दिवंगत पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक ए के सहाय की प्रथम पुण्य तिथि पर व्हीलचेयर का किया दान
*कहा- उनके पति जरूरतमंदों की सेवा में सदैव रहते थे समर्पित*
भागलपुर : जिले के पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय की प्रथम पुण्य तिथि पर स्टेशन प्रबंधक भागलपुर के कार्यालय में स्व. ए. के. सहाय की धर्म पत्नी सरिता सहाय और उनके परिवार की तरफ से जरूरत मंद लोगों के लिए एक व्हील चेयर डोनेट किया। व्हील चेयर डोनेट करने के पहले इर्स्टन रेलवे मेंस कांग्रेस की भागलपुर शाखा में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी गई। व्हील चेयर उनके पुत्र अमित सहाय और पौत्री सुश्री विनिशा सहाय द्वारा स्टेशन प्रबंधक पी. के. सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय के व्यक्तित्व व कृतित्व को स्मरण कर विस्तृत चर्चा की।तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावमीनि श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भले ही एके सहाय आज हमारे बीच मौजूद न हों पर उनका व्यक्तित्व सदैव हम सबों को स्मरण कराते हुए नेक कामों को करने की प्रेरणा देता है।
वहीं मौके पर मौजूद पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय की पत्नी सरिता सहाय ने कहा कि उनके दिवंगत पति सदैव जरुरतमंदों के लिए समर्पित रहते थे। उन्होंने सदैव उन्हें व अपने बच्चों को नेक काम करने और जरूरतमंदों की सहायता करने की प्रेरणा दी।आज उन्हें खुशी इस बात की है कि उनके बच्चे अपने पिता को आदर्श मानकर उनके बताए मार्गों पर चल रहे हैं। श्रीमती सहाय ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा कर उन्हें सुकून मिलता है और ऐसा लगता है कि ऐसा नेक काम करते वक्त उनके दिवंगत पति सदैव उनके साथ रहते हैं!
आयोजित कार्यक्रम में भतीजे अनुज वर्मा,आर पी एफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार,ईस्टर्न रेलवे मेंस कांगॆेस भागलपुर के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष के बी ठाकुर, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांगॆेस भागलपुर के पूर्व सचिव संजीव कुमार घोष,वर्तमान अध्यक्ष दिवाकर झा,वर्तमान सचिव पी के सिन्हा, भाजपा नेता मृणाल शेखर,चीफ टी एन सी बी के महाराज एवं विभूती भूषण समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
फोटो : पूर्व मुख्य यार्ड प्रबंधक स्व.ए के सहाय की प्रथम पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों के लिए व्हीलचेयर प्रदत्त करती हुई उनकी पत्नी


0 comments: