आज दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को वार्ड संख्या 15 के अंतर्गत जब्बार चक मैदान के पास 6,14,800 की लागत से प्याऊ का मेयर डॉ बसुन्धरा लाल
और उप मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने सयुंक्त रूप से किया, वहीं उद्घाटन करने के पश्चात उप मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि लगातार नगर निगम में जन हित के कार्य किये जा रहे हैं और जल्द ही शहर में बन रहे 100 और प्याऊ का उद्धाटन शीध्र ही किया जायेगा, उद्घाटन के पश्चात संवेदक मो तबरेज खान ने मेयर डिप्टी मेयर को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत और अभिनंदन किया, उद्धाटन समारोह में, प्रो हसनैन, राजद नेता उमर ताज अंसारी, अली शेर, नौशेर, पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे
निवेदक
डॉ सलाहउद्दीन अहसन
डिप्टी मेयर नगर निगम भागलपुर


0 comments: