आज दिनांक:14.11.23 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी उदेश्यों की प्राप्ति के निमित संचालित जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर उनको अतिक्रमण मुक्त करने हेतु की गई कारवाई समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की 01 को छोड़कर शत प्रतिशत अतिक्रमित जल संचयन संरचना को अतिक्रमण मुक्त करने की कारवाई पूर्ण कर ली गई है,निर्देश दिया गया की शेष 01 को भी यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाए।जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित सार्वजनिक जल संरचनाओं यथा:तालाब/पोखर जीर्णोधार की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की ली गई 1027 योजनाओं में से 1012 योजना पूर्ण है।कहलगांव,सबौर,सन्हौला,गोराडीह,
सुल्तानगंज, खरिक,नारायणपुर,नवगछिया,रंगरा चौक को लक्ष्य के अनुरूप शेष तालाब/पोखर जीर्णोधार संबंधी कार्य को इस माह में अनिवार्य रूप से प्रारंभ कराने एवं आगामी माह तक पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी गई है।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत संचालित आहर जीर्णोधार की अद्यतन प्रगति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की ली गई 494 योजनाओं में से शत शत प्रतिशत योजना पूर्ण कर ली गई है।सार्वजनिक कुंआ को चिन्हित कर जीर्णोधार की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की उक्त के संदर्भ में 1588 योजना पूर्ण कर ली गई है।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सार्वजनिक चापाकलो के किनारे सोखता निर्माण प्रगति समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की ली गई योजनाओं में से 4792 योजना पूर्ण है।उक्त के संदर्भ में कुछ इकाइयों यथा:गोराडीह,बिहपुर,इस्माइलपुर,
सबौर,सनहौल्ला की प्रगति लक्ष्य की तुलना में धीमी है,तदनुसार संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों (मनरेगा) को लक्ष्य के अनुरूप चापाकलो के किनारे शेष सोखता निर्माण का कार्य अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत संचालित चेकडैम निर्माण के संदर्भ में जानकारी दी गई की ली गई योजनाओं में से 14 योजना पूर्ण कर ली गई है।समीक्षा क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों(मनरेगा) को जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत उक्त वर्णित कार्यों के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में उप विकास आयुक्त,सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।























