thumbnail

Anita Bhabi, aka Vidisha Srivastava, immerses herself in Navratri’s festive spirit .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Anita Bhabi, aka Vidisha Srivastava, immerses herself in Navratri’s festive spirit!





Navratri is a significant festival in India that is celebrated with great enthusiasm across several states, with devotees observing a nine-day fast, paying respect to the nine different forms of Goddess Durga, and flocking to various famous dandiya grounds in cities to play Garba with their loved ones. This year, the elegant Anita Bhabi (Vidisha Srivastava) from Bhabiji Ghar Par Hai joined these celebrations by attending Mumbai's famous Garba night and getting soaked in the Garba fever. Sharing her excitement, Vidisha Srivastava, aka Anita Bhabi, said, “Navratri holds immense significance for my family and me. We joyously embrace this festival each year with unwavering devotion, faithfully following the tradition of the nine-day colours and offering daily prayers to Goddess Durga. This year is exceptionally special as I celebrate Maa Durga's festival alongside my three-month-old daughter, Aadya. Eagerly anticipating a break from my hectic schedule, I finally seized the opportunity to partake in Mumbai's renowned Garba night with my family, including my daughter, after receiving a special invitation as a guest for the event last night. Our time at the Garba night was enchanting as we danced to the melodious tunes of renowned singers, surrounded by a sea of enthusiastic individuals following the same rhythmic steps—the traditional Garba attire adorned by everyone added to the visual splendour of the evening. Hailing from Varanasi, attending such a celebrated Mumbai Garba night had always been a childhood dream, and the experience surpassed all expectations. The vibrant atmosphere of the city was exhilarating beyond words. Performing on stage with an exuberant crowd cheering us on created an incredible feeling. The warmth and affection we received from our viewers are deeply appreciated and filled my heart with joy.”


She further comments, "Throughout the Navratri celebrations, I ritually followed the colours every day designated for each night, representing a distinct facet of the festival. Firmly convinced that the essence of Garba should radiate positivity and joy, that memorable night perfectly embodied this belief. Navratri is one of my cherished festivals, celebrated with steadfast devotion and boundless enthusiasm.”


Watch Vidisha Srivastava as Anita Bhabi in Bhabiji Ghar Par Hai, airing every Monday to Friday at 10:30 pm only on &TV!

Read More»

thumbnail

बिहार के विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों में भवन शिक्षकों की कमी,पुस्तकालय,छात्रावासों की कमी सहित और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करो: आइसा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार के विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों में भवन शिक्षकों की कमी,पुस्तकालय,छात्रावासों की कमी सहित और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करो: आइसा


आज छात्र संगठन आइसा ने तीन दिनों तक अनुपस्थित रहने पर नामांकन रद्द करने का बिहार के शिक्षा विभाग के तानाशाही आदेश के खिलाफ राजव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने प्रतिवाद प्रदर्शन किया ! जिसका नेतृत्व आइसा के विश्वविद्यालय सहसंयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने किया और प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा तीन दिनों तक अनुपस्थित रहने पर नामांकन रद्द करने का बिहार के शिक्षा विभाग का आदेश यह तानाशाही रवैया है और बिहार के हर विश्वविद्यालय के महाविद्यालय एवं स्कूलों की स्थिति जंजर हैऔर बहुत ऐसे कॉलेज एवं स्कूलों में भवन नहीं है,क्लासरूम की स्थिति जंजर है बैठने का सीट नहीं है जब एग्जाम का समय आता है तो छात्र का भीड़ लगता है तो छात्रों को बैठने के लिए डेक्स और टेबल भी उपलब्ध नहीं के  बराबर हैं जिसके कारण बहुत ऐसे कॉलेज में बरांडा में या फिल्ड में खड़ा होकर एग्जाम देना पड़ रहा है,और छात्रों के संख्या के अनुपात कॉलेज एवं स्कूलों में शिक्षक बहुत कमी है और लाइब्रेरी की स्थिति बहुत जंजर है और उसमें नए संस्करण के बुक भी उपलब्ध नहीं है और छात्रावासों की स्थिति भी बहुत जंजर है और छात्र-छात्राएं की संख्या के अनुपात कॉलेज की दूरी के हिसाब नए छात्रावास का निर्माण करना होगा,तभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी , नहीं तो यह 75% अटेंडेंस यह सिर्फ भीड़ बनकर रह जाएगा, इससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था में कोई गुणवत्तापूर्ण सुधार नहीं होगा और प्रतिवाद सभा को संबोधित टीएनबी कॉलेज के अध्यक्ष सिंटू कुशवाहा और मारवाड़ी कॉलेज के संयोजक राहुल कुमार ने कहा टीएनबी कॉलेज का छात्रावास और मारवाड़ी कॉलेज के लगभग सभी छात्रावास ,बिल्डिंग और क्लास रूम स्थिति बहुत ही जंजर है, और छत से पानी टपकता है,और छात्रों के शरीर पर छत का प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है,और सड़के और छात्रावास पानी से डूबा रहता है,ऐसी स्थिति में छात्र क्लास जाए तो जाए कैसे इसके बाद महाविद्यालय में अधिकारियों और शिक्षकों को जवाब दही तय करनी होगी मनमाने तरीके से क्लास लेते हैं कभी भी क्लास सस्पेंड कर दिया जाता है,और छात्र छात्राएं क्लास आते हैं और अचानक उसका पता चलता है क्लास सस्पेंड कर दिया जाता हैं तो ऐसे में छात्र निराश होकर घर जाना पड़ता हैं फिर दूसरा दिन आ नहीं पाते हैं तो इस परेशानी को भी दूर करना होगा तभी छात्र रेगुलर क्लास कर पाएंगे, आज के  राज्यव्यापी प्रतिवाद प्रदर्शन में शामिल, आइसा मारवाड़ी कॉलेज के संयोजक राहुल कुमार,सहसंयोजक अंशु कुमार राजकुमार,आइसा नेता आयुष कुमार, शिवम कुमार, आनंद कुमार, टीएनबी कॉलेज के आइसा नेता प्रशांत कुमार, विकास कुमार, रोशन कुमार सुमन कुमार नीतीश कुमार इत्यादि अन्य छात्र मौजूद थे

प्रवीण कुशवाहा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

सह विश्वविद्यालय संयोजक

आइसा भागलपुर,

19/10/2023

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को।

प्रदेश नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, युवा सम्राट माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री जगदानंद सिंह जी के द्वारा,

राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी को 20, सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, भागलपुर के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर  राष्ट्रीय जनता दल परिवार भागलपुर की ओर से आभार।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक बबलू, जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा, पुलिस जिला नवगछिया जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, पुलिस जिला नवगछिया प्रधान महासचिव संजय मंडल, भागलपुर महानगर अध्यक्ष महोम्मद साहेब उद्दीन, जिला उपाध्यक्ष गौतम बनर्जी, जिला उपाध्यक्ष साधो यादव, जिला महासचिव कैलाश प्रसाद यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा जयसवाल, जिला महासचिव धनेश्वर मंडल जी को राजद परिवार की ओर से हार्दिक बधाई दिए।


बधाई देने में नाथनगर विधायक जनाब अली अशरफ सिद्धिकी, पूर्व युवा प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद,राजद नेता अरुण चोखानी,महिला राजद राष्ट्रीय सचिव पूनम झा, महिला प्रदेश महासचिव श्रीमती रिंकू राज, महिला प्रदेश सचिव श्रीमती रानी देवी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ई दिवाकर कुशवाहा,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार उर्फ पप्पू, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम खान,जिला प्रवक्ता अजीत यादव,राजद नेता महोम्मद नूर हसन फरीदी,नगर अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद अफरोज आलम,राजद नेता विशाल साह,राजद नेता अविनाश कुमार साह उर्फ गोलू, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव,जिला कोषाध्यक्ष महोम्मद मरगूबुल हसन, युवा जिला अध्यक्ष महोम्मद बसारूल हक़, नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राकेश, प्रखंड उपाध्यक्ष नाथनगर अरविन्द यादव एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर ने माला पहनाकर सम्मानित बधाई दिए।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

अमृत भारत योजना के तहत राजमहल स्टेशन का पुनर्विकास: तेज गति से चल रहा काम ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

अमृत भारत योजना के तहत राजमहल स्टेशन का पुनर्विकास: तेज गति से चल रहा काम


महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना पूरे देश में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है।

राजमहल स्टेशन के ऐतिहासिक और व्यावसायिक महत्व को पहचानते हुए, अमृत भारत योजना बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को पुनर्जीवित करने, यात्री अनुभवों को बढ़ाने और आर्थिक जीवन शक्ति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने का महत्वपूर्ण कार्य करती है। 

इस पुनर्विकास पहल में स्टेशन के पुनरुद्धार, पाइपलाइन उन्नयन और एक जटिल सौंदर्यीकरण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं, जो हमारे सम्मानित यात्रियों के लिए समग्र यात्रा को बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं।

अमृत भारत योजना के तहत 4.03 करोड़ रुपये की लागत से राजमहल रेलवे स्टेशन पर सॉफ्ट अपग्रेडेशन और पुनर्विकास कार्य एक व्यापक और परिवर्तनकारी परियोजना है जिसका उद्देश्य पूरे स्टेशन के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना और बढ़ाना है।

निम्नलिखित कार्य प्रगति पर हैं।

पुराने अग्रभाग के पुनर्सतहीकरण कार्य की तीव्र प्रगति

राजमहल स्टेशन का आंतरिक मरम्मत कार्य जोरों पर चल रहा है ।नए पोर्टिको का काम पूरा हो चुका है

Read More»

thumbnail

एचडीएफसी बैंक ने बिहार में फेस्टिव ट्रीट लॉन्च किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एचडीएफसी बैंक ने बिहार में फेस्टिव ट्रीट लॉन्च किया



पटना। भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने बिहार में त्योहारी सीज़न को बढ़ाने के लिए एक शॉपिंग फेस्टिवल, फेस्टिव ट्रीट्स इन बिहार लॉन्च करने की घोषणा की । 700 से अधिक आकर्षक व्यापारिक पेशकशों वाली यह पहल, ग्राहकों के उत्सव की खुशी के अनुभव के तरीके को फिर से परिभाषित करने का वादा करती है। बिहार में एचडीएफसी बैंक का फेस्टिव ट्रीट सिर्फ खरीदारी का त्योहार नहीं है, यह ग्राहकों की संतुष्टि का उत्सव है। 342 प्रमुख ऑफ़र और 382 हाइपरलोकल ऑफ़र, कुल मिलाकर 700 से अधिक ऑफ़र के साथ, यह भव्य शॉपिंग उत्सव बिहार के सर्वश्रेष्ठ खुदरा परिदृश्य को एक साथ लाता है। फेस्टिव ट्रीट्स को एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को विशेष छूट प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए जीत की स्थिति बनती है। 700 से अधिक भाग लेने वाले व्यापारियों के साथ, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, घर की सजावट और किराना सहित श्रेणियों की एक श्रृंखला, यह पहल एक अद्वितीय खरीदारी अनुभव का वादा करती है। संदीप कुमार, शाखा बैंकिंग प्रमुख – पूर्व (ईस्ट), एचडीएफसी बैंक ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए हर पल को विशेष बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं "जैसा कि हम फेस्टिव ट्रीट्स लॉन्च करते हैं, हम बिहार में अपने मूल्यवान ग्राहकों को एक अद्वितीय खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं, जो सिर्फ ऑफर के त्योहार से कहीं अधिक है; यह मूल्यों और स्थायी यादों का उत्सव है। 700 से अधिक आकर्षक व्यापारी ऑफर के साथ, हमारा लक्ष्य फिर से परिभाषित करना है त्योहारों की खुशी और इस त्योहारी सीज़न के दौरान बेहतरीन खरीदारी के लिए एचडीएफसी बैंक को सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करें।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को।


                 संगठनात्मक बूथ कमिटी एवं बी एल ए सदस्य बनाने को लेकर माननीय विधायक नाथनगर अली अशरफ सिद्धिकी जी की अध्यक्षता में अपने आवास कार्यालय जमगांव बलुआ चक में नाथनगर विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ किए समीक्षा बैठक।

विधानसभा संगठनात्मक समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी मौजूद थे।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने अभी तक जो बूथ स्तरीय कमिटी व बी एल ए सदस्य बनाने को लेकर नाथनगर विधानसभा के सभी बूथों की समीक्षा किए,जो कि एक तिहाई बूथ कमिटी अपूर्ण पाया गया,जो कि 25 अक्टूबर तक हर हाल में जमा करने पर सहमति पर विचार विमर्श किया गया।

वहीं माननीय विधायक नाथनगर अली अशरफ सिद्धिकी जी ने नाथनगर विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्षों से बूथ कमिटी एवं बी एल ए सदस्य की सूची की समीक्षा किए जो समीक्षा में पाया कि 75 प्रतिशत बूथ बनाया जा चुका है बाकी के बूथों कार्य जल्द पूर्ण कर जिला कार्यालय में रिपोर्ट जमा करने को कहा।

नाथनगर विधानसभा बूथ कमिटी एवं बी एल ए संगठनात्मक समीक्षा बैठक में नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राकेश, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष महोम्मद कौशर उर्फ लाल, सबौर प्रखंड अध्यक्ष सुमंत यादव, जिला कोषाध्यक्ष महोम्मद मरगूबुल हसन, युवा प्रखंड अध्यक्ष महोम्मद अफजल हुसैन एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर मौजूद थे।

इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष तपेश पंजियारा जी के साथ जगदीशपुर बाजार में आगामी लोकसभा चुनाव पर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने चर्चा परिचर्चा किए।

चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

अजय कुमार मंडल, माननीय सांसद, भागलपुर -सह- अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता । फैजुल शेख 





अजय कुमार मंडल, माननीय सांसद, भागलपुर -सह- अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में आयोजित दिशा संबंधित बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं समीक्षा के क्रम में माननीय जन प्रतिनिधियों से योजना क्रियान्वयन के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत विभिन्न वित्तीय वर्षों में ली गई कुल योजना यथा 102 योजनाओं में से 100 योजना पूर्ण कर ली गई है,जबकि 01 योजना में कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल कहलगांव द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत 2008-09 में ली गई योजना एक है, जो पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी.) अन्तर्गत 05 योजना में से शत प्रतिशत योजना पूर्ण कर ली गई है। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल,नवगछिया द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी.) अन्तर्गत विभिन्न वित्तीय वर्षों में ली गई योजनाओं में से 37 योजना पूर्ण कर ली गई है। पी.एच.ई.डी. द्वारा संचालित योजनाओं के संदर्भ में अवगत कराया गया कि पुराने चापाकल के स्थान पर पी.एच.ई.डी. पूर्व एवं पश्चिम में कुल 72 चापाकलों का संस्थापन कराया गया है। वहीं समेकित रूप से कुल 1372 चापाकलों का मरम्मति कार्य पूर्ण किया गया है। जीविका द्वारा किये जा रहे कार्यों के समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि जीविका द्वारा परंपरागत कार्यो के अतिरिक्त सदर अस्पताल भागलपुर, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया, अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में दीदी की रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जीविका दीदी द्वारा मछली पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन,किराना दुकान संचालन का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे फलस्वरूप अनेकों परिवार स्वरोजगार में संलिप्त है एवं निरंतर आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं। समीक्षा के क्रम में माननीय जन प्रतिनिधियों से योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण/उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए।सुझाव क्रम में सफाई व्यवस्था पर और ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।अवगत कराया गया कि कुछ स्थलों पर ट्रेफिक सिगनल अकार्यशील है,साथ ही डीभाईडर भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है,इसके यथोचित संधारण के संबंध में सुझाव दिया गया। सुझाव क्रम में कुछ भवनहीन विद्यालयों के संबंध में अवगत कराया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की जिला के 126 भवनहीन विद्यालयों में से लगभग शत प्रतिशत विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है। तत्संबंधि प्रस्ताव शीघ्र शिक्षा विभाग को भेजा जाना प्रस्तावित है, ताकि भवनहीन विद्यालयों से संबंधित विद्यालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके। कहलगावं के कुछ क्षेत्रों में उच्च मस्तुल प्रकाश अकार्यशील होने के संबंध में जानकारी दी गई,तदनुसार संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यशील कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है। बैठक में सुलतानगंज के कुछ क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया एवं इसके स्थाई निदान हेतु अनुरोध किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को उक्त वर्णित समस्या के निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि शिक्षा प्रबंधन में सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालयों में नामांकन कि विरूद्ध उपस्थिति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान में मात्र 27 विद्यालयों में नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति 50 प्रतिशत है। जबकि 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या लगभग 500 है। शिक्षा प्रबंधन में परिलक्षित सुधार के लिए सराहना की गई एवं सुझाव दिया गया कि कुछ विद्यालय भवन जहां मरम्मति की आवश्यकता है, हेतु ठोस प्रयास किया जाय। बैठक में नल जल योजना की अद्यतन संचालन स्थिति की समीक्षा की गई। सुझाव दिया गया कि इसके सतत् क्रियान्वयन हेतु ठोस कार्रवाई की जाय, प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सुलतानगंज चौक पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं जाम की समस्या से निपटने हेतु यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति के संबंध में सुझाव दिया गया। बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाजिक सुरक्षा, आई.सी.डी.एस.,स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को दिशा की बैठक में प्राप्त सुझावों पर त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया है।

बैठक में जिला पदाधिकारी, ए.डी.आर.एम. मालदा डिविजन, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, तकनीकि एवं गैर तकनीकि विभागों से संबंधित पदाधिकारी एवं माननीय विधायक सुलतानगंज, पीरपैंती, नाथनगर, जिला परिसद अध्यक्ष, मेयर एवं अन्य माननीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन सहाय सैकड़ों समर्थकों से साथ हुए भाजपा में शामिल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन सहाय सैकड़ों समर्थकों से साथ हुए भाजपा में शामिल



 *बिहार बदलाव की ओर, भाजपा करेगी सभी के मान -सम्मान की रक्षा : सम्राट* 


 *भाजपा की राजनीति सत्ता लोभ नहीं सेवा भाव : विजय सिन्हा* 


      ------------------------------------------------------


पटना, 18 अक्तूबर। पटना के रविंद्र भवन में आयोजित मिलन समारोह में आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी वर्मा, उपाध्यक्ष राम सेवक प्रसाद , प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन सहाय सहित उनके हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


इन सभी लोगों का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी में स्वागत किया। 


इस समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने भाजपा में आए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि लव कुश समाज ने समता पार्टी की नींव रखी थी, लेकिन आज लव कुश समाज बाहर हो गया। उन्होंने पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से भाजपा मजबूत हुई है। 


उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की ओर है और आप लोगों के सहयोग से यह बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने जे पी वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने बिहार में तो कई काम किए ही उत्तर प्रदेश में जाकर भी कुशवाहा कल्याण बोर्ड का गठन किया। 


जे पी वर्मा, राम सेवक प्रसाद , शिवपूजन सहाय के अलावा राम लगन सिंह कुशवाहा, अंजली राय, मधुबाला सिंह, सुनीता वर्मा, विनोद मेहता, विरमनी मुन्ना कुशवाहा, भगवती मेहता, विनोद मेहता, सुनीता वर्मा, धीरेंद्र कुशवाहा, अरुण कुमार,बैरिस्टर सिंह, अरविंद सिंह, नीरज कुमार ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 


श्री चौधरी ने मगध के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि पंडित चाणक्य के दौर में जब सम्राट चंद्रगुप्त और सम्राट अशोक का राज था तब मगध का स्वर्णिम काल था। लेकिन आज क्या हाल है यह सबके सामने है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज जो राजा है, उसे गद्दी से उतारना है। 


भाजपा नेता ने कहा कि आज के दौर को देखे तो प्रदेश में दो ही सामंती है, एक लालू प्रसाद और दूसरे नीतीश कुमार।


 उन्होंने कहा भाजपा सबका साथ और सबका विकास की बात करती है। उन्होंने बताया कि केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव हारने के बाद भी उप मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन बिहार में उपेंद्र कुशवाहा के चुनाव हारने के बाद क्या हुआ था, उसे याद करने का समय आ गया है। 


उन्होंने बिहार में जातीय गणना की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट से एक दो वर्गों को छोड़कर कोई जाति खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों, पिछड़ों को कई वर्गों में बांट दिया गया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि गलत रिपोर्ट जारी कर नीतीश सरकार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। 


साफ लहजे में श्री चौधरी ने कहा कि आज 1931 का भारत नहीं है 2023 का भारत है, जहां तकनीक है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और 2025 में बिहार में भी भाजपा का ही कोई कार्यकर्ता सीएम बनेगा। 


समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा की राजनीति करती है। 


उन्होंने कहा कि आज पूरे दुनिया में देश की चर्चा हो रही है। श्री सिन्हा ने भाजपा में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार में भी भाजपा का मुख्यमंत्री होगा।


इधर, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण सभी समाज के लोग आज भाजपा से जुड़ रहे हैं। 


इस कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय पटेल ने किया।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में मामूली विवाद में दबंग ने माँ बेटे पर की फायरिंग, अस्पताल में चल रहा है इलाज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर में मामूली विवाद में दबंग ने माँ बेटे पर की फायरिंग, अस्पताल में चल रहा है इलाज

भागलपुर बिहार: जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नमामि गंगे घाट में दबंगों ने गोली चला दी। जिससे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया की नमामि गंगे घाट पर मेरा भाई रुपेश कुमार टेम्पू लगाकर खड़ा था। इसी बीच उत्तम यादव से टेम्पू हटाने को लेकर विवाद हो गया।विवाद के बढ़ने पर उत्तम यादव के द्वारा गोली चला दी गयी। जिससे गोली मेरे भाई रुपेश कुमार के हाथ में लग गई। वहीँ मेरी माँ संजु देवी को भी कान के ऊपर से गोली लगते हुए बाहर हो गई। वहीँ घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 


जिसके बाद घायल दोनों माँ बेटे को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया है। जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत को देख दोनों माँ और बेटे को मायागंज रेफर कर दिया है। वहीँ पुलिस इस घटना में गोली चलाने वाले युवक उत्तम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

Read More»

thumbnail

रोटरी विक्रमशिला एवं रोटरी विक्रमशिला पिंक दोनों क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पटल बाबु रोड स्थित अशोका ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रोटरी विक्रमशिला एवं रोटरी विक्रमशिला पिंक दोनों क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पटल बाबु रोड स्थित अशोका


ग्रांड होटल में नवरात्रि के अवसर पर *डांडिया रास* का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम माता की आरती से शुभारंभ की गई तथा बबीता साह ने गणेश वंदना गाया, उसके बाद रोटरी विक्रमशिला क्लब के चार्टर अध्यक्ष सह पूर्व उप जिलापाल प्रवीण सिंह कुशवाहा, उनकी माता जी गीता सिंह, पूर्व मेयर बीना यादव, पूर्व उप मेयर डाॅ प्रीति शेखर आदि ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। सभी ने मिलकर जमकर गरबा और डांडिया किया।

संजीता साह को आरती की थाली सजाकर लाने के लिए सम्मानित किया गया। रोशनी शर्मा को बेस्ट डांस के लिए और शबाना दाऊद को बेस्ट ड्रेस अप के लिए सम्मानित किया गया।

मौके पर उप जिलापाल चन्दना चौधरी विक्रमशिला क्लब के अध्यक्ष बीजोय आनंद, पूर्व अध्यक्ष राम बिनोद सिंह,अमित आनंद, सचिव नीरज कुमार, रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की अध्यक्ष रेणु सिंह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, गायत्री सिंह, भव्या, अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष मृदुला घोष, कमला साहू, सचिव रीना कुमारी, बबीता साह, सुधा पांडे, मनीषा केसन,अनीता अन्वर, रेखा डिडवानिया, रोशनी शर्मा, रंजीता जैसवाल, आदि सहित संजीता साह, शालिनी, सुमन सोनी, श्वेता सुमन, अनुपमा सिंह, शबाना दाऊद, संगीता तिवारी, कनक मिश्रा, संजय राणा, प्रशांत बैनर्जी, बाबी आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में चलाया गया 'विशेष अभियान 3.0' .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में चलाया गया 'विशेष अभियान 3.0'


कोलकाता, 18 अक्टूबर, 2023 :

माननीय प्रधान मंत्री के प्रेरक नेतृत्व में, भारत सरकार ने चारों ओर स्वच्छता, लंबित मामलों को कम करने और कार्यस्थलों पर कार्य-संस्कृति में सुधार पर केंद्रित विशेष अभियान शुरू किया। 

इस विशेष अभियान की सफलता से उत्साहित होकर, बेहतर कार्य-संस्कृति के माध्यम से कामकाज के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए बढ़े हुए लक्ष्य और दायरे के साथ 'विशेष अभियान 3.0' शुरू किया गया है।

इसके एक भाग के रूप में, पूर्वी रेलवे अपने क्षेत्राधिकार में पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ सुधार के लिए विशेष स्वच्छता अभियान जोरों से शुरू कर रहा है। इस दिशा में, मालदा मंडल रेलवे को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान 2023 के हिस्से के रूप में 02.10.2023 से 31.10.2023 तक 'विशेष अभियान 3.0' चला रहा है। इस अभियान के दौरान मालदा मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा कार्यालयों, कॉलोनियों, अस्पताल और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों में गहन सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया गया। ओ के भीतर रिक्त स्थानों को साफ करने और कमरों को सुंदर बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Read More»

thumbnail

कुशल युवा कार्यक्रम नए संशोधन एवं प्रारूप के साथ लॉन्च, कोर्स 12 पीलर पर आधारित :- गणेश घुघे .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुशल युवा कार्यक्रम नए संशोधन एवं प्रारूप के साथ लॉन्च, कोर्स 12 पीलर पर आधारित :- गणेश घुघे 



बिहार सरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत संचालित *कुशल युवा कार्यक्रम* में शामिल *तीन कोर्स-240 घंटे* के मॉड्यूल में किए गए परिवर्तन के मद्देनजर भागलपुर जिलांतर्गत बरारी स्थित *पालीटेक्निक कॉलेज* के सेमिनार हॉल में 10 बजे से 2 बजे तक *एम.के.सी.एल. (महाराष्ट्र) एवं बी. एस. डी. एम. (बिहार सरकार)* के द्वारा बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भागलपुर जिला के सभी कुशल युवा कार्यक्रम संचालक एवं प्रशिक्षक शामिल हुए।

 

बैठक में सर्वप्रथम जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुमार, रजि अहमद, एमकेसीएल-महाराष्ट्र के रीजनल मैनेजर गणेश घुगे को बिज़य आंनद ने, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर सुभाष रंजन को निवास कुमार ने एवं क्लस्टर मैनेजर प्रिंस कुमार एवं राहुल कुमार को भी बुके देकर सम्मानित किया। 


बैठक में रीजनल मैनेजर गणेश घुगे के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के कोर्स में आई तब्दीली के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। असिस्टेंट रीजनल मैनेजर सुभाष रंजन के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र के सभी संचालकों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत चल रहे बीएस- सीआईटी, बीएस- सीएलएस एवं बीएस- सीएसएस में जोड़े गए नए पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। बताया गया कि, बीएस-सीआईटी में पूर्व के कोर्स 10 पिलर पर आधारित थे। वहीं नए वेलकम कोर्स *अक्टूबर 2023* में यह *12 पिलर* पर आधारित किया गया। बताया गया कि इसमें *इंट्रोडक्शन टू डिजिटल कैरियर एवं रिमोट वर्किंग स्किल* को *बीएस- सीआईटी* का हिस्सा बनाया गया है। जबकि *बीएस-सीएलएस* में संपूर्ण *इंग्लिश ग्रामर* को जोड़ा गया है, साथ ही *स्पीकिंग प्रैक्टिस हिंदी एवं इंग्लिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल पर आधारित है* जिससे लर्नर को अंग्रेजी बोलने और सीखने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। जबकि *बीएस-सीएसएस कोर्स* में एक्सपर्ट के द्वारा व्यवहार कौशल के बारे में बताया गया है। साथ ही सफलता के रहस्य के बारे में, सफलता क्या होती है। इन सभी की विस्तृत जानकारी एक्सपर्ट, मोटिवेशनल स्पीकर के द्वारा दिया गया है।

 बैठक में *माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365* के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और जिन-जिन कुशल युवा कार्यक्रम केंद्रों के संचालक को *माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365* में दिक्कतें आ रही थी उसका समाधान किया गया। जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुमार ने सभी को नए कोर्स एवं दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम इस कोर्स को शुरू होने के बाद अगले माह की बैठक में इसमें हुए बदलाव और इसके प्रभाव पर फिर चर्चा करेंगे।

 कार्यक्रम के अंत में क्लस्टर मैनेजर प्रिंस कुमार ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए नए संशोधित कोर्स को लागू करने के लिए शुभकामनाएं दी। 

मौके पर कुशल युवा केंद्र संचालक बिज़य आनंद, चन्दना चौधरी, नीरज कुमार, निवास कुमार, लब कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार, आतिफ आदि सहित कई लोग शामिल थे।

Read More»

thumbnail

दिवंगत पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक ए के सहाय की प्रथम पुण्य तिथि पर व्हीलचेयर का किया दान .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिवंगत पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक ए के सहाय की प्रथम पुण्य तिथि पर व्हीलचेयर का किया दान



*कहा- उनके पति जरूरतमंदों की सेवा में सदैव रहते थे समर्पित*


भागलपुर : जिले के पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय की प्रथम पुण्य तिथि पर स्टेशन प्रबंधक भागलपुर के कार्यालय में स्व. ए. के. सहाय की धर्म पत्नी सरिता सहाय और उनके परिवार की तरफ से जरूरत मंद लोगों के लिए एक व्हील चेयर डोनेट किया। व्हील चेयर डोनेट करने के पहले इर्स्टन रेलवे मेंस कांग्रेस की भागलपुर शाखा में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी गई। व्हील चेयर उनके पुत्र अमित सहाय और पौत्री सुश्री विनिशा सहाय द्वारा स्टेशन प्रबंधक पी. के. सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय के व्यक्तित्व व कृतित्व को स्मरण कर विस्तृत चर्चा की।तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावमीनि श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भले ही एके सहाय आज हमारे बीच मौजूद न हों पर उनका व्यक्तित्व सदैव हम सबों को स्मरण कराते हुए नेक कामों को करने की प्रेरणा देता है।

वहीं मौके पर मौजूद पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय की पत्नी सरिता सहाय ने कहा कि उनके दिवंगत पति सदैव जरुरतमंदों के लिए समर्पित रहते थे। उन्होंने सदैव उन्हें व अपने बच्चों को नेक काम करने और जरूरतमंदों की सहायता करने की प्रेरणा दी।आज उन्हें खुशी इस बात की है कि उनके बच्चे अपने पिता को आदर्श मानकर उनके बताए मार्गों पर चल रहे हैं। श्रीमती सहाय ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा कर उन्हें सुकून मिलता है और ऐसा लगता है कि ऐसा नेक काम करते वक्त उनके दिवंगत पति सदैव उनके साथ रहते हैं!

आयोजित कार्यक्रम में भतीजे अनुज वर्मा,आर पी एफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार,ईस्टर्न रेलवे मेंस कांगॆेस भागलपुर के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष के बी ठाकुर, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांगॆेस भागलपुर के पूर्व सचिव संजीव कुमार घोष,वर्तमान अध्यक्ष दिवाकर झा,वर्तमान सचिव पी के सिन्हा, भाजपा नेता मृणाल शेखर,चीफ टी एन सी बी के महाराज एवं विभूती भूषण समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।


फोटो : पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय की प्रथम पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों के लिए व्हीलचेयर प्रदत्त करती हुई उनकी पत्नी

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top