तिलकामांझी जेल रोड में बिरयानी महल रेस्टोरेंट का उद्घाटन
संवाददाता . शाहिद आलम
भागलपुर। तिलकामांझी जेल रोड में बिरयानी महल प्राइवेट लिमिटेड रेस्टोरेंट का उद्धघाटन कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रवीण सिंह कुशवाहा और वार्ड पार्षद ऊष्मा देवी आदि के हाथों से किया गया।जहां इस कंपनी के पटना बिरयानी महल के चैनल डायरेक्टर मोहम्मद बाबर खान भागलपुर के मोहम्मद अब्दुल कादिर जितेन्द्र शर्मा मोहम्मद आरिफ आलम और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रवीण कुशवाहा को गुलदस्ता पेश कर स्वागत किया गया।अब्दुल कादिर ने कहा कि इस बिरयानी महल में सिर्फ बिरयानी ही नही अलग अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के हमारा मक़सद है लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने ने कहा कि बिरयानी तो हर जगह मिलता है लेकिन यहां कुछ अलग ही आपको हट के स्वाद मिलेगा।इस अवसर पर कई ग्राहकों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाया और बिरयानी महल के रेस्टोरेंट खोलने पर मुबारकबाद दिया।



0 comments: