बिहार के विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों में भवन शिक्षकों की कमी,पुस्तकालय,छात्रावासों की कमी सहित और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करो: आइसा
आज छात्र संगठन आइसा ने तीन दिनों तक अनुपस्थित रहने पर नामांकन रद्द करने का बिहार के शिक्षा विभाग के तानाशाही आदेश के खिलाफ राजव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने प्रतिवाद प्रदर्शन किया ! जिसका नेतृत्व आइसा के विश्वविद्यालय सहसंयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने किया और प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा तीन दिनों तक अनुपस्थित रहने पर नामांकन रद्द करने का बिहार के शिक्षा विभाग का आदेश यह तानाशाही रवैया है और बिहार के हर विश्वविद्यालय के महाविद्यालय एवं स्कूलों की स्थिति जंजर हैऔर बहुत ऐसे कॉलेज एवं स्कूलों में भवन नहीं है,क्लासरूम की स्थिति जंजर है बैठने का सीट नहीं है जब एग्जाम का समय आता है तो छात्र का भीड़ लगता है तो छात्रों को बैठने के लिए डेक्स और टेबल भी उपलब्ध नहीं के बराबर हैं जिसके कारण बहुत ऐसे कॉलेज में बरांडा में या फिल्ड में खड़ा होकर एग्जाम देना पड़ रहा है,और छात्रों के संख्या के अनुपात कॉलेज एवं स्कूलों में शिक्षक बहुत कमी है और लाइब्रेरी की स्थिति बहुत जंजर है और उसमें नए संस्करण के बुक भी उपलब्ध नहीं है और छात्रावासों की स्थिति भी बहुत जंजर है और छात्र-छात्राएं की संख्या के अनुपात कॉलेज की दूरी के हिसाब नए छात्रावास का निर्माण करना होगा,तभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी , नहीं तो यह 75% अटेंडेंस यह सिर्फ भीड़ बनकर रह जाएगा, इससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था में कोई गुणवत्तापूर्ण सुधार नहीं होगा और प्रतिवाद सभा को संबोधित टीएनबी कॉलेज के अध्यक्ष सिंटू कुशवाहा और मारवाड़ी कॉलेज के संयोजक राहुल कुमार ने कहा टीएनबी कॉलेज का छात्रावास और मारवाड़ी कॉलेज के लगभग सभी छात्रावास ,बिल्डिंग और क्लास रूम स्थिति बहुत ही जंजर है, और छत से पानी टपकता है,और छात्रों के शरीर पर छत का प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है,और सड़के और छात्रावास पानी से डूबा रहता है,ऐसी स्थिति में छात्र क्लास जाए तो जाए कैसे इसके बाद महाविद्यालय में अधिकारियों और शिक्षकों को जवाब दही तय करनी होगी मनमाने तरीके से क्लास लेते हैं कभी भी क्लास सस्पेंड कर दिया जाता है,और छात्र छात्राएं क्लास आते हैं और अचानक उसका पता चलता है क्लास सस्पेंड कर दिया जाता हैं तो ऐसे में छात्र निराश होकर घर जाना पड़ता हैं फिर दूसरा दिन आ नहीं पाते हैं तो इस परेशानी को भी दूर करना होगा तभी छात्र रेगुलर क्लास कर पाएंगे, आज के राज्यव्यापी प्रतिवाद प्रदर्शन में शामिल, आइसा मारवाड़ी कॉलेज के संयोजक राहुल कुमार,सहसंयोजक अंशु कुमार राजकुमार,आइसा नेता आयुष कुमार, शिवम कुमार, आनंद कुमार, टीएनबी कॉलेज के आइसा नेता प्रशांत कुमार, विकास कुमार, रोशन कुमार सुमन कुमार नीतीश कुमार इत्यादि अन्य छात्र मौजूद थे
प्रवीण कुशवाहा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
सह विश्वविद्यालय संयोजक
आइसा भागलपुर,
19/10/2023


0 comments: