thumbnail

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी



पटना, 31 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2024 की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2024 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।


मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करते हुये विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा। उन्होंने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा।

Read More»

thumbnail

कला केंद्र भागलपुर में बच्चों की सुरक्षा भविष्य की रक्षा के सवाल के पर सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसके

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

कला केंद्र भागलपुर में बच्चों की सुरक्षा भविष्य की रक्षा के सवाल के  पर सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसके


मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल  श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु थेlबाल श्रम होने से बचपना,शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं आजादी की हानि- चक्रपाणि



संवादाता । फैजुल शेख


भागलपुर 

मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बाल श्रम होने से शिक्षा स्वास्थ्य बचपन एवं जीने की आजादी खत्म होती हैl बिहार सरकार लगातार बच्चों की सुरक्षा एवं भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है शिक्षा एक मौलिक अधिकार है, सरकार की योजनाओं को बताने की जरूरत हैl बाल श्रम रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए जा रहा है, जब तक अभिभावकों की स्थिति अच्छी नहीं होगी तब तक बाल श्रम पर रोक नहीं लगा लगाया जा सकता हैl  श्रम संसाधन विभाग में  मात्र  रजिस्ट्रेशन ₹50 में करने से जन्म से मृत्यु तक लाभ देती हैlप्रोफेसर योगेंद्र महतो ने कहा कि इस देश में समान शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था हो, पहले बच्चे माता-पिता के साथ श्रम एवं शिक्षा पाया करते थेl बच्चों को मजदूरी नहीं करने दे उसके सपने के साथ जीने दे,इस देश में रोज ₹500 बच्चे आत्महत्या का शिकार हो रहेlवर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मनोज कुमार ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव जाकर बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएl बिहार के विकास के लिए कृषि को आगे बढ़ना भी जरूरी हैl संविधान प्रावधानों से भरा है इसे लागू करने की जरूरत हैlसेमिनार को सुनील अग्रवाल,ज्योति जयसवाल,अर्जुन शर्मा,अमरेश, मोहम्मद साहब जी,शिशुपाल भारती,सार्थक भरत,अनीता शर्मा, गौतम जी आदि ने संबोधित किया l

Read More»

thumbnail

STUDY VISIT OF THE PARLIAMENTARY STANDING COMMITTEE ON RAILWAYS AT KOLKATA .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

STUDY VISIT OF THE PARLIAMENTARY STANDING COMMITTEE ON RAILWAYS AT KOLKATA




Kolkata, December 27, 2023:

Reporter Shahid Alam 

Shri Radha Mohan Singh, Chairperson and other members of Parliamentary Standing Committee on Railways held a meeting with Shri Amar Prakash Dwivedi, General Manager of Eastern Railway, Shri P Uday Kumar Reddy, General Manager, Metro Railway, Sri Anil Kumar Mishra General Manager, South Eastern Railway, Shri Yatish Kumar, Chairman and Managing Director, Braithwaite and Company Limited senior Railway officers in Kolkata today (27.12.23). 


 Shri Mukesh Rajput, Hon’ble Member of Parliament (Lok Sabha), Shri Ramesh Chandra Kaushik, Hon’ble Member of Parliament (Lok Sabha), Shri Gopal Jee Thakur, Hon’ble Member of Parliament (Lok Sabha), Shri Sumedhanand Sarwaswati, Hon’ble Member of Parliament (Lok Sabha), Shri Narhari Amin, Hon’ble Member of Parliament (Rajya Sabha), Dr. Prashanta Nanda, Hon’ble Member of Parliament (Rajya Sabha), Dr. Sumer Singh Solanki, Hon’ble Member of Parliament (Rajya Sabha) were also present in the meeting.


 Members of Parliamentary Standing Committee on Railways gave their valuable suggestions and advised for improvement in services. Members of the Committee have also expressed their willingness to support Railway’s efforts for the sake of ensuring more convenience for commuters. 


Shri Dwivedi briefed the Chairperson & members of Parliamentary Standing Committee on Railways about various initiatives taken by Eastern Railway Authority to augment passenger amenities. Shri Dwivedi also assured that all suggestions received from Hon’ble members will be adequately looked into and necessary course of action will be taken accordingly.


Shri Amar Prakash Dwivedi, General Manager, Eastern Railway also felicitated the members of the Standing Committee. Officers of Lok Sabha Secretariat, Principal Heads of the Departments Eastern Railway, South Eastern Railway, Metro Railway and other officers were present in the meeting.

Read More»

thumbnail

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया


संवाद


दाता शाहिद आलम 

पटना, 25 दिसम्बर 2023 :- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती आज पूरे देश में मनायी गयी।


स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में किया गया। राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, पूर्व विधान पार्षद श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी


की सरकार में हम तीन-तीन विभागों के मंत्री थे। वे मुझे बहुत मानते थे। मुझे बिहार का


मुख्यमंत्री बनाने में अटल जी का बहुत बड़ा योगदान है। उनके प्रति मेरा आदर का भाव हमेशा से रहा है और हम जब तक हैं वो जीवनभर रहेगा। जब तक श्रद्धेय अटल जी प्रधानमंत्री थे तो किसी भी धर्म के माननेवालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती थी।


स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की आइडियोलॉजी से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग जो भी अपनी बात रखते थे वे उसको स्वीकार करते थे। उनके समय में बहुत काम हुआ। हर क्षेत्र में उन्होंने मदद किया, हमने काम भी किया है।


जदयू पार्टी से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है हम ध्यान नहीं देते हैं। आजकल लोग अपने लाभ के लिए जो जी में आए बोलते रहते हैं। किसी को कुछ लाभ मिलने नहीं जा रहा है। हमारी पार्टी में सब एकजुट हैं, कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। हम सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। राज्य में बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है। हमने घोषणा किया था कि 10 लाख बहाली करेंगे। उसमें आधा के करीब हम पहुंच चुके हैं। हमलोग एक-एक काम कर रहे हैं। आप मीडिया वालों पर नियंत्रण किसी और का है। हम आपकी इज्जत करते हैं और करते रहेंगे। आपलोग खूब आगे बढ़िए। हमारी पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन एकजुट है। हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है। सबलोग साथ मिलकर चलें यही हम चाहते हैं।

Read More»

thumbnail

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई


संवाददाता शाहिद आलम 

पटना, 25 दिसम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में पटना के आर्कबिशप श्री रेव सेवेस्टियन कालुपुरा, श्रीमती पूजा अन्ना शर्मा, श्री अभिषेक पैट्रिक, ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री एम्ब्रोस पैट्रिक, श्री रिचर्ड रंजन, श्री राजू चेसने, श्री गौतम कुमार सुधांशु, श्री जायडेन गौतम, श्री बाबू डेविड, श्री जय प्रकाश समेत ईसाई समुदाय के लोगों ने मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई दी और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। आये हुये ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की प्रशंसा की और कहा कि इससे समाजिक वातावरण में काफी बदलाव आया है और लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है, खासकर महिलाओं को।


ईसाई समुदाय के आये हुये लोगों ने कैरोल भी गाया तथा मुख्यमंत्री को क्रिसमस एवं आगामी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट किया।

Read More»

thumbnail

अटल जयंती पर 25 को पानापुर हाई स्कूल मैदान में बड़ी संख्या में जुटेंगें अजीत समर्थक।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

अटल जयंती पर 25 को पानापुर हाई स्कूल मैदान में बड़ी संख्या में जुटेंगें अजीत समर्थक।


आगामी 25 दिसंबर को अटल जयंती के अवसर पर कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल के मैदान में बड़ी  संख्या में जुटेगे अजीत समर्थक। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनके जन्मदिन पर  श्रद्धा सुमन अर्पित किया  जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता बाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे। ।

          उक्त निर्णय शनिवार को बीबीगंज स्थित पूर्ण मंत्री अजीत कुमार के आवास पर संपन्न हुए कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता   टीम अजीत कुमार के अध्यक्ष मुखिया इंद्र मोहन झा ने किया। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने बताया की अटल जयंती पर पानापुर हाई स्कूल के मैदान में दस हजार से अधिक कार्यकर्ता साथी जुट कर स्वर्गीय वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस मौके पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया है ।

          श्री कुमार ने कहा कि उक्त जुटान में मैं कार्यकर्ताओं के साथ विते वर्ष की उपलब्धि व  क्रियाकलाप पर चर्चा करते हुए वर्ष 2024 के कार्य योजना  का एलान करुंगा। श्रीकुमार ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के लिए जिले के दस हजार से अधिक कार्यकर्ता साथियों कोआमंत्रित किया गया है। 

       बैठक में साकेत रमन पांडे, कमलेश कांत गिरी , रमेश कुमार शर्मा , बिट्टू गुप्ता, राजकुमार सिंह, रणधीर कुमार सिंह , मंकू पाठक,पंचायत समिति सदस्य सोनू कुमार , पूर्व मुखिया शशि रंजन प्रसाद सिंह उर्फ डबलू सिंह, भोला कुशवाहा, सरोज कुमार चौधरी, सुनील शर्मा, अजय ठाकुर , मोहम्मद शमीम, उपेंद्र शाह , मुन्ना शाही , मनीष ठाकुर,मुखिया मुकूंद कुमार,सुमन कुमार सिंह ,नुनू मिश्रा,रंजीत चौधरी, विकाश पांडे, अशोक पासवान, नागेंद्र पंडित,इंदल शाह, प्रमोद पांडे , सुबोध चौधरी, शैलेंद्र त्रिवेदी आदि प्रमुख लोग उपस्थित  थे।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बोधगया में परम पावन दलाई लामा से की मुलाकात, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बोधगया में परम पावन दलाई लामा से की मुलाकात, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना


पटना, 21 दिसम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज बोधगया के तिब्बतियन मोनेस्ट्री पहुंच कर बौद्ध धर्म गुरू परम पावन दलाई लामा जी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परम पावन दलाई लामा जी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया और उन्हें नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। परम पावन दलाई लामा जी ने मुख्यमंत्री को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री ने भी परम पावन दलाई लामा जी के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की। परम पावन दलाई लामा जी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जब भी यहां आते हैं तो हम आपसे मिलने आते हैं और आपका आशीर्वाद लेते हैं। सभी धर्मों के प्रति हमलोगों का सम्मान है। बौद्ध धर्म के प्रति भी हमलोगों का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने परम पावन दलाई लामा जी को वैशाली में बनने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के आग्रह को परम पावन दलाई लामा जी ने स्वीकार किया।


इसके पश्चात् तिब्बतियन मोनेस्ट्री में ही मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय संघ मंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात् महाबोधि मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने महाबोधि महाविहार एवं बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी कार्यालय में 180 के0 डब्ल्यू०पी० सोलर पावर प्लांट का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही महाबोधि मंदिर के उत्तर दिशा में पीतल से निर्मित भव्य द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर के आउटर बाउंड्री रेलिंग का भी शिलान्यास किया।


इसके पश्चात् महाबोधि मंदिर में मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने बोधि वृक्ष की भी पूजा-अर्चना की।


इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री क्षत्रनील सिंह, गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, गया के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव श्रीमती महाश्वेता महारथी, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य श्री अरविंद सिंह, चीफ मौंक चालीन्दा भंते समेत वरीय पदाधिकारी, भंतेगण और बौद्ध श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का किया उद्घाटन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का किया उद्घाटन


पटना, 21 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर 239.96 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित कॉम्फेड, पटना के पाँच डेयरी संयंत्रों, 172.76 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित कॉम्फेड, पटना के अन्य उपस्करों का उद्घाटन तथा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, किशनगंज का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कॉम्फेड, पटना के पांच नए उत्पादों मिठाईयाँ, नमकीन, कुकीज, ब्रेड एवं पेयजल (सुधा सलिल) का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार एवं दुग्ध संघों को 10.50 करोड रुपये के लाभांश वितरण से संबंधित चेक प्रदान किया जिसमें राज्य सरकार को 5.76 करोड़ रुपये एवं दुग्ध संघ को 4.74 करोड़ रुपये वितरित किये जायेगे। बिहार वेटनरी कॉलेज, पटना के निकट स्थित परिसर में 14.31 करोड़ रुपये की लागत से कॉम्फेड के कार्यालय परिसर में निर्मित होने वाले नए कार्यालय भवन एवं मत्स्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मीठापुर, पटना में 54.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास किया। कॉम्फेड के कार्यालय परिसर में 3.57 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होनेवाली सुधा के कैफेटेरिया का शिलान्यास किया।


मुख्यमंत्री ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का पशु पोषण ऐप लॉच किया। मुख्यमंत्री ने बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का भ्रमण किया। तीन दिनों तक चलने वाले बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 में कई राज्यों एवं बिहार के विभिन्न जिलों से लाये गये उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों/साँढ़ों के विषय में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी। इस दौरान बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो के प्रांगण में लगाई गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कर मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने बिहार एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, पटना कैम्पस के प्रस्तावित प्रारूप का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ० एन० विजय लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया।


बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के खेल मैदान में तीन दिनों तक चलने वाले "बिहार डेयरी एंड कैटल एक्स्पो 2023 का आयोजन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कॉम्फेड तथा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस एक्सपो में बिहार के विभिन्न जिलों से प्रगतिशील किसान अपने उन्नत नस्ल के पशुओं के साथ इसमें भाग ले रहे हैं जिससे अन्य किसानों को उन्नत नस्ल के पशुधन के बारे में जागरूकता व प्रोत्साहन मिलेगा। देशी एवं विदेशी / संकर नस्ल की गायों के लिए दुधारू गायों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें सर्वाधिक दूध देने वाले गायों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस एक्सपो में किसानों को गुणवत्तापूर्ण पशु आहार बनाने के विषय में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा देश में पशुधन की उचित देखभाल, फार्म प्रबंधन, उत्पाद निर्माण, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन इत्यादि से संबंधित उपकरणों, दवाओं तथा अन्य सेवाओं की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इसमें लगभग 50 कंपनियों भाग ले रही


है। किसान संगोष्ठी के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, सरकारी उपक्रमों तथा इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च एवं कॉम्फेड के विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन में नई तकनीकों, संसाधनों व योजनाओं के बारे में वैज्ञानिक/अधिकरियों द्वारा किसानों को जानकारी दी जायेगी। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के चिकित्सक एक्स्पो में पशुओं के स्वास्थ्य की जाँच का कार्य करेंगे जिसमें पशुपालक अपने पशुओं के रक्त / पेशाब व मल के नमूनों की जाँच कराकर उचित उपचार / सलाह प्राप्त कर सकेंगे।


इस एक्सपो में पानीपत, हरियाणा से जाने माने मुर्रा नस्ल के भैंसा "गोलू-2" को लाया गया है जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस भैंसे का सीमन (फॉर आर्टिफीसियल इन्सेमीनेशन) हर साल 15 लाख में बिकता है। पानीपत के पशु मेले में इसकी कीमत 10 करोड. रुपये लगाई गई थी। इस भैंसे के मालिक किसान पद्मश्री नरेंद्र सिंह हैं। ये किसान इस मेले में उन्नत पशुधन के बारे में जानकारी देकर बिहार के किसानों को प्रेरित करेंगे।


इस अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मो० आफाक आलम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुल कुलपति डॉ० रामेश्वर सिंह, कॉम्फेड बिहार के प्रबंध निदेशक श्री प्रभाकर, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी, पशु विशेषज्ञ एवं बड़ी संख्या में किसान-पशुपालक उपस्थित


थे।

Read More»

thumbnail

बाँका जिला विधीज्ञ संघ में बिहार राज्य बार काऊंसिल सदस्यों का चुनाव संपन्न ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका जिला विधीज्ञ संघ में बिहार राज्य बार काऊंसिल सदस्यों का चुनाव संपन्न 



रिपोर्ट:- के पी चौहान, 

      बाँका। जिला विधीज्ञ संघ में आज बिहार राज्य बार काऊंसिल के सदस्य के लिए आयोजित मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। 

 बिहार राज्य बार काऊंसिल के लिए कुल 25 सदस्यों को चुना जाना है।बिहार के सभी विधीज्ञ संघों में आज मतदान केंद्र बनाकर चुनाव संपन्न कराए गए। 

  बिहार बार काऊंसिल के 25 सदस्यों के लिए कुल 157 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किए हुए हैं। बाँका बार में कुल 1149 मतदाता हैं, इसमें आज मात्र 665 सदस्य ही मतदान में भाग लिए। मतदान के लिए 2 बूथ बनाए गए थे। पटना उच्च न्यायालय से आए आए अधिवक्ता के देखरेख में यहाँ चुनाव संपन्न हुआ।अगले हफ्ते से परिणाम आना प्रारंभ हो जाएगें।

Read More»

thumbnail

डा•सूनंन्दन सिंह एकदिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डा•सूनंन्दन सिंह एकदिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 



रिपोर्ट:- के पी चौहान, 

  बाँका। कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स द्वारा इण्डोर स्टेडियम में आयोजित डा• सूनंन्दन सिंह एकदिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में सौम्य राज ने इसान निराला को पराजित कर बिजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। 

       सचिव अंकित मिश्रा ने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें सौम्य राज ने इसान निराला पराजित कर बिजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वहीं इसान को उपबिजेता ट्राॅफी से संतोष करना पड़ा।पी बी एस काॅलेज के पूर्व प्राचार्य सुभाष प्रसाद सिंह बिजेता एवं उप बिजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई किया।साथ ही इन्हौने कहा कि पराजित हुए खिलाड़ी थोड़ी और मेहनत करें, कल आपकी होगी। 

       इसके पहले जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शतरंज प्रतियोगिता का उद्घघाटन किया।इस मौके पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शालिग्राम साह ,मुख्य संरक्षक शिवनारायण झा,अध्यक्ष संजय कुमार झा,उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, गौरव झा,समाजसेवी जवाहर झा,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रदीप भगत, राजा पाण्डेय सहित दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

       इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि 22 दिसम्बर से मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में बाँका से सौम्य राज, इसान निराला, शुभम गुप्ता,ओम कृष्ण एवं राघव झा सहित पांच खिलाड़ी और महिला वर्ग से तनिष्क कुमारी भाग लेंगे।

Read More»

thumbnail

अंतर्गत जब्बारचक मैदान के पास 6,14,800 की लागत से प्याऊ का मेयर डॉ बसुन्धरा लाल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को वार्ड संख्या 15 के अंतर्गत जब्बार चक मैदान के पास 6,14,800 की लागत से प्याऊ का मेयर डॉ बसुन्धरा लाल


और उप मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने सयुंक्त रूप से किया, वहीं उद्घाटन करने के पश्चात उप मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि लगातार नगर निगम में जन हित के कार्य किये जा रहे हैं और जल्द ही शहर में बन रहे 100 और प्याऊ का उद्धाटन शीध्र ही किया जायेगा, उद्घाटन के पश्चात संवेदक मो तबरेज खान ने मेयर डिप्टी मेयर को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत और अभिनंदन किया, उद्धाटन समारोह में, प्रो हसनैन, राजद नेता उमर ताज अंसारी, अली शेर, नौशेर, पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे


निवेदक

डॉ सलाहउद्दीन अहसन

डिप्टी मेयर नगर निगम भागलपुर

Read More»

thumbnail

जोहाइर। कल दिनांक 17 दिसंबर 2023 को अगहन संक्रांति के दिन हुड़लुंग गाँव में आदिबासि ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जोहाइर। कल दिनांक 17 दिसंबर 2023 को अगहन संक्रांति के दिन हुड़लुंग गाँव में आदिबासि कुड़मि समाज, हुड़लुंग गाँव महिला समिति द्वारा नंदिनी महतो के नेतृत्व में पारंपरिक रूप से "टुसु थापना" कर एकमासिआ टुसु परब का उचरन किया गया। इस अवसर पर गाँव की छोटी छोटी बच्चियों ने नियमत: मिट्टी के सारूआ (छोटा हांड़ी) में तीन गोबर ढुला, तीन गुंड़ी ढुला, धान, टुस व फुल देकर टुसु थापना किया। 


नगेन महतो बानुआर ने बताया कि टुसु मुख्य रूप से धान रूपी अन्न महाशक्ति के सम्मान का प्राकृतिक परब है। आदिकाल से यह टुसु परब अगहन संक्रांति के दिन से टुसु थापना कर पुस संक्रांति के दिन टुसु भासान कर एक महीने तक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गुनो महतो पुनरिआर ने बताया कि इस बीच प्रत्येक शाम बच्चियों द्वारा एक एक फुल देकर डिनि टुसु माञ का सेंउरन किया जाता है। प्रत्येक नौ दिन टुसु गित और पांता नाच के साथ जागरन किया जाता है। 


मुख्य रूप से भारती महतो, पुजा महतो, लकखि महतो, रवीना महतो आदि ने टुसु थापना किया। इस अवसर पर जिला सह संयोजक प्रकाश महतो, उदित महतो, नमिता महतो, दिबाकर महतो, सुजित महतो, पद्मावती महतो, ममताबाला महतो आदि काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चियाँ शामिल थे।

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में मंडल सशक्तिकरण अभियान व कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी भीम दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री विपिन सिंह, धीरज शर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष शम्भू सोलंकी, जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंद पांडे, रिंटू चौधरी, सुरेश कुमार, रंजीत, पंकज साहू, बादल सिंह, शिवम त्रिवेदी, नीरज गुप्ता, अभिषेक सिंह, अभिषेक कुमार, देवाषिस दास, सह मीडिया प्रभारी राहुल कुमार त्रिवेदी व तमाम कार्यसमिति सदस्यगण उपस्थित रहें।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top