thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को।








एहसान मुंशी

भागलपुर 

 37 वां  बुनकर शहादत दिवस के अवसर पर विशाल आमसभा का आयोजन मदनीनगर गोलम्बर चौक के निकट मैदान चम्पानगर में किया गया जिसमें कि शशि जहांगीर एवं गंगा प्रसाद जी के शहादत को याद किए।

जिसका संचालन बुनकर समाज के नेता सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महोम्मद एयाज अली ने किया।

वहीं मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर प्रसाद यादव जी ने विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा -

भागलपुर के चम्पानगर नगर बुनकर के क्षेत्र में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन हमारे बुनकर भाई किस प्रस्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं इसकी जानकारी आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से अवगत कराकर बुनकर भाई को सारे सरकारी सुविधाएं देने का काम करेंगे।

बुनकर भाई की जो मांग है 

1) बिजली बिल के भुगतान में 90 प्रतिशत सब्सिडी फिक्स किया जाए।

2) मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बुनकरों को बिना शैक्षणिक योग्यता के योजना का लाभ शुनिश्चित किया जाए।

3) पावरलूम बुनकर को प्रमाण पत्र शिविर लगाकर सरल तरीके से दिया जाए।

4) बुनकरों के उत्थान के लिए रोड मैप बनाया जाए।

5) बुनकरों के उत्थान के लिए सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण शुनिश्चित किया जाए।

6) बुनकरों से नगर निगम का वाणिज्य कर और चक्रवृद्धि ब्याज हटाया जाए।

7) बुनकरों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हाई स्कूल की स्थापना बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में की जाए।

8) बुनकर क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल दिया जाए।

9) बुनकर हाट की स्थापना एवं यार्न बैंक बुनकर क्षेत्र में खोला जाए।

जल्द पूरा होंगे।

वहीं कार्यक्रम में बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, माननीय विधायक सत्येंद्र यादव जी, राजद जिला प्रवक्ता सह उपमहापौर भागलपुर प्रो सलाउद्दीन अहसन, महोम्मद हसनैन,अरुण कुमार मिश्रा,जियाउर रहमान, महोम्मद मेराज अख्तर उर्फ चांद,डॉ वीणा यादव, मुकेश मुक्त महोम्मद सिकन्दर आजम,नेजाहत अंसारी, महोम्मद अस्फाक, महोम्मद जुम्मन, महोम्मद हैदर,साहिद अंसारी, असलम नियाजी, महोम्मद जाबिर, महोम्मद इस्माइल, महोम्मद करीम, समाजसेवी नीलम देवी, महोम्मद सहादत, महोम्मद जानी आदि ने सहीद शशि जहांगीर एवं गंगा प्रसाद जी के सहादत को याद करते हुए संबोधित किए।


निवेदक -

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

टिप्स फिल्म्स आणि कुमार तौरानी ह्यांच्या "श्रीदेवी प्रसन्न" ह्या पहिल्या वाहिल्या मराठी चित्रपटाचं गाणं “दिल में बजी गिटार” प्रदर्शित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





टिप्स फिल्म्स आणि कुमार तौरानी ह्यांच्या "श्रीदेवी प्रसन्न" ह्या पहिल्या वाहिल्या मराठी चित्रपटाचं गाणं “दिल में बजी गिटार” प्रदर्शित


संवाददाता फैजुल शैख


भव्य दिव्य सोहळ्यात चित्रपटाच्या कलाकारांची उपस्थिती टिप्स फ़िल्म मराठी हे मनोरंजनाच्या दुनियेतील एक मोठे नाव! "श्रीदेवी प्रसन्न" या सिनेमातून त्यांनी आता मराठी चित्रपट निर्मिती क्षेत्रात प्रवेश केला आहे. सिनेमावेड्या फॅमिलीज ही ह्या सिनेमाची एक थीम आहे आणि म्हणूनच काही हिंदी गाणी हटके पद्धतीने ह्या चित्रपटाचा भाग बनली आहेत.


'देखा जो तुझे यार', हे टिप्स चंच गाणं वेगळ्या ढंगात पेश केलं गेलं आहे आणि त्याचा लाँच इव्हेंट तितक्याच शानदार

 पद्धतीने पार पडला आहे.


 "श्रीदेवी प्रसन्न" मधून सई ताम्हणकर आणि सिद्धार्थ चांदेकर यांची फ्रेश जोडी येत्या प्रेक्षकांसमोर येणार आहे. टीझर आणि ट्रेलर ला मिळालेल्या रिस्पॉन्सने बोल्ड ब्युटीफुल सई व चॉकलेट बॉय सिद्धार्थ ह्यांच्या फिल्म साठी लोक किती उत्सूक आहेत ते सिद्ध केलं आहेच. येत्या २ फेब्रुवारीला हा चित्रपट सिनेमागृहात प्रेक्षकांच्या भेटीस येणार आहे.


  "श्रीदेवी प्रसन्न, या फ्रेश चित्रपटाचे दिग्दर्शन विशाल विमल मोढवे आणि लेखन अदिती मोघे यांनी केले आहे.

 सहकुटुंब सहपरिवार एन्जॉय करता येईल अशी लोकांपर्यंत आणावी हाच ह्या चित्रपटामागचा थॉट आहे. ही इंटरेस्टिंग गोष्ट नव्या अप्रोच ने प्रेक्षकांसमोर आणण्यात क्रीएटिव्ह प्रोड्युसर्स नेहा शिंदे आणि अविनाश चाटे ह्यांनी महत्वाची भूमिका बजावली आहे.

सुलभा आर्य, संजय मोने, वंदना सरदेसाई, शुभांगी गोखले, रमाकांत दायमा ह्यांच्या सारख्या मातब्बर कलाकारांसोबत सिनेमात सिद्धार्थ बोडके, रसिका सुनील, समीर खांडेकर, आकांक्षा गाडे, राहुल पेठे, पल्लवी परांजपे, पूजा वानखेडे, सिद्धार्थ महाशब्दे, जियांश पराडे हे तरुण कलाकार देखील महत्वपूर्ण व्यक्तिरेखा साकारताना दिसणार आहेत.

कुमार तौरानी,व टिप्स फिल्मस लि. हे मराठी चित्रपट सृष्टीतल्या आपल्या एंट्री बद्दल होपफ़ुल आहेत. श्रीदेवी प्रसन्न या चित्रपटाच्या माध्यमातून फील गुड, एन्टरटेनिंग, रोमँटिक कॉमेडी ते पडद्यावर आणत आहेत. ह्या सिनेमाच्या निमित्ताने सुरु झालेला टिप्स सिनेमाचा प्रवास मराठी प्रेक्षकांच्या सोबत पुढेही सुरु राहील ह्याची त्यांना आशा आहे. 

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने प्रखंड एवम अंचल कार्यालय रंगरा का किया निरीक्षण।निरीक्षण क्रम में योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन हेतु दिए गए यथोचित दिशा निर्देश*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




जिलाधिकारी ने प्रखंड एवम अंचल कार्यालय रंगरा का किया निरीक्षण।निरीक्षण क्रम में योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन हेतु दिए गए यथोचित दिशा निर्देश* 

संवादाता . फैजुल शेख 

भागलपुर,

आज दिनांक:19.01.24 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंड एवम अंचल कार्यालय निरीक्षण क्रम में प्रखंड एवम अंचल द्वारा क्रियान्वित विकासात्मक/राजस्व संबंधी कार्य,योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।ऑनलाइन म्यूटेशन संबंधी मामलों समीक्षा क्रम में लगभग 23 आवेदन,63 दिनो से अधिक लंबित/कालबाधित पाए गए,तदनुसार नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया की म्यूटेशन संबंधित मामलों के सम्यक निष्पादन में तत्परता बरती जाए,कोई भी आवेदन कालबाधित न हो इसे सुनिश्चित किया जाए। भू लगान के संदर्भ में वर्तमान उपलब्धि लगभग 20 प्रतिशत पाई गई है,जो संतोषजनक नही है।तदनुसार जिलाधिकारी ने वर्तमान माह के अंत तक लक्ष्य के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत राजस्व संग्रहण हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया है।आधार सीडिंग के संदर्भ में उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में 34 प्रतिशत पाई गई है,जिसमे अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।अंचल कार्यालय द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना यथा:अभियान बसेरा समीक्षा क्रम में उपलब्धि अत्याधिक धीमी पाई गई है,तदनुसार निर्देश दिया गया की सुयोग्य श्रेणी के वासहीन व्यक्तियो को चिन्हित करने के कार्य में तेजी लाई जाए,ताकि नियमानुसार ऐसे अधिकाधिक व्यक्तियों को अभियान बसेरा के तहत लाभान्वित किया जा सके।समीक्षा क्रम में मापी संबंधित कुल 18 मामले लंबित पाए गए,जिसको सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा परिमार्जन,अतिक्रमण वाद,माननीय न्यायालय संबंधित मामलो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा गई एवं लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।प्रखंड स्तर पर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि,प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दुतीय, तृतीय किस्त के भुगतान में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने वर्णित योजनांतर्गत उन लाभुको के विरुद्ध यथोचित कारवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया,जो योजनांतर्गत लाभान्वित होने के बाबजूद आवास निर्माण पूर्ण करने में रुचि नहीं ले रहे है।जानकारी दी गई की महादलित टोलो में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण हेतु एक स्थल पर भूमि चिन्हित की गई है,निर्देश दिया गया की कम से कम 10 स्थलो पर उक्त वर्णित संरचना निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की जाए।जिलाधिकारी ने नल जल योजना के सुचारु क्रियान्वयन,पेंशन योजना संबंधित आवेदनों के सम्यक निष्पादन,श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी प्रखंड/अंचल कार्यालय परिसर का बृहद निरीक्षण किया,निरीक्षण क्रम में नवनिर्मित भवन का मेंटेनेंस संतोषजनक नही पाया गया है,तदनुसार कार्यपालक अभियंता(भवन प्रमंडल) से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण क्रम में कार्यालय परिसर अंतर्गत लोक सेवा केंद्र में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया एवं लोक सेवा केंद्र में प्राप्त आवेदन के समयबद्ध निष्पादन हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने प्रखंड/अंचल स्तरीय सभी पदाधिकारियों को कार्यालय परिसर में निर्मित भवन में निश्चित रूप से रहने का निर्देश दिया है।निर्देश अनुपालन नहीं होने की स्थिति में यथोचित कारवाई की जाएगी ।निरीक्षण क्रम में सहायक समाहर्ता,डीसीएलआर नवगछिया, PGRO नवगछिया, बीडीओ एवं सी०ओ ० रंगरा आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना के पैकेज-2 में सुलतानगंज प्रखंड से बायपास तक का जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा किया गया निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना के पैकेज-2 में सुलतानगंज प्रखंड से बायपास तक का जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा किया गया निरीक्षण




।"


संवादाता . फैजुल शेख


भागलपुर 


निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, भागलपुर, अपर अनुमंडल पदा०. सदर, भागलपुर, परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, भागलपुर एवं एपको (APCO) कार्य एजेन्सी के जी०एम० प्रोजेक्ट उपस्थित थे। सर्वप्रथम परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, मुंगेर द्वारा अवगत कराया गया कि पैकेज 2 के अंतर्गत बनने वाले 29 किलोमीटर फोर लेन सड़क में से अबतक 12.5 कि0मी0 PQC (ढलाई) का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष में कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन फोर लेन सड़क से ही शाहकुण्ड मोड़ से भागलपुर बाईपास तक की यात्रा की गई एवं पाया गया कि विभिन्न स्थानों पर एन०एच०ए०आई० द्वारा कार्य किया जा रहा है। परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० एवं एपको (APCO) के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी, भागलपुर को अवगत कराया गया कि उक्त पैकेज में कहीं भी भू-अर्जन की समस्या नहीं है। इनके द्वारा जिलाधिकारी अवगत कराया गया कि एन०टी०पी०सी०, कहलगांव से फ्लाई ऐश की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण कार्य के गति में तेजी नहीं आ पा रही है। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक, एचएन०ए०आई, मुंगेर को निर्देशित किया गया कि फ्लाई ऐश की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। साथ ही फ्लाई ऐश की उपलब्धता के संबंध में दिनांक 20.01.2024 को एन०टी०पी०सी० के वरीय पदाधिकारी के साथ, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव, परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० एवं एन०टी०पी०सी० के वरीय पदाधिकारी के साथ कहलगांव में ही बैठक आयोजित कराने का निदेश दिया गया। परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० द्वारा अवगत कराया गया कि जून, 2024 तक पैकेज 2 के 29 कि0मी0 में PQC (ढलाई) का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।

Read More»

thumbnail

चेंगाईडीह प्रीमियम लीग सीजन(CPL) -2 का कार्यक्रम का आज 7 वां मैच खेला गया*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *चेंगाईडीह प्रीमियम लीग सीजन(CPL) -2 का कार्यक्रम का आज 7 वां मैच खेला गया*


 संवादाता /मिन्हाज आलम 

जामताड़ा प्रखंड चेंगाईडीह मे आज CPL सीजन 2का 7वां मैच खेला जिसमे  एडवोकेट11वर्सेज महताब टेंट के बीच हुई l महताब टेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वह निर्धारित 10 ओवरों में  140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे जाकाऊल्लाह ने सर्वधिक 59(25)और विक्रम ने 59(27) रन बनाया और जीत के लिए निर्धारित 10 ओवर में 141 रन का टारगेट दिया पीछा करने उतरी एडवोकेट 11  की टीम का स्कोर

 लगातार अंतराल पर विकेट गिरता रहा और निर्धारित 10 ओवर में मात्र 95/7 रन ही बना पाया और यह मैच 45 रन से हार गई जिससे प्वाइंट टेबल पर काफी नुकसान हुआ प्वाइंट टेबल में एडवोकेट 11 लास्ट पोजीशन पर और महताब टेंट फर्स्ट पोजीशन पर है ,समिति प्रतिनिधि टाइगर इमरान,समिति तैय्यब  जनप्रतिनिधि मुखिया कलीम अंसारी के अलावे कमेटी के अध्यक्ष अंजर अंसारी,उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी कोषाध्यक्ष समीम अंसारी उपकोषाध्यक्ष मिन्हाज अंसारी के अलावे सक्रिय सदस्य मे मजहर,सिराज,जसिम,नसरुद्दीन,शरीफ, मसलाउद्दीन,इरफ़ान,युसूफ,वसीम,महफूज, इशाक, नवाब,मजीद,सादाब,मनीर,अबरार जाहिरुद्दीन,आदम,रेहान,समीम इरशाद,खुर्शीद,सहाबुद्दीन,आफताब,रूपम भी खेल का मजा लेने आये थे 

कॉमटेटर :- एहसान और अयूब

स्कोरर :- आलम,अजमत,खबीर

मोबइल स्कोरर :-अशरफ,

अंपायर :-असरुल और हबीब ने संभाला हुआ था l अगला मैच आलिया  ट्रेडर्स व मुखिया 11के बीच 18 जनवरी दोपहर 2:00बजे से होगाl आज का मैच देखने आए और काफी लोग आज ठंड के बावजूद मैच देखने आए खास कर बच्चों और बूढ़ो को मैदान में खींचे चले आए थे दुरदराज से और पूरी गांव की लोग भी उपस्थित थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के  एकादश प्रांतीय अधिवेशन "मंथन" में जामताड़ा शाखा को मिला सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण क्षेत्र  शाखा का सम्मान

*झारखंड मिन्हाज आलम 


झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय एकादश प्रांतीय अधिवेशन मंथन में जामताड़ा शाखा को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण क्षेत्र का सम्मान मिला । इसके अतिरिक्त सामूहिक विवाह में सहयोग हेतु ,एवं अन्य प्रकल्प के तहत श्रेष्ठ कार्य करने हेतु जामताड़ा शाखा को  10  पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवालजी थी।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि महिलाओं को घर में ही नहीं समाज में भी सक्रिय होने की जरूरत है उन्होंने मंदिरों में भी शौचालय बनवाने पर जोर दिया इसके अलावा नेत्रदान पर आई बैंक के लिए कलेक्शन सेंटर बनवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता से सहयोग मांगने की बात कही प्री वेडिंग और शादी में कॉकटेल पार्टी को भी बंद करवाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर आह्वान किया।अधिवेशन में अध्यक्ष  रितिका गुटगुटिया, सचिव सीमा सुवतिया, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख शोभा डालमिया , प्रांतीय नेत्रदान सखी मधु नरनोलिया, किरण नरनोलिया, मीरा नरनोलिया, ममता पोद्दार, ज्योति रामूका , प्रेमा परशुरामका, सरोज नरनोलिया, बबीता पोद्दार ने भाग लिया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ‌  20  बीस वां सालाना इजलास व दस्तारबंदी   अल   मरकजुल इस्लामी लित तालीम वततरनीया नारोडीह   

    झारखंड     मिन्हाज आलम 


                    

नारायणपुर प्रखंड नारोडीह जामताड़ा जलसाए दस्तार बंदी अल मरकजुल इस्लामी लित तालीम वततरनीया नारोडीह जामताड़ा झारखंड दिनांक 25/2/2024 को दिन रविवार बाद नमाजे मगरीब एक दिनी व इस्लाही प्रोग्राम होने जा रहा है जिसमें  बड़े-बड़े ओलमा एकराम तशरीफ़ लाइएगे  और दानेश्वर हजरात लोग भी तशरीक लारहें हैं और इस जलसा में चार हाफिज की दस्तार बंदी भी होगी इंजमुउल हक अब्दुल मोबिन देवघर मोहम्मद अमानत मोहियुद्दीन जामताड़ा मोहम्मद सुफियान होमायून देवघर  मुंतज़िर सेयाम मोहम्मद मकबूल जामताड़ा लिहाजा ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर शवाब का हकदार बने और मूनतजीमीन इदार को हौसला अफजाई करे  तफ़सील बाद में बताया जाएगा लिहाजा तमाम भाइयों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर अपने महबूब ऐदारा को कामयाब बनाएं ओर बच्चों को तालीम हासिल करने की हिदायत देते हुए मौलाना मोहिउद्दीन मोहम्मदी ने बोला इन्सान कि ज़िन्दगी शिक्षा के बगैर अधोरी है और   खादीम मदरसा मौलाना मोहिउद्दीन मोहम्मदी मौलाना अब्दुर रऊफ अली व दिगर अराकीन मदरसा हाजा उपस्थित रहेंगे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भव्य ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ 21000 कलशों के साथ निकाली गई 


*झारखंड मिन्हाज आलम 





जामताड़ा स्थित मां चंचला मंदिर प्रांगण से मां चंचला एकादश वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में भव्य ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ 21000 कलशों के साथ निकाली गई ।नगर माता और कुल देवी आदिशक्ति मां चंचला के प्रति असीम आस्था,विश्वास और सैलाब के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति अध्यक्ष सह मुख्य यजमान वीरेंद्र मंडल मुख्य कलश लिए हुए आगे आगे चल रहे थे,उसके पीछे पीछे लगभग 21000 से अधिक मां चंचला के प्रति असीम आस्था रखने वाली माताएं बहनें माथे पर कलश लिए हुए बड़े ही उत्साह उमंग के साथ गाजे बाजे और भक्ति गीतों के धुन पर चल रहे थे।हजारों की तादाद में महिलाएं इस कड़कड़ाती ठंड में अलसुबह में ही  माताएं बहनें कलश यात्रा में शामिल होने के लिए कतार बद्ध हो गई थी।मां चंचला कलश शोभा यात्रा में इस बार एक से बढ़कर एक मनोरम नृत्य और झांकियां कलश यात्रा का शोभा बढ़ा रही थी,सबसे पहले आदिवासी युवक युवतियां पारंपरिक ढोल नगाड़े से साथ झूमते नाचते चले आ रहे थे,इसके पीछे पीछे वरिष्ठ नागरिक दल झांकी विशेष वेश भूषा माथे में पगड़ी,हाथों में बड़े बड़े ध्वजा पताके लिए चल रहे थे और स्कूल के बच्चे बच्चियों के द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जा रही थी।पूरी यात्रा के दौरान मां चंचला विशेष साज सज्जा से सजी धजी रथ पर सवार होकर चल रही थी, मानों जामताड़ा की कुल देवी साक्षात रथ पर विराजमान हो।पूरे माता के नारों और जयकारों से जामताड़ा का माहौल भक्तिमय हो गया।इस कलश शोभा यात्रा में 21000 माताएं बहनें के साथ लगभग 50000 से अधिक श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए। अहले सुबह इस घनी कोहरे के चादर और कड़कड़ाती ठंड में माताएं बहनें सुबह चार बजे से ही कलश लेने के लिए माताएं बहनें श्रद्धालु पंक्ति बद्ध होना शुरू हो गई।सभी बारी बारी से मां चंचला के दरबार में हाजरी लगाती रही और कलश लेकर पुनः कतारबद्ध हो गई।मां चंचला मंदिर प्रांगण से मां चंचला मंदिर चौक काली मंदिर स्टेशन रोड जेबीसी स्कूल वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए सुभाष चौक होते हुए कोर्ट मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से गांधी मैदान षष्टी तल्ला बाजार रोड होते हुए पुनः मां चंचला मंदिर में कलश स्थापना की गई।इस कलश शोभा यात्रा के दौरान शहर के कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा कलश यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की जा रही थी,बड़ा ही अनुपम और अद्भुत पुष्प वर्षा का दृश्य देखने को मिला।कई जगह शहर के लोगों के द्वारा स्टॉल लगाकर पानी शरबत की व्यवस्था की गई थी और प्रबुधजन भी सेवा कार्य में लगे हुए थे।इस दौरान तकरीबन 7 किलोमीटर लंबी कतार लग गई और सुबह 4 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरा जामताड़ा शहर श्रद्धालुओं के भीड़ से पटा रहा।तकरीबन आठ घंटे तक पूरा शहर मानों माता की श्रद्धा और स्वागत नमन के लिए ठहर कर इंतजार करता रहा।जगह जगह चौक चौराहे पर चंचला महोत्सव के स्वयं सेवक भक्तों को रास्ता बताते और सेवा करते नजर आए।जगह जगह पर महोत्सव समिति की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी और शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर अपनी मेडिकल टीम के साथ कैंप लगाकर मेडिकल सुविधा के लिए बैठे हुए थे।सभी जगहों पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती थी ।महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा की माता की कृपा से और जामताड़ा के हर जाति वर्ग समुदाय ,शिक्षण संस्थाएं,सामाजिक संस्थाएं , व्यवसाई वर्ग,प्रबुद्ध जनों और समस्त जामताड़ा जिले वासियों और महोत्सव समिति सदस्यों और स्वयंसेवकों के सहयोग से मां चंचला एकादश वार्षिक महोत्सव के शुभ उपलक्ष पर आयोजित कलश शोभा यात्रा ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि महाऐतिहासिक रहा।एकादश मां चंचला महा ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा का ऐसा अद्भुत नजारा मनोरम दृश्य ,झांकियां अविश्वसनीय रूप हम सबों के सोच से परे अकल्पनीय ,21000 से अधिक  माताओं बहनों के साथ 50000 के लगभग भक्तजन कलश शोभा यात्रा में सम्मिलित रहे।आज से यह एकादश मां चंचला कलश शोभा यात्रा की पूरे झारखंड के सबसे बड़ी लंबी देर तक चलने वाली कलश शोभा यात्रा के रूप में जानी जाएगी।इतनी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद मां की कृपा ऐसी की इस कलश शोभा यात्रा ने इतिहास रच दिया। जगत जननी मां चंचला की पावन धरती में आज ऐसा भक्तिमय माहौल लग रहा था मानो समस्त देवी देवता आज हमारी धरती पर विराजमान होकर हम सब भक्तजनों को  आशीर्वाद दे रहे हैं।मौके पर मुख्य रूप से असंख्य संख्या में माताएं बहनें और श्रद्धालुगण कलश शोभा यात्रा में सम्मिलित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उर्दू, राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा है अधिकांश मुसलमानों के लिए यह उनकी पहली भाषा है - मो जैनुल अंसारी। 


उर्दू का होना इस देश और हमारी बहुरंगी संस्कृति के लिए जरूरी है - मो जैनुल अंसारी। 



मिन्हाज आलम 



भारतीय प्रजातांत्रिक मंच के संयोजक सह ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के झारखंड प्रदेश महासचिव मो जैनुल अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि यदि उर्दू को आप समाप्त कर देंगे तो हमारी राष्ट्रभाषा के कई तत्व खत्म हो जाएंगे। इसलिए उर्दू का होना इस देश और हमारी बहुरंगी संस्कृति के लिए जरूरी है। लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार को कौन समझाए। हेमंत तो भाजपा विरोध के नाम पर सत्ता में आए हैं लेकिन उनके द्वारा किए जा रहे कार्य कम से कम मुसलमानों को तो रास नहीं ही आ रहा है। झारखंड के राजनीति में मुसलमानों को अछूत बना दिया गया है। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी जिनके लिए मुसलमान झोली भरके वोट करते है। वो भी पार्टी इनसे जुड़े मुद्दे और समस्याओं पर बात करने से बचती दिखती है। राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से पहले से कमजोर मुसलमान को अब लगभग लावारिस बना दिया गया है। जिनके हाल-चाल तक जानने के लिए भी कोई कोशिश नहीं कर रहा है। झारखंड के वर्तमान सरकार की बात करें तो वह यह मान कर चल रही है कि मुसलमान आखिर वोट किसको देंगे। इधर समुदाय के समक्ष मुद्दे और चुनौतियां दोनों ही विविध हैं। सच पूछिए तो मुस्लिम समुदाय के पिछड़ेपन के दो कारण हैं। समुदाय के प्रति सरकार की उदासीनता और समुदाय की ओर से उचित पहल की कमी। शिक्षा में, मात्रा और गुणवत्ता दोनों के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं। जबकि सरकार के स्तर पर बहुत कुछ करने की आवश्यकता है, जैसे- शिक्षकों की नियुक्ति, उर्दू में पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन, बिना किसी देरी के योग्य संस्थानों को संबद्धता देना, अनुदान प्रदान करना आदि। राज्य में उर्दू स्कूलों की हालत बद से बदतर है। सम्बन्धित शिक्षक यह भी कहते है कि उर्दू माध्यम के स्कूलों को अपनी शिक्षा का माध्यम बदलने के लिए मजबूर किया जाता है। उर्दू में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या है। यहां यह उल्लेख करना उचित प्रतीत होता है कि उर्दू, राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा है और अधिकांश मुसलमानों के लिए यह उनकी पहली भाषा है। सब कुछ जानने के बाद भी गठबन्धन के मन्त्री मौन है। बड़ी संख्या में मुस्लिम – प्रबंधित स्कूल संबद्धता की प्रतीक्षा में है लेकिन सरकार की पहल नदारत है। सरकार की वित्तीय सहायता शून्य है। इन गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति दयनीय है। इन स्कूलों में प्रशिक्षित पीजी शिक्षकों या टीजीटी को बिना किसी अन्य लाभ के बहुत कम वेतन दिया जाता है। वे अपना पूरा जीवन इस उम्मीद में व्यतीत करते हैं कि भविष्य में किसी भी समय वे वही प्राप्त कर सकते हैं जो समान योग्यता वाले अन्य शिक्षक पा रहे हैं। इसमें यह भी कहा गया है, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट (सीनियर सेकेंडरी) और स्नातक स्तर के छात्रों के लिए उर्दू में किताबें उपलब्ध नहीं हैं। सरकार द्वारा प्रबंधित स्कूलों के छात्रों को सरकार किताबें और अन्य स्टेशनरी की आपूर्ति करती है लेकिन मुस्लिम – प्रबंधित शैक्षणिक संस्थानों को इससे वंचित रखा गया है। उर्दू का जन्म भारत में ही हुआ लेकिन झारखंड निर्माण के बाद सरकारें उर्दू भाषा के साथ लगातार अन्याय कर रही है। अब तो स्थिति ये है कि झारखंड सरकार उर्दू को समाप्त करने की दिशा में पहल करने लगी है। उर्दू भाषा की उपेक्षा और उसे मिटाने की साजिश कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन की सरकार कर रही है। मो जैनुल सख्त लब्ज में टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि भाजपा सरकार से तो कोई अपेक्षा ही नहीं थी लेकिन जिस सरकार को हम अपना मानते हैं वह हमारी भाषा को समाप्त करने पर लगी हुई है। ऐसे में तो हमें विकल्प ढुंढना ही पड़ेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्

=====≈=संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के , मिनहाज

 गुड्डा मिनहाज*आलम 



संपूर्ण  भारत  क्रांति  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार साहू ने आज झारखंडीहितो एंव उनके अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले *अजय कंडुलना को संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी का झारखंड प्रदेश कमिटि में उपाध्यक्ष बनाया  है । जिसकी मनोनयन पत्र आज उन्हें  दे दिया गया है* ।

श्री कंडुलुना के  संपूर्ण  भारत  क्रांति  पार्टी  के  झारखंड प्रदेश कमिटि में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर  *सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी झारखंड, छत्तीसगढ  विजय शंकर नायक, राष्ट्रीय  प्रवक्ता एस.सबरीना स्वेता टोप्पो, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष  नील जस्टीन बेक,  प्रदेश  महासचिव प्रवीन कच्छप*, श्याम कुमार , अमित सिंह, मदन मिश्रा, बीरेंद्र कुमार, ज्योतिष टोप्पो, बेंजामिन मिंज , रॉबिन, प्रकाश कच्छप, दिलेश्वर लोहार , राज मुंडा ने इस पर हर्ष एवं आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त किया है कि *श्री कंडुलना के उपाध्यक्ष  बनाए जाने से झारखंड  मे संगठन  मजबुत  होगा* 

भवदीय, 

हस्ताक्षर 

अमित कुमार  साहु

राष्ट्रीय अध्यक्ष 

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Read More»

thumbnail

महागामा क्षेत्र में चौक चौराहें पर अलाव जलाने की मांग हो रही है तेज*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *महागामा क्षेत्र में चौक चौराहें पर अलाव जलाने की मांग हो रही है तेज*

मिन्हाज आलम 


गोड्डा/महागामा


गोड्डा प्रतिनिधि अजय कुमार मंडल:- बढ़ते ठंड में अलाव जलाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की गुहार। एकाएक तेजी से ठंड बढ़ जाने के कारण हनवारा क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।हवा के साथ साथ कनकनी भी बढ़ गई है।दिन में तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहता है,तो रात में तापमान गिरकर 8-10 डिग्री तक पहुंच जाती है। ठिठुरते हुए ठंड के चलते मुसाफ़िर,गरीब-गुरवे,तथा सवारी टेम्पू का इंतजार करने वाले मुसाफिर का बुरा हाल हो रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जुगाड़ लगाकर आग ताप कर ठंड के प्रकोप से बचने के फिराक में लगे रहते है।लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर चौक - चौराहें पर अलाव की व्यवस्था नहीँ की गई है।अलाव की व्यवस्था नही होने से स्थानीय बाजार सहित चौक चौराहें पर राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने वाले लोगों में देखा जा रहा है।ये मजदूर  बार बार खरपतवार जलाकर ठंड से बचाव कर रहे है।दो दिन से ठण्ड इतना बढ़ गया है कि लोग इससे बचाव करने की तरह तरह हथकण्डे अपना रहे हैं।पर राहत नही मिल रही हैं।वही क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से अभिलं महागामा क्षेत्र के विभिन्न गाड़ी स्टैंड,चौक चौराहें सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाने की माँग किया है।वहीँ इस सबन्ध में महागामा अंचलाधिकारी से संचार माध्यमों से जानकारी प्राप्त करना चाहे तो उनसे नही हो पाया।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को।





एहसान मुंशी।भागलपुर 

     आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के निर्देशानुसार बिहार सरकार के उपलब्धियों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य जिला प्रवक्ता सह उप महापौर भागलपुर प्रो सलाउद्दीन अहसन जी एवं जिला प्रवक्ता अजीत यादव जी के साथ जब्बार चक स्थित मुख्य जिला प्रवक्ता सह उप महापौर भागलपुर प्रो सलाउद्दीन अहसन जी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कहें।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने कहा -

 विगत चुनाव में जो आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी बिहार की जनता के साथ वादा किए थे, बिहार की जनता के मान सम्मान में वादे को पूरा करने में सफल साबित हुआ है। विगत डेढ़ वर्षों में जो युवा सम्राट आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने सरकार के साथ कुशल भागीदारी का परिचय देते हुए एक साथ बिहार प्रदेश के सभी जिलों में 120000 एक लाख बीस हजार शिक्षको को नियुक्ति पत्र वितरण किए, स्वास्थ्य विभाग में 10500 दस हजार पांच सौ लोगों को नियुक्ति पत्र दिए, सेविका, पंचायत टोला, ग्राम सेवक एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 450000 चार लाख पचास हजार युवाओं एवं महिलाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का काम किए। आज आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए बिहार प्रदेश की जनता के साथ साथ पूरे देश में बिहार के प्रगति का आइना दिखाने का काम किए हैं।

वहीं राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य जिला प्रवक्ता सह उप महापौर भागलपुर प्रो सलाउद्दीन अहसन जी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा -

विगत डेढ़ वर्षों में जो आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के सरकार में कुशल भागीदारी रही वो किसी से छुपा नहीं है आज बिहार की बात करें तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं शांति सौहार्द बनाए रखने में कामयाब साबित हुआ है, ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी है जो दलित, पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान करते हैं, बिहार की जनता के आशा और विश्वास के साथ आदरणीय नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी खड़े उतरने का काम किया है।

वहीं राष्ट्रीय जनता दल जिला प्रवक्ता अजीत यादव जी ने कहा -

गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ साथ अन्य विभागों में लगभग पांच लाख बेरोजगार युवाओं को एवं महिलाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार देने का काम आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने अपने कुशल नेतृत्व में बिहार की जनता को सौगात दिए हैं।

केन्द्र में बैठे सामंती भाजपा सरकार ने किस तरह बेरोजगारी,नई शिक्षा नीति, महंगाई, जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठे हैं, इसका जबाब इंडिया गठबंधन एवं देश की जनता माकूल जवाब देंगे।

आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष युवराज मिलन, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा जयसवाल, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महोम्मद उमर ताज अंसारी, पियूष यादव एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

निवेदक -

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

उप महापौर सह मुख्य प्रवक्ता राजद कार्यालय जब्बारचक में डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्

उप महापौर सह मुख्य प्रवक्ता राजद कार्यालय जब्बारचक में डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस 

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 









उप महापौर सह मुख्य प्रवक्ता राजद कार्यालय जब्बारचक में डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य को लेकर प्रशंसा किया और कहा की ,शिक्षा विभाग में रिकॉर्ड समय में इतिहास की सबसे बड़ी बहाली 2 लाख 17 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति।, गृह विभाग में हज़ारों पुलिसकर्मियों की बहाली।

अन्य विभागों में लाखों पदों नियोजन अभियान और प्रक्रिया जारी, सालों से नियोजित शिक्षक अपनी मांग को लेकर प्रयासरत थे और इसी को देखते हुए हमारी सरकार ने 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने का निर्णय। 

बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 75% आरक्षण लागू किया।

देश में प्रथम बार बिहार प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई।

यह किसी भी सरकार के लिए यह बड़ी बात है की किसी कर्मी का वेतन दुगुना किया गया इसका उदाहरण तालीमी मरकज़, शिक्षा मित्र और टोला सेवकों का मानदेय दुगुना किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार अपने वेतन को लेकर संघर्षरत थी और हमारी सरकार ने 

आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाया गया,पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में भी वृद्धि का निर्णय

ये सभी कार्य अपने बहुत कम समय सीमा के अंदर किए।

और जल्द ही वो सारे कार्य किये जायेंगे जिसका माननीय डिप्टी सीएम ने चुनाव या जनता से वादा किया था, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रवक्ता अजीत यादव, राजद खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमर ताज अंसारी, सीमा जयसवाल राजद जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।। 


भवदीय 

डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन 

डिप्टी मेयर सह मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top