thumbnail

पूर्वी रेलवे सुरक्षा बल ने सपनों को सशक्त बनाया: 614 बच्चों को बचाया और पुनर्वास किया, बाल दिवस 2023 मनाया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी रेलवे सुरक्षा बल ने सपनों को सशक्त बनाया: 614 बच्चों को बचाया और पुनर्वास किया, बाल दिवस 2023 मनाया


कोलकाता, 14 नवंबर 2023

बाल दिवस के इस शुभ अवसर पर, पूर्वी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इस विश्वास को रेखांकित करता है कि बच्चे हमारे राष्ट्र के निर्माण खंड हैं। 

इस सिद्धांत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता में, रेलवे सुरक्षा बल ने 614 युवा लोगों को बचाने और पुनर्वास करने में अनुकरणीय प्रयासों का प्रदर्शन किया है, जिनमें 328 लड़के और 286 लड़कियां शामिल हैं। 

अक्टूबर 2023 तक की रिपोर्ट के अनुसार, एक उल्लेखनीय उपलब्धि में, पूर्वी रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ने परित्यक्त बच्चों की संख्या को कम करने में असाधारण समर्पण का प्रदर्शन किया है।पुनर्वास प्रक्रिया में की गई त्वरित कार्रवाई भी उतनी ही सराहनीय है। बचाए गए सभी बच्चों को सफलतापूर्वक उचित देखभाल वातावरण में रखा गया है। 

गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और स्थानीय पुलिस समूहों (जीआरपीएस/स्थानीय पुलिस स्टेशन) के सहयोगात्मक प्रयास यह सुनिश्चित करने में सहायक रहे हैं कि इन बच्चों को वह समर्थन और देखभाल मिले जिसके वे हकदार हैं। 

आर द्वारा बचाए गए 588 बच्चों की जिम्मेदारी लेते हुए गैर सरकारी संगठनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Read More»

thumbnail

SAFETY AWARD CEREMONY IN MALDA DIVISION*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SAFETY AWARD CEREMONY IN MALDA DIVISION*


J।। J। Faizul Shaikh । Journalist 


Safety awards programme is being organized every fifteen days/fortnight by Malda Division to encourage and appreciate the outstanding performing railway staff related to safety and save lives and prevent major failures.


On 13.11.2023, Shri Vikas Chaube, Divisional Railway Manager/Malda awarded Shri Binay Kumar, L.R.Station Master/Jamalpur, Shri Arun Kumar Singh, pointsman/Bariarpur                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                     and Shri Sayeedur Rahaman Pointsman/Jamirghata for their contribution in averting untoward incidents and ensuring safety in Train operations.


DRM/MLDT said that the main objective of this award ceremony is to keep the staff motivated for their major contributions on the various aspects of safety.


Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri Rakesh Ranjan, Senior Divisional Safety Officer, Shri Rajesh Kumar, Senior Divisionsal Operations Manager and other Branch Officers of Malda Division were present on the occasion.

Read More»

thumbnail

भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, तस्कर मौके से हुए फरार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, तस्कर मौके से हुए फरार


भागलपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद शराब तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इस कानून को लेकर सरकार सख्त है और इस कानून को और सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फिर भी बिहार में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है।इसी कड़ी में नाथनगर थाना पुलिस, एएलटीएफ और सीआईएटी 4 के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर इलाके के बाबुटोला मोहल्ले में गुप्तचारों की मदद से मिली सूचना पर छापेमारी कर 17 कार्टून में कुल 258 बोतल इंपेरियल ब्लू,रॉयल स्टैग और बलेंडर प्राइड कंपनी की विदेशी शराब बरामद किया। छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।वहीं जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ से दो लाख रुपए बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काली पूजा में इस शराब को खपाने की तैयारी थी। मामले पर नाथनगर थानेदार मो. महताब खान ने कहा की गुप्तचरों से मिली सूचना के आधार पर नाथनगर थाना पुलिस,एंटी लिकर टास्क फोर्स, और सीआईएटी 4 की मदद से अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। फरार शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में मामूली विवाद में बदमाशों ने की गोली मारकर युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर में मामूली विवाद में बदमाशों ने की गोली मारकर युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम


नवगछिया भागलपुर बिहार पुलिस जिला के परबत्ता थाना अंतर्गत बहतरा का रहने वाला दसवीं का छात्र अपने दोस्तों के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार निकला था। तभी रास्ते में कुछ अपराधी किस्म के लोगों से तू तू मै मै हो गई। जिसके बाद अपराधियों ने उस युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।युवक को गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद उसे आनन-फानन में  मायागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत बहतरा गांव का रहने वाला दसवीं का छात्र रोशन कुमार बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शी मृतक के दोस्त ने कहा कि  बिजली के पोल में गाड़ी धोखे से टकरा गई। इसी बीच अपराधी किस्म के लोग गाली गलौज करने लगे और मेरे दोस्त रोशन को गोली मार कर घायल कर दिया। इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Read More»

thumbnail

मोटोवोल्ट मोबिल्टी ने बिहार के बाजार में प्रवेश किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोटोवोल्ट मोबिल्टी ने बिहार के बाजार में प्रवेश किया



पटना। मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता मुख्यालय वाले प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने ई-वाहनों की श्रृंखला के साथ बिहार के बाजार में कदम रखा है। 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मोटोवोल्ट अपने पदचिह्नों को देश भर में नये उत्पादो को पेश करके और अपने उपभोक्ता आधार को बढ़ा कर विस्तृत कर रहा है। मोटोवोल्ट के ई-साइकिल के चार वेरिएंट हैं। एचयूएम अपनी तरह की पहली बहुउपयोगी साइकिल है, जो ई-कॉमर्स और लास्ट माइल डिलीवरी के लिए भी तैयार की गयी है। कीवो स्टैंडर्ड और कीवी ईजी, स्मार्ट और स्टाइलिश सवारी है जो युवाओं के लिए आदर्श उत्पाद है। आइस एक अनोखी, उपयोग में आसान, ले जाने में आसान साइकिल है जो छोटी और उसे मोड़ा जा सकता है। यह उन साइकिल चालकों के लिए उपयुक्त है जो न्यूनतम और समसामयिक डिजाइन चाहते हैं। ये सभी उत्पाद आपस में आइओटी से जुड़े रहेंगे और स्मार्ट लिथियम-आयन बैटरी और इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) से संचालित होंगे।

Read More»

thumbnail

दीपावली के मौके पर *आओ खुशियां बांटे* कार्यक्रम ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दीपावली के मौके पर *आओ खुशियां बांटे* कार्यक्रम


*****

जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा आज दीपावली के शुभ अवसर पर *आओ खुशियां बांटे* के तहत हर वर्ष की भांति इस बार भी बच्चों के बीच फुलझड़ी और चॉकलेट बांटे गए । आज यह कार्यक्रम बरारी स्थित मुसहरी टोला में आयोजित किया गया जिसमें करीब 55 बच्चे और कुछ बुजुर्ग को फुलझड़ी और चॉकलेट बांटे गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि हमारा त्यौहार खुशियों के लिए होता है खुशी बनाने खुशी मिलती है खुशी बांटने से ।हम लोग हर वर्ष हर पर्व में चाहे वह दशहरा हो दीपावली हो या होली हो किसी ना किसी मोहल्ले में जाते हैं और समाज के वंचित परिवारों के बीच हम लोग त्योहार उनके साथ मनाते हैं। इस अवसर पर संस्था की महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष श्रीमती आभा पाठक अखिलेश मृत्युंजय, रजनीश इत्यादि लोग मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपनी भूमिका निभाई 

:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन



पटना, 11 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डंग एवं टेक्निकल बिल्डिंग के विभिन्न कक्षों, कार्यालयों का भी निरीक्षण किया ।


मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान की छात्राओं द्वारा तैयार की गयी रंगोली का भी अवलोकन किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के परिसर में स्थापित स्व० ललित नारायण मिश्रा जी की आदमकद प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के0के0 पाठक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना प्रमण्डल के आयुक्त श्री कुमार रवि, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी० कार्तिकेय धनजी, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

टीएमबीयू : पंद्रहवें छात्र दरबार में 556 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्री।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 टीएमबीयू : पंद्रहवें छात्र दरबार में 556 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्री।



छात्र दरबार में आए कुल 610 आवेदन, ज्यादातर मामले डिग्री सर्टिफिकेट के।


छात्र हित सर्वोपरि : कुलपति।



भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में पंद्रहवें छात्र दरबार का आयोजन शनिवार को दिनकर बहुद्देशीय प्रशाल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें 14वें छात्र दरबार के छात्रों को भी डिग्री सर्टिफिकेट दिए गए।

बहुद्देशीय प्रशाल में आयोजित छात्र दरबार में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने 556 छात्रों को डिग्री दिए। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार का फीडबैक काफी अच्छा आ रहा है। छात्र दरबार में वे खुद छात्रों से संवाद स्थापित करके उनकी समस्याओं को जानते हैं। छात्रों की समस्याओं का निराकरण एक निश्चित टाइम फ्रेम में किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में छात्र दरबार का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। वीसी ने कहा की उनकी पहली प्राथमिकता छात्र हित को पूरा करना है। उनके लिए छात्र हित सर्वोपरि है। छात्र विश्वविद्यालय के रीढ़ और आधार स्तंभ होते हैं। 

पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की छात्र दरबार में कुल 610 मामले आए। जिसमें से 556 मामले केवल छात्रों के डिग्री सर्टिफिकेट के थे। जबकि पीजी रिजल्ट के 21, अंक पत्र के 4, यूजी पेंडिंग के 18, एडमिट कार्ड से संबंधित 2 और उत्तरपुस्तिका के 9 मामले शामिल थे। 

छात्रों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहली बार छात्र दरबार का आयोजन बहुद्देशीय प्रशाल में किया गया। छात्र दरबार में छात्र-छात्राओं की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। कुलपति के हाथों डिग्री पाकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। सबों के चेहरे पर खुशी देखी गई। मौके पर कुछ छात्रों ने अपने विचार और फीडबैक भी साझा किए। 

छात्र दरबार में कई छात्रों के अभिभावक भी उनकी जगह डिग्री लेने पहुंचे थे। लेकिन अभिभावकों को डिग्री नहीं दी गई। 

पीजी म्यूजिक के फोर्थ सेमेस्टर के दिव्यांग छात्र अभिज्ञान गांधी गीतेय ने कुलपति के हाथों स्नातक की डिग्री ली। बांका निवासी अभिज्ञान ने एके गोपालन डिग्री कॉलेज से म्यूजिक में प्रथम श्रेणी से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। वे वीसी के हाथों डिग्री पाकर काफी खुश दिखे। 

वहीं कई अन्य छात्रों ने डिग्री लेने के बाद कहा की छात्र दरबार का आयोजन काफी सराहनीय और अतुलनीय है। इससे छात्रों की सभी समस्याओं का निराकरण तुरंत हो रहा है। अब छात्रों को विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना नहीं पर रहा है। यह व्यवस्था छात्रों के लिए काफी सुविधाजनक है। साथ ही छात्र हित में एक अच्छी पहल भी है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया की प्रथम छात्र दरबार से लेकर तेरहवें छात्र दरबार तक की डिग्री को संबंधित कॉलेजों को भेज दी गई है। छात्र अपने कॉलेज से डिग्री ले सकते हैं। उन्हें इसके लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है की आवेदन करने के बाद भी छात्र निर्धारित छात्र दरबार में डिग्री लेने नहीं पहुंचते हैं। इसके चलते पिछले कई छात्र दरबारों की डिग्रियों को संबंधित कॉलेजों को भेज दिया गया है।

   छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रॉक्टर डा एसडी झा, पीजी मैथिली विभाग के हेड प्रो. राम सेवक सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी डा दीपक कुमार दिनकर, सीनेट सदस्य मो. मुजफ्फर अहमद आदि उपस्थित थे। छात्र दरबार के आयोजन में परीक्षा विभाग के कर्मी मानिक चंद्र, राजीव कुमार सिन्हा, मो. तसनीम, पुष्पराज, सोनू कुमार आदि ने सहयोग किया।

Read More»

thumbnail

परिधि द्वारा दिवंगत डॉ प्रेम प्रभाकर की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कला केंद्र में किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

परिधि द्वारा दिवंगत डॉ प्रेम प्रभाकर की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कला केंद्र में किया गया। 


 संचालन करते हुए संस्कृति कर्मी उदय ने कहा कि  डॉ प्रेम प्रभाकर मूलतः कल्चरल एक्टिविस्ट थे और अध्यापन उनका पेशा। उनको मंजूषा चित्रकला के प्रथम चित्र विश्लेषक भी रहे। चित्रकार  शेखर द्वारा "मंजूषा मोनोग्राफ" पुस्तक के निर्माण और प्रथम स्लाइड फिल्म के निर्माण में भी उनकी माहिती भूमिका थी । उनका मानना था कि जबतक साहित्य, संस्कृति आम लोगों के हाथ नहीं होगा तबतक कोई प्रगति वादी सांस्कृतिक आंदोलन नहीं हों सकता। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामशरण ने उन्हें याद करते हुए कहा कि  डॉ प्रेम प्रभाकर को हम इसलिए याद कर रहे हैं क्योंकि वे विश्वविद्यालय शिक्षक होने के बावजूद जीवन पर्यंत सामाजिक सांस्कृतिक कार्यकर्ता बने रहे। साहित्य और संस्कृति को वे व्यापक फलक पर ले जाना चाहते थे। वे साहित्य को आम लोगों के हाथ का औजार बनाना चाहते थे। 

आकाशवाणी से जुड़े अरुण कुमार पासवान ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उन दिनों भागलपुर रेडियो में वे माखन भाई के नाम से ग्राम जगत कार्यक्रम में आते थे. जब उनसे पूछा कि नाम माखन भाई ही क्यों? तब उन्होंने बताया कि वे मखना गाँव के हैं इसलिए अपना छद्म नाम माखन भाई रखा है।ये था उनकी अपने गांव के प्रति लगाव। उनकीपीएचडी शिष्या अमृता ने कहा कि जब मैं पीएचडी करने जा रही थी तो कुछ लोगों ने कहा था कि पीएचडी करने में चप्पल घिस जाता है पर उनके अंदर पीएचडी करने के दरम्यान उन्होंने हमें एक बेटी की तरह समझा और सहयोग किया। पारस कुंज ने डॉ प्रेम प्रभाकर को याद करते हुए कहा कि हम दोनों यहाँ के शुरुआती समय की

 पत्रकारिता साझीदार थे। नई बात अख़बार में भी हम साथ थे और उसे निकालने, बढ़ाने में भी लग रहे। वे सहज व स्वभाविक बात करने वाले ब्यक्ति थे।

 वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपना जीवन समाज को दिया। एकराम हुसैन साद ने अपनी नज्म द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि सर हमेशा हमारे जेहन में रहेंगे। सर के साथ काम कर कभी नहीं लगा कि वे हमारे प्रोफेसर हैं हम छात्रों को लगता जैसे हमारे साथी हों। उनके जाने के बाद खालीपन ख़त्म नहीं हों सकता। उन्होंने ही हमें किसी पुस्तक का प्रूफ रीडिंग सिखलाया 

डॉ श्रीकांत प्रसाद ने उन्हें याद करते हुए कहा कि हम उन्हें तब से जानते हैं जब से वे रेडियो में ग्राम जगत कार्यक्रम में माखन भाई बनकर आते थे। उनका अंगिका भाषा पर बहुत पकड़ थी और वे खांटी अंगिका शब्दों का प्रयोग करते थे। रंगकर्मी ललन ने कहा कि उनका परिवार छोटा मजदूर किसान था। वे उसी भाव में जीते और विश्वविद्यालय शिक्षक बन जाने के बाद भी उनके बारे में सोचते रहते। वे पूरी तरह से सांस्कृतिक ब्यक्ति थे। उनके दर्शन और सोच में भारतीय संस्कृति, किसान मजदूर, सामाजिक बदलाव था । उन्होंने जो पढ़ा, जो पढ़ाया उसमें बदलाव के सूत्र तलाशते रहे। 

वे युवाओं को पकड़-पकड़ कर उसकी क्षमता तराशने, बढ़ाने का काम करते। उनकी पत्नी उर्वशी प्रभाकर ने बताया कि उन्होंने अब तक 13 लोगों को पीएचडी कराया। छात्र-छात्राओं के साथ उनका व्यवहार बहुत ही मित्रवत राहता। अक्सर उनके अंदर पीएचडी करने वाले छात्र-छात्रा देर तक काम करते और उनके ही घर खाना भी खाते। वे कहा करते थे कि विद्यार्थी के पास पैसा कहाँ है जो होटल में जाकर खाना खाएगा। श्रद्धांजलि सभा में रामशरण ,प्रकाश चंद्र गुप्ता, ऐनुल होदा, मृदुला सिंह, अरुण पासवान, तक़ी अहमद जावेद, उमा घोष, उदय, अर्जुन शर्मा, एकराम हुसैन शाद, सुनील रंग, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, शारदा श्रीवास्तव, ललन, देवशीष बनर्जी, पारस कुंज, शोभा श्रीवास्तव, डॉ चैतन्य प्रकाश,स्वेता भारती, प्रो नागेश्वर कुमार, राकेश कुमार, राहुल आदि ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

Read More»

thumbnail

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज  समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 








कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज  समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया इस मौके पर जिला पदाधिकारी भागलपुर श्री सुब्रत कुमार सेन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार एवं अन्य ने सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो ट्रॉफी साल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिला पदाधिकारी भागलपुर ने अपने  संबोधन में खिलाड़ियों को बताया कि आज बिहार में खेल का माहौल बन रहा है और बिहार सरकार के द्वारा कई प्रकार की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है भागलपुर में इंडोर  हाल स्विमिंग पूल बैडमिंटन लॉन टेनिस कोर्ट एवं अन्य खेल सुविधाओं का विस्तार किया गया है सभी खिलाड़ियों को एकाग्रचित होकर एवं पूरे तन्मयता से खेल को खेलना चाहिए। फाइनल मैच  सैंडीस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन इंडोर हॉल, भागलपुर में  संपन्न हुआ।  प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। अंडर 14 आयु वर्ग के एकल स्पर्धा में समस्तीपुर के इशांत राज ने मुंगेर के मोहम्मद असादुल्लाह को 24–14 एवम 23–21 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। अंडर 14 बालक वर्ग के युगल स्पर्धा में मुजफ्फरपुर के आराध्य कुमार एवम हर्ष कुमार की जोड़ी ने एकलव्य बिहार के प्यूष आर्यन एवम प्रियांशु कुमार के जोड़ी को 21–16, 21–15 से हरा कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।अंडर 17 बालक वर्ग के एकल स्पर्धा में पटना के कार्तिक ने मुजफ्फरपुर के गगन गूंज को 21–12, 21–12 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यही 17 के युगल स्पर्धा में गया के अनिल एवम सतीश के जोड़ी ने मुंगेर के प्रयाग एवम मो0 अब्ददुलाह को 21–18,16–21,21–15 प्वाइंट से पराजित कर विजेता बना। अंडर 19 के एकल स्पर्धा  औरंगाबाद के रूपेश राज एवम जहानाबाद के प्रियांशु सिन्हा के बीच खेला गया। यह मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा और दोनो खिलाड़ी के द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया एवम यह मैच 1घंटा 30 मिनट तक चला। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले  में आखिर कार 29–27,21–19 प्वाइंट से रूपेश राज ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। यही अंडर 19 के युगल स्पर्धा की बात करे तो यह स्पर्धा समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी और ऋषभ राज की जोड़ी ने मधुबनी के सौरभ मिश्र और पीयूष कुमार के जोड़ी को 21–1,121–13 के स्कोर से पराजित किया। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर  जयनारायण कुमार द्वारा दी गई। इ प्रतियोगिता के दौरान बेहतर कार्य करने हेतु जिला खेल कार्यालय के कार्यालय कर्मी  एव निबंधन एवं आवसन में कार्य कर रहे विभिन्न शारीरिक शिक्षकों जैसे मोहम्मद असर आलम मृणाल किशोर सतीश चंद्र आमिर खान जयंतो राज अंजन कुमार  नवीन भूषण शर्मा संजीव कुमार रविकांत रंजन एम परवेज चंद्र भूषण कुमार किरण कुमारी अजय कुमार आलोक कुमार गोविंद कुमार राकेश कुमार मोहम्मद अबू जुलबाव एवं बिहार ऑफिशल के रूप में मिथिलेश कुमार रूपेश राज सूर्यकांत कुमार राकेश कुमार रोहित कुमार शेखर सुमन रोहन भदोरिया आदित्य आर्य अभिजीत सेठ एवं विशाखा दास इत्यादि को जिला पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सवाल देकर सम्मानित किया गया कुल पांच पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है अंडर 14 बालक वर्ग का राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में तथा अंडर 17 बालक व का राष्ट्रीय प्रतियोगिता बड़ोदरा में तीसरे सप्ताह नवंबर में संभावित है वही अंदर-19 बालक वर्ग का राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर विजयवाडा आंध्र प्रदेश में आयोजित की जा रही है

Read More»

thumbnail

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक


बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज दूसरा दिन  भी बैडमिंटन इंडोर हॉल, भागलपुर में  जारी रहा। 

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 


कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज दूसरा दिन  भी बैडमिंटन इंडोर हॉल, भागलपुर में  जारी रहा। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।  प्रथम सेमीफाइनल मैच में बैडमिंटन डबल्स बालक अंडर 14 में मुजफ्फरपुर के अराध्य और हर्ष ने अलाप और अंकित को 21/15 23/ 21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.. एकलव्य के प्रियांशु और पीयूष ने पूर्वी चंपारण के अभिनव और शिशिर राज को 21/18/21/17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन अंडर 14 सिंगल्स के प्रथम सेमीफाइनल मैच में समस्तीपुर के इशांत राज ने मुज्जफरपर के काव्या कश्यप को 21/14/21/19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल सिंगल्स मैच में मुजफ्फरपुर के आयुष राज ने मुंगेर के मोहम्मद अशुदल्लाह को 21/18/21/17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन  अंडर 17 के प्रथद्म सेमीफाइनल के सिंगल्स  मैच में पटना ले कार्तिक ने गया के अनिल कुमार को 21/13/21/12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 17 बालक के द्वितीय सेमिफल के सिंगल्स मैच में मुजफ्फरपुर के गगन गूंज ने पूर्वी चंपारण के कुंदन सिंह को 21/11/18/21/22/20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Read More»

thumbnail

खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के दारा भागलपुर के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय धोधा मे कुश्ती का स्मॉल केंद्र की स्वीकृति दी गई है केंद्र के संचालन हेतु खिलाड़ियों का चयन आज श्री संत उच्च विद्यालय धोधा के प्रांगण में किया गया

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 




खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के दारा भागलपुर के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय धोधा मे कुश्ती का स्मॉल केंद्र की स्वीकृति दी गई है केंद्र के संचालन हेतु खिलाड़ियों का चयन आज श्री संत उच्च विद्यालय धोधा के प्रांगण में किया गया इस सेंट्रल में भागलपुर कहलगांव एवं धोधा के आसपास के लगभग 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस स्माल सेंटर के अंतर्गत एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाना है जिनको सुबह एवं शाम दो छात्रों में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त रितु सिंह के द्वारा दिया जाएगा जिनको प्रतिमा ₹25000 का मानदेय बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर के माध्यम से दिया जाएगा आज किचन ट्रायल में खिलाड़ियों को कौशल एवं शारीरिक दक्षता की माप की गई खिलाड़ियों को चैन ट्रायल मैं जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार प्रधान अध्यापक श्री संत उच्च विद्यालय नीता सिह  श्री संत उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री रंजीत कुमार सुनील पवित्र  खिलाड़ी जिला कुश्ती संघ के सचिव श्री बृजेश कुमार  सजाने यादव श्री सतीश चंद्र लिपिक जिला खेल कार्यालय भागलपुर खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत नियुक्त प्रशिक्षण रितु सिंह गोगा के जाने-माने फिल्म प्रेमी सह प्रशिक्षण के रिंकी देवी एवं उपस्थित थे सेंट्रल के माध्यम से सैनिक खिलाड़ियों को सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक एवं शाम में 4:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा खिलाड़ियों को करण की सुविधा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा भी दी जाएगी या प्रशिक्षण केंद्र गैर आवासीय होगा किसी प्रकार के आवसन की व्यवस्था नहीं होगी इस प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से गोगा एवं उनके आसपास के कई क्षेत्रों के खिलाड़ियों में खुशी की लहर व्याप्त है जिससे आने वाले दिन में कई लड़कियां एवं लड़के कुश्ती के स्पर्धा में पदक प्राप्त कर सकेंगे इस योजना से खेल की जगत में आने वाले दिनों में और खेल का माहौल कायम होंगे इस प्रशिक्षण केंद्र में 12 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है उम्र की गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी  शीघ्र  भागलपुर में अगले चरण में  खोखो वॉलीबॉल एथलेटिक्स रग्बी इत्यादि खेलों के स्मॉल सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे अभी खिलाड़ियों को देसी मिट्टी पर कुश्ती का दाव पेच सिखाया जाएगा एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा बाद में कुश्ती का   ईडोर मैट की व्यवस्था की जाएगी ताकि खिलाड़ियों को बरसात के मौसम एवं गर्मी के मौसम में भी अनवरत प्रशिक्षण दिया जा सके या जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है प्रशिक्षण केंद्र को 14 नवंबर 2023 को प्रारंभ करने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से खेल सामग्री आवंटित कर दी गई है

Read More»

thumbnail

SAFETY SEMINAR ORGANISED IN MALDA DIVISION

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SAFETY SEMINAR ORGANISED IN MALDA DIVISION

Journalist। Faizul Shaikh 



Kolkata,  November 8, 2023:


As a part of Eastern Railway’s continuous endeavour for augmenting safety by increasing safety awareness amongst the field staff, Safety Seminar has been organized by Eastern Railway’s Malda Division at Crew Booking Lobby of Malda and also at Sahibganj station. In the seminar held today (8.11.2023) at Malda and Sahibganj detailed discussions were organized regarding signal aspects and adherence to the safety rules with application of emergency brake to avoid any incident of disregarding the signal. All the train pilots are present at the seminar are advised not to engage with personal belongings or any personal conversation unless the train brought to a complete stop. Various other issues of safety rules were also discussed in the seminar.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top