आगामी त्यौहार को लेकर अनुमंडल सदर भागलपुर की अध्यक्षता में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं दुर्गा पूजा महासमिति के साथ बैठक
आयोजित की गई जिसमें सभी जुलूस में डीजे पर रोक लगाने के लिए निर्णय लिया गया साथ ही अग्नि संबंध के बारे में विस्तार से चर्चा की गई बैठक में मौजूद मोहर्रम केंद्रीय कमेटी के कार्यकारी संयोजक वर्दी खान सहसंयोजक महबूब आलम मोहम्मद तकी जावेद प्रोफेसर एजाज अली रोज जुम्मन अंसारी एवं दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार सोनू महामंत्री जय नंदन आचार्य संरक्षक भगवान यादव नाथनगर के महामंत्री देवाशीष बनर्जी भावेश यादव कमल जायसवाल श्री विनय मानिक पासवान आनंद मिश्रा तरुण घोष अशोक राय के अलावा कई सदस्य मौजूद थे सभी लोगों ने अपना-अपना विचार रखा है और सभी त्योहार शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न कराया जाएगा।


0 comments: