पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ाकेंदुआ ग्राम में एक 7 साल का बालक साइकिल चलाते वक्त असंतुलित होकर गिरने से पैर में साइकिल का रड आधा से अधिक घुस गया
पाकुड़।
पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ाकेंदुआ ग्राम में एक 7 साल का बालक साइकिल चलाते वक्त असंतुलित होकर गिरने से पैर में साइकिल का रड आधा से अधिक घुस गया है लगातार 108 के टीम से बात करने के बावजूद पाकुड़ जिला का एक भी एंबुलेंस इस वक्त फ्री नहीं मिला घटना बड़केंदुआ ग्राम स्कूल के निकट हुआ है। अपने आप को गरीबों के मसीहा बोलने वाले नेता एवं अधिकारी प्लीज इस गरीब परिवार का सहयोग करें और उचित इलाज में सहयोग करें बाड़केंदुआ ग्राम के लतारटोला निवासी हेमंत टुडू का लड़का है। घटना शनिवार सुबह 8:00 की है 9:30 तक कोई भी उचित व्यवस्था प्रबंध नहीं हुआ है खबर को जल्दी फॉरवर्ड करें और उचित मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध हो*




0 comments: