावित है। शहर के समेकित विकास, जाम की
समस्या के स्थाई निदान के संदर्भ में बैठक में उपस्थित प्रबुध नागरिकों द्वारा उपयोगी एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। सुझाव दिया गया कि कचड़ा उठाव/नाला सफाई संबंधि कार्य यदि रात्रि में किया जाय तो जाम की समस्या से बचा जा सकता है। प्रदूषन से बचाव हेतु प्रभावकारी निदान के रूप में निर्धारित अवधि को पूर्ण कर चूके पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक के संबंध में सुझाव दिया गया, तदनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए अविलम्ब यथोचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में प्रबुध नागरिकों ने शहर के पर्यटकीय क्षेत्रों यथा महिर्षी मेंही आश्रम, बुढ़ नाथ मंदिर एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के विकास की संभावना पर कार्य करने के संबंध में सुझाव दिया है। जिसके संबंध में अविलम्ब यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। विचार विमर्श क्रम में यह संज्ञान में लाया गया कि व्यवसायिक वाहनों यथा- टोटो परिचालन क्रम में कभी-कभी एम्बुलेंस को रोकना पड़ता है, परिणाम स्वरूप असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है। तदनुसार इसके ठोस निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय को विभिन्न संगठनों का प्रबुध नागरिकों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया गया।बैठक में आई.एम.ए. के प्रतिनिधि डॉ० डी.पी. सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि, जि... स्तरीय शांति समिति के प्रतिनिधिगण सहित अपर समाहर्त्ता, विधि व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, डी.एस.पी. विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रेफिक डी.एस.पी. अन्य संबंधित उपस्थित थे।








0 comments: