thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंजूषा महोत्सव: 2023  तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। 

संवादाता । फैजुल शेख 




भागलपुर, दिनांक 17.10.2023. 

  आज दिनांक-17.10.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंजूषा महोत्सव: 2023  तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। बैठक में जानकारी दी गई कि चार दिवसीय मंजूषा महोत्सव 2023  आयोजन हेतु दिनांक: 23 नवम्बर से 26 नवम्बर 2023 तक की तिथि प्रस्तावित है। महोत्सव का आयोजन सैंडिस कम्पाउण्ड भागलपुर में किया जायेगा।मंजूषा महोत्सव के अवसर पर मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।उद्योग विभाग, जीविका,कृषि विभाग,मंजूषा कला संबंधित सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा।जानकारी दी गई कि प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर से चयनित बच्चों के बीच मंजूषा कला प्रतियोगिता एवं लोक नाटक का आयोजन प्रस्तावित है। 04 दिवसीय मंजूषा महोत्सव 2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। समीक्षा के क्रम जिलाधिकारी ने मंजूषा महोत्सव अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सुचारू संचालन निमित उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमिटि कठन का निदेश दिया है। कमिटि द्वारा वर्णित महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार की जायेगी। निदेश दिया गया कि वर्णित महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



भागलपुर के जिलाधिकारी ने आज सदर अस्पताल भागलपुर में निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल के भवन का निरीक्षण किया गया।


संवादाता । फैजुल शेख


भागलपुर


जिलाधिकारी भागलपुर के द्वारा आज दिनांक 14.10.2023 को सदर अस्पताल भागलपुर में निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल के भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बताया गया की मॉडल अस्पताल जिसका निर्माण की लागत रू0 22 करोड़ 87 लाख हैं उसका 65 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल में कुल 105 बेड होगें जिसमें DB आई०सी०युव बैंड भी होगें । निर्माणाधीन भवन भुतल सहित 03 मंजिल का है, जिसमे मरीजो के सुविधा हेतु 03 लिफ्ट भी होगें जिलाधिकारी द्वारा बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लि0 के अभियंता एवं संवेदक को निदेशित किया की मॉडल अस्पताल के भवन के निर्माण कार्य को माह फरवरी 2024 तक पूर्ण करते हुए हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा संबंधितो को निदेशित किया गया की प्रत्येक सप्ताह का निर्माणकार्य पूर्ण करने का कार्ययोजना बनाते हुए सप्ताह भर में पूर्ण हुये निर्माण कार्यों से अवगत कराना सुनिश्चित करें ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई,बैठक में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए

संवादाता ! फैजुल शेख

भागलपुर




आज दिनांक:14.10.23 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई,बैठक में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।बुडको द्वारा संचालित एसटीपी योजना की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में अवगत कराया गया की सुल्तानगंज,नवगछिया में उक्त का निर्माण कार्य पूर्ण है,जबकि भागलपुर में निर्माणधीन एवम शीघ्र पूर्ण होना संभावित है।कहलगांव में STP निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों अंतर्गत जिला के सबौर,कहलगांव,गोपालपुर प्रखंडों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई कार्यशील है।समीक्षा क्रम में आरडब्ल्यूडी को वर्णित इकाई से उत्पाद कार्य का निर्देश दिया गया है,जिसका उपयोग सड़क निर्माण क्रम में किया जाना प्रस्तावित है।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिला में चिन्हित 45 गंगा ग्रामों में से 31 गंगा ग्रामों में अपशिष्ट प्रसंक्रण इकाई का कार्य पूर्ण है एवम शेष में प्रक्रियाधीन है।एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन हेतु लगातार ठोस कारवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम तालाब में की जाएगी,इस हेतु नगर निगम क्षेत्र/नगर निकाय क्षेत्र में आवश्यक कारवाई की जा रही है।बैठक में नगर आयुक्त,वन प्रमंडल पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर








जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई। साथ ही सभी अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व की भी समीक्षा बैठक हुई। 

लोक शिकायत निवारण को लेकर निदेश दिया गया की अतिक्रमण वाद की रिपोर्ट सही से नहीं भेजा जाता है। साथ ही आदेश पारित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना निराशाजनक की स्थिति को दर्शाता है।

 जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि गुणवत्ता के साथ शिकायत का निवारण करें। 

जिला पदाधिकारी ने बताया कि थाना स्तर पर, जन संवाद, आम जनता से साक्षातकार एवं लोक शिकायत से प्राप्त आवेदनों के निस्तारण में बारीकी एवं गुणवता के साथ कार्रवाई करें। अतिक्रमण के मामले में जो भी बैठक की जाती है, तो इसकी कार्यवाही की प्रति अवश्य भेजे। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने निदेश दिया की अनुमंडल पदाधिकारी को इस तरह की सूची उपलब्ध करा दें। पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट का संस्थापन किया जा रहा है, कई प्रखण्डों में कम या संस्थापन कार्य नहीं हुआ है, जिसपर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने इस पर फाॅलोअप करने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया। मुख्यमंत्री नाली-गली योजना में गली निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही वरीय पदाधिकारियों को माॅनिटरिंग करने का निदेश दिया। नल जल योजना में मेंटेनेन्श एवं मरम्मती का कार्य पी.एच.ई.डी. द्वारा किया जायेगा। पी.एच.ई.डी. अभियंता को निदेश दिया गया की मरम्मत योग्य योजनाओं की सूची बनाकर इसे ठीक करायें। जन संवाद में प्राप्त हुए समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को विभागवार सूचीबद्ध कर निराकरण करने का निदेश दिया गया। प्राप्त आवेदनों में कई स्थानीय स्तर पर एवं कुछ जिला मुख्यालय स्तर पर निष्पादित होना है। कुछेक मामले विभागीय स्तर पर निष्पादित होने की स्थिति में इसे विभाग भेजा जाएगा। निष्पादन भी किया जा रहा है। उन्होंने जन संवाद को द्वितरफा बनाने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया। राजस्व की समीक्षा में उन्होंने निदेश दिया की पर्चा वितरण का कार्य किया जा रहा है। पर्चा वितरण करने के पूर्व अभियान वसेरा-2 के तहत प्राप्त मार्गदर्शन में ही पर्चा वितरण करने का निदेश दिया गया। भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण गृहस्थल पर्चा, बन्दोवस्त करके, गैरमजरूआ आम तथा भूमि क्रय करके पर्चा दी जाती है। संभावित एवं प्रस्तावित/अनुमानित पर्चा वितरण सूची को अनिर्वाय रूप से एक सप्ताह में जिला मुख्यालय को भेजने का निदेश अंचल अधिकारी को दिया गया। आर.टी.पी.एस., दाखिल खारिज में लंबित मामलों को अविलम्ब खत्म करने का निदेश दिया गया। 

इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विभा कुमारी एवं रमेश कुमार को एक-एक लाख रुपए मात्र प्रोत्साहन राशि दी गयी। अंतरजातीय विवाह योजना के तहत खुशबु कुमारी को भी एक लाख रुपए मात्र की राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

कहलगाँव अनुमण्डल अन्तर्गत ग्रामीण रास्ता यथा गौरीपुर, रामनगर, झुरकुशिया मार्ग से अवैध .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

कहलगाँव अनुमण्डल

दिनांक- 12/10/2023 को कहलगाँव अनुमण्डल अन्तर्गत ग्रामीण रास्ता यथा गौरीपुर, रामनगर, झुरकुशिया मार्ग से अवैध


परिवहित स्टोन ट्रैक्टर के विरूद्ध अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक, पीरपैंती अंचल एवं अन्य थानाध्यक्ष के साथ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के क्रम में कुल 04 अवैध स्टोन से परिवहित ट्रैक्टर ईशीपुर बाराहाट थाना एवं 02 अवैध स्टोन से परिवहित ट्रैक्टर शिवनारायणपुर थाना में स्तभित किया गया। उक्त सभी स्तंभित वाहनों पर विधि सम्मत कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभिन्न थानों में स्तंभित वाहन कुल 06 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध स्टोन परिवहित वाहन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल के सदस्यः- पु०नि० लालबहादुर, पुलिस निरीक्षक, पीरपैंती अंचल ।पु०नि० राजकुमार प्रसाद, थानाध्यक्ष, पीरपैंती थाना । 3. पु०अ०नि० सुधांशु शेखर, ईशीपुर बाराहाट थाना ।

पु०अ०नि० शुभम कुमार, शिवनारायणपुर ओ०पी० ।पु०अ०नि० जयशंकर राय, प्रभारी, बज्रा कम्पनी-सी ।अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

आगामी त्यौहार को लेकर अनुमंडल सदर भागलपुर की अध्यक्षता में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं दुर्गा पूजा महासमिति के साथ बैठक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आगामी त्यौहार को लेकर अनुमंडल सदर भागलपुर की अध्यक्षता में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं दुर्गा पूजा महासमिति के साथ बैठक


आयोजित की गई जिसमें सभी जुलूस में डीजे पर रोक लगाने के लिए निर्णय लिया गया साथ ही अग्नि संबंध के बारे में विस्तार से चर्चा की गई बैठक में मौजूद मोहर्रम केंद्रीय कमेटी के कार्यकारी संयोजक वर्दी खान सहसंयोजक महबूब आलम मोहम्मद तकी जावेद प्रोफेसर एजाज अली रोज जुम्मन अंसारी एवं दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार सोनू महामंत्री जय नंदन आचार्य संरक्षक भगवान यादव नाथनगर के महामंत्री देवाशीष बनर्जी भावेश यादव कमल जायसवाल श्री विनय मानिक पासवान आनंद मिश्रा तरुण घोष अशोक राय के अलावा कई सदस्य मौजूद थे सभी लोगों ने अपना-अपना विचार रखा है और सभी त्योहार शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न कराया जाएगा।

Read More»

thumbnail

आज महापौर महोदया द्वारा अहले सुबह शहर से महज 10 km दूरी पर कणकैथी स्थित डंपिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

महापौर,

नगर निगम भागलपुर, 

आज महापौर महोदया द्वारा अहले सुबह शहर से महज 10 km दूरी पर कणकैथी स्थित डंपिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण


किया गया,डंपिंग यार्ड के क्षेत्र एवं कचरा निस्तारण के प्रक्रिया को भली भांति देखने के बाद यह जगह संतोषजनक पाया गया ,महापौर महोदया ने कहा कि यदि कचरों को ट्रांसफर स्टेशन से निकालने के बाद इसके निस्तारण हेतू वाहनों का आवागमन शहर से यहाँ होता है, तो दूरी भी पर्याप्त है! तथा यहाँ निस्तारण की प्रक्रिया को देखने से प्रतीत होता है कचरा निस्तारण में सफ़ाई कर्मियों को परेशानी नहीं होगी ,जिसके उपरांत महापौर महोदया ने इस संबंध में माननीय नगर आयुक्त से वार्तालाप कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 तत्पश्चात सफाई व्यवस्था के संदर्भ में महापौर महोदया वार्ड संख्या 41 एवं 42 में सड़क एवं नालों का निरीक्षण करने हेतु पहुंची , गलियों-मोहल्लों में मिली सभी त्रुटियों की स्थिति को देखते हुए महापौर महोदया ने संबंधित प्रभारी एवं निगम अधिकारी को इसे अविलंब दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया। 

निरीक्षण के दौरान महापौर महोदया के साथ माननीय उपमहापौर महोदय डॉ० सलाहुद्दीन अहसन,महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, निगम स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल, अभियंता राकेश कुमार सिन्हा, एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

सर्वसाधारण को सूचित करने हेतु अनुरोध किया जाता है कि .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


सर्वसाधारण को सूचित करने हेतु अनुरोध किया जाता है कि


भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत "अंत्योदय दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13.10.2023 को पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी डाक प्रमण्डलों में अंत्योदय दिवस के अवसर पर समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सभी प्रमण्डल के डाक अधीक्षकों एवं अनुमण्डलीय अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच शिविर लगाकर डाक विभाग के नयी नयी सेवाओं की जानकारी दिये ।

इस तरह के कार्यक्रम पूर्वी प्रक्षेत्र के निम्नलिखि प्रमण्डलों में आयोजित किया गया -

1. भागलपुर प्रमण्डल में प्रधान डाकघर, साहकुण्ड उपडाकघर, शंभुगंज उपडाकघर, अमरपुर उपडाकघर, भागलपुर सिटी उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया जिसमें ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया ।

2. सहरसा प्रमण्डल सुपौल जिला के अंतर्गत निर्मली ग्राम में ग्रामीणों के बीच कार्यशाला

का आयोजन किया गया एवं आधार कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डाक विभाग के नयी नयी योजनाओं के साथ साथ आई.पी.पी.बी. के अधिकारी द्वारा साइबर क्राइम से बचाव हेतु ग्रामीणों को जगरूक किया गया ।

3 बेगुसराय प्रमण्डल में प्रधान डाकघर, परवोटा उपडाकघर, बरौनी ऑयल रिफाइनरी

उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया ।

4. कटिहार प्रमण्डल में प्रधान डाकघर एवं मटिहारी उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया ।

5. नालन्दा प्रमण्डल में प्रधान डाकघर एवं दीप नगर बाजार में आधार कैम्प लगाया गया ।

6. नवादा प्रमण्डल में प्रधान डाकघर एवं शेखपुरा एम.डी.जी. में आधार कैम्प लगाया गया ।

7. मुंगेर प्रमण्डल में प्रधान डाकघर जमूई, झाझा उपडाकघर एवं बासुदेवपुर उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया ।8. पूर्णिया प्रमण्डल में बैसी उपडाकघर एवं रानीगंज उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया। इस तरह के कार्यक्रम डाक विभाग द्वारा पूर्वी क्षेत्र के सभी डाक प्रमण्डलों के ग्रामीण

क्षेत्रों में कराया गया ।

सहायक निदेशक - 

कार्यालय डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र,भागलपुर ।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने रबी महाभियान प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने रबी महाभियान प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


संख्या-cm-535 13/10/2023


पटना, 13 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग से रबी महाभियान- 2023 के शुभारंभ के अवसर पर रबी महाभियान प्रचार रथों को सभी जिलों के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


रबी 2023 की सफलता के लिये रबी महाभियान की शुरूआत की जा रही है। इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जायेगा। किसानों को रबी फसलों की तकनीकी जानकारी, जैविक खेती को प्रोत्साहन, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं फसल विविधिकरण से संबंधित जानकारी दी जायेगी। किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी जायेगी। प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने रबी महाभियान 2023 से संबंधित पुस्तिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, निदेशक, कृषि विभाग श्री आलोक रंजन घोष सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

90 बीएनबीएसएफ ने अमर माटी अमर देश कार्यक्रम के तहत 48 गांवों से मिट्टी एकत्र की।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 90 बीएनबीएसएफ ने अमर माटी अमर देश कार्यक्रम के तहत 48 गांवों से मिट्टी एकत्र की।


पश्चिम बंगाल: 90 बटालियन बीएसएफ ने इस दिन अमर माटी अमर देश नामक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक जुलूस का आयोजन किया। कार्यक्रम में कमांडन पप्पू मीनार, इंस्पेक्टर मनोज समेत विभिन्न बीएसएफ अधिकारी मौजूद थे. 90 बटालियन बीएसएफ ने सीमा पर गीतल दहेर स्थित बीएसएफ शिविर से शुरू होकर बाजार तक जुलूस के माध्यम से एक रैली निकाली। मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में. इस कार्यक्रम में पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र की गई मिट्टी को संग्रहित किया जाता है और जिले के सेक्टर बीएसएफ कैंप में भेजा जाता है। क्योंकि वहां से ये मिट्टी दिल्ली जाएगी. दिन के इस कार्यक्रम में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ एवं क्षेत्र के आम नागरिक उपस्थित थे तथा उन्होंने ''अमर माटी अमर देश'' कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस आयोजन के साथ-साथ वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं।

Read More»

thumbnail

इंडिया गेट बासमती राइस ने जनहितकारी शिक्षाएवं जागरूकता पहल शुरू की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इंडिया गेट बासमती राइस ने जनहितकारी शिक्षाएवं जागरूकता पहल शुरू की


पटना : विश्व के नंबर 1 बासमती चावल ब्रांड केआरबीएल लिमिटेड के इंडिया गेट बासमती चावल ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( एफएसएसएआई ) के तत्वावधान में ईट राइट इंडिया पहल के साथ मिलकर पटना में जनहितकारी शिक्षा एवं जागरूकता पहल बासमती चावल कोई समझौता नहीं की मेजबानी की। इस अवसर पर एफएसएसएआई के प्रतिनिधियों सहित सम्मानित अतिथियों ने इस पहल की सराहना की, जो मिलावट के खतरे को रोकने और किसानों को अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। नियम यह सुनिश्चित करने का प्रयास हैं कि उपभोक्ताओं को वह गुणवत्ता मिले जिसके लिए वे भुगतान करते हैं। केआरबीएल द्वारा जनहित में एक पहल, बासमती चावल कोई समझौता नहीं कॉन्क्लेव का आयोजन रवींद्र नाथ उपाध्याय, अवर सचिव, (एफएसएसएआई), बिहार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर तपेश्वरी सिंह, सीएफएसओ, एफएसएसएआई, बिहार, डॉ. ( प्रो. ) उषा सिंह, प्रोफेसर एवं एचओडी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, अजय कुमार, एफएसओ एवं डीओ, पटना और कुणाल शर्मा, एवीपी, मार्केटिंग केआरबीएल लिमिटेड मौजूद रहे।  केआरबीएल लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट - मार्केटिंग कुणाल शर्मा ने कहा, बासमती चावल के लिए पहचान मानक स्थापित करने में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए हम एफएसएसएआई की सराहना करते हैं। ये नियम निस्संदेह भारत और वैश्विक स्तर पर हमारे प्रिय बासमती चावल की प्रामाणिकता और सुरक्षा में उपभोक्ताओं के विश्वास को बढ़ाएंगे। दुनिया के नंबर 1 बासमती चावल ब्रांड के रूप में, इंडिया गेट हमेशा अनुपालन के माध्यम से बासमती अनाज की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और ये नियम दुनिया भर में उपभोक्ताओं को बेहतरीन बासमती चावल पहुंचाने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। अब तक के पहले नियमों में भारत में बेचे जाने वाले बासमती चावल में बड़े पैमाने पर मिलावट के मुद्दे को उठाया गया है और इसलिए बासमती चावल में गैर-बासमती अनाज की उपस्थिति को १५ प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उपभोक्ता को मिलावट रहित गुणवत्ता वाला बासमती चावल मिले। एफएसएसएआई द्वारा शुरू की गई " ईट राइट " पहल, एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जो व्यक्तियों और ग्राहकों को सही विकल्प चुनने और भोजन विकल्पों पर सूचित निर्णय लेने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस सहयोग के माध्यम से, इंडिया गेट बासमती राइस इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वस्थ आहार को बढ़ावा देने के एफएसएसएआई के मिशन को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया शुभारंभ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया शुभारंभ


पटना, 12 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित "संकल्प' में पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास / शुभारंभ किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने 4171 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले 2000 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन के माध्यम से 366 नवनियुक्त अंकेक्षकों के बीच नियुक्ति-पत्र का भी वितरण किया तथा ई- पंचायत पोर्टल का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत 9500 अनुरक्षकों का प्लंबिंग प्रशिक्षण का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया ।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को इस शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर बधाई देता हूं। पंचायती राज विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव ने सभी बातों की विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का नामकरण हमने किया है। पंचायत को ये इज्जत और प्रतिष्ठा देने के लिए नामकरण किया। 1517 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है और 857 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। विश्व बैंक को पता चला कि हमलोग पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रहे हैं तो उनलोगों ने कहा कि 330 पंचायत सरकार भवन के निर्माण में हम सहायता देंगे। आज 2000 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया है। बाकी जो बचे हुए 3683 पंचायत सरकार भवन हैं उनके लिए जल्द-से-जल्द एक महीने के अंदर स्थल का चयन कर लें और इसी वर्ष उनका भी निर्माण कार्य शुरू कराएं और वर्ष 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण करें। इस काम को तेजी से पूर्ण करेंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी। सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम क्षेत्र में जाते हैं तो जहां पंचायत सरकार भवन बना हुआ है वहां की गतिविधियों की भी जानकारी लेते हैं। पंचायत सरकार भवन में वहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर प्रकार की सुविधा की व्यवस्था की गई है। जहां पंचायत सरकार भवन बनाया गया है और जहां बनाया जा रहा है वहां की छत पर सोलर प्लेट लगवाएं। सभी सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाया जा रहा है ताकि सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके। लोगों को अपने-अपने घरों में भी सोलर प्लेट लगाने के लिए भी प्रेरित करें। सौर ऊर्जा ही स्थायी ऊर्जा है। सभी पंचायत जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में घूमें और लोगों की समस्याओं से अवगत होते रहें ताकि उसका समाधान हो सके। पंचायती राज मंत्री भी क्षेत्र में जाकर समस्याओं से अवगत होते रहें और मुझे भी इसकी जानकारी देते रहें ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना ज्यादा हमलोगों ने पंचायत के लिए काम किया है उतना देश में कहीं नहीं हुआ है। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि आजकल कुछ-कुछ मांग कर रहे हैं, किसी के चक्कर में मत पड़िए, मन लगाकर काम करते रहिये । हम आपकी सुविधाओं के लिए जो भी संभव होगा करते रहेंगे। हमलोग जो यहां काम कर रहे हैं सबको दिख रहा है। केंद्र कोई काम नहीं कर रहा है, वे लोग सिर्फ मीडिया में बने रहते हैं। बिहार में पार्टी के आधार पर पंचायत चुनाव नहीं होता है, जबकि अन्य राज्यों में पार्टी के आधार पर चुनाव होता है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को मिलनेवाला उसके हिस्से का 41 प्रतिशत शेयर नहीं मिल पाता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेहनत करके अपने संसाधनों से काफी काम कर रही है। जब हम सरकार में आए थे तो राज्य का बजट 21 से 22 हजार करोड़ रुपये था। अब यह बढ़कर 2 लाख 63 हजार करोड़ रुपये हो चुका है। हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण कराया गया है। जब हम सांसद थे तो अपने क्षेत्र में 13-14 किलोमीटर तक पैदल चलते थे। आवागमन की सुविधाओं का अभाव था लेकिन अब आवागमन को बेहतर बनाया गया है। पुल, पुलिया, सड़कों का निर्माण किया गया। हर घर तक बिजली पहुंचाई गई। हर घर तक नल का जल पहुंचाया गया, जिसे बाद में केंद्र सरकार ने भी अपनाया। लड़कियों को पढ़ने के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना चलाई गई। जब साइकिल योजना की शुरुआत की गई तो विदेश से लोग इसको देखने और जानने के लिए आए थे, बाद में लड़कों को भी साइकिल योजना का लाभ दिया गया। राज्य में न सिर्फ सड़कों का निर्माण किया जा रहा है बल्कि उसका मेंटेनेंस भी किया जा रहा है। राज्य के किसी भी इलाके से राजधानी पटना पहुंचने के लिए 6 घंटे का लक्ष्य को पूरा किया गया और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। हमलोगों ने स्वयं सहायता समूह का गठन किया है। जीविका दीदियों का समूह बनाया गया है जिससे आज 1 करोड़ 30 लाख महिलाएं जुड़ गई हैं। कोई ऐसा साल नहीं है जब हम अपनी जीविका दीदियों से जाकर संवाद नहीं करते हैं। हम सभी स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों से कहेंगे कि जो भी काम किया गया है उसे भूलें नहीं। आजकल नयी तकनीक आ गई है, लोग उसका उपयोग करें साथ ही पहले के कार्यों को भी जानें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है जिससे लोगों को रात में रौशनी की काफी सुविधा होगी और बिजली की भी काफी बचत होगी। सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इस मीटर से जितना खर्च कीजिएगा उतना ही बिजली का बिल आएगा। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज 2000 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया है। 366 नवनियुक्त अंकेक्षकों के बीच नियुक्ति-पत्र का भी वितरण किया गया है। ई-पंचायत पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया है और मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत अनुरक्षकों को प्लंबिंग प्रशिक्षण दिलाने का कार्य का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी लोग आगे बढ़ें। हम पंचायत प्रतिनिधियों की इज्जत करते हैं। हम सबका सम्मान करते हैं।


• कार्यक्रम की शुरुआत में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के कार्यों पर आधारित एक चलचित्र दिखाया गया।


कार्यक्रम को वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी तथा पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, वित्त


विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पंचायती राज विभाग के निदेशक श्री आनंद शर्मा सहित पंचायती राज विभाग के अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधिगण और अन्य गणमान्य लोग जुड़े हुए थे।

Read More»

thumbnail

चम्बेलीचक के जिला नशा विमुक्ति केन्द्र का जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा उद्घाटन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला नशा वि मुक्ति केन्द्र

भागलपुर बिहार


12 अक्टूबर 2023 आज चम्बेलीचक के जिला नशा विमुक्ति केन्द्र का जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा उद्घाटन


किया गया जिसमें शहर के गन मान्य लोग उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने कहा कि नशा विमुक्त केन्द्र के बारे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जागरूकता फैले युवक, युवतियों और छोटे नबालिक बच्चों को समुचित ईलाज हो सके ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो और आबो हवा भी ख़ुश गवार हो ! उन्होने तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से भी आह्वान किया, अभिभावकों को भी उनके ईलाज के लिए जागरूक करने और सेंटर तक लाने की गुज़ारिश की । कार्यक्रम के संयोजक विनय कुमार सिंह ने भी अपनी बात रखी उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यहाँ इस सेंटर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है दवाई ,खाने और नशे से ग्रसित मरीज़ के रहने के लिए भी व्यवस्था है इसके अलावे इनडोर गेम जैसे लूडो ,कैरम बोर्ड, चेस(शतरंज) भी उपलब्ध है सुबह योग गुरू द्वारा योग की प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है ,मानी खान साहब ने कहा है हमारे क्षेत्र में नशा विमुक्त केन्द्र खुलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है हमें इससे फायदा उठाना चाहिए और सभी नशा से ग्रसित बच्चे , जवान को इस केन्द्र तक लाने में हमारा और हम सामाज के लोगों को भी अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए, शहर के जाने माने गाँधी वादी जॉनी कैसर साहब ने भी नशा से जुड़ी बातों को शेयर किया उन्होंने कहा है कि इस केन्द्र की सफलता और नशामुक्त समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा एक जुझारू वरिष्ठ सामाजिक कार्य कर्ता ऐनुल होदा लड्डू जी ने कहा कि समाज में नशा का बहुत ज़्यादा सेवन होने लगा है यह भागलपुर शहर के लिए भारत सरकार द्वारा उठाया गया बेहतरीन क़दम बताया ! उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि एक ब्लड डोनेशन कैम्प भी मैं करवाऊँगा ताकि ख़ून की भी कमी नहीं रहे,मुकेश कुमार , ज्ञान शंकर , वर्षा कुमारी ,राहुल कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार , मौ.मुन्ना संदीप कुमार,सलीम ,सोहराब, जिला (खेल शिक्षक) नसर आलम,बब्लू कुमार ,पवन,मुनि,प्रभाष आर्यन, रेहान,स्वीटी ,ब्रजेश कुमार,अमरेश कुमार सिंह, तनवीर,जावेद हुसैन, जॉनी खान, साहेब इकराम हुसैन "शाद" और भी गाँव समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति आम जन शामिल रहे 

निदेशक,जिला नशा विमुक्ति केन्द्र ,भागलपुर

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top