कुशल युवा कार्यक्रम नए संशोधन एवं प्रारूप के साथ लॉन्च, कोर्स 12 पीलर पर आधारित :- गणेश घुघे
बिहार सरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत संचालित *कुशल युवा कार्यक्रम* में शामिल *तीन कोर्स-240 घंटे* के मॉड्यूल में किए गए परिवर्तन के मद्देनजर भागलपुर जिलांतर्गत बरारी स्थित *पालीटेक्निक कॉलेज* के सेमिनार हॉल में 10 बजे से 2 बजे तक *एम.के.सी.एल. (महाराष्ट्र) एवं बी. एस. डी. एम. (बिहार सरकार)* के द्वारा बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भागलपुर जिला के सभी कुशल युवा कार्यक्रम संचालक एवं प्रशिक्षक शामिल हुए।
बैठक में सर्वप्रथम जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुमार, रजि अहमद, एमकेसीएल-महाराष्ट्र के रीजनल मैनेजर गणेश घुगे को बिज़य आंनद ने, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर सुभाष रंजन को निवास कुमार ने एवं क्लस्टर मैनेजर प्रिंस कुमार एवं राहुल कुमार को भी बुके देकर सम्मानित किया।
बैठक में रीजनल मैनेजर गणेश घुगे के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के कोर्स में आई तब्दीली के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। असिस्टेंट रीजनल मैनेजर सुभाष रंजन के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र के सभी संचालकों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत चल रहे बीएस- सीआईटी, बीएस- सीएलएस एवं बीएस- सीएसएस में जोड़े गए नए पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। बताया गया कि, बीएस-सीआईटी में पूर्व के कोर्स 10 पिलर पर आधारित थे। वहीं नए वेलकम कोर्स *अक्टूबर 2023* में यह *12 पिलर* पर आधारित किया गया। बताया गया कि इसमें *इंट्रोडक्शन टू डिजिटल कैरियर एवं रिमोट वर्किंग स्किल* को *बीएस- सीआईटी* का हिस्सा बनाया गया है। जबकि *बीएस-सीएलएस* में संपूर्ण *इंग्लिश ग्रामर* को जोड़ा गया है, साथ ही *स्पीकिंग प्रैक्टिस हिंदी एवं इंग्लिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल पर आधारित है* जिससे लर्नर को अंग्रेजी बोलने और सीखने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। जबकि *बीएस-सीएसएस कोर्स* में एक्सपर्ट के द्वारा व्यवहार कौशल के बारे में बताया गया है। साथ ही सफलता के रहस्य के बारे में, सफलता क्या होती है। इन सभी की विस्तृत जानकारी एक्सपर्ट, मोटिवेशनल स्पीकर के द्वारा दिया गया है।
बैठक में *माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365* के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और जिन-जिन कुशल युवा कार्यक्रम केंद्रों के संचालक को *माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365* में दिक्कतें आ रही थी उसका समाधान किया गया। जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुमार ने सभी को नए कोर्स एवं दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम इस कोर्स को शुरू होने के बाद अगले माह की बैठक में इसमें हुए बदलाव और इसके प्रभाव पर फिर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में क्लस्टर मैनेजर प्रिंस कुमार ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए नए संशोधित कोर्स को लागू करने के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पर कुशल युवा केंद्र संचालक बिज़य आनंद, चन्दना चौधरी, नीरज कुमार, निवास कुमार, लब कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार, आतिफ आदि सहित कई लोग शामिल थे।


0 comments: