thumbnail

जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के नादिया से परिवार व संबंधियों के साथ शहर घूमने आयी एक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के नादिया से परिवार व संबंधियों के साथ शहर घूमने आयी एक किशोरी शनिवार की रात जुबिली पार्क में परिजनों से अलग हो गयी. परिजनों ने इसकी सूचना बिष्टुपुर थाना में दी. हालांकि रविवार की सुबह बच्ची सही सलामत जुबिली पार्क में मिल गयी. किशोरी की मां ने बिष्टुपुर थाना में बेटी के मिलने की सूचना दी. उन्होंने पुलिस से किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया. बच्ची ने पुलिस के बताया कि शनिवार की रात वह जुबिली पार्क में परिवार से अलग होकर भटक गयी थी. रात में गेट बंद हो जाने से वह भीतर ही रह गई. भीतर ही रह गयी. सुबह सुरक्षागार्ड के पास पहुंची और घरवालों को सूचित किया. इधर, बिष्टुपुर पुलिस के अनुसार बच्ची को मां ने मोबाइल को लेकर डांट दिया था. इससे नाराज होकर बच्ची परिवार से अलग जुबिली पार्क में दूसरी तरफ चली गयी थी. रात में पार्क का गेट बंद होने के कारण वह भीतर ही रह गयी. उसके साथ किसी तरह की घटना नहीं घटी है. घरवालों ने इसकी लिखित जानकारी दी है।

Read More»

thumbnail

Malda Division Extends Support to Physically Challenged Individuals with Concession Certificate Distribution at Bhagalpur Station*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



Malda Division Extends Support to Physically Challenged Individuals with Concession Certificate Distribution at Bhagalpur Station*

Journalist



। Faizul Shaikh 

 Under the guidance of Senior Divisional Commercial Manager/MLDT Shri S. Bhattacharya, Malda Division has taken a significant leap today on 16.12.2023 by distributing concession certificates among physically challenged individuals in Bhagalpur station.


The distribution ceremony was graced by the presence of  ACM/MLDT Shri Vijay Singh, CMI/BGP Shri P.K.Sharma, and CIT/BGP Ramanand Paswan, along with other  railway officials and staff.

A total of 44 concession certificates were distributed among physically challenged individuals, out of the 59 identified beneficiaries. 

 

One of the key challenges faced by differently-abled individuals in Bhagalpur, Jamalpur, and Munger has been the difficulty in traveling to Malda. Recognizing this obstacle,  Malda Division has taken a significant step forward to address their concerns.

Read More»

thumbnail

RECOVERY OF APPROX. 10 KG GANJA, VALUED RS. 1, 00,382/- BY RPF OF MALDA DIVISION*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

RECOVERY OF APPROX. 10 KG GANJA, VALUED RS. 1, 00,382/- BY RPF OF MALDA DIVISION*


Journalist.: Faizul Shaikh



 

In a joint effort under Operation Narcos  officers and staff of the Railway Protection Force (RPF), in collaboration with the Crime Prevention and Detection Squad/Malda, executed a successful raid on train no. 12346 DN (Saraighat Express) upon its arrival at MLDT at approximately 5:18 AM today (12.12.2023)


Based on credible source information, the team discovered a trolley bag containing Ganja weighing approximately 10.38 kilograms under seat no. 07 of the HA-1 coach. The estimated value of the seized contraband is Rs. 1, 00,382/-


Despite rigorous efforts to locate the owner of the bag, no passenger came forward to claim it. Consequently, the Railway Protection Force/Malda seized the illicit substance, and the seized bag was handed over to the Government Railway Police Station (GRPS) at Malda Town (MLDT) for further legal action.


The collaborative effort of RPF Post/MALDA, CIB/ MALDA and GRPS/ MALDA demonstrates their dedication to ensuring the well-being of the community and to combat drug-related activities and also maintain the safety and security of railway passengers and the general public.

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहटा में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की इकाइयों तथा ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बिहटा में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की इकाइयों तथा ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का किया उद्घाटन


पटना, 12 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिला के बिहटा के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 'प्लग एंड प्ले शेड' तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की इकाइयों का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन पश्चात् के मुख्यमंत्री ने वहां स्थापित इकाइयों का निरीक्षण किया और कार्य पद्धति की जानकारी ली। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक ने मुख्यमंत्री को साइट प्लान के जरिए सिंकदरपुर औद्योगिक क्षेत्र परिसर में स्थापित होनेवाली इकाइयों और उनकी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / महिला / युवा उद्यमी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने लाभुकों को द्वितीय किस्त का चेक वितरण किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने भोजपुर इंटरप्राइजेज, आस्था टेक्सटाइल्स, प्रियंका इंटरप्राइजेज एवं आनंद इंटरप्राइजेज को 3-3 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। इस अवसर पर एक महिला उद्यमी ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंट किया और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने महिलाओं के विकास के लिए काफी काम किया है, हमसब आपके आभारी हैं। हमारी कामना है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और आपके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ता रहे।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र परिसर में ही नवनिर्मित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तहत हो रही बिस्कुट उत्पादन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली और उसे देखा।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इकाइयों का उद्घाटन हुआ है। राज्य के युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनमें उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत यहां सभी वर्गों के लोग उद्यम की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अपना रोजगार शुरू कर रहे हैं। वर्ष 2011 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की प्रथम इकाई हाजीपुर में स्थापित की गई थी। आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूसरी इकाई का उद्घाटन हुआ है और उत्पादन कार्य भी शुरू हुआ है। यह जितना अधिक आगे बढ़ेगा उतना ही बेहतर होगा। लोगों को रोजगार के और अवसर मिलेंगे। राज्य में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल है और राज्य सरकार उद्यमियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है।


इस अवसर पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री वरुण बेरी ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के परिसर में पौधारोपण


भी किया।


कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, उद्योग विभाग के


अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक श्री राकेश राठी, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक श्री पंकज दीक्षित, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री वरुण बेरी सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं उद्योग जगत् से जुड़े लोग मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

समाजिक बुराई को दूर करने के लिए एक अहम मीटिंग गिरिडीह जिला के गिरिडीह प्रखंड के तेलोडीह पंचायत से शुरुआत किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


समाजिक बुराई को दूर करने के लिए एक अहम मीटिंग गिरिडीह जिला के गिरिडीह प्रखंड के तेलोडीह पंचायत से शुरुआत किया गया

मोo.





मिन्हाज 

समाजिक बुराई को दूर करने के लिए एक अहम मीटिंग गिरिडीह जिला के गिरिडीह प्रखंड के तेलोडीह पंचायत से शुरुआत किया गया, जिसमे उपस्थित लोगों ने एक राय से सहमत हो कर गिरिडीह जिला को दहेज मुक्त करने का संकल्प लिया गया। मैं 2018 में अपने पुत्र की शादी बिना दहेज का किया था और अभी पुनः 7/12/2023 को अपना भतिजा का शादी बिना दहेज का किया और सामाज को एक संदेश दिया है कि आप सब भी इस अमल को  अपने अपने घरों में मुहल्लो में और गांवों पंचायतों प्रखंडों जिला में लागू कर एक नजीर पेश किया जाए। क़रीब 200 सौ लोगों ने शिरकत किया।

उक्त मौके पर सामाज के लोगो ने मुझे माला पहना कर स्वागत किया।

मो जैनुल अंसारी महासचिव झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस सह प्रदेश डेलीगेट झारखंड कांग्रेस कमिटी।

इस मुहिम को गिरिडीह जिले भर में फैलाने का शपथ दिलाई गई।

Read More»

thumbnail

महेश भट्ट ने "शांतला" को लेकर कह दी बड़ी बात.! ओटीटी छोड़कर थियेटर की ओर कूच करेंगे लोग ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महेश भट्ट ने "शांतला" को लेकर कह दी बड़ी बात.! ओटीटी छोड़कर थियेटर की ओर कूच करेंगे लोग ।


   संवाददाता -


शाहिद आलम 

        मुम्बई में आज फ़िल्म शांतला के रीलीजिंग से पहले की ब्रीफिंग दी गई । यह फ़िल्म पूरे भारतवर्ष में आगामी 15 दिसम्बर को एकसाथ हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम में एकसाथ रिलीज की जा रही है । मुम्बई में इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें फ़िल्म से जुड़े कलाकारों और तकनीशियनों के अलावा भी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया । इस मौक़े पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने फ़िल्म शांतला को लेकर बहुत बड़ी बात कह दिया। उन्होंने बताया कि अल्ट्रा कॉमर्शियल दौर में यह फ़िल्म एक गेम चेंजर साबित होगी ,और निकट भविष्य में इसकी देखादेखी अनेकों फिल्में इसी पैटर्न पर लोग बनाएंगे। एक ओर जहां लोग बेहतरीन कन्टेन्ट को लेकर ओटीटी का रुख कर रहे हैं वहीं इस फ़िल्म को देखने के बाद लोग थियेटर की ओर पुनः लौटने लगेंगे । क्योंकि फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बेहद जबरदस्त है और अश्लेषा ठाकुर ने जिस संज़ीदगी से इसको निभाया है उसे लम्बे समय तक याद किया जाएगा । यह फ़िल्म आने वाले समय मे एक मिसाल के तौर पर याद की जाएगी। विदित हो कि फ़िल्म शांतला के निर्देशक सिस्सू पेडिरेड्डी महेश भट्ट के असिस्टेंट रह चुके हैं और इन्हें समय समय पर महेश भट्ट का मार्गदर्शन मिलता रहा है। बतौर निर्देशक उनकी इस फ़िल्म को महेश भट्ट ने काफी सराहा है और कहा कि यह फ़िल्म वास्तव में बेहद खूबसूरत बनी है और ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए इस फ़िल्म के निर्देशक सिस्सू पेडिरेड्डी ने बेहतरीन फ़िल्म बनाई है और उम्मीद है कि आगे भी वे इसी तरह से दमदार विषयों के ऊपर फिल्में बनाते रहेंगे। निर्देशक सिस्सू पेडिरेड्डी ने कहा कि हमारी फ़िल्म को महेश भट्ट जैसे महान फिल्ममेकर से सराहना मिलना अद्भुत है और हमने इस फ़िल्म को बनाने के लिए जो मेहनत किया है वो सफल होती हुई प्रतीत होती है । 

                                   इंडो अमेरिकन आर्ट्स के बैनर तले बनी फिल्म शांतला के निर्माता हैं डॉक्टर इरैंकि सुरेश, निर्देशक सिस्सू पेडिरेड्डी, सलाहकार हैं के एस रामाराव , सिनेमेटोग्राफी किया है आर रमेश ने । फ़िल्म शांतला के प्रेजेंटर हैं इरैंकि सुब्बालक्ष्मी , जबकि संवाद लिखे हैं साई माधव बुर्रा ने । फ़िल्म शांतला में कर्णप्रिय संगीत दिया है विशाल चंद्रशेखर ने वहीं गीत लिखे हैं भास्कर भाटला,श्रीमेंनी और कृष्ना कांत ने। इन फ़िल्म के गीत आदित्या म्यूजिक पर सुने जा सकते हैं । फ़िल्म में अश्लेषा ठाकुर के साथ अभिनय किया है निहाल, विनोद कुमार, वीणा नायर, मंजू भार्गवी , दीपक , रेखा निरोशा, फाल्गुनी, आनंद चक्रपाणी, व शिव पार्वती इत्यादि ने ।

Read More»

thumbnail

तिलकामांझी जेल रोड में बिरयानी महल रेस्टोरेंट का उद्घाटन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



तिलकामांझी जेल रोड में बिरयानी महल रेस्टोरेंट का उद्घाटन



संवाददाता . शाहिद आलम 


भागलपुर। तिलकामांझी जेल रोड में बिरयानी महल प्राइवेट लिमिटेड रेस्टोरेंट का उद्धघाटन कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रवीण सिंह कुशवाहा और वार्ड पार्षद ऊष्मा देवी आदि के हाथों से किया गया।जहां इस कंपनी के पटना बिरयानी महल के चैनल डायरेक्टर मोहम्मद बाबर खान भागलपुर के मोहम्मद अब्दुल कादिर जितेन्द्र शर्मा मोहम्मद आरिफ आलम और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रवीण कुशवाहा को गुलदस्ता पेश कर स्वागत किया गया।अब्दुल कादिर ने कहा कि इस बिरयानी महल में सिर्फ बिरयानी ही नही अलग अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के हमारा मक़सद है लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने ने कहा कि बिरयानी तो हर जगह मिलता है लेकिन यहां कुछ अलग ही आपको हट के स्वाद मिलेगा।इस अवसर पर कई ग्राहकों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाया और बिरयानी महल के रेस्टोरेंट खोलने पर मुबारकबाद दिया।

Read More»

thumbnail

अंबेडकर जी समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे:आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अंबेडकर जी समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे:आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम*



पाकुड़: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की *आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम* ने उनके विचारों को रखा और कहा कि भारत के संविधान निर्माता एवं शोषितों और कमज़ोर तबकों के संरक्षक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी लगातार संघर्ष, दलितों के उत्थान के लिए प्रयास और आज़ाद भारत के संविधान निर्माण में उनका योगदान हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है।

*आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम* ने कहा कि एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे. उन्होंने दलित जाति के लिए काफी काम किया. वे समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था. उन्होंने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार के बारे में बात की। मौके पर उपस्थित थे। सफीकुल सेख अंसारुल सेख मोईमूर सेख समीम अख्तर मोजामेल सेख सफीकुल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ता।

Read More»

thumbnail

EASTERN RAILWAY CELEBRATED 61ST ANNUAL CIVIL DEFENCE WEEK 2023

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





 


EASTERN RAILWAY CELEBRATED 61ST ANNUAL CIVIL DEFENCE WEEK 2023

Journalist.. Faizul Shaikh 

 Kolkata, December 6, 2023:


          Eastern Railway’s Civil Defence volunteers demonstrated unique disaster management skills like rescue operation from high rise buildings, firefighting, first-aid treatment of the victims during any exigencies including war etc. through simulation on the occasion of celebration of 61st Civil Defence Annual Day as a part of observance of All India Civil Defence Week, at Liluah Workshop Sports Ground on 6.12.2022. Civil Defence volunteers’ units of Eastern Railway’s Headquarters, Sealdah and Howrah Divisions, Kanchrapara and Liluah Workshops took part with huge enthusiasm in this demonstration of mock drill on disaster management and rescue operations. Shri Sumit Sarkar, Additional General Manager, Eastern Railway and Additional Chief Patron of ER’s Civil Defence graced the occasion as Chief Guest.


  At present there are near about 500 employees of ER rendering yeoman services as Civil Defence volunteers who have been called upon not only during external aggression but also at the time of natural calamities like flood, earthquake etc. to render their valuable services and even in such difficult situations they have been of immense assistance to the civil authorities. The great effort of Civil Defence volunteers in crowd management & providing assistance to the people in various special occasions like Durga Puja, Ganga Sagar Mela etc. besides disaster management are praiseworthy. 


After a badge presentation & official welcome, Shri Sumit Sarkar, Additional General Manager and Additional Chief Patron, Civil Defence of Eastern Railway hoisted the Civil Defence flag. The inspection, which was a part of the parade, was graced by Shri Sumit Sarkar, Additional General Manager and Shri Sanjeev Kumar, Divisional Railway Manager and Chief Civil Defence Officer of Howrah Division. Moreover, march past & tableau presentation and demonstration were followed by the cultural programme. The event was further glorified on announcement of the Best Contingent (Gents) – Liluah, Best Contingent (Ladies) – Howrah, Best Contingent Leader (Gents) – Headquarters, Best Contingent Leader (Ladies) – Sealdah & Best Board Bearer – Kanchrapara. 


Additional General Manager/Eastern Railway, Shri Sumit Sarkar also handed over awards to the Civil Defence Units of different divisions and workshops for their brilliant performance. Shri Ved Prakash, DGM (G)/Eastern Railway, Shri Yatish Kumar, CWM/Liluah, Shri Binay Barnwal, ADRM/Admin/Howrah, Shri Saurish Mukherjee, ADRM/OP/Howrah and other Divisional officers were also present on the occasion.

Read More»

thumbnail

Dinesh Phadnis Death: सीआईडी फेम दिनेश फडनिस का निधन, सह-कलाकार दयानंद शेट्टी ने की पुष्टि ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Dinesh Phadnis Death: सीआईडी फेम दिनेश फडनिस का निधन, सह-कलाकार दयानंद शेट्टी ने की पुष्टि...


लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का कल रात चार दिसंबर को निधन हो गया। लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का कल रात चार दिसंबर को निधन हो गया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की कल रात करीब 12 बजे मौत हो गई। उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। अभिनेता का अंतिम संस्कार

अभिनेता का अंतिम संस्कार आज यानी पांच दिसंबर को होगा। अभिनेता का अंतिम संस्कार अब दौलत नगर श्मशान, बोरीवली पूर्व में किया जाएगा। सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो 'सीआईडी' की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके आवास पर है। वे परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। दिनेश की हालत गंभीर थी और वे अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वे लीवर डैमेज से लड़ाई लड़ रहे थे। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा है, जिसे दयानंद शेट्टी ने खारिज कर दिया था। 

Read More»

thumbnail

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी आज आपकी योजना

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी आज आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पश्चात गिरिडीह में बोकारो, धनबाद, कोडरमा और गिरिडीह के वरिष्ठ नेताओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया।

श्री हेमंत सोरेन ने कहा की आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों में भारी उत्साह है। अपने-अपने क्षेत्र में लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दे रहे हैं और कुछ योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ भी ले रहे हैं। 

झामुमो परिवार के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे अपने क्षेत्र में लगने वाले शिविरों में जाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ने हेतु मदद करें तथा उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताएं। लोगों को हक़-अधिकार और उनके चेहरे पर मुस्कान ही हमारा लक्ष्य है।

जय झारखण्ड!

#SarkarApkeDwar

#आपकी_योजना_आपकी_सरकार_आपके_द्वार




Read More»

thumbnail

प्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया फ़िदा का आइटम नम्बर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया फ़िदा का आइटम नम्बर ...


संवाददाता शाहिद आलम 

                   बनारस और आसपास के लोकेशन्स पर आजकल फ़िल्म फिदा की शूटिंग बड़े ही जोर शोर से जारी है, अभी कुछ दो तीन दिन पहले ही फ़िल्म का फाइट सीक्वेंस शूट किया गया था जिसमें बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के जाने माने फाइट मास्टर एस मल्लेश ने एक्शन मास्टर का काम किया था । और अब इस फ़िल्म के गानों की शूटिंग की जा रही है । बीती रात फ़िल्म के आइटम नम्बर की शूटिंग की गई जिसमें अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ मे अभिनेत्री नीलम गिरी के ऊपर बेहद ही प्यारा आइटम नम्बर शूट किया गया । इस गाने की कोरियोग्राफी सुप्रसिद्ध नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने किया है । अभिनेत्री नीलम गिरी ने बताया कि यह एक बेहतरीन फ़िल्म बन रही है और हमारे ऊपर फिल्माया गया गाना भी बहुत जबरदस्त बना है । चिंटू ने बेहद संजीदगी से इस फ़िल्म को निभाया है और आज जो गाना शूट हुआ उसमें कानू मुखर्जी ने बहुत बेहतरीन स्टेप के साथ हमलोगों को परफॉर्म कराया है । कुल मिलाकर निर्देशक दिनकर कपूर एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं । 

                               रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । प्रोडक्शन हेड हैं आशीष दुबे, कला पक्ष देख रहे हैं अमर गुप्ता ,लाइन प्रोड्यूसर हैं सिद्धांत सिंह । फ़िल्म फिदा आर्टिस्ट की बात किया जाए तो प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव ,आरोही रावत ,नीलम गीरी , राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह ,सनी ओझा ,वैष्णवी चावला,स्वैगी सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं ।

Read More»

thumbnail

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ाकेंदुआ ग्राम में एक 7 साल का बालक साइकिल चलाते वक्त असंतुलित होकर गिरने से पैर में साइकिल का रड आधा से अधिक घुस गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत  बड़ाकेंदुआ ग्राम में एक 7 साल का बालक साइकिल चलाते वक्त असंतुलित होकर गिरने से पैर में साइकिल का रड आधा से अधिक घुस गया

पाकुड़।




पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत  बड़ाकेंदुआ ग्राम में एक 7 साल का बालक साइकिल चलाते वक्त असंतुलित होकर गिरने से पैर में साइकिल का रड आधा से अधिक घुस गया है लगातार 108 के टीम से बात करने के बावजूद पाकुड़ जिला का एक भी एंबुलेंस इस वक्त फ्री नहीं मिला घटना बड़केंदुआ ग्राम स्कूल के निकट हुआ है। अपने आप को गरीबों के मसीहा बोलने वाले नेता एवं अधिकारी प्लीज इस गरीब परिवार का सहयोग करें और उचित इलाज में सहयोग करें बाड़केंदुआ ग्राम के लतारटोला निवासी हेमंत टुडू का लड़का है।  घटना शनिवार सुबह 8:00 की है 9:30 तक कोई भी उचित व्यवस्था प्रबंध नहीं हुआ है खबर को जल्दी फॉरवर्ड करें और उचित मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध हो*

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top