बाँका जिला विधीज्ञ संघ में बिहार राज्य बार काऊंसिल सदस्यों का चुनाव संपन्न
रिपोर्ट:- के पी चौहान,
बाँका। जिला विधीज्ञ संघ में आज बिहार राज्य बार काऊंसिल के सदस्य के लिए आयोजित मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
बिहार राज्य बार काऊंसिल के लिए कुल 25 सदस्यों को चुना जाना है।बिहार के सभी विधीज्ञ संघों में आज मतदान केंद्र बनाकर चुनाव संपन्न कराए गए।
बिहार बार काऊंसिल के 25 सदस्यों के लिए कुल 157 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किए हुए हैं। बाँका बार में कुल 1149 मतदाता हैं, इसमें आज मात्र 665 सदस्य ही मतदान में भाग लिए। मतदान के लिए 2 बूथ बनाए गए थे। पटना उच्च न्यायालय से आए आए अधिवक्ता के देखरेख में यहाँ चुनाव संपन्न हुआ।अगले हफ्ते से परिणाम आना प्रारंभ हो जाएगें।


0 comments: